Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: बठिंडा में दिखा भारत बंद का असर, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद:सब्जी और दूध की आपूर्ति भी ठप, एंबुलेंस व शादी के वाहनों को मिल रहा रास्ता

Friday, March 26, 2021

बठिंडा में दिखा भारत बंद का असर, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद:सब्जी और दूध की आपूर्ति भी ठप, एंबुलेंस व शादी के वाहनों को मिल रहा रास्ता


बठिंडा।
 दिल्ली में संघर्ष के 4 महीने पूरा होने पर भी केंद्र सरकार की ओर से किसानों की मांगें न मानने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी बंद के तहत जिला बठिंडा में भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक मुकम्मल बंद रखने की घोषणा का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही दुकाने बंद रही। इस दौरान सब्जी मंडी बंद रहने से लोगों को परेशानी रही तो घरों तक दूूध पहुंचाने वाले दोधियों ने भी बंद के समर्थन में आज दूध वितरण नहीं किया। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बंद रहने से शहर का अन्य गांव-शहरों से 12 घंटे तक संपर्क पूरी तरह से टूटा रहा। सड़क मार्ग के जरिए सिर्फ एंबुलेंस, बारात के वाहनों को ही निकलने के लिए रास्ता दिया जा रहा है।

शहर के एंट्री प्वाइंट हाइवे पर चक्का जाम रहने से ट्रांसपोर्टेशन ठप रहेगी, रेल ट्रैक पर भी धरने से रेलगाड़ियां भी प्रभावित होंगी जबकि दूध और सब्जी-फल की भी सप्लाई नहीं आएगी। शहर, गांव व मंडियों के बाजार बंद रहने से तमाम कारोबार, व्यवसाय व दुकान के शटर नहीं खुलेंगे, एमरजेंसी मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी।

जिले में इन स्थानों पर रेल और सड़क जाम करेंगे किसान

भाकियू एकता उग्राहां के प्रेस सचिव जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में बठिंडा-बादल रोड पर घुद्दा, बठिंडा-अमृतसर रोड पर जीदा टोल प्लाजा, बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर लहराबेगा टोल प्लाजा व रामपुरा, बाजाखाना-बरनाला रोड पर भगता में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सड़क पर धरना लगाकर चक्का जाम किया जाएगा।

वहीं बठिंडा-जींद रेलवे ट्रैक तथा मौड़ मंडी में ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर धरना लगाकर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रेल चक्का जाम किया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में वाहन पर लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट करके बंद में समर्थन करने की अपील लगातार जारी रहेगी।

भाकियू सिद्धूपुर के प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि बठिंडा-गोनियाना, बठिंडा-मलोट रोड को जाते भाई घनैया चौक नेशनल हाइवे के अलावा रामपुरा में बिजली घर के पास हाइवे, मौड़ में रामपुरा-कैंचियां हाइवे, तलवंडी में थाना के समीप सरदूलगढ़-कैंचियां तथा संगत-कैंचियां सड़क पर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक धरना देंगे।

व्यापारी वर्ग

व्यापार मंडल के प्रधान राजिंदर कुमार ने बताया कि व्यापारिक स्थल बंद रखने का फैसला किया है। बैठक में प्रधान भारतभूषण, नरेश कुमार, प्रधान देवराज, प्रधान रामप्रकाश जिंदल, प्रधान सुरिंदर, प्रधान शंटी, पवन गर्ग, प्रधान महिंदर कुमार, सुरिंदर वैद्य एवं सोमनाथ बांसल उपस्थित रहे।

दोधी डेयरी यूनियन

दूध की भी सप्लाई भी नहीं होगी। प्रधान हरजिंदर सिंह ने बताया कि कोई भी दोधी घर अथवा दुकानों में दूध की सप्लाई देने नहीं करेंगे और भाई घनैया चौक के धरने में शामिल होंगे। सुबह के समय वाला दूध धरने में खपाया जाएगा जबकि शाम वाला दूध उत्पादकों की ओर से संभालकर रखा जाएगा।

बार एसोसिएशन

भारत बंद में वकील भी कामकाज ठप रखेंगे। जिला बार एसोसिएशन के जनरल हाउस की बैठक में बार पदाधिकारियों व मेंबरों की सहमति से वकील भाईचारा ने 26 मार्च को नो वर्क रखने का फैसला किया जिसके चलते अदालतों में नियमित कामकाज प्रभावित होने का अंदेशा है।

आढ़ती और खाद-बीज विक्रेता

आढ़तियों और खाद-बीज विक्रेता भी किसानों के सच्चे हिमायती होने का सबूत देते हुए इस बंद में मुकम्मल तौर पर शामिल होंगे। पंजाब पेस्टिसाइड्स, फर्टिलाइजर सीड्स एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि बठिंडा शहरी समेत जिले के गांवों की तमाम दुकानें बंद रहेंगी। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश बब्बू के अनुसार बठिंडा की तमाम आढ़ती कारोबार बंद रखेंगे।

सब्जी व फल विक्रेता

बंद में सब्जी व फल आढ़तियों सहित होलसेलर व रिटेलर भी किसानों के समर्थन में उतरे हैं। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर सिंह ने बताया कि होलसेल व रिटेल सब्जी मंडी मुकम्मल बंद रखी जाएगी। फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान तलविंदर सिंह सैनी के अनुसार काम बंद रखा जाएगा। रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान मदन लाल बागड़ी ने बताया कि वह भी बंद रखेंगे।

प्राइवेट बस ऑपरेटर

मालवा जोन प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने बस नहीं चलाने का एलान किया है। कनवीनर बलतेज सिंह वांदर ने बताया कि बस नहीं चलाई जाएगी। वहीं पीआरटीसी के जीएम रमन शर्मा के अनुसार सरकारी बसों का कोई बंद में समर्थन तो नहीं है, लेकिन रास्ता क्लियर होने पर ही बसें चलेगी।

जिला प्रशासन भी पूरी तरह तैयार: 5 एसपी व 13 डीएसपी के नेतृत्व में 1600 सुरक्षा कर्मी तैनात

4 रेलवे और 15 नेशनल व स्टेट हाइवे पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए 1600 पुलिस कर्मी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए हैं जिनमें 5 एसपी और 13 डीएसपी समेत सभी थानों की पुलिस लगाई गई है। इसके अलावा रिजर्व पुलिस का भी प्रबंध किया गया है। वाहनों के आवागमन के लिए 15 डाइवर्शन प्वाइंट भी निर्धारित किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से हर तरह ही स्थिति से बचने को पूरे इंतजाम किए गए हैं।

-भुपिंदरजीत सिंह विर्क, एसएसपी, बठिंडा



No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE