बठिंडा. बसंत बांग एक्लेव कैंट एरिया में पति के अवैध संबंधों से परेशान एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक महिला के भाई के बयान पर थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कैंट पुलिस थाने में राजिंदर प्रसाद वासी जिला छपरा बिहार ने शिकायत दी उसका जीजा रवि कुमार वासी क्वार्टर नंबर पी 1084-9 बसंत बाग एक्लेव कैंट एरिया में रह रहा था। उसके किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे जिसे लेकर घर में अक्सर क्लेश रहता था। इस बात की जानकारी उसकी 23 वर्षिय बहन माला रानी ने अपने मायके वालों को भी दी थी। मामले में रवि कुमार को समझाने के बावजूद किसी तरह का फर्क नहीं पड़ा। इसी बात को लेकर माला रानी ने गत दिवस घर में आत्महत्या कर ली। परिजनों के बयान पर थाना कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
बाबा दीप सिंह नगर में बिना मास्क के घूम रहे व्यक्ति को किया कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार
बठिंडा. बाबा दीप सिंह नगर में बिना मास्क के घूम रहे एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने नामजद कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते अब पुलिस ने बिना मास्क सड़कों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते मामले दर्ज करने शुरू कर दिए है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार राजिंदर कुमार ने बताया कि हंसराज वासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा गत दिवस अपने मोटरसाइकिल पर बिना मास्क लगाए दीप सिंह नगर में घूम रहा था। डीसी बठिंडा की तरफ से कोविड के प्रसार को रोकने के लिए धारा 144 के तहत घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना लाजमी किया गया है। आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर हावालात में बंद कर दिया गया वही देर सांय चेतावनी के बाद उसे जमानत दे दी गई।
दहेज में नगदी नहीं लाई तो पहले मारपीट की बाद मं बंधक बनाकर रखा कमरे में, पुलिस ने पति व सास पर केस दर्ज किया
बठिंडा. गांव अबलु में महिला को पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया लेकिन जब वह नगदी लाने में असमर्थ रही तो उसे घर में बंदी बनाकर मारपीट की गई। मामले में लड़की के बयान पर थाना नहियावाला पुलिस ने आरोपी दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नहियावाला पुलिस के पास वीना रानी पत्नी कुलदीप जिंदल वासी गांव अबलु बठिंडा ने बयान दर्ज करवाया कि उसका पति कुलदीप जिंदल व सास इंद्रजीत जिंदल उसे दहेज लाने के लिए लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। गत दिवस उसके पति व सास ने उसे मायके वालों से नगदी लाने के लिए कहा जिसमें उसके परिजनों ने नगदी देने में असमर्थता जताई। इसके बाद उसके पति ने उसकी सास के साथ मिलकर पहले उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया व अपशब्द बोले वही बाद में उसे घर में बंदी बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह रात के समय उक्त लोगों के चुंगल से किसी तरह छूटकर अपने माता-पिता के घर पहुंची व मामले की जानकारी थाना नहियावाला पुलिस के पास दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। नामजद होने के बाद दोनों फरार है। इसी तरह एक अन्य मामले में महिला थाना बठिंडा ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले सुसराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें महिला पुनीत कौर वासी परसराम नगर बठिंडा ने शिकायत दी थी कि उसका पति सतीश कुमार, ससुर मुकेश कुमार, सास पुशपिंदर वासी अमरिक सिंह रोड़ उसे मायके वालों से दहेज मांगने के लिए कहते थे। उसने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो तीनों ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया व उसकी शादी में माता-पिता की तरफ से दिए गहने, नगदी व अन्य साजों सामान को भी हड़प कर लिया। महिला थाना ने मामले में लंबी जांच के बाद आरोपी लोगों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
रामपुरा चौक में तेजरफ्तार कार चालक ने मारी मोचरसाइकिल सवार को टक्कर, घायल
बठिंडा. रामपुरा मंडी के चौक पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। मामले में घायल के बयान पर सिटी रामपुरा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिटी रामपुरा पुलिस थाना के पास सर्वजीत सिंह वासी खोखर ने शिकायत दी कि वह गत दिवस अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव खोखर वापिस लौट रहा था कि जब मौड़ चौक रामपुरा के पास पहुंचा तो गुरसेवक सिंह वासी लहरा धूरकोट लापरवाही से तेज रफ्तार कार लेकर आया व उसके मोटरसाइकिल पर टक्कर मारकर उस घायल कर दिया व उसके वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचाया। मामले में पुलिस ने आरोपी को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर की नहरी कोठी के पास एक नौजवान को 25 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
बठिंडा. रामनगर नहरी कोठी मौड़ के पास एक व्यक्ति को 25 ग्राम हेरोइन के साथ मौड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि जगतार सिंह वासी भुच्चो खुर्द मौड़ के पास स्थित राम नगर में नहरी कोठी के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा था। इस दौरान दश्त कर रही मौड़ पुलिस थाना के टीम ने उसे रोककर पूछताछ की व तलाशी लेने पर उसके पास 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसे वह तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।
खेतों को जाते खाल की रंजिश में पांच लोगों ने रास्ते में रोककर एक व्यक्ति से की मारपीट, घायल
बठिंडा. संगत पुलिस ने खेती के खाल को लेकर चल रही रंजिश में एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल करने वाले पांच लोगों को नामजद किया है। इसमें किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस के पास अजैब सिंह वासी पक्का कलां ने शिकायत दी कि उसका गुरजंट सिंह, सुखमंदर सिंह, लक्षमण सिंह, राजा सिंह, निंदर सिंह वासी पक्का कलां के साथ खेती के पानी के लिए चल रहे खाल को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। मामले में कई बार पंचायती तौर पर भी फैसला हुआ लेकिन आरोपी फिर भी उसके साथ रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे उस समय रास्ते में रोक लिया जब वह अपने घर की तरफ जा रहा था। उक्त लोगों ने पहले गाली गलौच की व जब उसने विरोध किया तो मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया।
No comments:
Post a Comment