Thursday, January 14, 2021

PAU Teachers Association Election: मतदान में 24 घंटे शेष, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत


लुधियाना।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) टीचर्स ऐसोसिएशन के लिए मतदान शुक्रवार को होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है मैदान में कूदे दोनों गुटाें ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर नीति अपना रहे हैं। बुधवार को प्रत्याशी बैलेट पेपर लेकर प्रचार करते दिखे और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। विरोधियों की कमियों को गिनाया जा रहा है। अगर उन्हें मौका मिला तो वह क्या काम करेंगे यह भी बताया जा रहा है।

डमी बैलेट, बैलेट पेपर का सैंपल होता है जिससे मतदाताओं को बताया जाता है कि कौन सा उम्मीदवार किस स्थान पर है। उन्हें मतदान के लिए उनके ग्रुप के कौन-कौन से उम्मीदवार का चयन करना है। मतदान केंद्र पर मिलने वाले बैलेट पेपर की बाईं ओर किंगरा ग्रुप के उम्मीदवारों के नाम होंगे जबकि दाईं ओर डा. स्याग ग्रुप के प्रत्याशियों की सूची होगी। दोनों ग्रुपों के उम्मीदवार दिनभर मतदाताओं को यह बताते रहे कि उन्हें मतदान केंद्र में जाकर बैलेट पेपर पर कैसे चयन करना है।

शिक्षकों की खामोशी ने बढ़ाई बेचैनी :
उम्मीदवार अपनी जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं लेकिन मतदाताओं की खामोशी उनकी बेचैनी बढ़ा रही है। मतदान में अब सिर्फ 24 घंटे का वक्त बचा है। 828 शिक्षक मतदान करेंगे। अब तक कोई किसी के समर्थन में खुलकर सामने नहीं आया है। सभी यही कह रहे हैं कि सोम समझकर ही मत का प्रयोग करेंगे।
---
सुबह मतदान, शाम को नतीजा :
निर्वाचन अधिकारी डा. एसएस हुंदल का कहना है कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। थोड़ी देर ब्रेक के बाद मतों की गिनती शुरू होगी। शाम आठ बजे तक नतीजा आ जाएगा। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वीरवार को मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोल घेरे बनाए जाएंगे। पोलिंग बूथ, पोलिंग मैंबर और सिक्योरिटी स्टाफ की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
---
12 शिक्षकों ने किया मतदान
मतदान के दिन जिन शिक्षकों को ड्यूटी के कारण शहर से बाहर जाना है उनमें से 12 शिक्षकों ने बुधवार को मतदान कर दिया। सील बंद लिफाफे में अपना मत निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है। वीरवार को भी एडवांस पोलिंग की जा सकती है।


नई व्यवस्था: कल से लैंडलाइन से मोबाइल कॉल पर पहले ‘0’ जरूरी

 


  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सिफारिशें राज्यों में होगी लागू
  • बठिंडा। देशभर में जल्द ही कॉल करने का तरीका बदलने वाला है। इसके लिए केंद्र सरकार ने नए नियम बना दिए हैं, जो 15 जनवरी 2021 से लागू हो जाएंगे। इसके तहत फिक्सड फोन यानि लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को नंबर से पहले 0 (शून्य) लगाना अनिवार्य होगा। नई व्यवस्था से आपका मोबाइल फोन नंबर 11 अंकों का हो जाएगा। हालांकि लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

    ट्राई ने मई 2020 में डॉट को दिया था ये सुझाव-ध्यान रहे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ लगाने की सिफारिश की थी। जिसे दूरसंचार विभाग ने स्वीकार कर लिया है। दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर 2020 को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को स्‍वीकार कर लिया गया है। इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी। यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है। नई व्यवस्था को लागू करने तथा इसे अपनाने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने कंपनियों को 1 जनवरी 2021 तक जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया था। डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी।


Wednesday, January 13, 2021

लोहड़़ी की खुशी मातम में बदली, कार व ट्रक की टक्‍कर में मोगा के दो व्‍यापारियों की मौत


तरनतारन।
दो व्‍यापारियों के परिवारों के लिए लोहड़ी त्‍योहार की खुशी मातम में बदल गई। लोहड़ी की शाम को यहां राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्घटना में दो व्‍यापारियों की मौत हो गई। दोनों मोगा के कपड़ा व्‍यापारी थे और बलेरो गाड़ी से जा रहे थे। उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। इससे गाड़ी में सवार दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मोगा शहर के जवाहर नगर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मोगा के जवाहर नगर निवासी दो कपड़ा व्यापारी 53 वर्षीय राजिंदर कुमार और 56 वर्षीय भारत भूषण बुलेरो गाड़ी (पीबी 10 बीजेड 8711) से अमृतसर से माेगा की ओर लौट रहे थे। वे व्यापार के सिलसिले में अमृतसर शहर गए थे। शाम को दोनों वापस आ रहे थे। उनकी गाड़ी तरनतारन के गांव जौनेके पास पहुंची तो वह राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खड़ी रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। ट्रक खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बलेरो गाड़ी ने ट्रक के पीछे वाले हिस्‍से में टक्‍कर मारी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक गई। हादसे में बलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई और दोनों व्यापारियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही थाना चोहला साहिब की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर और थाना मुखी यादविंदर सिंह ने बताया कि वीरवर को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


लुधियाना में कार्बन डाई ऑक्साइड का सिलेंडर फटा, नीचे खड़े डिलीवरी ब्वाय के चिथड़े उड़े-गाड़ी पर चढ़ा साथी एकदम सुरक्षित


लुधियाना
में बुधवार को एक अजीब तरह का हादसा सामने आया है। यहां कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) का एक सिलेंडर फट गया। इससे एक युवक के चिथड़े उड़ गए। बताया जाता है कि उसकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और अब 2 महीने के दो जुड़वां बच्चे हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह सड़क पर खड़े होकर गाड़ी में सिलेंडर सैट कर रहा था। अचानक पास ही रखे एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसकी मार से वह उछलकर काफी दूर जा गिरा और शरीर के कई भाग हो गए, जबकि इसी दौरान गाड़ी में चढ़े दूसरे युवक को खरोंच भी नहीं आई। सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव के अवशेषों को परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक की पहचान लोहरा के रहने वाले गुरदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई है। गुरदीप सिंह शिमलापुरी स्थित सुपर गैस कंपनी में काम करता था, जो फैक्ट्रियों को कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के सिलेंडर सप्लाई करती है। मंगलवार को वह ड्राइवर वरिंदर लाल के साथ टेंपो (टाटा-207) में सिलेंडर सप्लाई करने के लिए फोकल प्वाइंट के फेस-6 में पहुंचा हुआ था। श्री गणेश फैक्ट्री से उसने खाली सिलेंडर उठाकर गाड़ी में रखा। उस समय गाड़ी में भी भरे हुए सिलेंडर मौजूद थे।

घटनास्थल पर खड़ी सिलेंडर सप्लाई करने आई एजेंसी की गाड़ी, जिस पर चढ़ा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
घटनास्थल पर खड़ी सिलेंडर सप्लाई करने आई एजेंसी की गाड़ी, जिस पर चढ़ा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।

गुरदीप नीचे खड़ा होकर सिलेंडर सैट कर रहा था, जबकि वरिंदर गाड़ी के ऊपर खड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पास में कोई भरा सिलेंडर भी रखा हुआ था, जो थोड़ी-बहुत हलचल से ब्लास्ट हो गया। इससे गुरदीप कुछ फीट दूर फैक्ट्री के गेट से जा टकराया। इसके बाद फिर आगे आकर गिर गया। इस ब्लास्ट में गुरदीप सिंह के शरीर के चिथड़े उड़ गए, जबकि दूसरे युवक वरिंदर को कुछ भी नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्लास्ट बहुत तेज था। ब्लास्ट से गाड़ी का टायर भी फट गया था। लोगों को कहना है कि ब्लास्ट के बाद गुरदीप के शरीर के अंग अलग-अलग हो गए। पुलिस उन्हें अलग-अलग जगहों से उठाकर ले गई, जबकि कुछ अंतड़ियां वहां गिरी पड़ी थी। बुधवार को थाना फोकल प्वाइंट के अंर्तगत चौकी जीवन नगर की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाकर शव के अवशेष परिजन को सौंप दिए हैं।

2 महीने के जुड़वा बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
पता चला है कि गुरदीप सिंह की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। अभी दो महीने पहले ही उसके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था। इसमें एक लड़की और दूसरा लड़का है। छोटी सी उर्म में दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

Punjab / अमृतसर में जग्गू गैंग के बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, हेरोइन और हथियारों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला

 


अमृतसर।
 भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अटारी में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच टकराव हुआ है। दोनों तरफ से दोनों तरफ से कुल 15 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान कस्बे के लोग दहशत में आ गए। पता चला है कि गोलियां चलाने वाले दोनों कुख्यात गैंगस्टर जग्गू गैंग के सदस्य हैंl पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन दोनों बदमाश पकड़ में नहीं आ सके।

घरिंडा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अटारी से होते हुए भारत-पाक सीमा की तरफ निकल रहे हैंl इस पर थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और कहानगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज परमजीत सिंह ने नाकाबंदी कर दीl कार को आते देख रुकने का इशारा किया गयाl पुलिस की टीमें देख वे रुक गएl हालांकि, चारों तरफ से खुद को पुलिस से घिरा देख एक गैंगस्टर ने गोलियां चलानी शुरू कर दीl इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पोजीशन लेते हुए अपना बचाव करने का प्रयास कियाl इस बीच लुटेरों ने तेजी से गाड़ी को रिवर्स किया और फरार हो गएl पुलिस टीम ने भाग रहे गैंगस्टरों पर गोलियां चलाईl उनका करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन वो भाग गएl

इस बारे में पंजाब पुलिस के अमृतसर देहात के SSP ध्रुव दहिया ने कहा कि पता करवाया जा रहा है गोली चलाने वाले कौन लोग थेl जल्द ही बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगाl वहीं आशंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर भारत-पाक सीमा के पास किसी जगह पर छिपाई गई हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाने जा रहे थे।

बठिंडा में बेखौफ लुटेरे:आढ़ती की आंखों में मिर्ची झोंककर 10 लाख कैश और बही-खाता लेकर भागे बदमाश


बठिंडा
में बुधवार को एक आढ़ती से 10 लाख रुपए लूट लिए गए। वारदात को कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोककर अंजाम दिया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात वाली जगह के आसपास CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। दूसरी ओर, खास बात यह है कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। तीन महीने पहले ज्वेलरी शॉप पर ढाई करोड़ के करीब की लूट हुई थी, वहीं हाल ही में बीते 15 दिन में लूट के लिए दो लोगों की हत्या तो आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी किया जा चुका है।

लूट की वारदात गोनियाना मंडी के आढ़ती संजीव कुमार के साथ हुई है। पुलिस को दी शिकायत में संजीव के बेटे दीपक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह रोज की तरह दुकान पर पहुंचे ही थे कि पीछा करे बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उनकी आंखों पर मिर्ची फेंक दी। इससे पहले कि कुछ समझ में आता, बदमाश संजीव कुमार के हाथ से बैग छीनकर भाग गए। इसमें करीब 10 लाख और बही-खाते की किताबें थी।

दीपक की माने तो उनके पिता के साथ हुई वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दिए जाने पर DSP अशोक कुमार शर्मा और SHO बूटा सिंह आए, लेकिन पुलिस के हाथ दिनभर में कुछ नहीं लगा है। प्रशासन से मांग है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ गोनियाना मंडी में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

पहली घटना नहीं है यह, ऐसा भी हो चुका
आढ़त और शैलर के व्यापारियों के प्रमुख सेंटर के तौर पर पहचान रखते कस्बा गोनियाना मंडी में लूट की यह वारदात नई नहीं है। यहां बदमाश बिलकुल बेखौफ तरीके से सरगर्म हैं। 3 महीने पहले माल रोड स्थित लक्खी ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात लोगों ने ढाई करोड़ के गरीब लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हाल ही में बीते 15 दिन में लूट के लिए दो लोगों की हत्या तो आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी किया जा चुका है। इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इसी बीच बुधवार की यह वारदात हो गई।

CCTV कैमरे खंगालने में लगी पुलिस

इस वारदात के बारे में SHO बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस ने टेक्नीकल टीम बुला ली है, वहीं माल रोड पर स्थित कैमरों की जांच हो रही है और पीड़ित आढ़ती परिवार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके अगली जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात वाली जगह के आसपास CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला:सूबे में लोगों को मुफ्त लगेगा कोविशील्ड का टीका, सेहत मंत्री ने केंद्र पर साधा निशाना; कहा-वादे से मुकरी मोदी सरकार

 


मोहाली. कोरोना महामारी के खौफ के बीच जहां अच्छी खबर है कि देश के 13 राज्यों में इसकी वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है, वहीं पंजाब में यह एक और अच्छी खबर है। सूबे की सरकार ने लोगों को कोविशील्ड का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने का ऐलान किया है। बुधवार को यह जानकारी लोहड़ी उत्सव में शामिल हुए प्रदेश के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सांझा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा के वादे से मुकर रही है।

बुधवार को पंजाब के साथ-साथ देश-दुनिया में बसे पंजाबी समुदाय की तरफ से लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश सरकार की तरफ से भी मोहाली के फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा केंद्र में लड़कियों की लोहड़ी मनाई गई, जिसमें सूबे के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मुख्य मेहमान थे। साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य सचिव हुस्नलाल भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन की तरफ से हाल ही में लड़के-लड़कियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें कंबल और मिठाई वगैरह बांटी गई। यहां लोहड़ी की आग जलाकर तिलांजलि दी गई, वहीं सभी ने नाच-गाकर इंजॉय किया।

कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी सूबे में

इस दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश में स्त्री-पुरुष लिंगनुपात के गड़बड़ाने के मसले पर सरकार के गंभीर होने की बात कही। वहीं कोरोना के मसले पर भी वह खुलकर बोले। सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी हैं। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का शुरू हो जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूबे में 110 जगह तय की गई हैं, हर जगह 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

समारोह में उपस्थित सेहत विभाग का स्टाफ और इलाके के अन्य लोग।
समारोह में उपस्थित सेहत विभाग का स्टाफ और इलाके के अन्य लोग।

नहीं लिया जाएगा किसी से कोई पैसा: सेहत मंत्री

इसी दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश सरकार की तरफ से ऐलान किया कि प्रदेश में लोगों को कोविशील्ड के टीके मुफ्त लगाए जाएंगे। हालांकि देश के बाकी हिस्सों में अभी तक की जानकारी के अनुसार सिर्फ फ्रंट लाइन पर लड़ रहे लोगों को यह दवा मुफ्त मिलेगी, लेकिन सिद्धू ने ऐलान किया पंजाब में किसी भी जरूरतमंद से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सारा खर्च सूबे की सरकार खुद वहन करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा के वादे से मुकर रही है।

 
 

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर दिल्ली में आई.डी.सी मीटिंग में एक कदम आगे बढ़ी सरकार


इलैक्ट्रोहोमियोपेथी, राष्ट्रीय समन्वय समिति के कोआर्डिनेटर परमिंदर एस पांडेय, मुंबई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा,  कहा तेज़ी से फर्मिलटी करा ई.एच पैथी को दे मान्यता 

बठिंडा :  इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर दिल्ली में आई.डी.सी मीटिंग में केन्द्र सरकार एक कदम आगे बढ़ी हैं। मैटी जयंती के अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी बाबत गत सोमवार की दिल्ली में मीटिंग कई मायनों में सार्थक रही। कमेटी के तथ्य जो सामने आए उन में निम्न मुख्य बिंदु है। सबसे पहले क्लिनिकल डाटा आई.डी.सी. के प्रोटोकॉल के अनुसार छपने चाहिए। दूसरे नंबर पर पब्लिकेशन, जर्नल आईडीसी के प्रोटोकॉल के अनुसार होने चाहिए। इसी प्रकार स्टैंडर्डाइजेशन ऑफ ड्रग, टेस्टोमोनियल, मेथाडोलॉजी एक तरीके से होना चाहिए। 

फिलहाल आई.डी.सी. ने जो 7 क्राइटेरिया इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स की जॉइंट बॉडी को दिए थे, उनमें जो प्रपोजल जमा हुआ। लगातार मीटिंग में उन्होंने उनमें से 4 बिन्दुओं पर हम से सहमत हैं। होम्यो शब्द या यह अन्य पैथियो से कैसे अलग है या दवा बनाने की विधि यानी हमारी फिलासफी से पूरी तरह सहमत है।


जी.एच.पी. को क्रास को उन्होंने स्वीकार किया। मीटिंग में उस पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, लेकिन यह तीन महत्वपूर्ण बिन्दू है कि भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर 100 साल में क्या काम हुआ हैं। सरकार ये जानना चाहती हैं।  हमने जो सप्लीमेंट्री दिया वह प्रोटोकोल के अनुसार देना जरुरी है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के ऑल इंडिया प्रधान डॉक्टर परमिंदर एस पांडेय कहते हैं कि अब करो या मरो की स्थिति में सिस्टम हैं। हम लोगों को वो रास्ता दे रहे हैं। हमें उस पर चलना होगा अन्यथा पूरा सिस्टम खत्म हो जाएगा सिस्टम की मान्यता के लिये सही ढंग से  आगे का रास्ता हमें चुनना होगा। इस पर पूरी रणनीति बनाकर आगे काम करना है। सब कर रहे हैं लेकिन अपने अपने तरीके से उसका कोई मतलब नहीं है। एक पूर्व नियोजित तरीके से कार्य होना चाहिए। ई.एच.एफ के पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह कहते हैं कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी सहित दुनिया भर में अल्टरनेटिव मेडिसिन सिस्टम की मांग बढ़ रही है। चिकित्सा जगत में यह पांचवीं पद्धति आज अपने वजूद के लिए लड़ रही है। दिल्ली में मीटिंग  पर देश भर में काम कर रहे तकरीबन पांच लाख ईएच डॉक्टर्स में उम्मीद की किरण जगी है। ज्वाइंट बॉडी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी ऑफ़ इंडिया (जेबीईएचपीसीआई) ने अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर रखें हैं। अब इन पर दोबारा मंथन होना है।

बता दें कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के जनक इटली निवासी डा. काउन्ट सीजर मैटी ने उक्त पैथी का खोज 1865 ई0 में की थी। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान वैकल्पिक प्रणाली की एक व्यापक शाखा है। इस चिकित्सा पद्धति में मूल रूप से औषधीय पौधों के रस को आसवन प्रक्रिया की सहायता से तैयार किया जाता हैं। वर्तमान में 114 प्रकार के औषधीय पौधों के रस से 38 प्रकार की मूल ओषधियाँ तैयार की जा रही हैं। जिनका उपयोग एकल व सम्मलित रूप से करते हुए 60 से अधिक औषधियों के रूप में उपयोग किया जाता है।

फाउंडेशन के पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, महासचिव डॉ. वरिंदर कौर, मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, नेशनल एडवाइजर एम.एस हुसैन हैदराबाद, रिसर्च टीम इंडिया के डा.सुरेंद्र पाण्डेय मुंबई, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉक्टर रितेश श्रीवास्तव बठिंडा ने  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन को इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के मान्यता के संबंध में पत्र लिखा है। इस के मार्फत डॉक्टर्स कहते हैं कि सैकड़ों साल से मान्यता के लिए संघर्ष कर रही दुनिया की नौंवी व भारत की पांचवीं पैथी इलेक्ट्रोहोमियोपैथी अपने मान्यता के अंतिम पड़ाव पर है। इस पैथी को मान्यता के लिए आईडीसी कमेटी बनाकर लगभग पांच लाख प्रैक्टिसनरों को एक बड़ा सौभाग्य प्रदान किया है। इस पर तेज़ी से फर्मिल्टी पूरी करा  कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता प्रदान करें। डा. परमिंदर एस पांडेय, कोआर्डिनेटर, इलैक्ट्रोहोमियोपेथी, राष्ट्रीय समन्वय समिति का कहना है कि पांच लाख डॉक्टर्स की नज़रे केन्द्र सरकार पर है। लेटर की प्रतिलिपि श्रीपद नायक, आयुष मंत्री, अश्वनी कुमार चौंबे, स्वास्थ्य राज्य मंत्री, डा. डी.सी कटोच, चेयरमैन आईडीसी को भेजी गई है।


 फोटो : इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के ऑल इंडिया प्रेसीडेंट व कॉर्डिनेटर इलैक्ट्रोहोमियोपेथी, राष्ट्रीय समन्वय समिति डॉ. परमिंदर एस. पांडेय,  पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, नेशनल एडवाइजर एम.एस हुसैन हैदराबाद, रिसर्चर ई.एच प्रभात श्रीवास्तव,  डॉ. के.पी सिनहा, एल.के.एस चौहान आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए।

बठिडा नगर निगम की उपलब्धी- फिर मिला खुले में शौच मुक्त शहर का सर्टिफिकेट



बठिडा:
नगर निगम बठिडा को फिर से ओडीएफ (ओपन डेफिकेशन फ्री) प्लस प्लस का सर्टिफिकेट मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से निगम के दावे की सच्चाई जानने के लिए बीते नवंबर माह में सर्वे किया गया था। इस सर्वे का मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। री-सर्टिफिकेशन मिलने से नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का आलम है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पिछले कई माह से ओडीएफ प्लस-प्लस की रीसर्टिफिकेशन हासिल करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे।

नगर निगम को इससे पहले वर्ष 2019-20 में खुले में शौच से मुक्त शहर का दर्जा हासिल था, लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से यह दर्जा सिर्फ एक वर्ष के लिए ही प्राप्त होता है। उसके बाद रीसर्टिफिकेशन के लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है। निगम ने बीते अक्टूबर में फिर से री-सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया था। इसे पाने के लिए तमाम अधिकारियों को इसकी तैयारियों के लिए मैदान में उतार दिया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जहां ओडीएफ प्लस-प्लस की सर्टिफिकेशन के 500 अंक मिले हैं, वहीं गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए भी अनिवार्य शर्त पूरी की है। जब तक ओडीएफ प्लस-प्लस की सर्टिफिकेशन नहीं होती, तब तक गार्बेज फ्री सिटी के लिए भी अप्लाई नहीं किया जा सकता। अब नगर निगम रीसर्टिफिकेशन मिलने के बाद गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए अप्लाई कर सकेगा। वैसे निगम इसकी तैयारियों में पहले से ही जुटा हुआ है। गार्बेज फ्री सिटी के स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में 1000 अंक हैं।

फरीदकोट में सुखबीर के आने से पहले भाजपा जिला इकाई भंग, जिला प्रधान के दल बदलने की आशंका


फरीदकोट।
 शिरोमणि अकाली दल बादल के चीफ सुखबीर बादल के फरीदकोट दौरे से पहले बुधवार को जिला भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा जिला प्रधान विजय छाबड़ा ने पार्टी की जिला इकाई भंग कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में छाबड़ा शिअद का दामन थाम सकते हैं। छाबड़ा के इस निर्णय के बाद भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं में खलबली मच गई है। आननफानन में एक बैठक बुधवार सुबह कोटकपूरा में बुलाई गई थी। पार्टी की सचिव सुनीता गर्ग के आवास पर हुई बैठक में  जिला इकाई भंग करने की घोषणा की गई।

सुखबीर के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के फरीदकोट आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने फरीदकोट सिविल अस्पताल में एहतियातन सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया है।


बठिंडा में एफसीआई में नौकरी दिलवाने के नाम पर मारी 5.20 लाख की ठगी, लुधियाना वासी आरोपी पर केस दर्ज


बठिंडा.
जिला पुलिस ने एफसीआई डिपार्टमेंट में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पांच लाख 20 हजार रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें थर्मल थाना पुलिस के पास गुरमेल सिंह वासी हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा ने लिखित शिकायत दी कि कुछ समय पहले उसकी पहचान हरप्रीत सिंह वासी अर्बन बिहार डुंगरी लुधियाना के साथ हुई। आरोपी व्यक्ति ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी फूड कार्पोरेशन में अच्छी जान पहचान है व कई लोगों को वह नौकरी लगवा चुका है। वही उसने कुछ समय बाद नई नौकरी विभाग में निकलने की बात कही। उसकी लड़की नवजीत कौर ने अपनी शिक्षा पूरी कर ली थी व वह नौकरी के लिए अप्लाई कर रही थी। लड़की को नौकरी दिलवाने की उम्मीद से उसने आरोपी हरप्रीत की बातों पर विश्वास कर लिया। एफसीआई में नौकरी दिलवाने की एवज में उसने 10 लाख रुपए का खर्चा होने की बात कही जिसमें उसने पांच लाख 20 हजार रुपए उससे पहले वसूल कर लिए व बाद की राशि नौकरी दिलवाने के बाद लेना तय हुआ। उक्त राशि देने के बाद आरोपी ने उसकी लड़की से फार्म भरवाने से लेकर कई दूसरी प्रक्रिया करवाई लेकिन उसे आज तक नौकरी नहीं लगवाया। यही नहीं जब उन्होंने पैसे वापिस मांगे तो उसने पहले उन्हें गुमराह किया व बाद में दिए पैसे वापिस करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस के ईओ विंग के पास की जिसमें जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

जेल में तलाशी के दौरान गैंगस्टर हवालाती से मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज  

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में तलाशी के दौरान जेल में बंद हवालाती गैंगस्टर से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस बाबत थाना कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जेल प्रबंधन की शिकायत के बाद केस दर्ज किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार जसबीर सिंह ने बताया कि हवालाती गैंगस्टर राकेश कुमार वासी बठिंडा जेल में एक मामले में बंद था। गत दिवस जेल प्रशासन ने बैरक की तलाशी ली तो आरोपी के पास से मोबइल फोन बरामद किया गया। आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुरानी रंजिश में दो लोगों ने हथियारों से लैस होकर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल

बठिंडा. पुरानी रंजिश को लेकर कोटफत्ता में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें कोटफत्ता पुलिस के पास बलविंदर सिंह वासी कोटफत्ता ने शिकायत दी कि गुरदीप सिह व गुरमेल सिंह वासी कोटफत्ता के साथ उनका पुराना झगड़ा चल रहा था। इसे लेकर गत दिवस उक्त लोगों ने हथियारों से लैस होकर उनके घर के बाहर आ गए व उसे बाहर बुलाकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


ट्रक्टर-ट्राली ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर, एक नौजवान की मौत 

बठिंडा. गांव कोरेआना में एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसकी बाद में अस्पताल लेकर जाते मौत हो गई। तलवंडी साबों पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास सुरिंद सिंह वासी हरिआओ जिला संगरूर ने शिकायत दी कि उसका लड़का चमकौर सिंह उम्र 24 साल किसी जरूरी काम से गांव से कोरेआना की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान अवतार सिंह वासी कोरेआना तेज रफ्तार ट्रक ट्राली लेकर आया व चमकौर सिंह के मोटरसाइकिल पर टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घाय़ल व्यक्ति को अस्पताल लेकर ते रास्ते में मौत हो गई। 

हरियाणा मार्का शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार 

बठिंडा. रामा पुलिस ने एक व्यक्ति को रामा के फिरनी गांव में 60 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रामा पुलिस के सहायक थानेदार गमदूर सिंह ने बताय़ा कि बलतेज सिंह वासी बुलाढ़ेवाला हरियाणा से शराब की तस्करी कर पंजाब की तरफ आ रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 60 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई।     


Indian Agricultural Research Activists Launch Awareness Campaign in Lincoln, Nebraska to Repeal Farm Bills / Laws 2020

 


Lincoln, Nebraska
: Today the Indian agricultural research workforce staged awareness campaign in Lincoln, Nebraska supporting farmer groups currently protesting to repeal the Farm Bills/Laws 2020 in New Delhi (India). These demonstrations have emerged as the biggest protest ever globally, with 250 million protestors joining the cause at its peak.

The agricultural professionals envision that the proposed laws by the Government of India seek to exacerbate the issue of land inequality, security of remuneration, natural resource depletion, and thus, threaten the livelihood and rights of the citizens. As expected, the laws have been extensively critiqued by vast groups of experts in various relevant disciplines, as they provide undue powers to the corporate sector, without any checks and balances necessary for a healthy public-private-stakeholder cooperation. These laws further hurt an already diminishing and suffering agricultural workforce and resource, and this is a systematic encroachment of rights dating back around three decades.

The agricultural researchers/scientists trained in a premier ag-oriented university like UNL, recognize the weaknesses/threats of these laws and thus standby the ongoing protests. Northwestern India and Nebraska are similar in many ways from an agricultural standpoint. The NW India region makes up for the most irrigated region globally, just like Nebraska is to the U.S. Water depletion, soil health degradation, and groundwater and surface water quality heavily affect NW India ecosystems. We aspire to see our native ecosystems managed in a cooperative, regulatory, and scientific manner, inspired from Nebraskan agroecosystems. The laws hinder us to achieve this land, water, and ecosystem stewardship, among other critical implications.

Thus, these awareness-generating efforts, are hoped to spread this message across Nebraskans, and expect their support in this noble and just cause.

बठिंडा के महेश्वरी चौक में लोगों से लूटपाट करने की फिराक में बैठे तीन लुटेरे नामजद, दो गिरफ्तार


 बठिंडा. शहर के महेश्वरी चौक 100 फुटी रोड में राहगिरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन लोगों पर खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शहर में अजीत रोड से महेश्वरी चौक के बीच तीन नौजवान लूटपाट करने के इरादे से घूम रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी मुहिम शुरू की। इस दौरान संजीव वासी मेन रोड जिला परिषद दफ्तर बठिंडा, विकास वासी परसराम नगर बठिंडा व राजविंदर सिंह वासी जोगी नगर बठिंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अजीत रोड में राहगिरों को लूटने के लिए घूम रहे थे। उक्त लोगों का पीछा कर पुलिस ने विकास और राजविदर सिंह को मौके पर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि संजीव मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नामजद कर फरार नौजवान को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दी है। बठिंडा में पिछले एक माह में आए दिन लोगों से हो रही लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर छापामारी कर रही है इसमें पिछले एक सप्ताह में ही पुलिस एक दर्जन के करीब आपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।    

पंजाब में फरवरी में स्‍थानीय निकाय चुनाव करवाने को लेकर कांग्रेस में सहमति नहीं, ग्रामीण इलाकों में किसान आंदोलन के चलते चुनाव करवाने को लेकर संशय

 


चंडीगढ़। पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं। समझा जा रहा था कि ये चुनाव फरवरी में होंगे, लेकिन अब इस पर संदेह पैदा होने लगे हैं। पंजाब कांग्रेस में फरवरी में चुनाव करवाने को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए विधायक अभी चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है। वहीं, कुछेक विधायकों के व्यक्तिगत कारण भी है। भले ही कांग्रेस ने टिकटों के आवेदन के लिए अंतिम तारीख 15 जनवरी निर्धारित की हो लेकिन अभी भी पार्टी पर चुनाव को कुछ और दिन टालने का दबाव पड़ रहा है।

किसी का किसान आंदोलन को लेकर तो कुछ का व्यक्तिगत कारण

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है, भले ही चुनाव करवाने को लेकर कुछेक लोगों की अलग राय हो लेकिन अंतिम फैसला तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही लेना है। कांग्रेस ने अपना प्रोसेस शुरू कर दिया है। वहीं, पार्टी विधायकों की यह भी राय है कि किसान आंदोलन चल रहा है। भारी संख्या में किसान दिल्ली के बार्डर पर बैठे है। ऐसे में चुनाव करवाने का उचित समय नहीं है। वहीं, कई ऐसे भी विधायक है जोकि व्यक्तिगत कारणों से चुनाव को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

कुछ लोगों की राय अलग हो सकती है, फैसला तो मुख्यमंत्री ने लेना है: जाखड़

स्‍थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा गठित की गई प्रदेश कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज कुमार वेरका का कहना है, चुनाव को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। व्यक्तिगत रूप से अलग राय रखना अलग बात है। लेकिन संवैधानिक स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि निकाय चुनाव लंबे समय से लंबित है। ऐसे में व्यक्तिगत राय मायने नहीं रखती है।

बता दें कि स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य चुनाव कमीशन को 13 फरवरी तक चुनाव करवाने के लिए कह दिया है। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से अभी चुनाव करवाने को लेकर हरी झंडी नहीं दी गई है। सरकार की मंजूरी के बाद ही राज्य चुनाव कमीशन चुनाव की तारीख तय करेगा। वहीं, जिस प्रकार से चुनाव को लंबित करने का दबाव बन रहा है।

इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अधिकतम 15 से 20 दिन के लिए ही इसे लंबित कर सकती है। क्योंकि इससे ज्यादा समय के लिए चुनाव को लंबित करने के लिए सरकार को कानून का सहारा लेना होगा। इससे सरकार की परेशानी बढ़ सकती है। वहीं, सरकार किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए 13 फरवरी के बाद ही चुनाव करवाने के हक में है।


Ludhiana GST Scam: सीजीएसटी फर्जी बिल मामले में एक और गिरफ्तार, पांच फर्जी फर्म बनाकर लगाया चूना

 


लुधियाना। Ludhiana GST Scam: करोड़ों रुपये के फर्जी बिल घाेटाले में सीजीएसटी कमिश्नरेट लुधियाना ने एक और शख्स पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पवन ने मामले के किंगपिन साहिल जैन के संपर्क में आने के बाद पांच फर्जी फर्म बनाईं और 105.93 करोड़ रुपये के फर्जी बिल काटे, जिसमें 9.38 करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल था। इस तरह पवन कुमार ने फर्जी बिल तैयार कर राजस्व को भारी चूना लगाया।

प्रिंसिपल कमिश्नर आशुतोष बरनवाल ने बताया कि पवन कुमार की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले 11 नवंबर 2020 को साहिल जैन को गिरफ्तार किया था और उसके बाद अमनदीप सिंह भुई को गिरफ्तार किया था। मामले में अब तक 393.91 करोड़ रुपये के फर्जी बिल सामने आ चुके हैं, जिसमें 33.02 करोड़ रुपये का टैक्स शामिल है।

साहिल ने पवन को दिखाए थे बड़े सपने

अधिकारियों ने बताया कि पवन कुमार एक अन्य आरोपित के पिता प्रदीप जैन के जरिए साहिल जैन के संपर्क में आया था। इस दौरान साहिल ने उसे उसके साम्यर्थ से ज्यादा बड़े सपने दिखाए। उसने पवन को महंगी शराब और विदेशी सिगरेट का चस्का दिलाया और उसे कनाडा में पीआर दिलाने का वादा किया। साहिल के झांसे में आकर पवन कुमार ने अलग-अलग नाम से पांच फर्म खोलीं। इसके लिए अलग-अलग पैन कार्ड उपयोग किए गए। इस तरह उसकी फर्म भी साहिल जैन और अमनदीप भुई की फर्जी 23 फर्मों में शामिल हो गई। सीजीएसटी अफसरों के अनुसार पवन कुमार ने गिरफ्तारी के बाद स्वीकार किया कि साहिल के झांसे में आने के बाद उसने पांच फर्जी फर्मे बनाकर फर्जी बिल काटे थे।


Tuesday, January 12, 2021

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब सरकार करेगी चर्चा, कल होगी अमरिंदर कैबिनेट की बैठक


चंडीगढ़।
Farmers Protest: केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों और इसके खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार मंथन करेगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कानूनों पर रोक लगाने फैसले और चार सदस्यीय टीम के गठन करने को लेकर विचार के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल से फैसले की कापी लेने को कहा

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन ने अपने एडवोकेट जनरल अतुल नंदा को इस फैसले की कापी लेने के लिए भी कहा है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री सुख¨जदर रंधावा ने कमेटी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।

जाखड़ बोले, कमेटी के तीन सदस्य पहले कर रहे हैं कानूनों का समर्थन, विश्वसनीयता पर संदेह

जाखड़ ने कहा कि कमेटी में शामिल चार में से तीन सदस्य पहले ही कानूनों का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे हालात में इनकी विश्वसनीयता संदेह के दायरे में रहेगी। किसान संगठन पहले ही कह चुके हैं कि वह किसी कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे। जाखड़ ने कहा कि एक आर्बिटेटर का निष्पक्ष का होना बेहद जरूरी है जो वर्तमान कमेटी में दिखाई नहीं दे रहा है।

सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किसानों के इस कमेटी के सामने पेश होने पर संदेह जताया। रंधावा में कहा कि सुप्रीम कोर्ट को आज स्पष्ट आदेश देना चाहिए था कि यह कानून समवर्ती सूची में बनाए गए हैं और किसी भी राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट को चाहिए था कि वह तीनों कानूनों को रद करके केंद्र सरकार को निर्देश देती कि पहले बिलों का ड्राफ्ट राज्यों की विधानसभा में पास करवाया जाए, उसके बाद संसद में पेश किया जाए।

रंधावा ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र का हनन कर तानाशाही करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुद ही तीनों कानून रद कर राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर नए कानून बनाने चाहिएं। कांग्रेस के सत्ता के समय साठ वर्षो में कभी ऐसा जन आंदोलन नहीं हुआ।

भाजपा ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा ने किसानों से सुप्रीम कोर्ट निर्देशों के मद्देनजर अपना आंदोलन वापस लेने का आह्वान किया है। शर्मा ने इन सुप्रीम कोर्ट के चार सदस्यीय कमेटी बनाने के का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि कमेटी की ओर से किसानों के सभी मुद्दों का हल होगा और उनके संदेह दूर होंगे।

शर्मा ने दोहराया कि एमएसपी या मंडी प्रणाली के बंद होने के बारे में किसानों की आशंका पूरी तरह से निराधार थी और कानून किसानों के हितों के खिलाफ नहीं हैं। शर्मा ने इस बात को लेकर खेद भी जताया कि केंद्र और किसान नेताओं के बीच आठ दौर की बातचीत सफल नहीं हुई।

पुणे से विशेष फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंची कोविड वैक्सीन, पंजाब के जिलों में कल से होगी सप्लाई


चंडीगढ़। 
महीनों के इंतजार के बाद मंगलवार को आखिरकार कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप  चंडीगढ़ पहुंच गई है। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन की यह खेप इंडिगो फ्लाइट (6ई 6515) से चंडीगढ़ लाई गई। वैक्सीन के चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर वैक्सीन को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के खास प्रबंध किए गए थे। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि इंडिगो एयरलायंस की यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। पुणे से आई से इस फ्लाइट से कुल 19 बॉक्स वैक्सीन लाए गए। इसमें से 18 वैक्सीन के बॉक्स पंजाब स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की टीम को सौंप दिए गए, जबकि एक बॉक्स जीएमएसएच -16 की मेडिकल टीम को सौंपा गया।

प्रिंस ने बताया कि वैक्सीन को पुणे से लाने और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अन्य स्थानों पर भेजने के लिए पहले से प्रोटोकाल तय किया गया था। वैक्सीन को लाने, उतारने और अन्य संस्थानों पर भेजने में किसी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिए खास सावधानी बरती गई। इतना ही जब दवाई को पंजाब के अलग -अलग स्थानों और जीएमएसएच -16 में भेजी गई तो इन सभी वैक्सीन ले जाने वाले वाहनों के आगे पुलिस एस्कार्ट चली। प्रिंस ने बताया एयरपोर्ट पर व्यवस्था प्रबंधन और वैक्सीन को ले जाने के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंंधन, इंडिगो, सीआइएसएफ, राज्य पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम की तरह काम किया।

आज पहुंची वैक्सीन पंजाब व चंडीगढ़ के लिए हैं। वैक्सीन को कल से पंजाब के जिलों में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब में वैक्सीन पहले चरण में 1.60 लाख फ्रंटलाइनर्स को लगाई जानी है। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो सकती है। पंजाब की वैक्सीन को सेक्टर 24 के स्टोर में रखा जाएगा। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल ने बताया कि 2.4 लाख वैैक्सीन पहुंची हैं। आज इसे सेक्टर 24 के स्टोर में रखा जाएगा। कल से इसे सभी 22 जिलों में वितरित किया जाएगा। 

पंजाब ड्रग अथार्टी ने सिविल अस्पताल बठिंडा ब्लड बैंक को शुरू करने की दी अनुमति


-पिछले 14 दिनों से पाबंदी के कारण काम बंद होने के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी

बठिंडा. पिछले दो सप्ताह से सिविल अस्पताल बठिंडा का बलड बैंक अनियमियतता के कारण पंजाब ड्रग कंट्रोल अथार्टी की तरफ से बंद रखने के बाद मंगलवार को शुरू हो गया। इसमें ड्रग अथार्टी ने ब्लड बैंक में सुधार की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे फिर से शरू करने की अनुमति प्रदान की है। फिलहाल ब्लड बैंक के फिर से शुरू होने के बाद सिविल अस्पताल में एमरजेंसी में उपचार करवाने, गर्भवती महिलाओं, आपरेशन व थेलेसीमिया पीड़ित लोगों ने राहत की सास ली है। सिविल अस्पताल बठिंडा में प्रतिदिन 700 से एक हजार लोगों की ओपीडी होती है जिसमें ज्यादातर लोगों को मौसमी बीमारियों के चलते खासकर डेंगू, मलेरिया, होम्युग्लोबीन की मात्रा कम होने पर रक्त की जरुरत पड़ती थी वही हर सप्ताह विभिन्न बीमारियों का आपरेशन करवाने के दौरान इसकी सर्वाधिक जरूरत थी। इसमें मरीजों को रक्त हासिल करने के लिए जहां अस्पताल में मश्कत करनी पड़ रही थी वही एमरजेंसी में बाहर से रक्त लेना पड़ रहा था हालांकि इन 14 दिनों के दौरान सिविल सर्जन ने आपात रक्त के लिए कुछ ब्लड बैंकों को अनुबंधित किया था लेकिन इसमें सिर्फ बहुत जरूरी व्यवस्था के तहत ही खून मिल रहा था। फिलहाल शहीद भाई मणि सिंह सिविल हॉस्पिटल बेस के प्रबंधन को विवादास्पद ब्लड बैंक की फूड एंड ड्रग कंट्रोल अथार्टी (एफडीए) के अधिकारियों की टीम ने जांच की थी। जांच के बाद मंगलवार से ब्लड बैंक में लगाई गई पाबंदी को हटाने का फैसला लिया गया।

बठिंडा ड्रग इंस्पेक्ट गुंरदीप बंसल ने सोमवार को सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की सुविधा का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम और ब्लड टेस्टिंग मशीन मानक संचालक आईएनजी प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप सही पाए गए है। वही सिविल अस्पताल में मूल स्ट्रक्चर और कुछ विद्युत संबंधी कार्य अभी भी लंबित पड़े हैं।

गुरदीप बांसल ने कहा कि पंजाब ड्रग अथार्टी की तरफ से उन्हें निर्देश मिले थे कि ब्लड बैंक को बंद करने से पहले जो खामिया मिली थी उसकी फिर से जांच कर अवलोकन किया जाए। अगर मामले में पहले मिली खामियों में सुधार मिलता है तो ब्लड बैंक को शुरू किया जा सकता है। मामले में जांच के बाद कुछ खामियां मिली थी जिसे सिविल अस्पताल प्रबंधन व ब्लड बैंक अधिकारियों ने आगामी सात दिनों में ठीक करने का आश्वासन दिया है। सात दिनों के बाद फिर से ब्लड बैंक की जांच होगी। बीटीओ डॉ. राजिंदर शर्मा ने कहा कि लोग अब स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में आ सकते हैं वही पहले की तरह ब्लड बैंक में सभी तरहकी सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि 2 जनवरी को सिविल अस्पताल बठिंडा के सरकारी ब्लड बैंक का लाइसेंस 14 दिनों के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद रक्त लेने के लिए मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं आपातकालीन केसों में भी मरीजों के स्वजनों को महंगे दामों में प्राइवेट ब्लड बैंक जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व हादसों में घायल मरीजों को हो रही थी। वहीं प्रतिदिन होने वाले आपरेशन के दौरान भी मरीजों को प्राइवेट ब्लड बैंकों से रक्त लाना पड़ रहा था। इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बठिडा के नए सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने ब्लड बैंक बंद होने से पेश आ रही परेशानियों पर बैठक कर इसका सार्थक हल निकालने के लिए अधिकारियों को हिदायतें दी थी। उन्होंने ड्रग अथारिटी की तरफ से उजागर की खामियों को तुरंत दूर करने के आदेश दिए, ताकि ब्लड बैंक का लाइसेंस 14 दिनों के बाद बहाल करवाया जा सके। 11 जनवरी तक बंद सरकारी ब्लड बैंक में रक्त लेने के लिए आने वाले मरीजों की समस्या को देखते हुए सिविल सर्जन डा. ढिल्लो ने रामपुरा फूल स्थित सरकारी ब्लड बैंक और शहर के अजीत रोड पर स्थित गोयल ब्लड बैंक के साथ संपर्क कर मरीजों को इमरजेंसी ब्लड उपलब्ध करवाने का फैसला लिया था। दोनों ब्लड बैंक के अधिकारियों को सिविल अस्पताल बठिडा से रक्त लेने के लिए आने वाले मरीजों को सरकारी रेट पर रक्त उपलब्ध करवाने के आदेश भी सिविल सर्जन ने जारी किए थे।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के करीब तीन माह बाद उठे विवाद के बाद पंजाब ड्रग कंट्रोल अथारिटी ने सिविल अस्पताल प्रशासन को नोटिस निकालकर ब्लड बैंक में की गई लापरवाही को लेकर जबाव तलब किया था। संतोषजनक उत्तर न मिलने व कमियों में किसी तरह का सुधार नहीं करने पर सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैक का लाइसेंस 14 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया था। 


बठिंडा में पोते की लोहड़ी की खुशी गम में हुई तबदील, हवा में किया फायर नौजवान को लगा, मौत


बठिंडा.
बठिंडा के गाव राइया में एक व्यक्ति ने अपने पोते की पहली लोहड़ी में हवाई फायर किए जिसमें एक फायर उसके भतीजे को लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में तलवंडी पुलिस के पास शिकायत दी गई जिसमें आरोपी मामा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास गुरसेवक सिंह वासी पक्का शहीदा जिला सिरसा हरियाणा ने शिकायत दी कि उसके मामा सुरजीत सिंह वासी गांव राइया के पोते की पहली लोहड़ी थी जिसमें उसने सभी रिश्तेदारों को बुलाया था। इसी दौरान उसके साथ उसका भतीजा हरजीत सिंह उम्र 23 साल वासी पक्का शहीदा वाला जिला सिरसा भी समागम में पहुंचा था। इसी दौरान सुरजीत सिंह ने लोहड़ी की खुशी में हवा में फायर करने शुरू कर दिए जिसे रिश्तेदारों ने रोका पर वह नहीं माना। इसी दौरान 22 बोर की रिवाल्वर का एक फायर अचानक से हरजीत सिंह को लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरा समागम गम में तबदील हो गया। मामले में तलवंडी पुलिस ने असला एक्ट व हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

 2.60 लाख का तेल उधार डलवाने के दो साल बाद भी नहीं दिए पैसे, तीन पर केस  

 बठिंडा. भुच्चो मंडी स्थित फिलिंग स्टेशन में दो ल पहले दो माह तक दो लाख 60 हजार का तेल उधार डलवाने के बाद पैसे देने से मना करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास जसपाल सिंह मालिक भाई कुलदीप फिलिंग स्टेशन भुच्चों मंडी ने शिकायत दी कि उनके पास ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले संदीप खुर्मी, करण व राज वासी मनत मैपलज गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा तेल डलवाने के लिए आते थे। इन लोगों ने 9 जून से 21 अगस्त 2018 के समय में दो लाख 60 हजार रुपए का तेल अपनी गाड़ियों में उधार डलवाया था। इसें जब भी पैसे की मांग की जाती तो उक्त लोग बिल पास होने के बाद पेयमेंट देने की बात करते थे। मामले में दो साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद उक्त लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


शराब नशा व नशीली गोलियों सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने शराब, नशा व नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। फूल पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह वासी गांव दोलेवाला से 10 किलोग्राम भुक्की चूरापोस्त उसके घर से बरामद की गई आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी माहीनंगल से गांव में ही सात बोतल अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि प्रेमजीत सिंह वासी झूंबा व जगजीत सिंह वासी गांव बाजक के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे कि तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 1200 नशीली गोलियां बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

दहेज के लिए तंग करने वाले पति के खिलाफ करवाया महिला थाना में केस दर्ज

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज करवाया है। महिला थाना के पास सोनम वासी प्रजापत कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद वरुण गखड वासी अबोहर के साथ हुआ था। विवाह के बाद उक्त व्यक्ति उसे दहेज लाने  लिए परेशान करने लगा व ऐसा नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला थाना ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

बठिंडा में मलूका के कोआपरेटिव सोसायटी चुनाव में तनाव के बीच अकाली दल के 162 समर्थकों व वर्करों पर केस


पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने लगाया कांग्रेस मंत्री पर चुनाव में धक्केशाही करने का आरोप वही दर्ज केस के खिलाफ दी आंदोलन की धमकी

बठिंडा.सोमवार को भगता भाई सहकारी सभा मलूका के चुनाव के समय उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थिति के बाद मंगलवार को दियालपुरा पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने व हंगाम करने के आरोप में 162 अकाली वर्करों व समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन पुलिस की तरफ से अकाली नेताओ व वर्करों पर केस दर्ज करने के विरोध में अकाली दल ने मोर्चा खोलने की घोषणा की है। इलाके में माहौल दूसरे दिन भी तनावपूर्ण बना रहा। इस मामले में अकाली नेताओं तथा वर्करों ने पुलिस अधिकारियों पर मतदान करवाने आए चुनाव अधिकारियों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए। अकाली नेता व पूर्व पंचायत मंत्री और किसान विंग प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाते हुए कहा कि हलका फूल में माल मंत्री की शह पर पुलिस प्रशासन द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की जा रही थी। वहीं गुरप्रीत मलूका ने एसएचओ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लगाए थे। वही सिंकंदर सिंह मलूका व गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि वह पुलिस व स्थानीय मंत्री की धक्केशाही चलने नहीं देंगेव इस बाबत आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस की तरफ  दर्ज केस को राजनीति से प्रेरित बताया वही कहा कि पुलिस ने वर्करों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जबकि इस बाबत विडियो भी वायरल हुआ है लेकिन अब पुलिस उलटा उन पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर रही है।

दूसरी तरफ थाना दियालपुरा पुलिस ने रेशम सिंह वासी गांव मलूका के बयान पर 162 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि गांव मलूका कोआपरेटिव सोसायटी की वोट संबंधी कागज भरे जा रहे थे। इसमें रेशम सिंह के लड़के बलदेव सिंह ने भी कागज भरने थे। इस दौरान दूसरी तरफ अकाली समर्थक रेशम सिंह, गुरलाल सिंह, बलजीत राम, सुखदेव सिंह, जतिंदर सिंह, बूटा सिंह, सतिगुरु सिंह, हरजीत सिंह वासी मलूका, रतन शर्मा वासी बठिंडा, हरिंदर सिंह वासी महिराज, गुरजंट सिंह खानदान, मोहन एमसी वासी भगता भाईका अपने करीब 150 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे व नामजदगी का विरोध करने लगे। इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों को भी काम करने रोका गया। इसमें आरओ जितेश कुमार व इंस्पेक्टर अमनप्रीत सिंह को भी धमकियां देकर काम रुकवाने की कोशिश की। जब पुलिस कर्मचारी स्थिति को संभालने गए तो उन पर भी हमला कर दिया व गाडी के साथ साजों सामान से तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। दो दलों के बीच आपसी खीचतान में सरकारी कर्मियों  निशाना बनाने के मामले में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

वही दूसरी तरफ सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि सोमवार को थाना प्रमुख दियालपुरा की तरफ से किसी भी अकाली उम्मीदवार को कागज़ भरने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। मलूका ने कहा कि वे खुद अपने नामजदगी पेपरों और पार्टी से संबन्धित दूसरे उम्मीदवारों के नामजदगी पेपर दाख़िल करने के लिए सहकारी सभा पहुंचे तब उम्मीदवारों को अंदर जाने दिया। उन्हाेंने कहा कि हार के डर से माल मंत्री ने डीएसपी फूल और थाना प्रमुख दियालपुरा को हर हाल में चुनाव जीतने की हिदायतें दी। इसके बाद डीएसपी फूल और दियालपुरा थाने के प्रमुख अमनदीप विर्क चुनाव अमले को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए।

इस दौरान दियालपुरा थाने के प्रमुख ने लोगों की जान की परवाह न करते हुए गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों और कुछ आम लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हाे गया। सहकारी सभा के एक अन्य अधिकारी को भी अगवा करने की कोशिश कीपरन्तु उसने वहां से भाग कर जान बचाई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ऐसी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मलूका ने कहा दियालपुरा थाना प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और कांग्रेस की शह पर उसकी तरफ से मीडिया कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई। इस मामले संबंधी एसएचओ अमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि उस पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद सरकारी काम में विधन डालने व माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

बठिंडा के होटल में युवक की तरफ से आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पिता पर केस दर्ज


-मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला किया दर्ज

-पिता जमीन को लेकर बेटे व बहू के साथ करता था झगडा

बठिंडा : बठिंडा में बस स्टेंड के पीछे स्थित एक होटल में सोमवार की देर सांय एक युवक ने पक्खे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने मृतक के पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मामले में आरोप लगाया गया है कि मृतक युवक व उसके पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था व इसी विवाद को लेकर वह मासिक तौर पर परेशान रहता था। युवक ने आत्महत्या करने से पहले उसने पत्नी को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक ने एक साल के करीब पहले प्रेम विवाह करवाया था व उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं थे वही घरेलु जमीन में युवक को हिस्सा देने से मना करते थे। जिसके चलते घर में अक्सर झगड़ा रहता था।

कोतवाली पुलिस के पास मृतक पवन कुमार की पत्नी मनप्रीत कौर वासी हंस नगर ने बयान दर्ज करवाए कि उसका ससुर मंगत राम वासी हंस नगर ने एक मकान व जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा रखी थी। इस मकान को रहने के लिए उन्हें दे रखा था। कुछ समय पहले उसने पवन कुमार के साथ प्रेम विवाह करवाया था। इसके बाद उससे ससुर का व्यवहार अपने लड़के के प्रति बदल गया था व मकान खाली करने व जायदाद से बेदखल करने की धमकियां देता था जिसके चलते उनका घर में अक्सर झगड़ा रहता था। इसी के चलते उन्होंने गत दिवस घर से निकलकर बस स्टेंड के पास स्थित होटल में कमरा लेकर रहने का फैसला लिया। गत दिवस जब वह कमरे में आए तो उसका पति मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था। इसमें पति पवन कुमार ने उसे कोई नशीली दवा दी जिसके चलते वह बेहोश हो गया व इसके बाद उसने होटल के कमरे में लगे पक्खे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

 


बस स्टेंड बठिंडा के पास तेज रफ्तार कार चालक को पडा मिर्गी का दौरा, बस से टकराई कार, एक की मौत एक घायल


बठिंडा। 
बठिंडा बस स्टैंड के समीप देर रात सड़क पर खड़ी बस के पीछे एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। कार में सवार व्यक्ति को अचानक से चक्कर आ गए जिसके चलते वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे कार सड़क पर खड़ी बस से बुरी तरह टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


मामले की जानकारी वहां खडे़ लोगों ने नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को दी। सोसायटी की बठिंडा की टीम मौके पर पहुंची व दो घायलों को ले कर सिविल अस्पताल पहुंची। जहां एक व्यक्ति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ गया जिसके कारण पैर कार की रेस पर रखा जाने से हादसा घटित हो गया।

गुंडागर्दी:सहकारी सभा चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप,एसएचओ ने गुरप्रीत मलूका पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की मलूका बोले-डीएसपी फूल और थाना प्रमुख दियालपुरा ने चुनावी अमला अगवा कर की गुंडागर्दी


 बठिंडा। सोमवार को भगता भाई सहकारी सभा मलूका के चुनाव के समय माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया जब मौके पर मौजूद अकाली नेताओं तथा वर्करों ने पुलिस अधिकारियों पर मतदान करवाने आए चुनाव अधिकारियों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए। अकाली नेता व पूर्व पंचायत मंत्री और किसान विंग प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाते हुए कहा कि हलका फूल में माल मंत्री की शह पर पुलिस प्रशासन द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की जा रही थी। वहीं गुरप्रीत मलूका ने एसएचओ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लगाए।

मलूका ने बताया कि सोमवार को थाना प्रमुख दियालपुरा की तरफ से किसी भी अकाली उम्मीदवार को कागज़ भरने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। मलूका ने कहा कि वे खुद अपने नामजदगी पेपरों और पार्टी से संबन्धित दूसरे उम्मीदवारों के नामजदगी पेपर दाख़िल करने के लिए सहकारी सभा पहुंचे तब उम्मीदवारों को अंदर जाने दिया। उन्हाेंने कहा कि हार के डर से माल मंत्री ने डीएसपी फूल और थाना प्रमुख दियालपुरा को हर हाल में चुनाव जीतने की हिदायतें दी। इसके बाद डीएसपी फूल और दियालपुरा थाने के प्रमुख अमनदीप विर्क चुनाव अमले को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2788442208038970&id=1706941216189080

इस दाैरान दियालपुरा थाने के प्रमुख ने लोगों की जान की परवाह न करते हुए गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों और कुछ आम लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उक्त घटना का वीडियो साेशल मीडिया पर भी वायरल हाे गया। सहकारी सभा के एक अन्य अधिकारी को भी अगवा करने की कोशिश की, परन्तु उसने वहां से भाग कर जान बचाई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ऐसी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मलूका ने कहा दियालपुरा थाना प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और कांग्रेस की शह पर उसकी तरफ से मीडिया कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई। इस मामले संबंधी एसएचओ अमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि उस पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

जिला कोर्ट अनलॉक :9 माह बाद अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू

 


कोरोना के चलते 22 मार्च 2020 से अदालतों में केसों की फिजिकल व पर्सनल हियरिंग थी बंद

बठिंडा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिले की सभी अदालतों में केसों की फिजिकल हियरिंग की शुरुआत हो गई। हालांकि अभी सभी अदालतों में नियमित कामकाज सामान्य हाेने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन अदालतों में केसों की पर्सनल हियरिंग शुरू होने के बाद इंसाफ की मांग को लेकर अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को इससे राहत मिलेगी। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते सभी अदालतें मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी।


काेविड नियमों का पालन जरूरी

ध्यान रहे कि कोरोना के चलते पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट समेत प्रदेश की सभी जिला अदालतों में चल रहे केसों मे पर्सनल हियरिंग बंद की हुई थी ताकि अदालतों में भीड़ न हो। उच्च अदालतों व जिला अदालतों में अर्जेंट मैटर ही लिए जा रहे थे और अधिकांश सुनवाई ऑनलाइन हो रही थी, जिससे पुराने मामलों में लंबी तारीखें ही दी जा रही थी। कोरोना के कारण वकीलों तथा कोर्ट कांप्लेक्स में काम करने वाले स्टाफ की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर होती जा रही थी। अब जिला एवं सत्र न्यायाधीशों से आग्रह किया गया है कि वे पर्सनल हियरिंग पर नजर रखें। वहीं काेविड नियमों का पालन करना होगा।

वकीलों ने उठाई थी फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग

जिस तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई उससे उम्मीद थी कि कोर्ट खुलेंगे, लेकिन मार्च 2020 के आखिर से ही अभी तक जिला अदालतों में काम फिजिकल तौर पर नहीं हो रहा था। हाल ही में बार काउंसिल ऑफ पंजाब-हरियाणा ने वकीलों का सर्वे करवाकर फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी प्रस्ताव पारित कर चीफ जस्टिस और प्रशासनिक कमेटी को फिजिकल हियरिंग शुरू करने की दिशा में प्रयास करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अब अदालतों को भी खोल देना चाहिए।


लोगों को जल्द मिलेगा इंसाफ ^

सोमवार से जिला अदालत में केसों की फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई है, इस संबंध में हाईकोर्ट ने संबंधित जिला अदालतों में केसों की फिजिकल हियरिंग लागू करने या ना करने संबंधी संबंधित अथॉरिटी को अधिकार दिए थे। जिसके बाद जिला सेशंस जज ने ये फैसला किया है। अब अदालतों में पहले की तरह नियमित रुप से कामकाज होगा। फिजिकल हियरिंग शुरु हाेने से लोगों को समय पर इंसाफ मिल सकेगा, वकीलों को आर्थिक तौर पर हो रहे नुकसान से भी राहत मिलेगी। 

-एडवोकेट कंवलजीत सिंह कुटी, पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन

बठिंडा को दूसरे शहरों से जोड़ने वाली एयर ट्रैवल सर्विस बंद,बठिंडा से दूर हुए दिल्ली और जम्मू


बठिंडा
 वासी फिलहाल अब हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली व जम्मू के सफर का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे तथा इसका कारण बठिंडा को इन दोनों शहरों से जोड़ने वाली एयर ट्रैवल सर्विस का बंद होना है। एयर इंडिया द्वारा पिछले करीब चार साल से चलाई जा रही एटीआर विमान सेवा, जोकि कोरोना लॉकडाउन में अस्थायी तौर पर बंद की गई थी, को फिलहाल स्थायी तौर पर बंद करने का कंपनी निर्णय ले चुकी तथा एयरपोर्ट अधिकारियों को भी इसके बारे में सूचित किया जा चुका है। एलांयस एयर नाम से चल रही एयर इंडिया की सर्विस सप्ताह में तीन दिन चल रही थी तथा दोनों ही रुटों पर कंपनी को यात्री भी मिल रहे थे, लेकिन सर्विस आफ एयर होने से लोगों में मायूसी है। एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर वरिंदर सिंह ने एलांयस एयर के एयर ट्रैफिक बंद होने की पुष्टि की है। वहीं पंजाब सिविल एविएशन के एडवाइजर कैप्टन अभय चंद्रा ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है।

दिल्ली रूट पर 70 फीसदी, जम्मू रूट पर 50 फीसदी रहता था एयर ट्रैफिक
बठिंडा में 25 नवंबर, 2016 को शिअद-भाजपा सरकार में एलांयस एयर ने सबसे पहले हवाई सेवा शुरू की थी। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलांयस एयर ने पहले दिल्ली तथा बाद में जम्मू के लिए एयर सर्विस शुरू की। एटीआर 72-600 नामक 70 सीटर विमान में जहां बठिंडा-दिल्ली फ्लाइट में सप्ताह में तीन दिन एयर ट्रैफिक 70 फीसदी तक रहता था, वहीं सप्ताह में पहले सात व बाद में पांच दिन चलती रही बठिंडा-जम्मू फ्लाइट में करीब 50 फीसदी एयर ट्रैफिक रहता था। लॉकडाउन में सभी तरह के एयर सर्विस बंद होने के बाद जुलाई 2020 में अनलॉक होने के बाद एयर सर्विस रिस्टोर होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भास्कर को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार पंजाब सिविल एविएशन विभाग केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से संपर्क में है तथा उनको पूरी स्थिति से अवगत करवा चुका है, लेकिन अभी तक केंद्रीय विभाग से कोई जवाब नहीं मिला है।
आरसीएस में राज्य भी देता था हिस्सेदारी
रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत पंजाब सरकार व एलांयस एयर में 3 साल का एग्रीमेंट हुआ था जिसमें पंजाब सरकार भी कंपनी के कुल खर्च में कुछ फीसदी हिस्सा अदा करती थी।

सुखबीर बादल का ड्रीम था यह प्रोजेक्ट
शिअद-भाजपा सरकार में 25 नवंबर, 2016 को तत्कालीन डिप्टी सीएम पंजाब सुखबीर बादल ने बठिंडा में दिल्ली को एयर सर्विस शुरू होने की घोषणा की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को हवाई सेवा शुरू हो गई।

एयर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी...
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. आरपी तिवारी तथा बठिंडा केमिकल्स के राजिंदर मित्तल कहते हैं कि वर्तमान समय में एयर सर्विस कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है तथा इस समय वक्त को बचाना ही सबसे बड़ी कमाई है। आधुनिक समय में एयर सेवा को ही लोग प्रमुखता देते हैं।

बठिंडा कोर्ट में सुनवाई:कंगना पर मानहानि केस मामले में महिंदर कौर ने दर्ज कराया बयान,बठिंडा कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को


बठिंडा
। गांव बहादुर जंडियां निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट कर विवादों में आई बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर बठिंडा कोर्ट में दायर मानहानि के केस में सोमवार काे शिकायतकर्ता महिंदर कौर ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए। जिसके बाद कोर्ट ने उक्त मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी तय की है।

वकील रघुवीर सिंह ने बताया कि महिंदर कौर ने 4 जनवरी को कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, उक्त मामले में आज महिंदर कौर की अदालत में गवाही हुई। महिंदर कौर की गवाही/एवीडेंस मुताबिक यदि अदालत को ये लगता है कि उसके बयान व आरोप सही हैं तथा मामले में कंगना की गवाही जरूरी है तो अदालत उसे सम्मन कर सकती हैै। कंगना ने महिंदर कौर के बारे में ट्वीट किया था कि ऐसी औरतें 100-100 रुपए लेकर प्रदर्शन करने आ जाती हैं। इसपर महिंदर कौर ने कहा उनके पास 13 एकड़ जमीन है मुझे पैसे के लिए जाने की जरूरत नहीं है। कंगना खुद उनके यहां काम कर सकती हैं।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE