बठिंडा. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से आज सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की देख रेख में दफ्तर सिविल सर्जन बठिंडा में विश्व तम्बाकू रहित दिवस मनाया गया। इस मौके सहायक सिविल सर्जन बठिंडा डा. अनुपमा शर्मा, जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह, जिला सेहत अफसर डा. उषा गोयल, जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, नोडल अफसर अर्बन डा. पामिल बांसल, जिला मलेरिया अफसर डा. सुमित जिन्दल और ए.आर.टी. सैंटर के एस.एम.ओ. डा. एच.एस. हेयर की तरफ से शिरक्त की गई। विश्व तम्बाकू दिवस के मौके पर सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोविड-19 दौरान तम्बाकू का सेवन हानिकारक है। उन्होंने कहा कि सिगरेटनोशी फेफड़े, दिल और शरीर के दूसरे अंगों को नुकसान पहुंचाता है, और कोविड बीमारी के समय के दौरान तम्बाकू का प्रयोग ओर भी ज्याद गंभीर हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हुक्के आदि की समूह रूप में प्रयोग के साथ कोविड-19 ज़्यादा फैल सकता है। उन्होंने कहा कि सेहत, तम्बाकू, खैनी और पान मसाला आदि का प्रयोग करने वाले व्यक्ति बार-बार थूकने के आदी होते हैं जिस कारण कोविड 19 के फैलने का ख़तरा ओर भी अधिक जाता है। इसलिए इस महामारी के समय दौरान इन बातों का ध्यान रखा जाए और तम्बाकू का प्रयोग न किया जाए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू छोड़ने के लिए अपने नजदीकी सेहत संस्था के साथ संपर्क किया जा सकता है। इस मौके जिला नोडल अफसर डा. अनुपमा शर्मा ने बताया कि इस साल का तम्बाकू का विषय कुमिट टू कूइट है, जिस का मतलब है छोड़ने के लिए वच्चनबद्ध होना। इस लिए जो व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता हैं उनको इस बुरी आदत से जल्दी छुटकारा पाने की ज़रूरत है जिससे हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें। यदि कोई भी व्यक्ति सिगरेट बीड़ी जैसी आदत को छोड़ना चाहता है तो दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सिविल अस्पताल में माहिर डाक्टरों के साथ तालमेल करके सिगरेटनोशी से छुटकारा डाल सकता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त में किया जाता है।
फोटो सहित-बीटीडी-1,2-विश्व तंबाकू निरोधक दिवस पर आयोजित समागम में तंबाकू के खिलाफ मुहिम चलाने का संकल्प लेते सिविल अस्पताल के डाक्टर व कर्मी।
No comments:
Post a Comment