बठिंडा। हिंदू समाज की धार्मिक गतिविधियों व स्थानों में आ रही समस्याओं को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से महागठबंधन बनाने की जो तैयारी की जा रही है उसका आग़ाज़ 27 मई को बठिंडा से संदीप पाठक और सुधीर सूरी विभिन विभिन संगठनों से मिलकर कर रहे है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया था । जिसमें श्री हिंदू तख्त, आल इंडिया स्टूडेंड फेडरेशन, शिव सेना पंजाब, हिंदू सुरक्षा समिति , भगवान परशुराम कर्मकांडी ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था ।
इस मौके पर हिंदू तख्त आल इंडिया स्टूडेंड फेडरेशन के प्रचारक संदीप कुमार पाठक ने बताया कि हिंदू महागठबंधन की जो मुहिम 27 मई को बठिंडा से शुरू की जा रही है उसे पूरे पंजाब में फैलाया जायेगा जिसमें हिंदुओं के मुख्य मुद्दे हिंदू धार्मिक स्थानों को सरकार के कब्जों से आजाद करवाना, हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कार्रवाई के लिए अलग से लीगल सैल बनवाना , 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर हिंदू समाज के लोगों के जागरूक करना है ।
संदीप पाठक ने कहा कि हिंदू महागठबंधन उस हिंदू एमएएल पद के उमीदवार का समर्थन करेगा जो हिंदुत्व की बात करेगा बेशक वो किसी भी पार्टी से संबंधित हो । सिक्ख नेता चाहे किसी भी पार्टी से सम्बंधित हो और खलिस्तान का समर्थक ना होकर सिर्फ़ और सिर्फ़ हिंदू सिक्ख भाईचारे का समर्थक होगा उसकी हिंदू महगठबंदन हर सम्भव मदद करेगा । हिंदू महगठबँधन का मेन मुद्दा खलिस्तान समर्थक पार्टी और नेताओं का विरोध करने के साथ साथ हिंदू नेताओं के हत्यारों का सजा दिलवाना है । पाठक ने कहा कि जिला स्तर पर महागठबंधन बनाने के बाद इसका राज्य स्तर पर विस्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment