बठिंडा। बीती 19 मई को गुरुद्वारा साहिब बीड़ तलाब में डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम के हक में ग्रंथी गुरमेल सिंह की तरफ से की गई अरदास मामले में सोमवार को भाजपा के प्रदेश महासचिव सुखपाल सिंह सरां को भी बठिंडा पुलिस ने नामजद कर लिया है। पुलिस ने सुखपाल सरां पर 120बी की आईपसी की धारा के तहत नामजद किया है। गौर होकि गंथी गुरमेल सिंह ने यह अरदास की थी। इसके बाद एडवेाकेट हरपाल सिंह खारा की शिकायत पर थाना सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपित ग्रंथी पर 20 मई को आईपीसी की धारा 295ए के तहत मामल दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करने के बाद डीडीआर नंबर 14 के तहत सोमवार को भाजपा नेता सुखपाल सरां को इस मामले में नामजद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें भाजपा नेता सुखपाल सरां ने एक साजिश के तहत ग्रंथी गुरमेल सिंह के साथ मिलकर जानबूझ कर यह अरदास की थी। जिसका मकसद लोगों को आपस में धर्म व जातपात के आधार पर लड़वा सके। जिसका सच पुलिस की तरफ से की गई जांच के बाद सामने आया है।
पाकिस्तान LUMS यूनिवर्सिटी ने पहली बार शुरू की संस्कृत की पढ़ाई:
महाभारत–गीता के श्लोकों से गूंजे क्लासरूम…
-
पाकिस्तान में पहली बार किसी यूनिवर्सिटी ने संस्कृत को औपचारिक रूप से अपनी
पढ़ाई का हिस्सा बनाया है। लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) ने
संस्क...
18 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें