Saturday, January 9, 2021

बठिंडा में राहगीरों से झपटते थे मोबाइल फोन, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार


बठिडा।
सीआइए ने मोबाइल फोन की झपटमारी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में तीन नाबालिग है। यह गिरोह चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर बेचता था। चारों आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल फोन झपटते थे। पुलिस ने आरोपितों से 21 मोबाइल फोन बरामद किया है, जोकि शहर के विभिन्न एरिया से अलग-अलग लोगों से झपटे गए थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि ज्यादातर वारदातें उन्होंने बठिडा शहर के अंदर की हैं।


सीआइए स्टाफ टू के एएसआइ गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ढिल्लो कालोनी निवासी लवजीत सिंह ने गुरु गोबिद सिंह नगर व शक्ति नगर निवासी तीन नाबालिग लड़कों से मिलकर एक गिरोह बना रखा है। यह गिरो छीने गए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेच देते थे। वारदातों को अंजाम देने के लिए इनके पास एक बाइक भी है। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में ठंडी सड़क नजदीक पोखरमल की कंटीन के पास घूम रहे था। इनके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित लवजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसे करीब सात मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि उसकी पूछताछ के बाद उसके अन्य तीनों नाबालिग साथियों को पकड़ कर उनके 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए। एएसआइ गुरप्रीत सिंह के मुताबिक आरोपित लवजीत सिंह इस गिरोह का सरगना है। यह गिरोह मोबाइल को ओएलएक्स के जरिए बेचते थे। उन्होंने बताया कि आरोपित लवजीत को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीनों नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।

लुधियाना में पतंग पकड़ रही बहन की गोद से छूटकर तीसरी मंजिल से गिरी ढाई साल की बच्ची, मौत


लुधियाना।
शहर के कश्मीर नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की तीसरी मंजिल पर पतंग पकड़ने की कोशिश करते दस साल की बच्ची खुशी की गोद से ढाई साल की छोटी बहन छूटकर गली में गिर गई। बच्ची की मौके पर मौत हो गई।

बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची मां प्रियंका ने बताया कि वह कश्मीर नगर क्षेत्र में विजय प्रधान के बेहड़े में किराए पर रहते हैं। उसकी तीन बेटियां हैं। पति राजेश राय मजदूरी करते हैं। वे मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले है। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे उनकी बड़ी बेटी छोटी बहन को लेकर तीसरी मंजिल पर खेल रही थी। वह खुद साथ की दुकान में बिस्किट लेने गई थी। जब वह वापस आई तो घर के बाहर गली में भीड़ जमा थी। उसकी बेटी स्वीटी लहूलुहान होकर गली के बीच गिरी हुई थी। बच्ची को गंभीर हालत में वह सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। डाक्टरों ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने हादसे की जानकारी थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस को दे दी गई है।

बच्चियों के दादा वीरू ने बताया कि छत पर पतंग पकड़ने के दौरान बड़ी पोती का पैर फिसल गया और वह गिर गई। उसकी गोद से छूटकर छोटी पोती स्वीटी नीचे गली में गिर गई। बच्ची तड़प रही थी लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। परिवार के लोग उसे आटो से अस्पताल लाए। अगर समय पर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद वह बच जाती। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर गुरमेहर कौर का कहना है कि बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी इसलिए उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया था।



नापाक साजिश का पर्दाफाश:BSF ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से 6 पाकिस्तानी युवकों का पकड़ा; मकसद जानने में जुटीं खुफिया एजेंसियां


पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सीमा सुरक्षा बल (BSF)ने छह पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर के सरहदी इलाके में ये युवक घूम रहे थे। इन छहों युवकों की उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच है। युवकों से फिलहाल सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अनजाने सीमा पार आ गए या उनका कोई मकसद था।

पंजाब में पाकिस्‍तान की ओर से फिर घुसपैठ का खुलासा हुआ है। अमृतसर में भारत - पाकिस्‍तान बार्डर पर छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उनकाे गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर अजनाला सेक्टर के पुल कंजरी के पास छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इन सबको बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। बताया गया है कि यह सभी भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अभी तक उनके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। इन सभी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि वे नशा तस्करी में संलिप्त हैं लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।

 जानकारी के पाकिस्‍तानी नागरिकों की आयु 20 से 22 वर्ष के बीच है। बीएसएफ द्वारा अभी केवल इतनी ही जानकारी दी जा रही है कि ये युवक सीमा पार करने के प्रयास में थे। उनका मकसद क्या था इस बारे में अभी पूछताछ की जा रही है। पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद बीएसएफ में पुल कंजरी पोस्ट पर गश्त तेज कर दी है। पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें क‍ि प‍ाकिस्‍तान की ओर से पंजाब में घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। पिछले दिनों कई घटनाओं में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले बीएसएफ जवानों की फाय‍रिंग में कई पाकिस्‍तानी मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही पाकि‍स्‍तान की ओर से ड्रोन के जरिये हथियार और नशीले पदार्थ की तस्‍करी के मामले भी पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर सामने आ चुके हैं।

इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उनको गिरा दिया या भागने पर विवश कर दिया। इसके बाद सीमा क्षेत्र में एके 47 राइफल सहित अन्‍य हथियार व गोलियों बरामद हुईं। इस दौरान ग्रेनेड भी मिले और नशीले पदार्थ के पैकेट बरामद हुए।

केंद्र सरकार की बैठक में अगर सार्थक परिणाम नहीं निकले तो इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन विश्व स्तर पर मान्यता के मुद्दे को लेकर जाएगी : डॉ. पी. एस पाण्डेय*



  •  इलैक्ट्रोहोमोपैथिक फाउंडेशन पंजाब विंग के बठिंडा में आयोजित होने वाले समागम में मान्यता के मुद्दे पर गर्म दिखे ईएच डॉक्टर्स। 
  • केक काट मनाई इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा के जनक डा. काउन्ट सीजर मैटी की 212 वीं जयंती। दीप प्रजवलित कर डॉक्टर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

बठिंडा: इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट, डॉक्टर पी. एस पाण्डेय ने कहा है कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी  सहित दुनिया भर में अल्टरनेटिव मेडिसिन सिस्टम की मांग बढ़ रही है। चिकित्सा जगत में पांचवीं पद्धति आज अपने वजूद के लिए लड़ रही है। 11 जनवरी को केंद्र सरकार ने इस बाबत दिल्ली में मीटिंग बुलाई है, जिस पर देश भर में काम कर रहे तकरीबन पांच लाख ईएच डॉक्टर्स में उम्मीद की किरण जगी है। ज्वाइंट बॉडी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी ऑफ़ इंडिया (जेबीईएचपीसीआई) ने अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए हैं। डाक्टर पाण्डेय ने कहा कि अगर बैठक में सार्थक परिणाम नहीं निकले तो इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन विश्व स्तर पर इस मुद्दे को लेकर जाएगी। ईएच डॉक्टर्स आंदोलन को तेज़ करेंगे।



इलैक्ट्रोहोमोपैथिक फाउंडेशन पंजाब विंग के बठिंडा में आयोजित समागम में  ईएच डॉक्टर्स अति उत्साहित दिखे। इस दौरान फाउंडेशन के पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, महासचिव डॉ. वरिंदर कौर, मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, डॉ एम.एस हुसैन, नेशनल एडवाइजर आदि ने केक काट  कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डा. काउन्ट सीजर मैटी की 212 वीं जयंती मनाई। इस दौरान दीप प्रजवलित कर डॉक्टर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य और अनुसंधान विभाग के सचिव डी. आर. मीणा की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को एलोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी के बाद पांचवीं पद्धति के रूप में  मान्यता देने बाबत दिल्ली में ज्वाइंट बॉडी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी ऑफ़ इंडिया के साथ मीटिंग बुलाई गई है। ज्वाइंट बॉडी ईएच के संयोजक डॉक्टर के. डी. तिवारी को लेटर भी जारी किया गया है। 
 इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन (ईएचएफ) के अध्यक्ष डॉ. पी. एस. पांडेय  ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में चिकित्सा पद्धति की सुविधा और मनुष्य जीवन के लिए चिकित्सा पद्धति की आवश्यकता धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। हमारे देश में वर्तमान में एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी ये चार चिकित्सा पद्धतियां प्रचलित हैं। 

इतने बड़े देश की हमारी जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा चिकित्सा से वंचित हैं। जरूरत इस बात की है कि सरकार इलेक्ट्रोहोम्योपैथी जो पेड़ पौधों पर आधारित सस्ती से सस्ती चिकित्सा पद्धति है अपने देश मे लागू करे। जिससे जन साधारण भी बिना बाधा के लाभ उठा सके। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउन्डेशन के कार्यक्रम में महासचिव डॉक्टर वरिंदर कौर, उप प्रधान प्रो. दविदर सरोवा, बठिंडा प्रधान डॉक्टर धर्मिंद्र पाल, ज्वाइंट सेक्रटरी डॉ हरदीप सिंह, प्रेस सेक्टरी डॉ. परमिंदर सिंह, खजांची डॉ. राजिंदर सिंह, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव, एग्जीयूटिव मेंबर्स डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. स्वामी नाथ, डॉ. राजीव कौर, डॉ. दर्शन सिंह, प्रो. मोनिका आदि खास तौर पर मौजूद थे।

फोटो/ बठिंडा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन पंजाब की ओर से डॉ. काउंट सीजर मैटी के जन्मदिन पर केक काटते फाउंडेशन के ऑल इंडिया प्रधान डाक्टर पी एस पाण्डेय, पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, महासचिव डॉ. वरिंदर कौर, डॉ. दिनेश सी. श्रीवास्तव, डॉ. एम एफ हुसैन आदि : इस दौरान दीप प्रजवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। 

ਸਲੱਮ ਏਰੀਏ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲਣਗੀਆਂ ਵਧੀਆਂ ਕਲੋਨੀਆਂ ਵਰਗੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ-ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ



  • ਸਰਕਾਰੀ ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਨਵਾਂ ਆਡੀਟੋਰੀਅਮ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਦਿੱਤਾ 60 ਲੱਖ ਦਾ ਚੈੱਕ
  • 2 ਕਰੋੜ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਤਿਆਰ ਹੋਵੇਗਾ ਇਸਾਈ ਭਾਈਚਾਰੇ ਲਈ ਕਮਿਊਨਟੀ ਸੈਂਟਰ
  • ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ 100 ਬੈਡ ਦਾ ਹੋਸਟਲ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਐਲਾਨ
  • ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ

 ਬਠਿੰਡਾ : ਇੱਥੋਂ ਦੇ ਸਲੱਮ ਏਰੀਏ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦੇ ਗ਼ਰੀਬ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਬਣੀਆਂ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਕਲੋਨੀਆਂ ਵਰਗੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ। ਇਨਾਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਵਿੱਚ ਸੜਕਾਂ, ਲਾਇਟਾਂ, ਸੀਵਰੇਜ਼ ਤੇ ਪੀਣ ਵਾਲੇ ਸਾਫ਼ ਪਾਣੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਹੋਣਗੇ। ਇਨਾਂ ਗੱਲਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾਂ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਨ ਮੌਕੇ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ 'ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਸਲੱਮ ਬਸਤੀਆਂ ਦੇ ਵਾਸ਼ਿੰਦਿਆਂ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਉਪਰਾਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਤਹਿਤ ਝੁੱਗੀ ਝੌਂਪੜੀਆਂ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਗ਼ਰੀਬ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਜੀਵਨ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਨਿਵੇਕਲਾ ਉਪਰਾਲਾ 'ਬਸੇਰਾ' ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਸਲੱਮ ਬਸਤੀਆਂ ਦੇ ਵਸਨੀਕਾਂ ਨੂੰ ਮੁਫ਼ਤ ਰਿਹਾਇਸ਼ੀ ਪਲਾਟ ਦਿੱਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਸ. ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਇੱਥੋਂ ਦੀ ਜਨਤਾ ਨਗਰ ਤੇ ਉੜੀਆ ਕਲੋਨੀ ਦੇ 200 ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਮਾਲਕੀ ਦੇ ਸਰਟੀਫ਼ਿਕੇਟ ਤਕਸੀਮ ਕੀਤੇ।


          ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਇੱਥੋਂ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਨਵਾਂ ਆਡੀਟੋਰੀਅਮ ਬਣਾਉਣ ਲਈ 60 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਚੈੱਕ ਭੇਂਟ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਇਸ ਕਾਲਜ ਵਿਚ ਬਾਹਰੋਂ ਪੜਨ ਵਾਲੇ ਲੜਕੀਆਂ ਤੇ ਲੜਕੀਆਂ ਲਈ 50-50 ਬੈਡ ਦਾ ਹੋਸਟਲ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸ. ਬਾਦਲ ਨੇ ਇਸਾਈ ਭਾਈਚਾਰੇ ਲਈ ਨਰੂਆਣਾ ਰੋਡ 'ਤੇ 2 ਏਕੜ ਰਕਬੇ ਵਿੱਚ 2 ਕਰੋੜ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਬਨਣ ਵਾਲੇ ਕਮਿਊਨਟੀ ਸੈਂਟਰ ਲਈ 50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਚੈਕ ਵੀ ਭੇਂਟ ਕੀਤਾ।

          ਆਪਣੇ ਦੌਰੇ ਦੌਰਾਨ ਸ. ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਰੋਜ਼ ਗਾਰਡਨ, ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਨਗਰ, ਵਿਸ਼ਕਰਮਾ ਮਾਰਕਿਟ, ਪੁਖਰਾਜ ਕਲੋਨੀ, ਉੜੀਆ ਕਲੋਨੀ, ਜੰਤਾ ਨਗਰ, ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਤੇ ਸਾਈ ਸੇਵਾ ਦਲ, ਟਾਈਪ-3 ਕੁਆਰਟਰ ਸਿਵਲ ਲਾਇਨ, ਸੰਜੇ ਨਗਰ, ਗੁਰੂ ਨਾਨਕਪੁਰਾ, ਕਰਤਾਰ ਬਸਤੀ, ਅਜੀਤ ਰੋਡ, ਹਜੂਰਾ-ਕਪੂਰਾ ਕਲੋਨੀ, ਵੀਰ ਕਲੋਨੀ, ਕਬੀਰ ਪਾਰਕ ਅਤੇ ਅਮਰੀਕ ਸਿੰਘ ਰੋਡ ਆਦਿ ਸਥਾਨਾਂ 'ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਸੁਣੀਆਂ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ. ਬਾਦਲ ਨੇ ਜਾਇਜ਼ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਮੌਕੇ 'ਤੇ ਹੱਲ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਰਹਿੰਦੀਆਂ ਜਾਇਜ਼ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਜਲਦ ਤੋਂ ਜਲਦ ਨਿਪਟਾਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਸਬੰਧਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਹਦਾਇਤ ਕੀਤੀ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਸ਼੍ਰੀ ਬਿਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ, ਸ਼੍ਰੀ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ, ਇੰਮਪਰੂਵਮੈਂਟ ਟਰੱਸਟ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਕੇ.ਕੇ. ਅਗਰਵਾਲ, ਸ਼੍ਰੀ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਸ਼੍ਰੀ ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲੱਡੂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੋਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ।

छापेमारी:गलत सूचना के आधार पर गांव कलयाण सुखा में रेड करने पहुंची पुलिस का किया लोगों ने घेराव


बठिंडा
के गांव गांव कलयाण सुखा के लोगों और किसानों ने आबकारी विभाग द्वारा पुलिस की मदद से एक घर में की गई छापेमारी की कड़ी निंदा की। जानकारी के मुताबिक अाबकारी इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर गांव कल्लयाण सुखा में कौर सिंह पुत्र मुकंद सिंह के घर पर छापा मारा। इस उपरांत टीम ने उकत व्यक्ति के खेत के मोटर के कमरे में भी तलाशी ली, लेकिन दोनों जगह से अवैध शराब या फिर कोई अवैध वस्तु नहीं मिली। गांव निवासियों और किसानों ने इस छापे की जानकारी मिलते ही छापामार टीम का खेतों में घेराव कर लिया और सच्चाई जानने की कोशिश की।

इसी दौरान छापेमारी टीम द्वारा कोई ठोस जवाब देने की जगह गलत जानकारी पर छापा मारने का अफसोस जताया। छापामार टीम ने विश्वाश दिलाया कि वह भविष्य में किसी पड़ताल के लिए गांव की पंचायत या चौंकीदार की जरूर सूचित करेंगे। उल्लेखनीय बात यह है कि गत वर्ष पहले भी शराब ठेकेदारों ने इस गांव में अवैध शराब बिकने संबंधी पुलिस की मदद से कई घरों में छापेमारी की थी, लेकिन कोई वस्तु न मिलने पर उन्हें किसानों के रोष का सामना करना पड़ा था। गांव निवासियों और किसानों ने इस मामले संबंधी उच अधिकारियों को सूचना भेजने का भरोसा मिलने के बाद घेराव और धरने को समाप्त किया।


जगराओं में राेडवेज जत्थेबंदियाें का आराेप-परिवहन सेक्टर को खत्म करने की फिराक में पंजाब सरकार


जगराओं, (लुधियाना)। 
इंटक जत्थेबंदी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए आराेप लगाया कि पंजाब सरकार पनबस सेक्टर को खत्म कर रही है। हालांकि सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घर-घर नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हाे पाया। जत्थेबंदी ने जगराओं में रिटायर होने वाले वाले कर्मचारियाें की विदायगी पार्टी में यह आराेप लगाए। 
समाराेह में जत्थेबंदी ने सरवण सिंह सब इंजीनियर, गुरदीप सिंह इंस्पेक्टर, हरबंस सिंह, राज कुमार, लेख राज, हरमेल सिंह, मनजीत सिंह ड्राइवर, गुरसेवक सिंह जंडी, भूपिंदर सिंह टीजी व महिंदर कौर सीनियर सहायक को सम्मानित किया। पंजाब रोडवेज जगराओं डिपाे जत्थेबंदी के सदस्यों ने रिटायर होने वाले साथियों को स्मृति चिन्ह व सोने की अंगूठी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्य महासचिव जगदीश सिंह चाहल, गुरजंट सिंह अवतार सिंह गगड़ा ने कहा कि  31 दिसंबर 2020 को सरकार ने मंत्रिमंडल में दस विभाग मर्ज कर दिए है और हजारों पदों को खत्म कर दिया है। पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की जगह 28 फरवरी 2021 तक इस में वृद्धि कर दिया है जोकि निंदनीय है। 

ये रहे माैजूद

इस मौके पर परमजीत कौर पम्मी, बलजीत सिंह, जगसीर सिंह नेरी, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह खैहरा, रसाल सिह,हरमीत सिंह, पृथपाल सिंह पंडोरी, कर्मजीत सिंह पंडोरी, सुखपाल सिंह प्रधान कर्मचारी दल ,केवल सिंह इंटक, सवरण सिंह हठूर, डिपू की समूची मैनेजमेंट भी शामिल हुई। जीएम कुलवीर सिंह ने सभी साथियों को सम्मानित किया।

आयकर टैक्स मामला: कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र के खिलाफ सुनवाई 18 तक टली


लुधियाना।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र सिंह के खिलाफ लंबित इन्कम टैक्स केस की सुनवाई 18 जनवरी तक टल गई। केस में शुक्रवार को कोई प्रगति नहीं हुई। इन्कम टैक्स विभाग के वक़ील की तरफ से मुख्यमंत्री व उनके बेटे के खिलाफ समनिंग करवाने के लिए की बहस की जानी थी, लेकिन चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट प्रभजोत सिंह कलेका ड्यूटी पर थे।

आयकर विभाग ने पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया था कि उन्होंने विदेशों में कई चल-अचल संपत्ति बनाई और विभाग को अंधेरे में रखते हुए जरकंधा ट्रस्ट के माध्यम से कई लाभ हासिल किए। यह भी आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी से रोकने व अड़चनें पैदा करने की भी कोशिश की। आयकर विभाग द्वारा उपरोक्त शिकायत विभाग की अमनप्रीत कौर की ओर से दायर की गई थी

रिवीजन पिटीशन की सुनवाई भी 11 जनवरी तक स्थगित

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र सिंह की तरफ से दायर की गई रिवीजन पिटीशनों की अगली सुनवाई 11 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है, क्योंकि न्यायधीश छुट्टी पर थे। इसमें प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) द्वारा अपना जवाब दायर किया जा चुका है। आयकर विभाग की फौजदारी शिकायतों में ईडी द्वारा मामले से संबंधित दस्तावेजों को देखने के लिए लगाई गई अर्जियों को स्वीकृत किए जाने के निचली अदालत के फैसलों पर सीएम व उनके पुत्र की ओर से लगाई गई रिवीजन पिटीशनों में अदालत ने रोक लगा दी थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना की अदालत ने सुनवाई करते हुए स्थगना आदेश जारी करते हुए सुनवाई आज के लिए स्थगित की थी।


रामपुरा फूल में कंडम इमारत से अस्पताल शिफ्ट करने के बजाय हाइडेंट सिस्टम पर खर्च हो रहे लाखों

 


रामपुरा फूल। 
बठिंडा में रामपुरा फूल के सरकारी अस्पताल की इमारत कंडम हो चुकी है। हल्का विधायक एवं राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ इसे अपग्रेड कर किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बिना कुछ सोचे-समझे यहां लाखों रुपये खर्च कर आगजनी को बचाने के लिए हाइडेंट सिस्टम लगवा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि खुद अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अस्पताल की इमारत की हालत बयां कर दी है, लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं है।

दरअसल स्थानीय शहर तथा आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वर्ष 1982 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों द्वारा अस्पताल के ओपीडी वार्ड की नई इमारत का शिलान्यास किया गया था। ओपीडी ब्लाक तैयार होने के कुछ समय बाद इसी कांप्लेक्स के साथ ही 50 बिस्तर वाले एमरजेंसी ब्लाक का निर्माण किया गया। करीब चार दशक से क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाते आ रहे सिविल अस्पताल की इमारत की हालत काफी दयनीय हो चुकी है।

 अस्पताल के ज्यादातर हिस्से में छतों तथा दीवारों के बाहर सरिया झांकने लगा है। इसके चलते अस्पताल में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होना का भय बना हुआ है। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते ओपीडी तथा इमरजेंसी ब्लाक की जगह छोटी पड़ने लगी है। वहीं अस्पताल में पार्किंग के लिए जगह की कमी के कारण गत लंबे समय से इसे किसी बड़ी जगह पर शिफ्ट करने की मांग उठ रही है। 

इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल की इमारत की हालत सुधारने की बजाय खस्ताहाल इमारत में ही पाइपलाइन बिछाकर आगजनी से बचाने के लिए हाइडेंट सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

मंत्री कई बार कर चुके है शिफ्ट करने की बात

 हलका विधायक तथा राजस्व मंत्री कई बार अस्पताल को अपग्रेड कर पचास की बजाय सौ बिस्तर का करने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा अस्पताल में जगह की कमी को देखते हुए इसे शहर के बाहर किसी अन्य जगह शिफ्ट करने की बात भी कही जा रही है, लेकिन अब हाइडेंट सिस्टम से लगता है कि इसी कंडम इमारत में अस्पताल चलेगा। 

वही अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने  बीते वर्ष जून महीने में ही डिप्टी मेडिकल कमिश्नर बठिडा को पत्र भेजकर अस्पताल की इमारत की खस्ता हालत संबंधी जानकारी दे दी थी। हादसे की संभावना को देखते हुए इमारत में सुधार करने की मांग की गई थी। अस्पताल को यहां से शिफ्ट करने की बात हो रही थी, लेकिन अब यहां हाइडेंट सिस्टम लगवाया जा रहा है।

बठिंडा में डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुई मोड ड्रिल, 30 फीसद स्टाफ भी नहीं पहुंचा


बठिडा:
कोरोना वायरस की वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार है। हालांकि अभी आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इसके टीकाकरण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन्हीं तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिले में तीन जगह ड्राई रन की मोक ड्रिल रखी गई थी, लेकिन वह भी अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। सेहत विभाग की ओर से मोक ड्रिल के लिए जिन 25 सेहत अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाया गया था, उसमें अधिकतर तो आए ही नहीं। जो थोड़े-बहुत आए, उनके पास रजिस्ट्रेशन के दौरान अटैच किया गया आइडी प्रूफ तक नहीं। ऐसे में यह मोक ड्रिल पूरी तरह से फेल साबित हुई।

सेहत विभाग की ओर से मोक ड्रिल का समय सुबह नौ से दोपहर 11 बजे तक रखा गया था। हालात ये थे कि नौ बजे तक बहुत कम स्टाफ ही पहुंचा था। इसके बाद करीब डेढ़ घंटा मुख्य अतिथि का इंतजार किया गया। इस कारण मोक ड्रिल करीब डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुई। तब तक सिर्फ 30 फीसद स्टाफ ही मौके पर पहुंचा था। यह स्थिति शहर में सिविल अस्पताल की थी, जबकि तीन जगह होने वाले इस ड्राई रन ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लेना था। इस दौरान कर्मी व जिम्मेवार लोगों ने अपने साथ आइडी कार्ड लाना भी मुनासिब नहीं समझा।

 सात जनवरी को सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बठिडा सिविल अस्पताल परिसर में वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए रूम का जायजा लिया था। जहां-जहां जो कमियां नजर आईं थीं, उसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इस अहम कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लिया। इसके चलते आने वाले दिनों, खासकर अगले सप्ताह से शुरू होने वाली वैक्सीन मुहिम को लेकर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। 

गोनियाना मंडी अस्पताल में भी यही रहे हालात

सिविल सर्जन ने ड्राई रन ड्रिल के लिए जिन कर्मचारियों का चयन किया था, उनको आदेश दिए थे कि सिविल अस्पताल में अपना पहचान पत्र जरूर लेकर आएं। शहरी क्षेत्र में बठिडा सिविल अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र के लिए गोनियाना मंडी सरकारी अस्पताल को वैक्सीन के ड्राई रन के लिए चुना गया था, लेकिन दोनों जगह यही हालात रहे। हालांकि पूरा स्टाफ क्यों मौके पर नहीं पहुंचा, इसका किसी के पास जवाब नहीं था।

वैक्सीनेशन बूथ पर तैयार किए गए हैं तीन कमरे

करीब दो घंटे तक चलने वाले ट्रायल के माध्यम से यह परखा जाना था कि वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट से किस तरह हेल्थ सेंटरों तक पहुंचेगी। वैक्सीनेशन बूथ पर तीन कमरे तैयार किए गए थे। फिलहाल सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट 12 टीकाकरण सेंटर बनाए हैं। उक्त सेंटरों पर 36 टीमों का गठन किया गया है। पहले चरण में 4359 सरकारी और 4798 निजी अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ को टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है।

टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बढ़ी चिंता

सेहत विभाग टीकाकरण संबंधी तैयारियां पूरी करने का दावा कर रहा है, लेकिन आज जिस तरह से मोक ड्रिल के दौरान सेहत कर्मियों की तरफ से समय व व्यवस्था को लेकर लापरवाही दिखाई गई, उससे इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सेहत विभाग व जिला प्रशासन को फिर से माथापच्ची करनी पड़ेगी। टीकाकरण को लेकर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। ऐसे में इस व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए काम करने पड़ेगा।

बठिंडा में प्रताप नगर स्थित घर में लगी आग, सामान जला


बठिडा:
प्रताप नगर स्थित एक घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। घर में पड़ा काफी सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

प्रताप नगर के कैलाश कुमार ने बताया कि वह बिजली का काम करता है। घटना के समय पर काम पर गया हुआ था। उनका बेटा भी बाजार गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी अपने काम पर गई हुई थी। दोपहर के समय पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर में आग लगी हुई है। जब तक वह घर पहुंचे लोग आग पर काबू पा चुके थे। तब तक घर का काफी सामान जल चुका था। उसकी बेटी को शादी में देने के लिए लाया गया सामान भी जलकर राख हो गया। 

अनाज मंडी में आढ़त की दुकान में चोरी 

शहर की अनाज मंडी में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली। आढ़ती ज्ञान चंद तरसेम चंद ने कहा कि अनाज मंडी में उनकी 38 नंबर दुकान है। शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी सुभाष चंद ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। जांच करने के उपरांत पता चला कि चोरों ने रात के समय बिजली के कटर की सहायता से दुकान के ताले काट कर पेटी में पड़े चांदी के सिक्के व नकदी चुरा ली। चोरी हुए समान की कीमत पचास हजार रुपये के करीब है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बठिंडा /बिजली चोरी करने पर पक्का को 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा, बिजली चोरी करने के आरोप में थे पांच केस


बठिडा :
बिजली चोरी के केस में गिरफ्तार सीनियर कांग्रेस नेता हरमेश पक्का को एंटी थेफ्ठ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय जेल में 14 दिनों के लिए ज्यूडिशियल हिरासत में भेज दिया है। उनको बुधवार को पुलिस ने बिजली चोरी के केस में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जिसके बाद उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को फिर से हरमेश पक्का को अदालत में पेश किया, जहां से उनको 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल हिरासत में भेजने के आदेश दिया।

कांग्रेस नेता हरमेश पक्का ने कांग्रेस पार्टी से बागी होकर नगर निगम के 28 नंबर वार्ड से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिनकी सोशल ग्रुप ने भी हिमायत की थी। उक्त नेता के खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में पांच केस दर्ज हैं, जिसके चलते चार केसों में पुलिस इनको गिरफ्तार करना चाहती थी। बिजली चोरी के आरोप में हरमेश पक्का को करीब सात लाख रुपये का जुर्माना किया किया है। सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि पक्का के खिलाफ थाने में पांच केस दर्ज हैं, जिनको गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उनको ज्यूडिशियल हिरासत में भेजा गया। 

बेखौफ बदमाशों की गुंडागर्दी:जालंधर में 100 रुपए के च्विंगम के पीछे चली गोलियां, रुपए मांगने पर ढ़ाबे में हुई फायरिंग


 जालंधर। जालंधर के करतारपुर में 100 रुपए की च्विंगम के पीछे गोलियां चल गई। ढाबा मालिक के पैसे मांगने पर रात के वक्त पहुंचे हथियारबंद युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। युवकों की यह करतूत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी युवकों और उनके साथ मौजूद युवती के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। करतारपुर के DSP सुखपाल सिंह ने कहा कि केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने रेड शुरू कर दी है।

बदमाश बोले- पैसे नहीं देते, सीने में गोलियां निकाल देते हैं
करतारपुर में प्रीत वैष्णो ढाबा चलाने वाले मनजीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे 8-9 युवक और एक युवती उनके ढाबे के भीतर आए। काउंटर पर नौकर बैठा हुआ था। उनमें से एक युवक ने 100 रुपए की च्विंगम मांगी। जब रिंकू ने उससे पैसे मांगे तो वे गालियां देने लगे। उन्होंने रिंकू को धमकाया कि वो पैसे नहीं देते, सीने में गोलियां निकाल देते हैं। ढाबा मालिक लाडा ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो उनसे ही झगड़ने लगे।

स्टाफ ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की तो चलाई गोलियां
यह देख स्टाफ ने बीच-बचाव किया। इसके बाद वो भाग निकले। स्टाफ ने पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक ने 2 फायर कर दिए। इसके बाद उससे गोली नहीं चली तो ढाबा मालिक ने स्टाफ से उसे पकड़ने को कहा। यह सुनकर वह बाहर खड़ी अपनी कार से बेसबॉल व दातर लेकर हमला करने आ गए। जिसे देख उसके नौकर पीछे हट गए, लेकिन ढाबा मालिक का बेटा रिंकू उनके हाथ आ गया। आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद 6-7 लड़के पैदल ही दियालपुर की तरफ भाग निकले जबकि एक लड़की व दो लड़के बाइक पर बैठकर भाग निकले।

जवाबदेही:पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री बोली- मेरे पास जादुई चिराग नहीं जिसे घिस कर ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म कर दूं

 


चंडीगढ़। पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने बीते वर्ष की अपने ट्रांसपोर्ट विभाग की उपलब्धियां गिनाने के आज पंजाब भवन में मीडिया के सामने पहुंची हुई थी। इस दौरान जब मीडिया की ओर से ताबड़तोड़ प्रश्नों की बौछार मंत्री पर की गई तो वे काफी तल्ख हो उठी और एक पत्रकार का नाम और उसका संस्थान पूछने लगी।

पत्रकारों ने जब मंत्री से पूछा गया कि उनकी कैप्टन सरकार ने चार साल के कार्यकाल में केबल माफिया, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने में क्या काम किया तो वे तल्ख हो गई। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई जादुई चिराग नहीं है जिसे घिस कर वह ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म कर दें। पत्रकारों ने जब उनसे यह पूछा कि आपकी कैप्टन सरकार को लोगों ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए चुना था लेकिन वह हर मोर्चे पर विफल रही है तो मंत्री ने कहा कि मुझसे केवल मेरे ट्रांसपोर्ट विभाग के बारे में पूछा जाए।

राज्य के एसडीएम को चेकिंग का अधिकार दिए

मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि जिलों के एसडीएम को लर्निंग लाइसेंस बनाने का अधिकार दे दिया गया है। इसके अलावा वाहनों की रजिस्ट्रेशन और वाहनों की चेकिंग करने का अधिकार भी एसडीएम को दिया गया है जिससे सुचारू तरीके से राज्य में ट्रांसपोर्ट विभाग को चलाया जा सके।

ट्रांसपोर्टरों को लाभ देने का कोई काम नहीं

मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट माफिया को कोई लाभ देने का विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में पंजाब की बसों के बाद सारी प्राइवेट बसों में वीटीएस लगाया जा रहा है, जिससे यह पता लग जाएगा कि बस अपने नियमित रूट पर चल रही है या किसी ओर रूट पर चल रही है। उन्होंने कहा कि बसों को सही तरीके से चलाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

दिल्ली सरकार एयरपोर्ट पर पंजाब की बसों को प्रवेश नहीं करने देती

ट्रांसपोर्ट मंत्री से जब यह पूछा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब की सरकारी बसों को क्यों नहीं जाने दिया जाता, तो उनका जवाब था कि इस बारे में कई बार मुख्यमंत्री पंजाब और खूद मैंने दिल्ली सरकार को लिखा लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। मंत्री ने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को भी कहा था। बाद में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की सरकारी बसों को एयरपोर्ट पर जाने से दिल्ली सरकार परमिशन नहीं दे रही है।

Friday, January 8, 2021

Video /बठिंडा एनएफएल टाउनशिप के गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घटना का विडियो वायरल, पुलिस को शिकायत का इंतजार


बठिंडा : 
बठिंडा में शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने एनएफएल टाउनशिप के एक सिक्योरिटी गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर और जमीन पर पटककर जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि टाउनशिप में प्रवेश करने से युवकों को रोका था तो इसी बात पर गुस्सा दिखाया। सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों पर रॉड और डंडे लेकर टूट पड़े। जैसे-तैसे बाकी साथी तो बच गए, लेकिन एक को गंभीर रूप से जख्मी करने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस है कि उसे लिखित शिकायत चाहिए।​​​​​​​



घायल की पहचान भुच्चो खुर्द के हरविंदर सिंह पुत्र गुलजार सिंह के तौर पर हुई है। एनएफएल टाउनशिप में सुरक्षा कर्मी की नौकरी कर रहे हरविंदर सिंह ने बताया कि कुछ युवक शुक्रवार को बिना परमिशन के दाखिल होना चाहते थे। रोका गया तो तैश में आकर उस पर और उसके साथी मुलाजिमों पर हमला बोल दिया। उसके साथियों का तो बचाव हो गया, लेकिन हमलावरों ने रॉड और डंडों से पीटा। वब जान बचाने को भागता रहा और बदमाश वार पे वार करते रहे। आखिर जब वह थककर गिर गया तो हथियार लहराते हुए छोड़ भागे। पीड़ित का कहना है कि उसे गंभीर हालत में नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। हरविंदर सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सभी हमला करने वाले गांव अमरपुरा कोठे के रहने वाले हैं।


सब दिखाई दे रहा है सीसीटीवी में

सुरक्षा कर्मी पर हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें सरेआम आधा दर्जन युवक जिनके हाथ में हैंडपंप की हत्थियां, रॉड और डंडे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुरक्षा कर्मी को धक्का मारने के बाद सुरक्षाकर्मी हरविंदर सिंह पर टूट पड़ते हैं। उसे नीचे गिराकर एक के बाद एक कई वार करने के बाद फरार हो जाते हैं। वीडियो के अनुसार सुरक्षा कर्मी ने एक हमलावर को दबोच लिया था, लेकिन हथियारों से किए गए हमले के आगे वो बेबस हो गया।


क्या बोले थाना प्रभारी?

गौरतलब है कि शहर में क्राइम का ग्राफ का बढ़ रहा है। कहीं सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया रहा है तो कहीं चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। दूसरी ओर पुलिस की गश्त और नाकाबंदी प्रभावी नजर नहीं आ रही। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार को NFL टाउनशिप के सिक्योरिटी गार्ड पर आधा दर्जन के करीब हमलावरों ने हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर नीचे गिराकर घायल किया और सरेआम हथियार लहराते हुए निकल गए। इतना सब होने के बावजूद पुलिस है कि उसे लिखित शिकायत चाहिए। उधर इस संबंध में थाना थर्मल के प्रभारी रविंदर संधू का कहना था कि उनके पास अभी तक कोई रूक्का नहीं आया है। रूक्का आने के बाद ही घायल के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सुखबीर बोले- कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान विरोधी, केंद्र के इशारे पर दर्ज करवा रहे केस

 


जालंधर। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को जालंधर में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान विरोधी है और केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के कृषि कानून को पास किया था और अभी तक इसे रद नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि सुधार कानून वापस ले भी ले तो भी यह पंजाब में लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने कृषि सुधार कानून पर भाजपा को पहले ही चेतावनी दे दी थी और जब भाजपा सरकार ने कृषि सुधार कानून लागू करने का फैसला ले लिया तो अकाली दल ने तुरंत गठबंधन तोड़ दिया।

शिरोमणि अकाली दल प्रधान ने कहा कि किसानी सूबे के नाते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसान आंदोलन की अगुआई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने किसानों के साथ गद्दारी की है और गोबर फेंकने पर हत्या के प्रयास, बायकाट करने पर देशद्रोह जैसे केस दर्ज करने से साफ जाहिर है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर केंद्र सरकार का दबाव है।

बठिंडा नगर निगम की हदबंदी को लेकर दस्तावेज हाईकोर्ट में जमा, अब होगी 11 जनवरी को सुनवाई



  • -प्रभावित पक्ष ने कोर्ट में वार्डबंदी की वर्तमान व पूर्व की स्थिति को लेकर पेश किए दस्तावेज
  • -मोहाली का केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो मोगा के केस की सुनवाई 13 जनवरी को रखी 

बठिंडा. नगर निगम चुनाव की वार्डबंदी को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में निगम क्षेत्र के वार्डबंदी का नक्शा कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया गया है। इसमें शहर का वह नक्शा दिया गया है जिसमें पहले हदबंदी थी वही इसमें नई हदबंदी के दस्तावेज भी पेश किए गए है। इन दोनों दस्तावेजों के आधार पर कहा गया  है कि कांग्रेस सरकार की तरफ से बनाई हदबंदी जहां जनप्रतिनिधियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है वही इससे लोगों को भी अपने काम करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल इस मामले में हाईकोर्ट के जज ने अब 11 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ माना जा रहा था कि हदबंदी को लेकर शुक्रवार को कोर्ट किसी तरह के निर्देश जारी कर सकती है लेकिन जज के व्यस्त होने के चलते इस सुनवाई को अगली तिथि तक टाल दिया गया है। इससे राजनीतिक हलकों में अब चुनावों को लेकर आगामी दो दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। यह सुनावई इस मायने में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि अदालत के फैसले के आधार पर ही शहर के वार्ड तय होंगे व इसमें चुनाव कब होने है इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी। अगर कोई दायर याचिका के पक्ष में तथ्य के आधार पर फैसला करता है तो चुनाव फरवरी में होना संभव नहीं होगा व तिथि आगे बढ़ानी पड़ सकती है। सभी राजनीतिक दलों के अलावा एनजीओ कमर कस चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से शाम तक समय वार्डों में प्रचार तथा चुनाव में टिकटों के आबंटन व नतीजों को लेकर बीत रहा है, लेकिन वर्तमान में नगर निगम चुनाव पर एक बार फिर माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई 11 जनवरी को होनी है। नगर निगम बठिंडा की हदबंदी को माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शिअद द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद यह चौथी बार सुनवाई हुई है व पांचवी तारीख में किसी तरह के निर्देश मिलने की उम्मीद है। शिअद द्वारा हदबंदी की घोषणा में नियमों की उल्लंघना किए जाने की बात कहकर सितंबर 2020 में हाईकोर्ट में केस दायर किया था। वहीं दूसरी तरफ मोहाली के एक पक्ष ने हाईकोर्ट में स्टे खारिज होने के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट में हदबंदी को लेकर दरवाजा खटखटाया है, इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब दायर करने का निर्देश दिया है। ऐसे में चुनाव कब होंगे, इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। फिलहाल बठिंडा का केस जहां हाईकोर्ट में लंबित है वही मोहाली नगर निगम का केस अब सुप्रीम कोर्ट में चलेगा। नगर निगम मोगा के पूर्व मेयर अक्षित जैन तथा 35 पूर्व पार्षदों द्वारा पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट में फाइल की गई रिट पटीशन सीडब्लयूपी 19382 ऑफ 2019 में पिछले दिनों हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई की गई थी। पूर्व मेयर अक्षित जैन ने बताया कि पूरे पार्षदों की सहमति तथा हस्ताक्षर सहित नगर निगम कमिश्नर अनीता दर्शी के व्यवहार तथा उसकी बदली करवाने के लिए यह रिट पटीशन दाखिल की गई थी। इसकी सुनवाई 26 मार्च 2020 को रखी गई थी। लेकिन कोविड-19 के कारण इस पटीशन पर उस समय सुनवाई नहीं की जा सकी थी कि पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव करवाने की घोषणा के बाद इसकी जल्दी सुनवाई करवाने के लिए हाईकोर्ट को अपील की गई थी। इस पर हरप्रीत सिंह बराड़ एडवोकेट द्वारा कमिश्नर के सरकार पक्षीय होने के कारण चुनावों में सरकार का पक्ष लेने का हवाला देते हुए इसकी सुनवाई अब 13 जनवरी 2021 को रखी गई है। हाईकोर्ट ने सरकार तथा संबंधित कमिश्नर को नोटिस ऑफ मोशन जारी कर दिया है। अब सरकार तथा कमिश्नर को 13 जनवरी 2021 को पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा। फिलहाल इन तीनों मामलों के चलते पंजाब सरकार भी चुनावों की तिथि को लेकर अभी स्पष्ट नहीं है। 


पंजाब सरकार नहीं लागू करेगी नए कृषि कानून : मनप्रीत


 

बटाला (श्री हरगोबिदपुर) : वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि सुधार कानूनों को लागू करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ देती है तो पंजाब की कांग्रेस सरकार इसे बिल्कुल नहीं लागू करेगी। केंद्र सरकार से सिफारिश करते कहा कि किसानों के साथ बातचीत के माध्यम से इस गतिरोध का निवारण निकाला जाए।

मनप्रीत सिंह बादल शुक्रवार को जिला गुरदासपुर के हलका श्री हरगोबिदपुर में 2 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले नएबस अड्डे की आधारशिला रखने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विधायक बलविदर सिंह लाडी समेत जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि केंद्र सरकार अगर अपना रवैया नरम करती है तो कृषि कानून को लेकर बात बन सकती है। हर बात का समाधान टेबल में बैठकर निकाला जा सकता है। अगर केंद्र किसान संगठनों के साथ बातचीत के जरिए हल निकाल ले तो इससे बढि़या क्या होगा। वैसे भी लंबे समय से किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। ठंड की वजह से कई किसान शहीद हो गए। इससे हर किसी को काफी क्षति पहुंची है। हलका श्री हरगोबिदपुर में बस-स्टैंड अत्याधुनिक तरीके से निर्माण कराया जाएंगा। लक्ष्य है कि इसी वर्ष पूरी तरह से निर्मित करा जनता के सुपुर्द कर दिया जाए। बता दें कि पहले बस स्टैंड नहीं होने की वजह से लोगों को लंबे रूट की बस लेने के लिए बटाला आना पड़ता था। अब वहां के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस दौरान वित्त मंत्री ने डीसी मोहम्मद इशफाक से विकास कार्यो को लेकर चर्चा भी की।


नालागढ़ में सिर्फ 60 रुपए के लिए ठेकेदार के 5 साल के बेटे को मिस्त्री ने किया किडनैप, लुधियाना में दबोचा गया



  • बिहार के मोतीहारी जिले के गांव सिमरा ननकार निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई आरोपी की पहचान
  • नालागढ़ पुलिस के मुताबिक मोबाइल ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन लुधियाना में मिली, बस के पास धरा गया

लुधियाना। हिमाचल प्रदेश में एक मिस्त्री ने ठेकेदार के 5 साल के बेटे को किडनैप कर लिया। शिकायत के बाद उसकी मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने उसे लुधियाना से धर-दबोचा। बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। इस वारदात के पीछे मिस्त्री और ठेकेदार के लेन-देन को वजह बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि मिस्त्री को ठेकेदार से सिर्फ 60 रुपए लेने थे। नहीं मिलने पर उसने ऐसा किया। बहरहाल, मामले की जांच का क्रम जारी है।

आरोपी की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के गांव सिमरा ननकार निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ इलाके में गांव पंजेरा में ठेकेदार जोगिंदर कुमार के पास मिस्त्री के रूप में काम करता था। उसने ठेकेदार के 5 साल के बेटे को अगवा कर लिया। ठेकेदार ने इसकी शिकायत नालागढ़ पुलिस को दी तो पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।

नालागढ़ पुलिस के मुताबिक जब शंकर का मोबाइल ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन लुधियाना में मिली। इसके बाद लुधियाना पुलिस को आरोपी की फोटो और पूरे प्रकरण की जानकारी भेजी। लुधियाना थाना डिवीजन नंबर 5 की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो जवाहर नगर कैंप इलाके में एक बस के पास खड़े शंकर की पहचान हुई। इस दौरान बच्चा भी उसके पास ही था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चे को भी सकुशल सुरक्षा में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ठेकेदार जोगिंदर कुमार और मिस्त्री शंकर कुमार के बीच 60 रुपए जैसी मामूली लेन-देन की बात सामने आई है। पता चला है कि मिस्त्री को ठेकेदार से 60 रुपए लेने थे, जिसको लेकर वह कई बार मांग चुका था। पैसे न मिले तो शंकर ने बच्चे को अगवा कर लिया।


70 लीटर लाहन व 27 लीटर अवैध शराब समेत तीन काबू, एक फरार


बठिंडा
. जिला पुलिस ने गत वीरवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 70 लीटर लाहन व 27 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा के एएसआइ जग्गा सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव बीड़ तलाब निवासी आरोपित जीत सिंह अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर 20 लीटर अवैध शराब बरामद की और आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ सुरजीत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर गांव के रहने वाले आरोपित बहादर सिंह व निर्मल सिंह को 20 लीटर लाहन और 7 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना नथाना के हवलदार हरमिंदर सिंह ने एक्साइज विभाग के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथाना में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित सुखमंदर सिंह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

 

 

 

 

 

 

 

 


पंजाब में लगेगा हर व्यक्ति को कोरोना का निशुल्क टीका, मेक इन इंडिया के तहत बनी है वैक्सीन- आशुतोष


बठिंडा
. भारतीय की दृष्टि से जो तिथि शुभ होती है उसी तिथि में निर्णय लिया जाता है यही नियम देश करुणा महामारी के प्रकोप से जूझते टीको के बारे में किया जाए तो अच्छा होगा। देश मे सक्रमण मरीजो के लिए दो टीको को आपातकाल उपयोग के लिए मंजूर हो गए है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष  तिवाड़ी ने कहा देशभर में मकर सक्रांति पर मरीजों पर टीकाकरण आरंभ हो जाएगा। हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के दूरगामी प्रयासों  देश के चिकित्सा विज्ञान के शोध केबल पर इस स्थिति तक पहुंचने में सफल हुए हैं। विश्व में विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है  जिस ने दो दिग्गज कंपनियों की वैक्सिंग को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दोनों व्यक्ति को अपनी मान्यता दी है।आशुतोष ने कहा कि हमारी सरकार और चिकित्सा वैज्ञानिकों के प्रकार प्रयासों से मेक इन इंडिया योजना को इससे बल मिला है सर्वप्रथम तीन करोड़ चिकित्सा कर्मियों और करोना से जूझ रहे लोगों को निशुल्क वैक्सिंग लगाई जाएगी कॉविड वैक्सीन के 7.5 करोड़ को वैक्सिंग के एक करोड़ डोज तैयार किए जा चुके है।

पंजाब में 1.25 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सिंग

आशुतोष ने कहा पंजाब में 1.25 करोड़  लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 11000 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को वैक्सिंग के दो डोज लगाने हैं । आशुतोष ने कहा दोनों कंपनियों के व्यक्ति पूर्णता प्रभावित हैं। आशुतोष ने कहा कि देशभर में व्यक्ति को कॉल करने के लिए 37 मुख्य केंद्र स्थापित किए गए हैं उन्होंने कहा कि सरकार के अंत तक प्रयासों से अमरीश महामारी को जड़ से मिटाने में अवश्य सफल होंगे।

फोटो-आशुतोष तिवारी

 

 

Bathinda-22 साल के युवक ने मिनी सचिवालय के बाहर जहर पीकर की आत्महत्या, धरना दे रहे वलंटियरों के बीच जाकर गिरा


सहारा जन सेवा ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

बठिंडा. शहर के शहीद भगत सिंह नगर नरुआना रोड गली नंबर तीन के रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक ने शुक्रवार सुबह मिनी सचिवालय स्थित डीसी दफ्तर के पास कोई जहरीली दवा पीकर खुदकुशी कर ली। दवा निगलने के बाद वह मिनी सचिवालय के बाहर धरना दे रहे नौकरी से निकाले गए कोरोना वालंटियर के टेंट के बाहर जाकर गिर गया। युवक ने अपने हाथ में मोनोसिल स्प्रै की खाली शीशी भी पकड़ी हुई थी। युवक के पिता का तीन माह पहले कैंसर की बीमारी से मौत हुई थी। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग टीम के सदस्य जग्गा सिंह, हरबंस सिंह व मनीकरण एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में पड़े युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।


युवक ने स्प्रै क्यों पी थी, इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका। मृतक की शिनाख्त अविनाश सिंह 22 पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर नरूआना रोड बठिंडा के तौर पर हुई। मामले के जांच अधिकारी कचहरी चौकी के एएसआइ सोहन सिंह ने बताया कि मृतक प्राइवेट नौकरी करता था। मृतक के भाई सूरज कुमार के मुताबिक उनके पिता की करीब दो माह पहले कैंसर के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। शुक्रवार सुबह वह घर से नाश्ता करने के बाद गया है। उसने यह कदम क्यो उठाया है। इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। वही युवक ने आत्महत्या के लिए मिनी सचिवालय ही क्यों चुना जबकि वह काम दीप सिंह नगर की तरफ करता था व रहता भगत सिंह नगर में था। इसमें तीन माह पहले उसके पिता की मौत के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इन सभी सवालों के जबाव पुलिस तलाशने में लगी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

फोटो सहित-बीटीडी-7,8- मिनी सचिवालय के बाहर जहर पीने वाला युवक जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। वही मृतक अविनाश सिंह की फाइल फोटो। फोटो-सुनील 

 

यूके में नया कोरोना आया पर पंजाब सरकार ने स्कूल खोलकर बच्चों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़-यूथ प्रधान बंटी रोमाणा


 कैप्टन सरकार एफिडेविट दे कि कोरोना से कोई नुकसान हुआ तो वह जिम्मेवार होंगे

किसानी आंदोलन को कमजोर कर रही कांग्रेस-भाजपा, मिलीभगत से चला रहे सरकार

बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल यूथ विंग के राष्ट्रीय प्रधान बंटी रोमाणा ने आरोप लगाया है कि किसान बिलों को लेकर चल रहे किसानी आंदोलन को पंजाब की कांग्रेस सरकार और भाजपा मिलकर कमजोर करना चाहती है। इसके लिए आए दिन ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे किसानों का आंदोलन सफल न हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री का ही बयान है कि उन्होंने पंजाब में कानून को लागू कर दिया है। यह स्थिति केवल कांग्रेस की नहीं बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भी इन कानूनों को लागू कर रखा है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार नहीं है बल्कि अमरिंदर-शाह की सरकार चल रही है। कांग्रेस के पास 82 विधायक है व भाजपा के विधायकों के साथ मिलकर किसान व पंजाब विरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने हाल में पंजाब सरकार की तरफ से सभी स्कूलों को खोलने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी राज्य में स्कूल नहीं खुले हैं बल्कि पंजाब व हरियाणा में ही एकदम से बिना कोई समय दिए स्कूल खोलने की हिदायत दे दी है। इन दोनों प्रदेशों में किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए भी इस तरह की चाल चलाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार यूके में कोरोना के नए रुप के सामने आने के बावजूद इस तरह के फैसले ले रही है जिससे बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा हैं। उन्होंने इस संबंध में कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग रखी कि वह सरकार की तरफ से एक एफीडेविट दे कि अगर बच्चों, अध्यापकों व स्टाफ को कोरोना के कारण नुकसान होगा तो उसकी जिम्मेवारी उनकी होगी। बंटी रोमाणा ने कहा कि इस बाबत कई लोगों व नौजवानों ने उनके साथ संपर्क कर इस फैसले पर चिंता जाहिर की है इसमें यूथ अकाली दल जल्द लीडरशीप से बात कर इस बाबत फैसला लेगी। नगर निगम चुनावों के संबंध में पूर्व विधायक व बठिंडा के हलका इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने कहा कि स्कैनिंग कमेटी ने लगभग सभी वार्डों में उम्मीदवारों का फैसला ले लिया है व हाईकोर्ट में दायर याचिका में किसी तरह के फैसले के बाद जल्द रहते सभी वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में अकाली दल के पक्ष में हर वार्ड में मुहिम चल रही है व इस बार कांग्रेस व दूसरे विरोधी दलों को मात देकर उनका मेयर फिर से नगर निगम में बनेगा। इस मौके पर अकाली दल के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान भी हाजिर रहे।

