चंडीगढ। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन भी खूब शेरो शायरी हुई और एक दूसरे पर शायरना अंदाज में तंज कसे गए। शिअद ने बठिंडा और पटियाला में आंगनबाड़ी वर्कर्स से बदसलूकी व बजट में झूठे वादे और आप विधायकों ने नए टैक्स के खिलाफ वाक-आउट किया। शिअद ने स्पीकर से मांग की महिलाओं से बदसलूकी करने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। क्योंकि इसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं।
शिअद ने वित्तमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। सदन में सिमरजीत बैंस ने बहस के दौरान कहा कि एक दिन पहले शिअद विधायक विक्रम मजीठिया ने जो कविता पढ़ी उसमें वह कुछ बातें अधूरी छोड़ गए। उनकाे पूरा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और बहबल कलां में गोली किसने चलाई पुच्छो जी..., रेता-बजरी चोरी और पंजाब को नशे के दलदल में किसने गिराया पूच्छो जी.... इसके बाद उन्होंने पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप का मुद्दा उठाया ओर कहा कि क्या दलित के घर पैदा होना गुनाह है जो बच्चों की डिग्रियां रोकी जा रही हैं। ऐसे काॅलेजों पर कार्रवाई करने और उनकी शिकायत के लिए कमेटी होनी चाहिए।
पेशन बढ़ने का असर देखना है तो बस्तियों में देखें : वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि हजारों वक्र उठे, हजारों आंधियां उठीं, जो फूल खिलने वह खिल कर रहेंगे। मुझसे पूछे कि क्या मैं बजट से संतुष्ट हूं तो कहूंगा कि संतुष्ट होकर नहीं बैठना।
पेंशन के बढ़ने का असली असर देखना है तो बस्तियों में जाकर देखो कि किस तरह से पेशन का इंतजार होता है। विपक्ष कहते हैं कि बसे नहीं है इसलिए उन्हें बजट में महिलाओं की यात्रा फ्री कर दी। ऐसे लोगों को घोषणा की अगली लाइन भी पड़नी चाहिए। जिसमें लिखा है कि सरकार 150 करोड़ से बसें खरीदेंगी। 33 हजार महिलाओं को नौकरियां मिलेगी।
नेता विपक्ष हरपाल चीमा ने कहा कि बेअदबी में सजा नहीं हुई। कैप्टन सरकार के कार्यकाल में 14 बार बिजली के रेट बढ़े हैं।
शिअद ने बजट की कॉपियां जलाईं
बजट सत्र में दोपहर बाद जब वित्तमंत्री मनप्रीत बादल बजट पर बोल रहे थे तो अकाली विधायकों ने विरोध किया और कहा कि सरकार ने एक बार फिर जनता से झूठे वादे किए हैं। इसके बाद वाकआउट कर गए और सदन के बाहर बजट की काॅपियां भी जलाईं।
नए टैक्स के रूप में पंजाबियाें पर 216 करोड़ का और बोझ : आप
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने वाॅकआउट किया। आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि बजट में कहा कि कोई नया कर नहीं लगेगा। दो दिन बाद ही सरकार चुपके से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एमेंडमेंट बिल 2021 ले आई। यह कर डीजल, पेट्रोल और सभी अचल संपत्तियों पर लगेगा, जिससे लोगों पर 216 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। अन्य उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में पंजाब में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 3 रुपए महंगा बिक रहा है।
मंत्री जी बोले-
अवैध कॉलोनियां के लिए बने पाॅलिसी, लोगों से हो रही लूट
आप विधायक कंवर संधू ने सदन में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बिल्डर्स कॉलोनियां काटकर छोड़ देते हैं। परेशान लोग होते हैं। सिद्धू ने कहा कि अवैध कालोनियों को लेकर राज्य सरकार को ठोस पाॅलिसी बनाए ताकि जनता इस लूट से बच सके।
5 पंचायतों पर एक ग्राम सचिव की होगी नियुक्ति
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि 5 पंचायतों में एक पंचायत सचिव की नियुक्ति का प्रस्ताव है। 2016 में 668 भर्तियां रद्द हुईं, 476 आवेदन विभिन्न पदों के विचाराधीन हैं। तरनतारन के कैरों स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
अंतिम दिन 11 बिल पास
11 बिलों पेश हुए और सभी पास कर दिए गए। इन बिलों में द पंजाब विलेज कामन लैड (रेग्यूलेशन) संसोधन बिल 2021, द पंजाब स्कूल एजू. बोर्ड संशोधित बिल, द पंजाब अपार्टमेंट आनरशिप अमेंडमेंट, द पंजाब रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट बिल, द पंजाब अपार्टमेंट प्रापर्टी रेग्यूलेशन अमेंडमेंट बिल, द पंजाब एंटी रेड टेप बिल, द सरदार बेअत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी बिल, द शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवसिटी बिल, पंजाब मोटर व्हीकल टेक्सटेशन अमेंडमेंट बिल, द पंजाब आबादी देह बिल और प पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं रेग्यूलेशन अमेंडमेंट बिल पास हुए।