बठिंडा : पॉवर हाउस रोड़ स्थित डा. अमृत गुप्ता का मालवा का सबसे से पुराना हड्डियों व जोड़ों का गुप्ता अस्पताल की ओर से मरीजों के लिए जोड़ों व कुल्हे की जांच का विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप 55 मरीज़ों ने अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच करवाई। इस मौके मरीजों को हड्डी व जोड़ों के रोगों के माहिर डा. मोहित गुप्ता व उनकी टीम की ओर से निशुल्क डाक्टरी सलाह के साथ-साथ उन्हें फीजियोथैरेपी सलाह भी मुफ्त दी गई। इसके साथ मरीजों के कमजोर हड्डियों की जांच बीएमडी निशुल्क किया गया।
डा. मोहित ने बताया कि कैंप में पहुंचने वाले अधिकतर मरीजों गठिया रोग की शिकायत पाई गई। जिसमें मरीजों में खान-पान और लाइफ स्टाइल की वजह से हड्डियों में कमजोरी की समस्यां आई, तो कईयों में आयु के साथ गठिया की समस्यां देखने को मिली। मरीजों को मुफ्त सलाह दी गई, तो उन्हें हड्डी रोग से बचने के लिए भी जागरूक किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए मार्केटिंग मैनेजर मीतू आहूजा ने बताया कि कैंप में इम्पोटे्रड इंम्पलांट पैकेज़ लांच किए गए। जिसमें बहुत कम दरों पर मरीजों को घुटने व कुल्हे बदलने की सेवाएं दी जा रही है। कैंप में घुटने व कुल्हे के बदलने के लिए आधुनिक और सहुलतों से लैस स्पैशल मोडूलर आपरेशन थियेटर का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही कैंप में अधिक मुडऩे वाले और इम्पोरटड अमेरिकन, जर्मन इंम्पलांट लगाए जा रहे है। इस मौके आपरेशन डाक्टरों की स्पैशल टीम की ओर से किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment