बठिंडा. कोरोना महामारी में जहां लोग इलाज के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है और बड़े अस्पतालों में महंगे खर्च के चलते इलाज करवाने में असमर्थ हो चुके थे। वहीं पर मानवता की मिसाल पेश करते हुए डॉक्टर वितुल गुप्ता के सहयोग से नौजवान वेल्फेयर सोसायटी ने निःशुल्क कोविड सेंटर किशोरी राम हॉस्पिटल में खोला गया, जिसे सलाम करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंगलाके साथ नौजवान वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू महेश्वरी , किशोरी राम गुप्ता हस्पताल के संचालक एमडी मेडिसिन डॉक्टर वितुल गुप्ता व डॉक्टर सोनिया गुप्ता जी को सिरोपा डालकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि इस मुश्किल समय में महंगे अस्पतालों में जहां लोग इलाज करवाने में असमर्थ हो चुके थे व प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बड़े बड़े बिल लिए जा रहे रहे थे वहीं मानवता को समर्पित कर कोरोना मरीजो के लिए खोला गया मुफ्त अस्पताल पूरे प्रदेश में मिसाल बन गया है।
सरां ने नौजवान वेल्फेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि अपने परिवारों की परवाह किये बिन दिन रात अथक मेहनत करना सरहानीय है इस मुश्किल घड़ी में कोरोना लाशों के संस्कार करना, जरुरतमंद लोगो तक भोजन पहुंचना, ऑक्सीजन व दवाइयों की पूर्ति करवाना व अस्पताल में दाखिल मरीजो के परिवारों के लिए भी भोजन उपलब्धता कर समाज को बड़ा योगदान दिया है जिसके लिए समाज हमेशा नौजवान सोसायटी, डॉक्टर वितुल गुप्ता व डॉक्टर सोनिया गुप्ता का ऋणी रहेगा, और भाजपा सरकार से मांग करती है कि प्राइवेट अस्पतालों में दिए गए वेंटिलेटर ऐसे निःशुल्क कार्य करने वाली संस्थायों को मुहैया करवाये, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल व महामंत्री गगन गोपालिया भी मौजूद थे।
फोटो-भाजपा की तरफ से समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी व डा. वितुल गुप्ता का सम्मान किया गया। फोटो-अशोक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें