-ठेकेदार के बयान पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी
बठिंडा: नगर पंचायत तलवंडी साबों में एक
टेंडर को लेकर विवाद में 8 लोगों ने मिलकर एक ठेकेदार पर हमला कर दिया व उसे गंभीर
रूप से घायल कर दिया। मामला महंगा ठेका लेने व इस बाबत कथित तौर पर नगर पंचायत के
उपप्रधान की तरफ से रिश्वत मांगने का है। इसमें ठेकेदार ने रिश्वत देने से मना
किया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में ठेकेदार की तरफ से
लगाए आरोपों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर तलवंडी साबो निवासी
लक्ष्मण दास ने बताया कि वह सड़क बनाने के ठेके लेता है। नगर पंचायत तलवंडी साबो
की तरफ से बीते कुछ दिन पहले तलवंडी साबो के विभिन्न विकास कार्यो के लिए 1.3
करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए थे, जिसमें उसने भी हिस्सा लिया था। 28 अप्रैल को
टेंडर पास होने के अगले ही दिन जेई द्वारा टेंडर खोल दिया गया। जिसके बाद नगर
पंचायत तलवंडी साबो के मीत प्रधान अजीज खान ने उसे 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी
और कहां कि पैसे दे जाए और टेंडर ले जाएं, जबकि उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके
बाद वह रंजीत मलकने के घर से अपने घर की तरफ जा रहा था। जब वह पशु अस्पताल के पास पहुंचा,
तो आरोपित अजीज
खान और भिंदर सरां समेत आधा दर्जन अज्ञात लोग पहले से ही हथियार लेकर खड़े हुए थे।
उक्त लोगों ने उसे धक्का मारकर एक्टिवा से नीचे गिरा दिया, जिसके बाद अजीज खान ने किरच से उसपर
वार कर दिया, जबकि
भिंदर सरां ने उसके गले पर किरच से हमला कर दिया। वहीं अज्ञात लोगों ने उसपर
लाठियां आदि से हमला कर उसके साथ मारपीट की। जब उसने शोर मचाया, तो वहां के आसपास के लोग एकत्र होने
लगे, जिसके
बाद आरोपित सभी मौके से फरार हो गए। जाते समय आरोपित अजीज खान ने अपनी पिस्टल
दिखाते हुए धमकी दी कि अगर उसे टेंडर नहीं लिया और पैसे नहीं दिए, तो वह उसके बेटे को जान से मार
देंगे। जिसके बाद उसके बेटे ने उसे उपचार
के लिए तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। ठेकेदार ने बताया कि
आरोपित नगर पंचायत द्वारा लगाएं 1.3 करोड़ लेना चाहते है, जबकि उसने लेने से इंकार कर दिया। जिसकी
रंजिश में उसके साथ मारपीट की। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि
पीड़ित ठेकेदार के बयानों पर अजीज खान,
भिंदर सरां समेत
छह अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की
जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।