बठिंडा. जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया। वही पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना के नए मरीजों की तादाद में जहां कमी आई है वही ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी नए मरीजों के मुकाबले दोगुणा हुई है जो लोगों के लिए राहत की बात हो सकती है। जिले में सोमवार को मई माह के आखिरी दिन सबसे कम 194 संक्रमण मरीज मिले है, जबकि 449 मरीज स्वस्थ हुए है। वहीं सोमवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ अब तक जिले में 896 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बी. श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के तहत 328939 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 39020 पाजिटिव और 35324 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में मौजूदा समय में 2800 मरीज एक्टिव है, जिसमें 2518 मरीज होम आइसोलेट है, जबकि 184 मरीज अनट्रेस है।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. गुरशरण सिंह पुत्र भूरा सिंह वासी जजल जो गोल्ड मेडिका अस्पताल मे दाखिल था
2. जंजीर कौर पत्नी बलदेव सिंह 75 साल वासी जस्सी ब बागवाली जो आदेश मेडिकल अस्पताल मे दाखिल थीं
3. बिंदु सेतिया पुत्री नारायण दास सेतिया 36 साल वासी बठिंडा जो नारायण अस्पताल में दाखिल थ
4. सुखविंदर कौर पत्नी जोगराज उम्र 65 साल वासी तलवंडी साबो जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी
5 . शिववंती पत्नी केवल कृष्ण उम्र 61 साल वासी 100 फुटी रोड बठिंडा जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी
6. लाभ सिंह पुत्र लिंकन सिंह उम्र 75 साल वासी हमीरगढ़ जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था
7. राजकुमार पुत्र प्यारे लाल वासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज मे दाखिल था
8. सस्पेक्टेड सुरेश कुमार पुत्र सूरजनाथ पासी उम्र 50 साल वासी बठिंडा जो घर में ही एकांतवास था
9. दीवान सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 82 साल वासी हाजीरतन जो सिविल अस्पताल मे दाखिल था
10. सुरेन्द्र कौर पत्नी सिमरजीत सिंह उम्र 67 साल वासी मेहराज जो अपेक्स अस्पताल रामपुरा मे दाखिल थी
11. गीता शर्मा पत्नी रूप चंद शर्मा वासी बठिंडा जो एम एच क्रिटिकल केयर अस्पताल मे दाखिल थी
No comments:
Post a Comment