फाईल फोटो
बठिंडा। बीती वीरवार को गुजरात के पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह को सलामी देते समय बठिंडा पुलिा की टुकड़ी के दो जवानों से लापरवाही के कारण पहले चली गोलियां के मामले में दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि कांस्टेबल मदन लाल व कांस्टेबल भीम सिंह को सस्पेंड किया गया है। गौर हो कि बीती वीरवार को जब पूर्व डीजीपी को सलामी देने के लिए पुलिस के जवान राइफिलों को नीचे से ऊपर उठा रहे थे। पहली बार फायरिंग करते समय एक जवान से गोली चल गई जब गोली चली तो एसएसपी भुपिंद्रजीत सिंह विर्क समेत अन्य मौजूद लोग डर गए, लेकिन जब दूसरी बार फायरिंग करने के लिए जब राइफिलों को ऊपर उठाया जा रहा तो एक अन्य जवान से फिर से गोली चल गई और फिर से सभी डर गए इसके अलावा एक जवान सलामी देने के लिए अपनी राइफिल को लोढ़ ही नहीं कर पाया था। इसके बाद एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने एसपी एच सुरिंदरपाल सिंह से इसकी रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में दोनों कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है।