बठिंडा. बठिंडा जिले में पिछले दिनों 1300 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया एक व्यक्ति सिविल अस्पताल कोविड सेंटर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका कोविड टेस्ट करवाया था जो पोजटिव आने के बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया था। फिलहाल पुलिस फरार व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है लेकिन दोपहर बाद तक उसके संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी थी। जानकारी अनुसार दो दिन पहले सीआईए स्टाफ पुलिस ने रायखाना वासी अवतार सिंह को 1300 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। नियमानुसार पुलिस जब भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी करती है तो उसका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। अवतार सिंह का सिविल अस्पताल कोविड सेंटर में करवाया गया टेस्ट पोजटिव मिला था व उसे उपचार के लिए कोविड उपचार सेंटर में रखा गया था। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अस्पताल में इस दौरान उसकी सुरक्षा में कर्मी तैनात थे लेकिन वह बाथरुम जाने के बहाने वहां से फरार हुआ तो पुलिस कर्मियों के हाथपाव फूल गए व उसकी तलाश में नाकाबंदी कर छापामारी की जा रही है लेकिन उसके बारे में किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के साथ सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि आरोपी कोविड ग्रस्त है व इस स्थिति में वह दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है।
फोटो सहित-बीटीडी-9-हवालाती की फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment