शुक्रवार, 12 मार्च 2021

विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल, शिअद 14 से शुरू करेगा रैलियों का सिलसिला


बठिडा.
 शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांवों तक पहुंच बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गांवों के बूथ स्तरीय वर्करों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। वीरवार को सुखबीर ने गांव बादल में लंबी हलके के वर्करों के साथ बैठक की। इसके बाद 14 से 30 मार्च तक शिअद लगातार रैलियों का आयोजन करेगा। पहली रैली सुखबीर के हलके जलालाबाद में होगी।

दरअसल, गांवों के वर्करों को उत्साहित करने के लिए सुखबीर ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्करों से सपंर्क साधना शुरू कर दिया है। एक-एक गांव के बूथ स्तरीय वर्करों को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बैठकें की जा रही हैं। बैठक में वर्करों को जहां शिअद की चुनाव जीतने की रणनीति समझाई जा रही हैं, वहीं उनसे गांवों की फीडबैक भी ली जा रही है। वीरवार को लंबी हलके के गांवों के वर्करों द्वारा फीडबैक दी गई कि गांवों के लोग कांग्रेस सरकार से पूरी तरह से परेशान हैं। भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों के काम बिना पैसे के नहीं हो रहे। इस पर सुखबीर ने कहा कि वे लोगों में शिअद सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का प्रचार करें। लोगों को कांग्रेस से बदला लेने के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्कर अपने साथ दस-दस नए लोगों को जोड़े और अपने घरों पर शिअद के झंडे अभी से लगाने शुरू कर दे ताकि अकाली दल के प्रति हवा बने। उन्होंने सभी वर्करों को अपनी छाती पर अकाली दल का बैज लगाने के लिए भी कहा। वर्करों को इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने को कहा

सुखबीर ने वर्करों को इंटरनेट मीडिया की जानकारी दी और उनको इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर शिअद सरकार द्वारा किए गए कामों को पेश किया जाए। साथ ही मार्च 14 से जलालाबाद हलके से शुरू की जाने वाली रैली के बाद 15 को खेमकरण, 20 को रामपुरा और 21 को गिद्दड़बाहा में रैलियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाए।

 

13 मार्च तक हड़ताल के चलते दो दिन नहीं चलेंगी पंजाब रोडवेज की बसें


बठिडा.
 पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 मार्च तक हड़ताल की घोषणा की है, जिसके चलते बसों का संचालन नहीं होगा। हालांकि बठिडा में पंजाब रोडवेज का डिपो न होने के कारण बसों के संचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, मगर अन्य डिपुओं से आने वाली पंजाब रोडवेज की सवारियों को अन्य बसों का सहारा लेना पड़ेगा। बठिडा से मुक्तसर के लिए पंजाब रोडवेज की सबसे ज्यादा बसें निकलती हैं, जिसके चलते मुक्तसर वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

बठिडा डिपो के टीटीआई जसविदर सिंह मीनू के अनुसार बठिडा में पीआरटीसी का डिपो है। इस कारण यहां से पीआरटीसी की बसें ही ज्यादा निकलती हैं, लेकिन दूसरे शहरों से आने वाली पंजाब रोडवेज की बसों की सर्विस बंद रहेगी। मुक्तसर के लिए सबसे ज्यादा 18 बसें पंजाब रोडवेज की चलती हैं। हालांकि मुक्तसर की तरफ पीआरटीसी व प्राइवेट बसों की सर्विस भी काफी है। इसके अलावा मानसा, तलवंडी व डबवाली की तरफ पंजाब रोडवेज की बसों के दो-दो टाइम ही हैं, जबकि चंडीगढ़ के लिए पंजाब रोडवेज के बठिडा से चार टाइम हैं, जो सभी प्रभावित हो सकते हैं। 


बठिंडा में लुटेरों का आतंक, आए दिन हो रही लूट की वारदातों से लोगों में दहश्त, पुलिस के हाथ खाली


बठिडा.
शहर में लूटपाट और झपटमारी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। महिलाओं का तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन दहाड़े लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। रात के समय हर गली और सड़क सुनसान हो जाती है। लोगों में खौफ इस कद्र घर कर गया है कि घर से निकलते डर लगता है। पिछले तीन महीनों में ही दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। लुटेरे आए दिन पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल रहे हैं। ज्यादातर वारदातों में झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे। पुलिस पर लापरवाही के आरोप इसलिए भी लगते हैं कि वीआइपी मामलों को पुलिस कुछ ही पलो में सुलझा लेती है, जबकि आम लोगों से जुड़ी वारदात में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं करती है। 

पुलिस के दावों की पोल खोलतीं तीन माह में हुई लूट व झपटमारी की वारदातें

  • 4 जनवरी : अजीत रोड पर राजिदर कौर से दो बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी दिन पर्स और मोबाइल छीनने की दो और वादतातें हुई।
  • 7 जनवरी : गांव जोधपुर में रिलायंस के पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बहाने तीन लुटेरे सेल्समैन गुरतेज सिंह से 10 हजार लूटकर फरार हो गए।
  • 11 जनवरी : रात पौने 12 बजे तिकोनी के पास कुछ लुटेरे स्वीगी के डिलीवरी ब्वाय की बाइक छीनकर फरार हो गए।
  • 15 जनवरी : मौड़ मंडी के गांव घुम्मन कलां-कोटली कलां लिक रोड पर गुरदीप सिंह पर हमला कर उसकी कार लूटकर मानसा की तरफ भाग गए।
  • 15 जनवरी : भागू रोड पर दो वेटरों को दो लुटेरों ने लूट लिया। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और उसकी जेब से 8 हजार, साथी से 400 रुपये और दोनों के मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
  • 17 जनवरी : एक निजी कालेज की अध्यापिका से शिव कालोनी में एक झपटकर पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बैग में 10 हजार के करीब नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
  • 18 जनवरी : थाना कैंट क्षेत्र कमला नेहरू कालोनी के पास दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी विक्रेता विजय कुशला से एक्टिवा छीन ली।
  • 20 जनवरी : हनुमान चौक के पास झपटमार कैलाश गर्ग से बैग छीनकर फरार हो गया।
  • 29 जनवरी : पावर हाउस रोड निवासी अध्यापिका पूनम बांसल से माडल टाउन फेस-1 में स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर स्कूटी सवार दो युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
  • 31 जनवरी : नई बस्ती गली नंबर 2 में शाम के समय अपने परिवार के साथ पैदल जा रही महिला से एक झपटमार ने सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
  • 1 फरवरी : शाम चार बजे अमरीक सिंह रोड पर अध्यापिका भारती अपनी स्कूटी पर जा रही थी। एक बाइक सवार स्कूटी के आगे रखा पर्स झपटकर फरार हो गया।
  • 1 फरवरी : रात नौ बजे नई बस्ती गली नंबर 6 में स्थित यूथ फैशन रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान से एक बदमाश कपड़े खरीदने के बहाने दुकानदार पर हमला कर लूटपाट कर फरार हो गया।
  • 18 फरवरी : परसराम नगर वासी रमां रानी गली नंबर 2 से होकर जोगी नगर की ओर जा रही थीं। फोन पर बात करते समय बाइक सवार दो झपटमार उसकी माता का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।
  • 9 मार्च: खद्दर भंडार वाली गली से मानसा की संदीप कौर का झपटमार मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए।
  • 9 मार्च : नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपितों को नहीं पकड़ पाई।

पुलिस जिले में होने वाली झपटमारी व लूट की वारदातों को ट्रेस करने में जुटी हुई है। पुलिस की तरफ से पहले भी कई झपटमारों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। अब पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है। जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा।

--भूपिदरजीत सिंह विर्क,एसएसपी,बठिडा

बठिंडा में अमरुत योजना के तहत तीन मोहल्लों में बिछेगी पाइपलाइन, सड़क निर्माण का काम अब नगर निगम अपने फंड से करवाएगा


बठिडा.
पंजाब वाटर सप्लाई विभाग की ओर से अमरुत योजना के तहत डाली जा रही पानी की नई पाइपलाइन के बाद सड़क निर्माण का काम अब नगर निगम अपने फंड से करवाएगा। पहले यह सड़कें अमरुत योजना के फंड से ही बनाई जानी थीं। अब बची राशि से तीन और नए इलाकों में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इनमें पूजा वाला मोहल्ला, विशाल नगर और कोठे अमरपुरा के इलाके शामिल हैं।

शहर में वाटर सप्लाई से वंचित इलाकों के अलावा नए बसे बाहरी मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने के लिए बीते वर्ष ही 16.29 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। इसके बाद पाइपलाइन बिछाने का काम बीते अगस्त माह में शुरू हुआ। इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 85 फीसद काम मुकम्मल हो गया है। बाकी काम मई तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को मुकम्मल करने का समय एक साल निर्धारित किया गया था, लेकिन चल रहा कार्य निर्धारित समय अवधि से पहले ही मुकम्मल हो जाएगा।

इन इलाकों में बिछ चुकी है पाइपलाइन- इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक आदर्श नगर, पूहला कालोनी, राजा बाग कालोनी, करतार कालोनी, सुच्चा सिंह कोठे, गुरु नानक कालोनी, खेता सिंह बस्ती, हरदेव नगर, गुरू गोबिद सिंह नगर, माता जीवी नगर, महेश्वरी कालोनी, धारीवाल कालोनी, शक्ति नगर, बाबा फरीद नगर, चंदसर बस्ती, पूजां वाला मोहल्ला, करतार सिंह बस्ती, मिन्नी सचिवालय रोड, एकता कालोनी, गुरु नानकपुरा, जगीर फौजी वाली गली, आवा बस्ती, अमरपुरा बस्ती, मती दास नगर, रामदास नगर, करनैल सिंह नगर, भिडर कालोनी, हमीर सिंह नगर, लाल सिंह बस्ती, सुरखपीर रोड की कई गलियां, हंस नगर, परसराम नगर, दुबे कालोनी, अर्जुन नगर, जंता नगर आदि इलाकों में पाइप लाइनें बिछाई गई हैं। 

इन तीन इलाको में बिछाई जा रही है पाइपलाइन

इस प्रोजेक्ट के तहत तीन इलाकों में ही पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है। इनमें कोठे अमरपुरा, राजा बाग तथा गोंदारा कालोनी शामिल हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण की राशि से पूजां वाला मोहल्ला, विशाल नगर तथा कोठे अमरपुरा के कुछ और इलाकों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। नई योजना में यह करीब 20 किलोमीटर का इलाका है। 

नए इलाकों में जून तक पूरा हो जाएगा काम: एसडीओ

वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट की कुल 16.29 करोड़ रुपये की राशि में से 11 करोड़ रुपये में लगभग 85 फीसद काम मुकम्मल हो चुका है। नए 20 किलोमीटर के इलाके समेत बाकी बचे इलाके में पाइप लाइन का काम मई के अंत तक या फिर जून तक काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। सड़कें नगर निगम बनाएगा।

 

गुरुवार, 11 मार्च 2021

बजट सेशन का अंतिम दिन:नया टैक्स लगाने पर आप और झूठे वादे के मुद्दे पर शिअद का वाॅकआउट, बैंस ने बहबलकलां और नशे पर मजीठिया को घेरा


चंडीगढ।
 पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन भी खूब शेरो शायरी हुई और एक दूसरे पर शायरना अंदाज में तंज कसे गए। शिअद ने बठिंडा और पटियाला में आंगनबाड़ी वर्कर्स से बदसलूकी व बजट में झूठे वादे और आप विधायकों ने नए टैक्स के खिलाफ वाक-आउट किया। शिअद ने स्पीकर से मांग की महिलाओं से बदसलूकी करने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। क्योंकि इसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं।

शिअद ने वित्तमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। सदन में सिमरजीत बैंस ने बहस के दौरान कहा कि एक दिन पहले शिअद विधायक विक्रम मजीठिया ने जो कविता पढ़ी उसमें वह कुछ बातें अधूरी छोड़ गए। उनकाे पूरा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और बहबल कलां में गोली किसने चलाई पुच्छो जी..., रेता-बजरी चोरी और पंजाब को नशे के दलदल में किसने गिराया पूच्छो जी.... इसके बाद उन्होंने पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप का मुद्दा उठाया ओर कहा कि क्या दलित के घर पैदा होना गुनाह है जो बच्चों की डिग्रियां रोकी जा रही हैं। ऐसे काॅलेजों पर कार्रवाई करने और उनकी शिकायत के लिए कमेटी होनी चाहिए।

पेशन बढ़ने का असर देखना है तो बस्तियों में देखें : वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि हजारों वक्र उठे, हजारों आंधियां उठीं, जो फूल खिलने वह खिल कर रहेंगे। मुझसे पूछे कि क्या मैं बजट से संतुष्ट हूं तो कहूंगा कि संतुष्ट होकर नहीं बैठना।

पेंशन के बढ़ने का असली असर देखना है तो बस्तियों में जाकर देखो कि किस तरह से पेशन का इंतजार होता है। विपक्ष कहते हैं कि बसे नहीं है इसलिए उन्हें बजट में महिलाओं की यात्रा फ्री कर दी। ऐसे लोगों को घोषणा की अगली लाइन भी पड़नी चाहिए। जिसमें लिखा है कि सरकार 150 करोड़ से बसें खरीदेंगी। 33 हजार महिलाओं को नौकरियां मिलेगी।

नेता विपक्ष हरपाल चीमा ने कहा कि बेअदबी में सजा नहीं हुई। कैप्टन सरकार के कार्यकाल में 14 बार बिजली के रेट बढ़े हैं।

शिअद ने बजट की कॉपियां जलाईं

बजट सत्र में दोपहर बाद जब वित्तमंत्री मनप्रीत बादल बजट पर बोल रहे थे तो अकाली विधायकों ने विरोध किया और कहा कि सरकार ने एक बार फिर जनता से झूठे वादे किए हैं। इसके बाद वाकआउट कर गए और सदन के बाहर बजट की काॅपियां भी जलाईं।

नए टैक्स के रूप में पंजाबियाें पर 216 करोड़ का और बोझ : आप

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने वाॅकआउट किया। आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि बजट में कहा कि कोई नया कर नहीं लगेगा। दो दिन बाद ही सरकार चुपके से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एमेंडमेंट बिल 2021 ले आई। यह कर डीजल, पेट्रोल और सभी अचल संपत्तियों पर लगेगा, जिससे लोगों पर 216 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। अन्य उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में पंजाब में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 3 रुपए महंगा बिक रहा है।

मंत्री जी बोले-

अवैध कॉलोनियां के लिए बने पाॅलिसी, लोगों से हो रही लूट

आप विधायक कंवर संधू ने सदन में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बिल्डर्स कॉलोनियां काटकर छोड़ देते हैं। परेशान लोग होते हैं। सिद्धू ने कहा कि अवैध कालोनियों को लेकर राज्य सरकार को ठोस पाॅलिसी बनाए ताकि जनता इस लूट से बच सके।

5 पंचायतों पर एक ग्राम सचिव की होगी नियुक्ति

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि 5 पंचायतों में एक पंचायत सचिव की नियुक्ति का प्रस्ताव है। 2016 में 668 भर्तियां रद्द हुईं, 476 आवेदन विभिन्न पदों के विचाराधीन हैं। तरनतारन के कैरों स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

अंतिम दिन 11 बिल पास

11 बिलों पेश हुए और सभी पास कर दिए गए। इन बिलों में द पंजाब विलेज कामन लैड (रेग्यूलेशन) संसोधन बिल 2021, द पंजाब स्कूल एजू. बोर्ड संशोधित बिल, द पंजाब अपार्टमेंट आनरशिप अमेंडमेंट, द पंजाब रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट बिल, द पंजाब अपार्टमेंट प्रापर्टी रेग्यूलेशन अमेंडमेंट बिल, द पंजाब एंटी रेड टेप बिल, द सरदार बेअत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी बिल, द शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवसिटी बिल, पंजाब मोटर व्हीकल टेक्सटेशन अमेंडमेंट बिल, द पंजाब आबादी देह बिल और प पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं रेग्यूलेशन अमेंडमेंट बिल पास हुए।

श्री शिवलिंग त्रिवेणी मंदिर बसंत विहार में महा-शिवरात्रि के शुभअवसर पर छोल-पुरी एंव खीर का लंगर लगवाया

 


बठिंडा। श्री शिवलिंग त्रिवेणी मंदिर बसंत विहार बठिंड़ा ने महा-शिवरात्रि के शुभअवसर पर छोल-पुरी एंव खीर का लंगर लगवा। मंदिर के प्रघान अनील मित्तल ने बताया कि, यह सारे लंगर की सेवा विक्की (रोटी वाला ढाबा बठिंड़ा) के सहयोग से लगवाया गया है। आज के लंगर मे मोहल्ला निवासीयों तथा राहगिरो ने पेट भर लंगरा खाया । इस शुभअवसर पर मंदिर समिति सदस्य अशोक बांसल, भूषन बांसल, मुरली मनोहर, पवन सिंगला, हरबंस लाल, बब्बू, कलाश गर्ग, देवराज आदि उपस्थित रहे।


ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ 'ਕੋਲਾਜ਼ ਮੇਕਿੰਗ' ਮੁਕਾਬਲਾ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਕੋਲਾਜ਼ ਮੇਕਿੰਗ ਮੁਕਾਬਲਾ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ । ਇਸ ਗਤੀਵਿਧੀ ਦਾ ਉਦੇਸ਼ ਅੰਡਰ ਗ੍ਰੈਜੂਏਟ ਅਤੇ ਪੋਸਟ ਗ੍ਰੈਜੂਏਟ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਹੁਨਰ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿੱਚ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਲਈ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕਰਨਾ ਸੀ। ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਸਹਾਇਕ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਰਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਸਤਰਾਂ ਨਾਲ ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਭਾਗੀਦਾਰਾਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਨਿੱਘਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਥੀਮ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਸੰਬੰਧ, ਭਾਰਤੀ ਰਾਜਨੀਤੀ ਵਿੱਚ ਮੀਡੀਆ ਦੀ ਭੂਮਿਕਾ, ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਕੇਂਦਰ ਤੇ ਰਾਜ ਸਰਕਾਰਾਂ ਵਿਚਕਾਰ ਸੰਬੰਧ ਆਦਿ ਸੀ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਕਾਲਜ ਦੇ ਲਗਭਗ 12 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਬਹੁਤ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ ਅਤੇ ਆਪਣੀ ਕਲਾ ਤੇ ਗਿਆਨ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੀ ਜੱਜਮੈਂਟ ਮਿਸਜ਼ ਨਵਨਿੰਦਰ ਕੌਰ ਢਿੱਲੋ, ਡੀਨ ਫੈਕਲਟੀ ਆਫ਼ ਆਰਟਸ ਅਤੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਮੁਖੀ ਡਾ. ਸੁਖਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਬੀ.ਏ. ਦੂਜਾ ਸਾਲ ਦੀ ਜਸ਼ਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ, ਬੀ.ਏ. ਦੂਜਾ ਸਾਲ ਦੀ ਸਵਰਸ਼ ਸੇਤੀਆ ਨੇ ਦੂਸਰਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਐਮ.ਏ. ਪਹਿਲਾ ਸਾਲ ਦੇ ਰਾਜਵੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਤੀਸਰਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਭਾਗ ਮੁਖੀ ਡਾ. ਸੁਖਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੋਲਾਜ਼ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ ਅਤੇ ਕੋਲਾਜ਼ ਮੇਕਿੰਗ ਲਈ ਆਮ ਵਰਤੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਸਮਗਰੀ ਜਿਵੇਂ ਅਖ਼ਬਾਰ , ਰਸਾਲੇ , ਰਿਬਨ , ਰੰਗਦਾਰ ਪੇਪਰ ਆਦਿ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਕਲਾ ਪੇਸ਼ ਕਰਨ ਦਾ ਹੁਨਰ ਹੈ ਜੋ ਮੁੱਖ ਤੌਰ ’ਤੇ ਵਿਜ਼ੂਅਲ ਆਰਟਸ ਵਿਚ ਇਸਤੇਮਾਲ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।

AAP नेता संजय सिंह की याचिका पर High Court का पंजाब सरकार व मजीठिया को नोटिस, जानें पूरा मामला


चंडीगढ़।
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की याचिका पर पंजाब सरकार और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को 24 मार्च के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। संजय सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर लुधियाना कोर्ट के उस आदेश को रद करने की मांग की है जिसमें कोर्ट ने उनके द्वारा जगजीत चहल और भोला केस (मोहाली की सीबीआइ कोर्ट में चल रहा है) की केस फाइल समन किए जाने की मांग की थी।

संजय सिंह ने पांच सितंबर, 2015 को मोगा में हुई एक रैली में बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप लगाए थे और कहा था कि जब 2017 में उनकी सरकार बनेगी तो उनका पहला काम मजीठिया को गिरफ्तार करना होगा। उनका यह बयान प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित हुआ था। जिसके बाद मजीठिया ने संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की कोर्ट में 12 जनवरी, 2016 को मानहानि का दावा कर दिया था। यह केस लुधियाना कोर्ट में चल रहा है।

इसी केस में संजय सिंह ने लुधियाना कोर्ट के समक्ष अर्जी देकर मोहाली की सीबीआइ कोर्ट में चल रहे जगजीत चहल और भोला केस की केस फाइल समन किए जाने और शिकायतकर्ता के क्रास-एग्जामिनेशन की मांग की थी। जिसे लुधियाना कोर्ट ने पिछली 25 फरवरी को खारिज कर दिया था। लुधियाना कोर्ट के इस आदेश को रद कर इस केस की केस फाइल समन किए जाने को लेकर अब संजय सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस संधावालिया ने याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


बठिंडा में सेहत विभाग के क्लैरीकल कर्मी आज से करेंगे अनिश्चितकाल के लिए पैन डाउन हड़ताल -डीएच की 250 पोस्टें समाप्त करने के साथ क्लैरीकल स्टाफ को परमोशन से वंचित करने की योजना--जगदीश ठाकुर


बठिंडा.
डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से पत्र जारी कर सेहत विभाग के क्लैरीकल स्टाफ की 250 पोस्ट को समाप्त करने की योजना ने कर्मचारियों में बेचैनी व आक्रोश की भावना पैदा कर दी है। इस सम्बन्धित जानकारी देते पंजाब हैल्थ विभाग मनिस्ट्रियल सर्विसज यूनियन के प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर और प्रेस सचिव मनदीप भंडारी ने बताया कि सेहत व परिवार भलाई विभाग और मेडीकल व रिसर्च विभाग के कामन काडर की बाईफरकेशन करके पंजाब सरकार ने सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर कर परमोशन खत्म करने की योजना बनाई है। इससे क्लैरीकल स्टाफ में रोष पैदा कर दिया है। प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से पत्र जारी करके डीआरएमई और डीएच पंजाब के कामन काडर को अलग-अलग करने से क्लैरीकल विभाग की 250 पोस्ट और पैरामेडिकल की लगभग 1900 पोस्ट समाप्त करने के साथ सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ की परमोशना समाप्त कर दी हैं। जिसके साथ कई साल से काम कर रहे कर्मचारी परमोशना लेने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लिए गए बेतुके फैसले के साथ सेहत विभाग और मैडीकल शिक्षा व रिसर्च विभाग की सीनियर्ता अलग अलग करके हजारों मुलाजीमों के हितों का नुकसान होगा। यदि पंजाब सरकार ने दोनों विभागों को अलग-अलग करना था तो जत्थेबंदियों को विश्वास में ले कर ऐसा करने के साथ मुलाजीमों के हितों का नुकसान होने से बचाव किया जा सकता था। क्लैरीकल और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से डीआरएमई और डीएच यह अलग अलग करने की कर्मचारियों ने कभी भी सरकार के आगे मांग नहीं रखी थी। सरकार की तरफ से छुट्टी वाले दिन एकदम पत्र जारी करके दोनों विभागों की बटवारा करने के साथ सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ को अनिश्चितता में डाल दिया है। पंजाब हैल्थ विभाग चंडीगढ़ और सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू को मिलकर विभाग का बटवारा नहीं करने सम्बन्धित मांग पत्र भी दिया गया था परंतु सरकार के कान से कोई भी जूँ नहीं सरकी। जिसके विरोध के तौर पर पंजाब हैल्थ मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की स्टेट बाडी की तरफ से विरोध के तौर पर कल शुक्रवार 12 मार्च से अनिश्चित समय के लिए पैन डाउन हड़ताल की जाएगी कोई भी क्लैरीकल स्टाफ शुक्रवार से दफ्तरी काम काज नहीं करेगा और दफ्तरों में रोष के तौर पर सरकार का पिट सियापा किया जायेगा। यह प्रदर्शनतब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है। इस मौके पर सुखविन्दर सिंह सरप्रस्त,  विजय भूषण जनरल सचिव, सतीश मुनक जनरल सचिव, तजिन्दर ढिल्लों सीनियर उपप्रधान और गुरबचन सिंह सीनियर उपप्रधान, गुरप्रीत सिंह खजांची,परमवीर मोगा चीफ

आरगनाईजर, मनदीप भंडारी प्रदेश प्रेस सचिव, महिन्दर सचदेवा, हरभजन सिंह, सुखदीप सिंह, सुखविन्दर सिंह, रावल शर्मा, नवदीप सिंह, दनेश कुमार, नरिन्दर सिंह, भारत भूषन शर्मा, सन्दीप सिंह, योगेश कुमार, डा. प्रियंका आदि उपस्थित थे।

बठिंडा में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारों की गूंज, कोरोना काल के कारण नहीं हो रहे बड़े आयोजन पर मंदिरों में पूजन का सिलसिला देर सांय तक रहा जारी


बठिंडा.
महाशिवरात्रि का पर्व वीरवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। पुलिस द्वारा मंदिरों में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए। वीरवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी शिव मंदिरों को फूलों व लड़ियों से सुंदर ढंग से सजाया गया। मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव के भक्तिमय भजन गूंज रहे थे। सुबह से ही लोग शिवालयों में पहुंचकर जल चढ़ाने लगे। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवलिग पर जलाभिषेक किया तथा दिनभर व्रत रखा। नगर के एसएसडी सभा के प्राचीन शिव मंदिर, हाथी वाला मंदिर, शिववाड़ी मंदिर, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, महावीर दल मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, मां ज्वाला जी, शिव मंदिर, संतोषी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भारी भीड़ जुटी नजर आई। गंगाजल लेकर कांवड़ियों का शहर में जोरदार स्वागत किया गया।

कोरोना काल के चलते इस बार महाशिवरात्रि पर मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। साथ ही शोभायात्रा भी नहीं निकाली गई। हालांकि श्रद्धालु सुबह से ही शिवालयों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए आने शुरू हो गए थे, लेकिन उन्हें शारीरिक दूरी का ध्यान रखने और मास्क पहनना जरूरी किया गया। शहर के सबसे बड़े मेहना चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी इस बार सिर्फ जलाभिषेक की तैयारी की गई है। हालांकि मंदिर को लाइटों से सजाया गया है, लेकिन बड़े आयोजन नहीं किए गए।

शहर के अन्य मंदिरों में भी वीरवार को महाशिवरात्रि पर्व कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए मनाई जा रही है। जिले के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में ब्रह्ममुहूर्त से श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भगत आते रहे। शहर के प्रसिद्ध मंदिर शिव बाड़ी, एसएसडी सभा मंदिर, अग्रवाल कालोनी मंदिर, पोस्ट आफिस बाजार, माता चितपूर्णि मंदिर व माडल टाउन के माता दुर्गा मंदिर में शिवरात्रि साधारण तरीके से मनाई जाएगी। मंदिरों में पूरा दिन पूजा पाठ होगी और शिवलिंग पर बिल पत्र, फल, दूध चढ़ाए जा रहे हैं।

मंदिरों में एक साथ 100 लोगों को एंट्री नहीं मिली

भले ही महाशिवरात्रि पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, लेकिन श्रद्धालु पूरा दिन पूजा पाठ और जलाभिषेक के लिए आ सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखा गया कि एक साथ 100 लोग इक्ट्ठा न हों। साथ ही सभी को मास्क पहनकर रखना अनिवार्य होगा।

एसएसडी सभा के मेहना चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर व हाथी वाला मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही। भक्तों ने लाइन में लगकर जल चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए भगवान शिव से मन्नतें मांगी। मंदिर के पुजारी गोपाल प्रसाद शास्त्री व पंडित दिनेश शास्त्री ने बताया कि महाशिवरात्रि के त्योहार पर सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। इस दिन भगवान शिव का उपवास रखना काफी फलदायी माना जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी विशेष उत्साह महा शिवरात्रि को लेकर नजर आया। मंदिरों में भगवान शिव के भजनों पर शिव भक्त नृत्य करते हुए नजर आए।

मैहना चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह चार बजे से ही 'हर हर महादेव' के जयकारे गूंजने लगे। मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जल चढ़ाए, जिनकी लंबी कतारें दोपहर तक लगी रहीं। शिव मंदिर बर्फानी आश्रम, जय ज्वाला मंदिर, मंदिर माता वैष्णो देवी, वैष्णो विद्या मंदिर समेत महानगर के विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। उन्होंने शिवलिग पर दूध, घी, दही, शहद, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, दूब, फल-फूल चढ़ाए और धूप-दीप से पूजा-अर्चना की। शाम के समय मंदिरों में भजन-संकीर्तन के दौर चले, वहीं जलाभिषेक भी हुआ।

शिव विवाह व संकीर्तन का आयोजन किया

श्री सनातन धर्म सभा की ओर से श्री सनातन धर्म सभा हाथी वाला मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव विवाह व संकीर्तन का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि उपलक्ष्य में एसएसडी सभा की ओर से शाम 4 बजे पूजन उपरांत भव्य शोभयात्रा नही निकाली गई लेकिन सुंदर झांकिया तैयार की गई। शाम 6:15 से रात्रि 8 बजे तक शिव विवाह और संकीर्तन हुआ।


शिववाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नत :

मालवा के प्रसिद्ध शिव बाड़ी मंदिर में लोगों को तांता सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में सुबह चार बजे कावड़ियों द्वारा गंगा चल चढ़ाया गया। इसके उपरांत सुबह शिव भोले को स्नान कर श्रृंगार किया गया। सुबह से लोगों ने शिव भोले पर जल चढ़ाना शुरू कर दिया।

श्री ज्वाला जी मंदिर में शिवरात्रि पर्व मनाया : श्री ज्वाला माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिवरात्रि के पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में आने वाले लोगों को प्रसाद दिया गया। इस मौके पर आरएन गौर, विजय कुमार गोयल, हरमेल सिंह, ज्ञान चंद गांधी आदि मौजूद थे।


बठिंडा के गहरी बूटर में कार सवार चार लोगों को मोबाइल नहीं दिया तो पैर में गोली मारकर किया घायल


बठिंडा
.गहरी बूटर में वैगनर कार में सवार चार लोगों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन मांगा, जिसे उसने देने से मना कर दिया तो उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संगत पुलिस के पास 23 साल के नौजवान करनैल सिंह वासी गहरी बूटर ने शिकायत दर्ज करवाई कि गत दिवस सांय के समय वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक वैगनर गाड़ी उसके पास आकर रुकी जिसमें चार लोग शामिल थे। इसमें एक व्यक्ति ने उसे संगत मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते के बारे में पूछा तो उसने उन्हें जानकारी दी लेकिन इसके बाद उक्त लोगों ने करनैल सिंह से मोबाइल फोन देने के लिए कहा। उसने किसी अनजान को फोन देने व काल करने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्से में आए चारों ने उसे भलाबुरा कहते एक व्यक्ति ने अपनी रिवाल्वर निकालकर उसके गोली मारी जो उसकी लात में लगी। इसके बाद शोर मचाने पर उक्त लोग उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। घायल करनैल सिंह को उपचार के लिए बठिंडा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वही पुलिस ने घायल के बयान पर चार आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर है।

पुरानी रंजिश में छह लोगों ने मिलकर एक से की मारपीट, केस दर्ज

बठिंडा.पुराने झगड़े को लेकर छह लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाव कोटसमीर में घटित घटना में सदर बठिंडा पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर बठिंडा पुलिस के पास मनप्रीत सिंह वासी कोटसमीर ने बताया कि उसका सरदूल सिंह, गगनदीप सिंह, मोनू, कुलदीप सिंह, लब्बी सिंह, जस्सू सिंह वासी कोटसमीर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते उक्त लोगों ने मिलकर उसे कोटसमीर को जाते रास्ते में घेर लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।

 नशीली गोलियां, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले छह गिरफ्तार  

बठिंडा. नशीली गोलियों, अवैध शराब व लाहन की तस्करी करने वाले छह लोगों को जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जगरूप सिंह ने बताया कि जगतार सिंह वासी कोटसमीर के घर से 50 लीटर लाहन जब्त कर गिरफ्तार किया है। कैट पुलिस के होलदार अतिंदरपाल सिंह ने बताया कि राधेश्याम वासी भुच्चो मंडी को कैचियों के पास 900 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि निर्मल सिंह वासी तुंगवाली को 10 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। वही नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि हरबंस सिंह वासी तुंगवाली से 10 लीटर अवैध शराब व 50 लीटर लाहन गांव तुंगवाली के पास के बरामद कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। वही नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह वासी तुंगवाली से पांच लीटर अवैध शराब व 20 लीटर लाहन गांव तुंगवाली के पास बरामद कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी कराड़वाला जिला बठिंडा से 9 बोतल अवैध शराब गांव कराड़वाला से बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

 

सेहत विभाग और मेडीकल शिक्षा और रिसर्च विभाग के कामन काडर को विभाजित करने का विरोध, कर्मचारियों ने 12 मार्च को सरकार के फैसले का विरोध जताते कलम छोड़ हड़ताल करने का लिया फैसला


बठिंडा.
पंजाब सरकार की तरफ से सेहत विभाग और मेडीकल शिक्षा और रिसर्च विभाग के कामन काडर को दोफाड़ करने का फैसला लिया गया है। इस सम्बन्धित डायरेक्टर सेहत पर परिवार भलाई विभाग पंजाब की तरफ से जारी अधिसूचना नंबर सी.सी.(2)-पं -2021 /1607-48 तिथि 10 मार्च 2021 में कहा गया है कि दोनों विभागों में काम करते कर्मचारी आगामी 2 दिनों में विकल्प दे कि वह किस विभाग में जाना चाहते हैं जबकि अंतिम फैसला विभाग की तरफ से किया जाएगा। वही इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार के फैसले का विरोध जताया है व कहा कि किसी भी कर्मचारी ने इस फैसले को स्वीकार नहीं किया है। सरकार के इस एकतरफा फैसले के खिलाफ गवर्नमेंट डैटल कालेज अमृतसर में गत दिवस मीटिंग भी की गई थी। इस मीटिंग में साझे तौर पर फैसला लिया गया कि 12 मार्च 2021 से सरकार के इस फैसले के खिलाफ समूह सेहत विभाग में कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी। यह हड़ताल सरकार की तरफ से काडर को दोफाड़ करने के फ़ैसले को वापस लेने तक जारी रहेगी। इसके इलावा सरकार के कामन काडर को दोफाड़ करने के पत्र की कापियां भी जलाई जाएंगी। इस दौरान किसी तरह की अनहोनी होने की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर व महासचिव विजय भूषण के साथ समूह कर्मचारियों ने जिलों के प्रधान, जनरल सचिवों, समूह अधिकारियों और समूचे क्लैरिकल स्टाफ से जत्थेबंदी के उक्त फैसले अनुसार समूचे दफ्तरों में हड़ताल रखने के लिए कहा ताकि कर्मचारी विरोधी फैसले को दोनों विभाग में काम करते कर्मचारियों के हित की खातिर रद्द करवाया जा सके।

जिले में आशीर्वाद योजना के 1200 केस पेंडिंग, अब 51 हजार देने की घोषणा

 


बठिडा। 
पंजाब सरकार ने विधानसभा चुनाव 2017 से पहले लोगों के साथ आशीर्वाद योजना की सहायता राशि को 51 हजार कर देने का किया गया वादा अब आठ मार्च को पेश किए बजट में पूरा कर दिया है, लेकिन इस बात की अब तक कोई स्थिति क्लियर नहीं है कि जो लोग आज के समय में अप्लाई करेंगे, उनको 21 हजार रुपये दिए जाएंगे या फिर 51 हजार रुपये। हालांकि जिले में सितंबर 2020 तक अप्लाई हुए केसों को पंजाब सरकार ने हाल ही में क्लियर किया है, लेकिन सितंबर 2020 से लेकर अब तक के पेंडिग पड़े केसों को क्लियर करने के लिए डाटा मंगवाया गया है।

दरअसल, अक्टूबर 2020 से लेकर अब तक अप्लाई हुए 1200 केस अभी क्लियर होने हैं। इसके अलावा 78 केस तो ऐसे हैं, जो लाकडाउन के कारण घरों से बाहर न निकलने व दफ्तरों के बंद होने के कारण अप्लाई नहीं कर सके। जिनके द्वारा अब अप्लाई किया गया है तो उनको स्पेशल मंजूरी देने के लिए सरकार के पास भेजा गया है। मगर उनको मंजूरी कब मिलेगी, यह सरकार पर निर्भर करता है।

आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को उनकी बेटी की शादी पर सहायता राशि देने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी। लेकिन लंबे समय से पेंडिग चल रहे केसों को स्टेट्स जानने के लिए लोगों द्वारा बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे जा रहे हैं। हालांकि इस योजना के तहत लड़की की शादी से पहले यह सहायता राशि देने की योजना है। मगर इसको कई कई महीने बीत जाते हैं, लेकिन लाभपात्रियों के खातों में पैसे नहीं आते। जबकि पंजाब सरकार ने अब इस योजना का नाम बदल कर आशीर्वाद योजना कर दिया है। ऐसे में हालात तो यह हैं कि सरकारी शगुन योजना पर अधिक भरोसा मत रखें। क्योंकि बेटी की शादी पर मिलने वाली शगुन राशि कब मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।

इनके परिवार में नहीं है कोई भी कमाने वाला

केस 1- बठिडा की लाल सिंह बस्ती के गुलाब सिंह की बेटी की शादी नवंबर 2019 में हुई थी। उसको आज तक कोई पैसा नहीं मिला।

केस 2- बठिडा की अमरपुरा बस्ती के सेठी सिंह की बेटी की शादी दिसंबर में हुई थी। वह कई बार दफ्तर के चक्कर भी काट चुका है।

केस 3- बठिडा के गांव महमा सवाई के जगसीर सिंह की बेटी की शादी नवंबर में हुई थी। अप्लाई की रसीद मिली, मगर पैसे नहीं। यह लोग ले सकते हैं योजना का लाभ

योजना के तहत अनुसूचित जातियों, इसाई बिरादरी की लड़कियों, पिछड़ी श्रेणी/जातियों, आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग की लड़कियों, किसी भी जाति की विधवाओं की लड़कियों के विवाह के समय व अनुसूचित जाति की विधवा/तलाकशुदा महिलाओं को उनके पुनर्विवाह के लिए सहायता राशि दी जाती है। योजना का लाभ वह ले सकती हैं, जिनके परिवार की सभी साधनों से वार्षिक आय 32,790 रुपये से ज्यादा नहीं है। वहीं जिन परिवारों के पास बीपीएल या नीले कार्ड हैं, उनसे आय के सबूत के तौर पर कोई दूसरा प्रमाण पत्र नहीं लिया जाता। जिनके पास उपरोक्त सबूत मौजूद नहीं हैं, ऐसे आवेदक से स्वयं घोषणा पत्र निर्धारित परफार्मा में लिया जाता है। जिसे गांव/शहर के सरपंच या नंबरदार के अलावा पार्षद से तस्दीक करवाया हो।

शादी से 30 दिन पहले करें आवेदन

निर्धारित परफार्मा में आवेदन लड़की की शादी की तारीख निश्चित होने के बाद शादी से 30 दिन पहले देना लाजिमी है। यदि किसी कारण कोई आवेदक अपना आवेदन विवाह की तारीख से पहले देने से वंचित रह जाता है तो वह शादी की तारीख से 30 दिन बाद तक भी अपना आवेदन दे सकता है।

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ ले लोग:- संदीप अग्रवाल


अखिल अग्रवाल परिवार सभा व भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप

बठिंडा। जरूरतमंद लोगो को अच्छा व सस्ता इलाज देने के लिए केंद्र सरकार की और से चल रही आयुष्मान योजना जिसे पंजाब में सरबत सेहत स्कीम के नाम से जाना जाता है के  तहत अखिल अग्रवाल परिवार सभा रजि: की और से भाजपा युवा मोर्चा के सहयोग से अमरपुरा बस्ती में लाभपत्रियो के लिए आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने का कैम्प लगवाया गया। अखिल अग्रवाल परिवार सभा के प्रधान सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की और गरीबो के लिये चलाई गई योजना अत्यंत लाभदायक है। इस आयुष्मान स्कीम से जहां लोग सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अच्छा इलाज करवा सकते है, वही 5 लाख रुपये तक कोई भी राशि भुगतान नही करना पड़ता। इस मुहिम के तहत लोगो को इलाज करवाने में आसानी होगी।

अखिल अग्रवाल परिवार सभा के महासचिव गगन गोयल ने कहा कि सभा की और से युवा मोर्चा के सहयोग से आयोजित इस आयुष्मान कैम्प में जरूरतमंद लोगों ने जहाँ अपने कार्ड बनवाये,वहीं केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं गरीब व्यक्ति को आर्थिक मजबूती देती है वहीं उन्हें बीमारी के समय मे इलाज के खर्च से चिन्तामुक्त करती है। योजना में सहयोग दे रहे सीएससी के जिला मैनेजर परेश गोयल ने कहा कि इस स्कीम में आने वाले हर व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाना चहिए। इस मौके पर मंजू कौर, निर्मल सिंह, मनदीप सिंह, बिमला देवी, गुरप्रीत कौर व अन्य लोग उपस्थित थे।

बठिंडा में पूत बना कपूत:इकलौते बेटे ने विधवा मां को मारपीट कर घर से निकाला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पड़ोसियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया


बठिंडा।
 पंजाब के बठिंडा जिले के बुढलाडा कस्बे के वार्ड नंबर -8 में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे देखकर और जिसे जानने के बाद लोग थू-थू कर रहे हैं। आरोप एक बेटे पर लगे हैं, जिसने अपनी विधवा मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पड़ोसियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल होते हुए वीडियो पुलिस तक पहुंचा, जिसे देखते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला का बचाव करते हुए आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस को शिकायत देकर अपनी रक्षा करने की मांग की है। पुलिस ने भी पीड़िता को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका इकलौता बेटा लंबे समय से उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। SHO सिटी सुरजन सिंह ने उक्त घटना के संबंध में पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता के मारपीट का वीडियो मिला था। पीड़िता की लड़कियों ने भी भाई द्वारा विधवा मां के साथ मारपीट किए जाने की बात कही है।

बुधवार, 10 मार्च 2021

बठिंडा का युवक पटियाला में कर रहा था पत्नी की पिटाई, सीएम के भाई ने बचाकर पुलिस बुलाई


पटियाला:
माल रोड पर कोर्ट कांप्लेक्स के नजदीक से गुजर रहे सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह के भाई मालविदर सिंह का काफिला उस समय रुक गया, जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी को बीच रास्ते बुरी तरह से पीट रहा था। घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे की है। मालविदर सिंह ने उक्त व्यक्ति को रोका लेकिन उसने हंगामा बंद नहीं किया। यही नहीं वह काफिले में शामिल पुलिस मुलाजिमों से बदतमीजी करने लगा तो तुरंत लाहौरी गेट थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद थाना लाहौरी गेट पुलिस उक्त व्यक्ति व उसके परिवार को थाने ले गई, जहां देर शाम पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।

घटना के अनुसार उक्त परिवार बठिडा के किंगर दास मोहल्ला का रहने वाला है। टेंपो में दस लोग मिलकर बठिडा से पटियाला श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर में माथा टेकने के बाद एक महिला का पति के साथ झगड़ा हो गया और वह मंदिर से अपने बच्चे सहित निकल गई। परिवार में शामिल सभी लोग इस महिला व बच्चे की तलाश में जुट गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को रेलवे स्टेशन में खड़ा देखा लेकिन महिला ने अपने पति के साथ जाने से इन्कार कर दिया। पैदल ही माल रोड से मंदिर की तरफ आ रही महिला को उसके पति ने कोर्ट कांप्लेक्स के लाइटों वाले चौक के नजदीक रोक लिया। यहां महिला को टेंपो में बैठने को कहा लेकिन वह नहीं मानी। इस वजह से महिला के पति ने उसे बीच रास्ते में पीटना शुरू कर दिया। महिला को पिटता देख मालविदर सिंह का काफिला रुक गया और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। मामला शांत न होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को फोन कर दिया तो लाहौरी गेट इंचार्ज सहित अन्य मुलाजिम मौके पर पहुंचे। 

पूछताछ के बाद भेज दिया था परिवार को : इंचार्ज थाना लाहौरी गेट के इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने कहा कि दंपती के बीच झगड़ा हो गया था, जिस वजह से कैप्टन साहब के भाई का काफिला रुक गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद परिवार को समझाकर भेज दिया गया।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE