बठिडा: हरे चारे का उचित भाव न मिलने पर सोमवार सुबह किसान खरीददारों के खिलाफ भड़क उठे। अपने हरे चारे की भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ अनाज मंडी में इकट्ठे हुए किसानों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार, जिला प्रशासन और खरीददारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही घोषणा की कि मंगलवार से पांच दिन तक चारा मंडी में हरा चारा (मक्की) नहीं लाएंगे। साथ ही अगर इन पांच दिन में कोई किसान चारा लेकर आया तो उसे 10 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। बाहरी जिलों से भी चारा नहीं लाने दिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान हरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह नेहियांवाला, गुरदीप सिंह महमा सरजा, गुरप्रीत सिंह कोठे फूला सिंह वाले, जगरूप सिंह, जसवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह जस्सी, मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जय सिंहवाला आदि किसानों ने कहा कि बीते शनिवार को मंडी में उनका चारा 350 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से बिका था। वहीं रविवार को खरीददारों ने चारा 200 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से खरीदा, जबकि सोमवार को 100 रुपये प्रति क्विटल के रेट पर आ गए।
चारा खरीदने वाले सभी खरीददार एकजुट होकर 100 रुपये प्रति क्विटल से अधिक रेट न देने पर अड़ गए। जिस पर किसानों ने भी इस रेट पर चारा बेचने से साफ मना कर दिया। किसानों ने बताया कि यह चारा टाल वाले और गोशालाओं वाले खरीदते हैं। एक तरफ गोशालाओं और टाल वाले खुद 500 से लेकर 600 रुपये तक के भाव पर चारा बेचते हैं, जबकि उन्हें उचित भाव नहीं दे रहे। एक किसान का पूरा परिवार लगकर फसल की कटाई करता है। इसकी पैदावार पर डीजल व खादों पर खर्च करता है। धर्म कांटे पर तुलाई भी खुद को देनी पड़ती है। चारा मंडी में दो खरीददार मिलकर ट्राली खरीदते हैं और अलग-अलग स्थानों पर उतरवाते हैं। किसानों को खुद ही अलग-अलग स्थानों पर यह चारा उतारना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोशालाओं वाले पुण्य के नाम पर उनकी लूट करते हैं, लेकिन यह लूट अब बर्दाश्त नहीं होगी। पांच दिन तक वह हड़ताल रखेंगे। अगर फिर भी उन्हें उचित रेट नहीं मिला तो कड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से खरीददारों की ओर से आगे चारा बेचने के रेट की भी पड़ताल करने की मांग की। किसानों ने हरे चारे (मक्क, मक्की) का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग की।
फोटो सहित-बीटीडी-7, 8-चारे की बोली लगाते किसान वही दाम बढ़ने के चलते विरोध प्रदर्शन करते पशु पालक। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment