बठिंडा। जिले में शुक्रवार को एक और कोरोना पोजटिव मरीज की मौत हो गई। पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल हरबंस सिंह पुत्र करनैल सिंह जो कोरोना पाजिटिव के कारण उपचार के लिए 25 मार्च को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था कि 26 मार्च की प्रात उपचार के दौरान कोरोना कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर हरबंस सिंह का शव पीजीआई से बठिंडा लाया गया। बठिंडा से सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, मनी कर्ण, जग्गा व राजेंद्र हरबंस सिंह के शव को लेकर गांव सीरिये वाला तहसील रामपुरा जिला बठिंडा के शमशान भूमि में पहुंचे। जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनां की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया। अंत में अंतिम अरदास की गई।
माल गोदाम रोड पर एक बेसहारा की मौत
बठिंडा. स्थानीय माल गोदाम रोड पर एक बेसहारा की स्थिति बिगड़ गई इसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य टेक चंद व मनी कर्ण एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। गंभीर अवस्था में पड़े बेसहारा साधु को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा निरीक्षण करने पर पता चला की साधु की मौत हो चुकी है। सहारा टीम ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना देकर लाष को 72 घंटों के लिए सुरक्षित रख दी है।
No comments:
Post a Comment