पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों में से दो को किया गिरफ्तार, नशे के आदी य़ुवक नशा खरीदने और एशप्रस्ती के लिए करते थे लूटपाट
बठिंडा. बठिंडा शहर में पिछले सप्ताह लूट की वारदात को अंजाम देते दो लोगों की हत्या व एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी करने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने खुलासा किया है व पांच लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह पिछले लंबे समय से रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में सक्रिय था व कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। 20 से 30 साल की आयु वाले गिरोह के सदस्य नशेड़ी किस्म के लोग है जो नशे के साथ एशप्रस्ती की जिंदगी जीने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। सर्दियों में सांय सात बजे से देर रात तक आवागमन करने वाले लोगों को शिकार बनाते थे पहले लोगों को डराकर उनसे नगदी, मोबाइल व सोने चांदी का साजों सामान देने के लिए कहते थे जिसमें अगर कोई विरोध करता था तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी कर देते थे। पिछले सप्ताह शहर में तीन बड़ी वारदात हुई जिसमें रेलवे ग्राउड में एक व्यक्ति को लूटकर बुरी तरह से जलाकर मार दिया गया वही दूसरी वारदात इस घटना के दो दिन बाद रेलवे स्टेशन के पास ही ओवरब्रिज के नीचे वाशिंग लाइन रोड पर हुई जिसमें एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे व्यक्ति का हाथ काटकर गंभीर रूप से घायल कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने गिरोह पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल कर ली। इस गिरोह में सोहन पाल वासी गोपाल नगर बठिंडा, दीपक कुमार उर्फ चोची वासी परसराम नगर, सोनू उर्फ टाइगर, बब्बू व विजय़ वासी बठिंडा शामिल थे। उक्त लोग ग्रुप बनाकर रात के समय इलाके में घूमते थे। इस दौरान अगर कोई मुसाफिर या फिर रेलवे का कर्मी उन्हें सूनी सड़क में घूमते दिखाई देता था तो उसे रोककर लूटपाट करने लगते थे।
गत सप्ताब 6 जनवरी दिन बुधवार देर रात करीब 12 बजे लाइनपार
इलाके में जीआरपी थाने के एरिया में थाने से कुछ सौ मीटर दूर रेलवे यार्ड में लूट
की नीयत से ट्रेन पकड़ने से पहले सैर कर रहे दो लोगों पर पीछे से सिर पर तेजधार
हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। आधा घंटे तक बेहद बुरी हालत में बेसुध
ठंड में रहने के बाद अस्पताल में ले जाने के कुछ ही समय बाद व्यक्ति की मौत हो गई
जबकि दूसरा व्यापारी बुरी तरह घायल है। दोनों किन्नू व्यापारियों से अज्ञात
लुटेरों ने जानलेवा हमला के बाद 20
हजार की नकदी, दो मोबाइल फोन
और एक बैग लूट लिया। मरने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार पुत्र राम लाल, आयु 40 साल वासी जिला
मुज्जफरपुर बिहार और उसके साथी की पहचान अजय यादव पुत्र गोपाल यादव वासी पोखाईजोत
वर्ड नंबर 46, प्रधान नगर, सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के तौर पर हुई थी। इन लोगों पर सोहन पाल वासी गोपाल
नगर और दीपक उर्फ चोची वासी परसराम नगर बठिंडा ने हमला किया था। उक्त लोग मोटरसाइसिकिल
पर सवार होकर आए थे। वही रेलवे ग्राउड में 3 जनवरी की रात रेलवे ग्राउंड में एक नरेश कुमार
नामक साधू को उक्त पांच लोगों ने लूट की नीयत से हत्या करने के बाद जिंदा जला दिया
था। मामले में थाना कैनाल पुलिस ने मृतक के मामा के बयानों पर आरोपी लोगों पर
हत्या का केस दर्ज कर लिया था। इसी तरह करीब 14 दिन पहले पट्टा मार्केट में भी सोहन पाल व
दीपक ने एक व्यक्ति पर हमला कर
घायल कर 500 रुपए व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद रेलवे ग्राउंड में चार दिन पहले एक साधु का
सिर में पत्थर मारकर कत्ल कर दिया गया।