बठिंडा. पुज्जां वाला मुहल्ला में एक दूध की डेयरी के संचालक से मारपीट करने व धमकियां देने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने एक ही परिवार के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अनु शर्मा, कृष्ण कुमार, कुसुम शर्मा, शिवजी राम,विशाल कुमार, पल्लवी व दक्ष वासी पुज्जां वाला मुहल्ला के तौर पर हुई है। कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ 22 मई को दर्ज एफआईआर नंबर 90 के तहत दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच के बाद क्रास केस दर्ज किया है। बस स्टैंड पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट राजवीर वासी पुज्जां वाला मुहल्ला ने बताया कि उसके चाचा बूटाराम की घर के आगे दूध की डेयरी है। मुहल्ले में नगर निगम की ओर से सड़कों की मरम्मत के दौरान अवैध थड़ों को तोड़कर नालियों को बंद कर सीवरेज से जोड़ने का काम चल रहा है। जिसके चलते उसके चाचा की दुकान के आगे सीवरेज का पानी एकत्र हो रहा था। पानी जमा हाेने के चलते ग्राहकों को दुकान में आने में परेशानीआ रही थी, जिसको लेकर उसके चाचा बूटा राम नाली की सफाई कर पानी को सीवरेज में डालने लगे तो गली में रहने वाली अनु शर्मा, कृष्ण कुमार, कुसुम शर्मा, शिवजी राम,विशाल कुमार, पल्लवी व दक्ष ने उसके चाचा के साथ गालीगलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आए। जब उनको इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बीच बचाव किया। इस दौरान उक्त आरोपियों ने उसे भी बुरा भला कहा और धमकियां दी। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज गुरमेल सिंह का कहना था कि राजवीर की शिकायत पर उक्त आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
बठिंडा जिले में पहले थाना प्रभारी बदले बाद में राजनीतिक दबाव में तबादले रद्द किए
बठिंडा. 7 दिन पहले बदले गए एसएचओज फिर से उसी थाने में तैनात होने के आदेश के बाद असमझंस की स्थिति बनी हुई हैं। बता दें कि 18 मई को थाना संगत के एसएचओ गौरव वंश की जगह इंस्पेक्टर राजिंदरपाल को थाना इंचार्ज नियुक्त किया गया था। इसी तरह थाना कोटफत्ता में गुरविंदर सिंह की जगह गुरदीप सिंह, थाना नंदगढ़ में राजिंदर सिंह की जगह संदीप सिंह और थाना सदर बठिंडा में बेअंत सिंह की जगह मंजीत सिंह को एसएचओ के तौर पर तैनात कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को एसएसपी बठिंडा ने नए आदेश जारी करते हुए 18 मई को की गई बदलियों को रद कर दी हैं और अब 26 मई से दुबारा पहले वाले एसएचओ ही संबंधित थाने का चार्ज लेंगे। इंस्पेक्टर राजिंदरपाल जिनको 7 दिन पहले थाना संगत का इंचार्ज लगा दिया था, उनको अब पुलिस लाइन भेज दिया है, उनकी जगह पहले ही तैनात गौरव वंस को वापिस थाना संगत तैनात कर दिया है। इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह को पहले थाना कोटफत्ता का इंचार्ज लगाया था, नए आदेश के बाद उनको पुलिस लाइन भेज दिया है, उनकी जगह पहले वाले इंचार्ज गुरविंदर सिंह को लगा दिया है। इसके अलावा थाना नंदगढ़ के नए लगाए गए एसएचओ संदीप सिंह को कचहरी चौकी इंचार्ज लगा दिया है, उनकी जगह पहले वाले एसएचओ राजिंदर सिंह को एसएचओ नियुक्त किया है। दो दिन पहले थाना सदर के एसएचओ लगाए गए मंजीत सिंह को बदलकर लिटीगेशन ब्रांच में भेज दिया है, उनकी जगह पहले तैनात एसएचओ बेअंत सिंह की नए आदेश के बाद फिर से थाना सदर में तैनाती कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें