बठिंडा: सिवल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में बठिंडा शहर में काम कर रही समाज सेवीं संस्थायों के साथ कोविड-19 टीकाकरन सम्बन्धित मीटिंग सिवल सर्जन द़फ्तर बठिंडा में की गई। इस मौके सिवल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति का टीकाकरन शुरू किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरन के लिए सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिवल अस्पताल बठिंडा, जच्चा-बच्चा अस्पताल बठिंडा, अरबन सेहत केंद्र बस्ती लाल सिंह, जनता नगर, परसराम नगर और बेअंत नगर बठिंडा में टीकाकरन सैशन चलाए जा रहे हैं। इस के इलावा अब दो ईऐसआई में भी सैशन शुरू किये जा रहे हैं। इस मौके जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने समाज सेवीं संस्थायों के नुमायंदों से अपील की कि इस टीकाकरन के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाये और उनका टीकाकरन करवाया जाये। इस मीटिंग में समर्पण वैलफेयर सोसायटी, बठिंडा विकास मंच, अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन बठिंडा, अर्पण वैलफेयर, आनकुआरडीनेटर, सहारा जन सेवा, यंग बलड, दोस्त वैलफेयर सोसायटी, शहीद जरनैल सिंह वैलफेयर सोसायटी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने भाग लिया और विसवाश दिलाया कि इस नोबल काम में पहले की तरह सेहत विभाग को पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। इस मौके जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, जिला बीसीसी कुआरडीनेटर नरिन्दर कुमार और गोपाल राय उपस्थित थे।
सांझ ग्रुप ने गलियों में लगाए साइन बोर्ड
रामा मंडी. वार्ड नं.3 और सांझ क्लब के सदस्यों के द्वारा गलियों में साइन बोर्ड लगाए गए तांकि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किसी का घर या गली ढूंढने में किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांझ ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा अन्य जगहों पर भी साइन बोर्ड लगाए जाएंगे क्योंकि गलियों की सही पहचान ना होने के चलते ना केवल बाहरी व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बल्कि कई बार लोगों के कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी सही समय पर लोगों के पास नहीं पहुंच पाते जिसके चलते उनका भविष्य दांव पर लग जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह मुहिम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी। इस मौके पर विनोद जैन, विक्की अरोड़ा, हनी बाघला और ललित ब़ख्तू मौजूद थे।
भाकियू एकता उग्राहां ने किया नेशनल हाईवे जाम
भुच्चो मंडी. कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष के तहत संयुक्त मोर्चे के बुलावे पर भाकियू एकता उग्राहां द्वारा लहरा बेगा टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम किया। इस मौके यूनियन के जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान व पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश प्रधान जोरा सिंह नसराली ने संबोधन करते हुए कहा कि कृषि कानून रद्द करवाने के लिए किसान पिछले लगभग 4 महीने से दिल्ली बॉर्डरों पर बैठे हैं पर केंद्र सरकार को किसानों की कोई फिक्र नही, जिसके रोष में भारत बंद के बुलावे के तहत सडकें जाम की गई हैं। इस दौरान आजाद रंग मंच द्वारा नाटक खेला गया। इस मौके डीटीएफ से नवचरण कौर, ठेका मुलाजिम खुशदीप सिंह, जगजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके भारी गिनती किसान व महिलाएं उपस्थित थे।