बठिंडा: आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग पंजाब की एक अहम मीटिंग सूबा प्रधान डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डिप्टी प्रधान पंजाब अनिल ठाकुर ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग में पंजाब सरकार की तरफ से व्यापारियों पर थोपे प्रोफेशनल टैकस की स़ख्त शब्दों में निंदा की। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 2.5 लाख की आमदन पर लगाए गए 200 रुपए प्रति महीना टैकस के साथ व्यापारियों पर अधिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले समय से कोरोना के चलते व्यापारियों के कारोबार का बहुत मंदा चल रहा है, व्यापारियों को अपना कारोबार चलाना मुश्किल हुआ पड़ा है, दूसरी तरफ कैप्टन सरकार ने उन का सहारा बनने की बजाय उन पर अधिक बोझ डाल दिया है। नेताओं ने कहा कि सरकार की तरफ से पंजाब में शैलर मालिकों के साथ एक ओर बड़ा धोखा किया जा रहा है। और बारदाने के नाम पर सरकार शैलर मालिकों पर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि जो पैसे बारदाने के शैलर मालिकों को दिए जा रहे हैं वह बहुत कम हैं, जब कि बारदाने की कीमत उससे कहीं ज्यादा है। नेताओं ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों की माँगों को ले कर आने वाले समय में ट्रेड विंग पंजाब की तरफ से पंजाब के व्यापारियों को जत्थेबंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए कि सरकार का काम लोगों को सहूलतें देना होता है, न कि लोगों पर तरह तरह के टैकस लगाके उन को लूटना है।
भाकियू एकता डकौंदा
के नेतृत्व में किसानों ने भुच्चो कैंचियां पर लगाया धरना, बाजार
रहे बंद
भुच्चो मंडी: किसान एकता
मोर्चा की तरफ से दिए भारत बंद के बुलावे के दौरान भुच्चो मंडी और आसपास के इलाके के
बाजार बंद रहे। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेतृत्व में इलाके के किसानों की
तरफ से भुच्चो कैंचियां पर बने पुल के नीचे धरना लगा कर खेती कानूनों का विरोध करते
हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने को संबोधन करते किसान नेताओं
ने कहा कि जब तक काले कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर कानून नहीं बनता तब तक संघर्ष
जारी रहेगा।
मार्कफेड खरीदेगा दी तुंगवाली हनी बी प्रोडूसर कोआपरेटिव सोसाइटी से 100 टन शहद
भुच्चो मंडी: दी तुंगवाली हनी बी प्रोडूसर कोआपरेटिव सोसाइटी से शहद खरीदने के लिए मार्कफेड के उच्च अधिकारी गांव तुंगवाली में पहुंचे। इस मौके एनआरएलएम के ब्लाक मेनेजर हरमीत सिंह सिद्धू विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस सबंधी जानकारी देते हुए सोसाइटी के गुरचरन सिंह मान व नछतर सिंह ने बताया कि जालंधर से मार्कफेड के प्रोक्योरमेंट अफसर नवदीप सिंह, कमर्शियल मेनेजर विनय कुमार व फोरमैन मनदीप ने सोसाइटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर शहद खरीद सबंधी विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि मार्कफेड उनसे रॉ शहद खरीद कर उसे खुद प्रोसेस कर सोहना ब्रांड के नाम पर बेचेगा। उन्होंने बताया कि शहद खरीदने से पहले मार्कफेड के अधिकारी शहद के सैंपल लेकर उसकी जांच करवाते हैं और लैब टेस्ट पास होने पर ही शहद की खरीद की जाती है ता जो लोगों को शुद्ध शहद मिल सके। गुरचरन सिंह मान ने बताया कि मार्कफेड सोसाइटी से 100 टन शहद अन्य कंपनीयों के मुकाबले 20 रुपए ज्यादा दामों पर खरीदेगा, जो कि सोसाइटी के लिए गौरव की बात है। इस मौके कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment