-हिंदू त्योहारों को ही काले दिन के तौर पर मनाकर क्यों बनाया जाता है निशाना: योगेश बातिश/सतिंदर कुमार
बठिंडा। केंद्र में मोदी सरकार के गौरवमयी ७ वर्ष पूरे होने की खुशी में शिवसेना पंजाब द्वारा राष्ट्रीय उप प्रधान योगेश बातिश सरकार व पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार की अगुवाई में बठिंडा में लड्डू वितरित किए गए। इस दौरान शिवसेना पंजाब के राज्य उप प्रधान सुशील जिंदल, राज्य संगठन मंत्री अंकुर गर्ग, मालवा जोन उप प्रधान विक्रम वर्मा, महिला विंग के शीतल शर्मा के अलावा अन्य नेता उपस्थित थे। किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए जिला पुलिस विभाग द्वारा शिवसेना पंजाब के बठिंडा की अमरीक सिंह रोड पर स्थित कार्यालय के पास एसपी सिटी जसपाल सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस मौके डीएसपी-2 आशवंत सिंह, थाना कोतवाली एसएचओ दलजीत सिंह बराड़, एसएचओ सिविल लाईन रविंदर पाल सिंह, थाना सदर एसएचओ बेअंत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उपस्थित रही। पुलिस द्वारा सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर यह फोर्स तैनात की गई थी। इस मौके लड्डू वितरित करने के बाद योगेश बातिश व सतिंदर कुमार ने कहा कि पंजाब में पिछले करीब दो-तीन वर्षों से हिंदू धर्म के त्योहारों को निशाना बनाया जाने लगा है। हालांकि इससे पहले हिंदू नेताओं को ही निशाने पर लेकर उन पर हमले करवाए जाते रहे हैं। परंतु अब तो पंजाब का माहौल खराब करने के लिए हर बार हिंदू त्योहारों को निशाने पर लेकर हिंदू त्योहार वाले दिन को काले दिन के तौर पर मनाते हुए देश विरोधी ताकतों द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिस कारण पंजाब में हिंदू समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधी ताकतों द्वारा हिंदू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है और उनका साथ कुछ राजनैतिक पार्टियों द्वारा भी दिया जा रहा है। जिसको शिवसेना पंजाब व हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मोदी सरकार की देश हित वाली नीतियों को देखते हुए खुशी का इजहार किया जा रहा है।
बातिश व सतिंदर ने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार है व इस सरकार द्वारा अपने सात वर्ष के कार्यकाल में जहां विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है वहीं देशहित में कई अभूतपूर्व फैसले भी लिए है और इस सरकार के गौरवमयी सात वर्ष पूरे होने की खुशी में शिवसेना पंजाब द्वारा लड्डू बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार द्वारा भी अच्छे फैसले पंजाब व हिंदू हितों में लिए जाते हैं तो शिवसेना पंजाब द्वारा कांग्रेस सरकार के लिए भी खुशियां मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को तोडऩे वाली ताकतों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व अगामी समय में शिवसेना पंजाब द्वारा देशविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर तरह की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश व धर्म से पहले कोई नहीं होता व शिवसेना पंजाब के लिए देश की एकता व अखंडता ही सबकुछ है।
No comments:
Post a Comment