बठिंडा. बुधवार को सिविल अस्पताल बठिंडा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स विंग बठिंडा की तरफ से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एस.एम.ओ. डा. मनिन्दरपाल सिंह, जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, मेडीकल अफसर डा. मुनीश गुप्ता, फार्मेसी अफसर सुरिन्दर कुमार, राजेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स बठिंडा की तरफ से कोविड-19 महामारी के दौरान आगे आकर इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धों की हौसला अफजाई की गई और फल भेंट करके उनका सम्मान किया गया।
इस मौके गुरदेव सिंह इंसा 45 मैंबरी कमेटी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सेहत विभाग बठिंडा के आधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से कोविड-19 महामारी के दौरान जिले के अंदर जो सेहत सेवाएं मुहैया करवाई गई हैं वह काफी प्रशंसा योग हैं। कोरोना वार्डों, कोरोना सैंपलिंग और कोविड-19 टीकाकरन में समूचे स्टाफ की तरफ से दिन रात काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा, कोरोना योद्धों का सम्मान करने में गौरव महसूस करता है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस. वैलफेयर फोर्स बठिंडा सेहत विभाग के सहयोग के लिए हर वक्त तैयार है।
इकाई की तरफ से यूपीएचसी बस्ती लाल सिंह, सुरखपीर रोड स्थित तरुण पब्लिक स्कूल में भी समूचे सेहत स्टाफ का सम्मान किया गया। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स का धन्यवाद करते कहा कि इस कार्य के साथ हमारे समूचे स्टाफ का हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हौसला बढ़ाने वाली गतिविधियों के साथ स्टाफ का मनोबल बढ़ता है और वह ओर उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि अपने आस आसपास का ख़्याल रखे ,यदि कोविड 19 के लक्षणों वाला या बुख़ार से पीडित कोई भी व्यक्ति आप के ध्यान में आता है तो उसे तुरंत प्रेरित करके उसका कोविड-19 का टेस्ट करवाया जाए और यदि वह व्यक्ति पाजेटिव पाया जाता है तो उसका समय पर इलाज भी यकीनी बनाया जाए। हम सभी मिल कर इस महामारी की चेन को तोड़ सकते हैं और इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं।
फोटो-बठिंडा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर सोसायटी की तरफ से डाक्टरों व सेहत कर्मियों का फल की टोकरी प्रदान कर सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment