बठिंडा. देशहित के लिए कड़े फैसले लेने वाली केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा की और से मनाए जा रहे सेवा ही संगठन मुहिम के तहत प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा व भानू प्रताप राणा के दिशा निर्देशों के तहत युवा मोर्चा की और से विभिन्न सेवा प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी ने सोमवार को ब्लड बैंक में रक्तदान मुहिम शुरू की। इसमें युवा मोर्चा के सभी वर्करों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोपालिया ने बताया कि भाजयुमो द्वारा रविवार को कांग्रेस के दबाव में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सोमवार को कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। सेवा ही संगठन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला सचिव सरीना गोयल द्वारा उड़िया कालोनी के घरों को सेनेटाइज किया गया। वही महामंत्री संजीव डगर ने बताया कि युवा मोर्चा की पूरी टीम द्वारा पूरे दिन सेवा करते हुए पूर्वी मण्डल प्रधान तुलसी कुमार की तरफ से 7 साल पूरे होने पर धोबियाना बस्ती में लड्डू बांटे गए।
सेवा को समर्पित कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुए सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि युवा मोर्चा हमेशा संघर्षों व विरोध के बावजूद आगे बढ़ता रहा है व केंद्र की जन कल्याण नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मेहनत व लग्न से कार्य किए गए व सबका साथ सबका विकास नीति को लेकर देश हित मे बड़े फैंसले लिए। वही हर स्थिति से निपटने के लिए भारत को आंतरिक रूप से मजबूत किया। अग्रवाल ने कहा कि गरीब, किसान, व्यापारी हितैषी केंद्र सरकार द्वारा हर जन कल्याण की योजनाएं लागू की गई, और हर प्रदेश के लोगो की सेवा बिना भेदभाव की। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में अपने परिवारों को खो चुके बच्चो की आर्थिक सहायता के लिए केंद्र द्वारा पहलकदमी की गई, नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्किल डिवेलपमेंट के कोर्सों से अनेक रोजगार पैदा हुए, जिसके चलते लोगो का केन्द्र की सरकार में विश्वास बढ़ा। युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाडी ने कहा कि कांग्रेस की गुंडागर्दी के आगे भाजपा कभी नहीं झुकेगी व लोग आगामी विधानसभा में ऐसे गुंडों को मुंहतोड़ जबाब देगी। तिवाडी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जन हितैषी फैसलो से हर देश वासी खुश है । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन वधवा, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार, समाजसेवी परमवीर गोयल, भूषण जिंदल, हरबंस सिंह, गौरीश वधवा, अरमान व अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
फोटो सहित-बीटीडी-3,4-बठिंडा में ब्लड बैंक में रक्तदान करते भाजयुमों के वर्कर व पदाधिकारी। फोटो-सुनील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें