-सिविल अस्पताल तलवंडी साबो और गोनियाना मंडी के अस्पताल में लगेंगे प्लांट: अकाली नेता
बठिंडा. पूर्व विधायक व अकाली दल के हलका इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी के काले दौर में ऑक्सीजन की कमी के कारण कीमती जानें गई, पंजाब सरकार की तरफ से ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए, परंतु पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने इस संतट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े होकर कोविड से लड़ने के लिए हर सुविधा प्रदान की। उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए बड़े यत्न किए और अब पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से जिला बठिंडा के दो सिविल अस्पतालों तलवंडी साबो और गोनियाना मंडी में दो ऑक्सीजन प्लांट लाने के लिए एमपी कोटे से डेढ़ करोड़ रुपए मंज़ूर किए हैं। दो ऑक्सीजन प्लांट लाने का मंजूरी पत्र आज शिरोमणी अकाली दल जिला बठिंडा की लीडरशिप की तरफ से डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी श्रीनिवासन को सौंपा गया। शिरोमणी अकाली दल जिला बठिंडा के प्रधान बलकार सिंह बराड़, पूर्व विधायक और पार्टी के महासचिव सरूप चंद सिंगला, दर्शन सिंह कोटफत्ता पूर्व विधायक, जगसीर सिंह जग्गा कल्याण, हरपाल ढिल्लों और अवतार सिंह मैनूआणा की तरफ से आज सांझे तौर पर यह मंजूरी पत्र डिप्टी कमिशनर को सौंपा गया। इस मौके प्रैस बयान जारी करते हुए अकाली नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया और बताया कि सिविल अस्पताल तलवंडी साबो और गोनियाना मंडी के सिविल अस्पतालों में दो ऑक्सीजन के पक्के प्लांट मंजूर किए गए हैं। जिसके लिए 75 -75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन प्लांटों के स्थापित होने से ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी।
फोटो - अकाली दल की लीडरशिप ने 2 ऑक्सीजन प्लांट लाने के लिए डिप्टी कमिशनर को सौंपा मंजूरी पत्र
No comments:
Post a Comment