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में फिर खिला कमल, मेयर सहित तीनों पद भाजपा ने जीते


चंडीगढ़।
 Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में भाजपा ने एक बार फिर मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का पद हासिल कर लिया है। पार्टी के उम्मीदवार रविकांत शर्मा शहर के नए मेयर बन गए हैं। रविकांत शर्मा ने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह बबला को हराकर मेेेेयर पद हासिल किया। भाजपा प्रत्याशी शर्मा को 17, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी बबला को 5 मत मिले। दो वोट खराब हुए, जबकि अकाली पार्षद ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। सीनियर डिप्टी मेयर का पद भाजपा के महेश इंद्र सिद्धू ने जीता, जबकि डिप्टी मेयर का पद भाजपा की ही फरमिला देवी ने जीता। 
निगम सदन में तीनों पद जीतने पर भाजपा पार्षदों में खुशी की लहर है। चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम और संंगठन मंत्री दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। रविकांत शर्मा मूलरूप से हिमाचल के ऊना के रहने वाले हैंं जो कि साल 1995 से चंडीगढ़ में रह रहे हैं। पहली बार ही रविकांत शर्मा पार्षद बने हैं। उन्होंने चार साल पहले कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की पत्नी को वार्ड नंबर-3 से हराया था, जबकि इस सीट पर 15 साल से कांग्रेस का कब्जा था।

चुनाव के लिए सांसद किरण खेर स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण नहीं आ सकी। रविकांत शर्मा भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह पिछले साल नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर थे। वह ऐसे पहले पार्षद हैंं जो कि सीनियर डिप्टी मेयर के बाद सीधे मेयर बने हैं।

इससे पहले अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह काले कपड़े पहनकर निगम सदन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन के कारण मतदान नहीं करेंगे। अकाली पार्षद ने कहा कि आंदोलन के दौरान मृत किसानों की याद में दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए। बाद में वह सदन से बाहर चले गए।

आज ही डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भी चुनाव हुआ। यह पद भी भाजपा ने जीते। कांग्रेस ने डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने मेयर पद के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबला ने साथी पार्षदों के साथ यह कहते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया कि मेयर चुनाव में पारदर्शिता नहीं बरती गई। पार्षदों ने मतदान के दौरान अपने साथ मोबाइल रखा और मत डालने के बाद तस्वीरें खींची। इस कारण वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर चुनाव के बाद बहिष्कार किया हो।

नए मेयर को मिलेंगी यह सुविधाएं

  • मेयर को सेक्टर-24 में सरकारी आलीशान घर के अलावा सरकारी गाड़ी मिलती है।
  • मेयर को दो सुरक्षाकर्मी के अलावा सरकारी चालक मिलता है।
  • घर पर काम करने के लिए दो सेवादार भी मिलते हैं।
  • नगर निगम में जो भी वित्त एवं अनुबंध कमेटी और सदन में प्रस्ताव पास होने के लिए आता है, वह मेयर के माध्यम से ही आता है।
  • मेयर किसी भी प्रस्ताव को रोक भी सकता है।
  • मेयर को हर साल दो करोड़ रुपये का फंड मिलता है, जो वह पूरे शहर के विकास में खर्च कर सकता है।
  • सीनियर डिप्टी मेयर को 20 लाख और डिप्टी मेयर को 10 लाख रुपये का फंड मिलता है।
  • मेयर को हर माह 45 हजार रुपये का मानदेय मिलता है।
  • सांसद के बाद मेयर का पद ही शहर में अहम है।
  • मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है।
  • सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के पास कोई अधिकार नहीं होता है।
  • सुविधा के नाम पर सिर्फ उन्हें नगर निगम में कमरा मिलता है, लेकिन उनके पास कोई फाइल नहीं आती है।
  • पार्षद कई बार सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के लिए सरकारी गाड़ी की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन यह मांग खारिज कर चुका है।

Bathinda-कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन ड्रिल में कई तरह की खामियां आई सामने, सुधारने पर रहेगा जोर



  • कर्मी समय से लेट पहुंचे तो ज्यादातर स्टाफ भी रहा नदारद, डीसी से कमियों को सुधारने की दी हिदायतें

बठिंडा. कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन ड्रिल का शुक्रवार को जिले के 3 जगहों पर आयोजन किया गया। इस दौरान बेशक सेहत विभाग ने सुबह 9 से 11 बजे तक ड्रिल रखा गया था लेकिन इसमें समय का कोई ध्यान नहीं रखा गया बल्कि चीफ गेस्ट के इंतजार में डेढ़ घंटे की देरी से मुहिम शुरू हो सकी। वही ड्रिल के दौरान 30 फीसदी से भी कम स्टाफ मौके पर हाजिर रहा। यह स्थिति शहर में सिविल अस्पताल की थी जबकि इस ड्राई रन ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लेना था। ड्राई रन ड्रिल को लेकर वीरवार को सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण ऑफिसर डा. मीनाक्षी सिंगला की टीम द्वारा सिविल अस्पताल के फ्लू कार्नर के नजदीक बनाए गए वैक्सीनेशन रूम, गोनियाना सिविल अस्पताल व दिल्ली हार्ट अस्पताल में यह ड्रिल चलाई जानी थी। इसमें कर्मियों को शिकायत रही कि उक्त कार्यक्रम के संबंध में उन्हें सही ढंग से सूचित नहीं किया गया और न ही मैसेज दिया गया था। इस दौरान कर्मी व जिम्मेवार लोगों ने अपने साथ आई कार्ड व आईडी प्रूफ लेकर आना है या नहीं इसके लेकर भी स्थिति साफ नहीं की गई। यही कारण रहे कि अधिकतर कर्मी समय पर नहीं पहुंच सके व उनके पास ईडी प्रूफ तक नही थे। गत दिवस सात जनवरी को सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बठिंडा सिविल अस्पताल परिसर में वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए रूम का जायजा लिया था और जहां-जहां जो कमियां नजर आईं उसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इस अहम कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लिया। इसके चलते आने वाले दिनों खासकर अगले सप्ताह से शुरू होने वाली वैक्सीन मुहिम को लेकर कई खामियां सामने नजर आई। सिविल सर्जन ने ड्राई रन ड्रिल के लिए जिन कर्मचारियों का चयन किया गया था वह नियमानुसार अपने परिचय पत्र तक साथ लेकर नहीं आए थे। हालांकि गत दिवस सिविल अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें पूरी तैयारी के साथ समय पर पहुंचने के आदेश दिए थे।

शहरी क्षेत्र में बठिंडा सिविल अस्पताल और दिल्ली हार्ट अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र के लिए गोनियाना मंडी सरकारी अस्पताल को वैक्सीन के ड्राई रन के लिए चुना गया था  यहां करीब दो घंटे तक चलने वाले ट्रायल के माध्यम से यह परखा जाना था कि वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट से किस तरह हेल्थ सेंटरों तक पहुंचेगी। वैक्सीनेशन बूथ पर 3 कमरे तैयार किए गए थे। फिलहाल सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट 12 टीकाकरण सेंटर बनाए है। उक्त सेंटरों पर 36 टीमों का गठन किया गया है। पहले चरण में चरण में 4359 सरकारी और 4798 निजी अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ को टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है। सेहत विभाग द्वारा टीकाकरण संबंधी तैयारियां पूरी करने का दावा किया जा रहा है लेकिन आज जिस तरह से मोक ड्रिल के दौरान सेहत कर्मियों की तरफ से समय व व्यवस्था को लेकर लापरवाही दिखाई उससे इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सेहत विभाग व जिला प्रशासन को फिर से मत्थापेची करनी पड़ेगी वहीं इस व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए काम करने पड़ेगा

 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE