-प्रशासन को पहले दिया था अल्टीमेंट, कार्रवाई न होने पर दिया धरना
-ठेकेदार ताला जडक़र भागे, ठेका हटाए बिना नहीं हटेगा प्रदर्शन
-दलित सेना के साथ कांग्रेस ने दिया लोगों का साथ
बठिंडा। मानसा के गांव रामदित्तेवाला में बुधवार को शराब का ठेका बंद करवाने के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन किया तो बुधवार की देर रात को बठिंडा के निकटवर्ती गांव पक्का कलां में शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतर गई। महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए ठेकेदार ठेका बंद कर फरार हो गए जबकि प्रदर्शनकारी ठेके को स्थायी तौर पर वहां से हटाएं बिना वहां से हटने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को इस बाबत वह पहले भी ठेके को हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इसमें किसी तरह की कार्रवाई न होता देख उन्हें मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार गांव पक्का कलां में गांव के मध्य बने शराब के ठेके को लेकर गांव की पंचायत ने जिला प्रशासन को एक मांगपत्र डीसी बठिंडा को दिया था। इसमें प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि शराब के ठेके को हटाने के लिए आबकारी विभाग को लिखा जाएगा व लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ठेके को नहीं हटाया गया है। इससे आक्रोशित सौ के करीब गांव की महिलाओं ने बुधवार की देर रात विरोध का बिगुल बजा दिया। गांव वासी रंजीत कौर, कर्मजीत कौर, अमरजीत कौर, स्वर्णजीत कौर, हरदीप कौर का कहना है कि शराब का ठेका गांव के मध्य में बनाया गया हैं जिससे ठेके के आसपास से महिलाओं व बच्चों का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में धुत शराबी आने -जाने वाली महिलाओं से छेड़खानी करते हैं वही विरोध करने पर झगड़ा करने लगते हैं। यही नहीं शराब का ठेका नजदीक होने के कारण उनके घरों के पुरुष व बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। उन्होंने अपना धरना तब तक जारी रखने को कहा जब तक प्रशासन ठेके को वहां से हटाने का फरमान जारी नहीं करता है। दूसरी तरफ लोगों के विरोध को देखते हुए ठेका मालिकों ने स्थिति को भांपते हुए कल रात से ही ठेके को ताला जड़ा हुआ है। गांव वासी कल रात से ही धरने पर बैठे हुए हैं और धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक समस्या का हल नहीं निकल जाता। दूसरी तरफ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को दलित सेना व लोकजनशक्ति पार्टी के साथ कांग्रेस ने समर्थन देने की घोषणा की है। दलित सेना के प्रदेश प्रधान किरणजीत सिंह गहरी ने महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल होकर कहा कि प्रशासन लोगों की समस्याओं को देखते हुए शराब के ठेके को यहां से तत्काल तबदील करे। कांग्रेस के प्रेस सचिव रत्न राही ने कहा कि अकाल सरकार जहां नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए योजना चलाने का दावा कर रही है वही ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर ठेके खोलकर नौजवानों को नशा बांट रही है। इसमें लोगों के विरोध के बावजूद ठेके को हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने इस बाबत जल्द ही प्रशासन से लोगों की मांग पूरी कर शराब का ठेका हटाने को कहा।