Sunday, March 7, 2021

शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर किया गांव के सरपंच सहित 70 लोगों ने हमला


बठिंडा.
गांव ढिपाली में शराब तस्करों को पकड़ने गई सीआइए स्टाफ की टीम पर गांव के सरपंच समेत 70 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावारों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी और रेड के दौरान बरामद किए गए शराब, लाहन व अन्य सामान पुलिस टीम से छीनकर उसे नहर में फेंक दिया। इतना ही नहीं एक सिपाही को गाड़ी से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की। हमलावारों ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई मामले की मिसल को छीनकर उसे भी फाड़कर नहर में फेक दी। इसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर को पुलिस की हिरासत में छुडवाकर मौके से फरार हो गए। घटना में घायल हुए सिपाही को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा में भर्ती करवाया गया है, घायल पुलिस कर्मी के सिर पर चोट है।  जबकि थाना फूल पुलिस ने पुलिस टीम के बयानों पर गांव ढिपाली के सरपंच, पंच समेत 20 लोगों को नामदज किया है, जबकि 50 अज्ञात समेत कुल 70 लोगों पर इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। आरोपी सरपंच शिअद से संबंधित है, जबकि मामले में तीन कांग्रेसी पंच भी शामिल है।

थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर सीआईए स्टाफ टू के एएसआइ हरभजन सिंह के मुताबिक वह अपनी पुलिस टीम के साथ फूल एरिया में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव ढिपाली निवासी दर्शन सिंह, सतराज सिंह व जगसीर सिंह अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी करने का काम करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम ने गांव ढिपाली में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन, 7 लीटर अवैध देसी शराब, भट्ठी का सामान, पतीला, बठल आदि सामान बरामद किया, जबकि मौके से आरोपी दर्शन सिंह काे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी सतराज सिंह व जगसीर सिंह फरार होने में सफल रहे। एएसआइ हरभजन सिंह के मुताबिक वह आरोपी दर्शन सिंह को गिरफ्तार करने और बरामद सामान को अपनी गाड़ी में रखकर उसे थाने लेकर जा रहे थे। जब वह गांव के नहर पुल पर पहुंचे, तो आरोपी सतराज सिंह, जगसीर सिंह गांव के सरपंच व पंच के अलावा 70-80 अज्ञात लोगों को साथ लेकर उनकी गाड़ी को घेर लिया। सभी लोगों के हाथ लाठियां आदि तेजधार हथियार थे। आरोपितों ने उन्हें जान से मार देने की नीयत से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे आदि तोड़ दिए। वहीं गाड़ी में बैठे सिपाही कमलदीप सिंह को पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसके चलते उसके सिर पर काफी गहरी चोटें भी आई। इतना ही नहीं हमलावारों ने पुलिस रेड में बरामद शराब, लाहन व शराब बनाने का अन्य सामान और  केस के कागजात पुलिस टीम से छीनकर उसे नहर में फेंक दिया। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी दर्शन सिंह को भी पुलिस की गिरफ्त से छुड़वाकर मौके से फरार हो गए। हमलावर 70-80 होने थे, जबकि पुलिस टीम महज तीन से चार पुलिस कर्मी थे, जिसके चलते उन्होंने वहां से भगाकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम व थाना फूल पुलिस टीम को दी। मदद के लिए पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही व कमलदीप सिंह को उपचार के लिए रामपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के बयानों पर आरोपी सतराज सिंह, उसके बेटे जगसीर सिंह, जगराज सिंह, गांव के मौजूद शिअद पार्टी के सरपंच जसकरण सिंह, गुरदीप सिंह, बच्ची सिंह, कांग्रेसी पंच काका सिंह, बिंदर सिंह, बाॅबी सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, सर्बजीत सिंह, मक्खन सिंह, खराजी, अजैब सिंह, बब्बू सिंह, मंदर सिंह बलविंदर सिंह समेत 50 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि सभी आरोपी अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके पास चोरी किए गए दो नए ट्रैक्टर बरामद किए है। पुलिस के अनुसार बरामद किए वाहनों की कीमत करीब 17 लाख रुपये है। सीआईए टीम ने थाना कोटफत्ता में एक अज्ञात समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव माइसरखाना निवासी राजिंदर कुमार, गांव गिदड़ निवासी गुरमेल सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जोकि नए और पुराने ट्रैक्टर चोरी करते है और उन्हें आगे बेचते है। सूचना के मुताबिक आरोपी लोगों ने बीते दिनों अलग-अलग जगहों से दो नए ट्रैक्टर चोरी कर आरोपी राजिंदर सिंह के पास छिपाकर रखे हुए है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी राजिंदर कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से दो नए ट्रैक्टर बरामद कर लिए है। एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि आरोपी राजिंदर कुमार से की गई पूछताछ में बताया कि आरोपी गुरमेल सिंह ने उसके पास यह कहकर उक्त दोनों ट्रैक्टर रखकर गया था कि उसने यह खरीदे है। एसआइ हरजीवन सिंह का कहना है कि आरोपी गुरमेल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद पता चल सकेगा कि उनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है।

शराब व लाहन बरामद, चार नामजद, एक गिरफ्तार

बठिंडा. थाना फूल व संगत पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से 20 लीटर लाहन, 7 लीटर अवैध देसी शराब व 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर चार तस्करों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, मौके से तीन आरोपी भगाने में सफल रहे है, जबकि एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाना संगत के हवलदार जसपाल सिंह के मुताबिक वह बीती शनिवार को पुलिस टीम के साथ नर सिंह कालोनी डूमवाली में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दाैरान हरियाणा की तरफ से अा रहे आराेपित गांव ढाणी फतूही वाला निवासी जसवीर सिंह को शक के आधार पर रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं थाना फूल के एएसअाइ हरभजन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव ढिपाली में छापेमारी कर पुलिस ने 20 लीटर लाहन, 7 लीटर अवैध देसी शराब, भट्ठी का सामान, पतीला, बठल आदि सामान बरामद किया गया। हालांकि, आरोपी दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरोपी सतराज सिंह व जगसीर सिंह पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

धार्मिक किताबे को फाडकर उसकी बेअदबी करने वाला एक गिरफ्तार

-गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

बठिंडा. शहर के बीबी वाला रोड स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब से पढ़ने के लिए घर पर लेकर गई दो धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) को फाड़कर उसकी बेदअबी करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर बलवंत सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा नानकसर साहिब बीबी वाला रोड ने बताया कि गत दिनों परिंदा रोड निवासी प्रीतम कौर गुरुद्वारा साहिब से दो दो धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) को पढ़ने के लिए घर पर लेकर गई थी। जब प्रीतम कौर उसे वापस करने के लिए गुरुद्वारा साहिब आई, तो दोनों धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) के पन्ने फटे हुए थे। जब उसने महिला प्रीतम कौर से इसके बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसके बेटे गुरमीत सिंह निवासी परिंदा रोड ने गुस्से में आकर इन्हें फाड़ दिया। धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) की बेअदबी को देखते हुए मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। थाना कैंट पुलिस ने उक्त मामले में ग्रंथी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

दूसरी महिला के पास जाने से रोका तो पति और जेठ ने मिलकर चाकू व पेचकस से किया गले में वार

-सड़क में फैंककर हुए फरार, नौजवान सोसायटी ने अस्पताल पहुंचाया, महिला की हालत गंभीर  

बठिंडा. बठिंडा में पत्नी ने दूसरी महिला से मिलने से रोका तो पति ने अपने भाई से मिलकर उसकी गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है व उसे बठिंडा से फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया है। वही महिला अभी बयान देने में असमर्थ है जिसके चलते पुलिस ने किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया है लेकिन आरोपी पति व जेठ की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। दोनों आरोपियों ने सुनसान जगह पर महिला के चाकू और पेचकस गले में घोंप दिए और सिर पर कई वार किए। सड़क पर गाड़ी आते देखकर आरोपी उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए। राहगीर से मिली सूचना पर नौजवान सोसायटी के वर्करों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

महिला की पहचान सुनीता पत्नी गुरजंट सिंह के तौर पर हुई जो बलराज नगर गली नंबर 1 में किराए के मकान पर रहती है। डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा व थाना कैनाल के इंचार्ज गणेश्वर शर्मा मौके पर पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ इरादा कत्ल का केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सिटी-1 गुरजीत सिंह रोमाणा का कहना है कि महिला के बयानों के आधार पर आरोपियों पर इरादा कत्ल का केस दर्ज किया जाएगा लेकिन अभी महिला बयान देने में असमर्थ है। जानकारी अनुसार रिंग रोड पर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप के पास सड़क पर एक महिला चिल्ला रही थी, महिला खून से लथपथ थी, जिसे कोई भी उठाने से डर रहा था, इसी बीच किसी राहगीर ने नौजवान सोसायटी को इसकी सूचना दी। संस्था के वर्कर राकेश जिंदल व जुनेज जैन मौके पर पहुंचे और तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जिसके गले पर गहरा घाव और सिर पर कई गहरे जख्म हैं। अस्पताल में दाखिल सुनीता शुरू में बोल रही थी इस दौरान उसने बताया कि वो बलराज नगर गली नंबर 1 में रहती है। उसका एक बच्चा है और शादी को तीन साल हुए हैं। उसका पति गुरमेल का बाबा दीप सिंह नगर की एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं। वो अक्सर पति को उसके पास जाने से रोकती थी। दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा हो रहा था। शनिवार को उसकी सास जो बीड़ तालाब बस्ती में रहती है, उसके बच्चे को घर ले गई। इसके कुछ समय बाद उसका पति गुरमेल सिंह उसे दवा दिलाने की बात कहकर स्कूटी में बिठाकर ले गया। बीड़ रोड पर उसके पति ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास स्कूटी रोक दी तो अचानक झाड़ियोंं में उसे उसका पति जेठ गुरमेल बाहर निकला, अभी वो कुछ समझ पाती कि उसके पति ने जेठ से मिलकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया और पति ने पैर पकड़ लिए और जेठ ने पेचकस से उसके सिर पर वार करने शुरू कर दिए और उसके बाद उसके पति ने चाकू से उसके गले पर हमला किया। जब वो बेहोश हो गई तो दोनों उसे मरा हुआ समझकर स्कूटी के बीच बिठाकर कहीं फेंकने के लिए जा रहे थे कि अचानक रोड पर एक गाड़ी आई तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। दोनों आरोपी उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। सुनीता ने बताया कि इस सारे मामले में उसकी सास भी शामिल है। एक साजिश के तहत उसे मारने की कोशिश की गई है।

Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर निर्माण का हिस्सा बनने का अंतिम मौका आज, पंजाब में धन संग्रहण अभियान हाेगा बंद


लुधियाना।
Ayodhya Ram Mandir Donation: अगर आप अयाेध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं तो रविवार को आपके पास आखिरी मौका होगा। इसके बाद विश्व हिंदूू परिषद की धन संग्रह टोलियां पंजाब में धन संग्रहण का काम बंद कर देंगी। इसलिए अगर आप मंदिर निर्माण के लिए धनराशि देना चाहते हैं तो विहिप की धन संग्रह टोलियों को दे सकते हैं। धन संग्रह टोलियां रविवार को व्यापक स्तर पर काम करेंगी।

पांच मार्च तक 37 करोड़ रुपये एकत्रित किए गए एकत्रित

धन संग्रह मुहिम के प्रदेश संयोजक राम गोपाल ने बताया कि प्रदेश के राम भक्तों ने पांच मार्च तक 37 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए थे और यह राशि मंदिर निर्माण के लिए भेज दी गई। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 27 फरवरी तक धन संग्रह किया जाना था, लेकिन पंजाब की धन संग्रह टोलियों ने इसे एक सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग रखी थी तो इसे सात मार्च तक बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि रविवार के बाद धन संग्रह टोलियां किसी भी तरह की रसीद नहीं काटेंगी।

अभियान काे लाेगाें का मिला सहयाेग

उन्होंने कहा कि जो लोग भी अपना योगदान देना चाहते हैं वह रविवार को दे सकते हैं। राम गोपाल ने बताया कि इस अभियान में लोगों ने अपना सहयोग बढ़-चढ़कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की टीमों ने लक्ष्य हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए राशि देने के लिए लोग लगातार टीमों के साथ संपर्क कर रहे हैं।

Night Curfew: पंजाब के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू, एक दिन में कोरोना के 1179 केस, 12 मौतें


चंडीगढ़/लुधियाना। पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और चार जिलों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य में कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैैं। शनिवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 1179 नए मामले सामने आए हैैं जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7164 हो गई है। इनमें से 131 मरीजों का आक्सीजन और 20 गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर की सपोर्ट पर रखा गया है।

बढ़ते मामलों को देखते हुए दोआबा का चार जिलों नवांशहर, जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में एक बार फिर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। इन चारों जिलों में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 556 मामले सामने आए हैैं। शनिवार को राज्य के पांच जिलों जालंधर, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला और तरनतारन में कुल 33 शिक्षक और 58 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए। शिक्षकों व विद्यार्थियों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पेरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन ने संगरूर में शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला के पीए को मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आफलाइन की बजाए आनलाइन परीक्षाएं लेने की मांग की है। 

शनिवार को जिला नवांशहर में सबसे ज्यादा 156, जालंधर में 154, लुधियाना में 146, होशियारपुर में 137, पटियाला में 109, मोहाली में 87, कपूरथला में 85 और अमृतसर में 72 नए मामले सामने आए। कोरोना से मरने वालों में गुरदासपुर जिला भाजपा के प्रधान राकेश भाटिया का सुरक्षा कर्मी भी शामिल है। ज्यादा तीन मौतें जालंधर में हुईं। लुधियाना और पटियाला में भी दो-दो मरीजों की मौत हुई। इसी बीच राज्य में 644 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। 

बठिंडा में पति और जेठ ने म‍हिला का गला रेत कर सड़क पर फेंका, देर रात हुई घटना से मची सनसनी


बठिंडा।
शहर के बलराज नगर में देर रात एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्‍नी का गला रेत डाला और उसे मरा समझ कर सडक पर फेंक दिया। विवाहता की पहचान सुनीता के तौर पर हुई है। घटना शनिवार देर रात हुई। घटना की सूचना मिलने पर नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने खून से लथपथ म‍हिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना केनाल पुलिस ने पूरे मामलें की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई।    

नौजवान वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि लाल सिंह बस्ती एरिया में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक महिला खून से लथपथ मिली। बुरी तरह से घायल महिला ने बताया कि उसका पति गुरजंट सिंह उसे दवाई दिलाने का कहकर घर से अपने साथ लेकर आया था। वे जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो वहां पर पहले से ही उसका जेठ मौजूद  था। पीड़िता ने बताया कि उसके पति एवं जेठ ने पहले उसके साथ मारपीट की  और इसी दौरान उसके पति ने उसके गले पर चाकू से वार कर ‌उसे रोड पर फेंक दिया। उसका पति एवं जेठ उसे मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गए।

सिविल अस्पताल के डाक्टर खुशदीप ने बताया कि विवाहता के सिर पर गंभीर चोटें लगी और गले पर चाकू के गहरे घाव है। इससे महिला के शरीर से काफी खून बह गया है और इस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला को किसी अन्य अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा।  इस संबंध में थाना केनाल के एसएचओ इंस्पेक्टर गणेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि महिला का एक तीन वर्षीय बच्चा है।

Saturday, March 6, 2021

किसानों का अजीत रोड स्थित एक निजी अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन


बठिडा:
भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) की ओर से शनिवार दोपहर को अजीत रोड स्थित एक निजी अस्पताल के गेट पर धरना लगाया गया। अस्पताल में काम करने वाले तीन कर्मियों को वेतन न देने को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। थाना सिविल लाइन के प्रभारी दविदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और धरना हटवाया।

भाकियू के नेता मोठू सिंह कोटड़ा ने बताया कि गांव छन्ना के दो लड़के तथा एक लड़की इस अस्पताल में काम करती थीं, लेकिन कुछ महीने काम करने के बाद डाक्टर के रवैये से तंग आकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से तीनों का एक माह का वेतन रोक लिया गया। वे सात हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर काम करते थे। उन्होंने कई बार अस्पताल प्रबंधन से वेतन देने की मांग की, लेकिन उन्हें साफ कह दिया गया कि अस्पताल का एक माह का वेतन न देना असूल है। इसलिए यह वेतन नहीं दिया जाएगा। इस पर दोनों युवकों व युवती ने भाकियू के पास इस मुद्दे को उठाया। भाकियू के पास यह मुद्दा आने पर बीते वीरवार को उन्होंने अस्पताल आकर डाक्टर से बात की, लेकिन इस दौरान डाक्टर ने उन्हें भी वेतन देने से मना कर दिया। तीनों का 21 हजार रुपये वेतन बकाया है। इस पर उन्हें धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उधर थाना सिविल लाइन के प्रभारी दविदर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों के बातचीत कर इस विवाद को सुलझाया। मोठू सिंह कोटड़ा ने बताया कि डाक्टर ने रविवार को वेतन दे देने की सहमति जता दी है। इसलिए उसके सहमति जता देने के बाद धरना उठा लिया गया।

बठिंडा की गोविंदपुरा जेल में गैंगस्टर समेत दो हवालितों से मोबाइल, सिम कार्ड व नशीला पदार्थ बरामद


बठिडा:
केंद्रीय जेल बठिडा में बंद कैदियों व हवालतियों से मोबाइल फोन व नशीले पदार्थ बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों में जेल में बंद एक गैगस्टर समेत दो हवालितों से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर, हैड फोन समेत बीड़ियां व जर्दा बरामद हुआ है। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने गैंगस्टर समेत कुल पांच लोगों पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना कैंट के एएसआइ बिदर सिंह ने बताया कि जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बिदर सिंह ने शिकायत भेजकर बताया कि बीती 27 फरवरी को सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट नंदनी शर्मा की अगुआई में सिक्योरिटी ब्लाक नंबर एक में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्लाक में बंद गैंगस्टर व हवालाती दीपक बिहारी निवासी अमृतसर से एक डोंगल, एक ब्लूटुथ, एक ईयर फोन, एक चार्जर, एक डाटा केबल, दो ईयरफोन, एक बिना सिम कार्ड वाला छोटा मोबाइल फोन, एक पुड़ी जर्दा व पांच बीड़ी के पैकेट बरामद हुए। इसी तरह ब्लाक नंबर छह में चाय देने जा रहे हवालाती मुकेश कुमार की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक पुड़ी जर्दा बरामद हुआ। हवालाती जसविदर सिंह से 45 पुड़ी जर्दा व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों ने जेल के टावर नंबर तीन के पास गश्त करते हुए एक लावारिस पैकेट बरामद किया, जोकि जेल के बाहर से अज्ञात लोगों की तरफ से जेल में बंद हवालातियों के लिए फेंका था। बरामद पैकेट से एक मोबाइल फोन, 15 पुड़ी जर्दा व एक पैकेट सिगरेट का बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने गांव कोठा गुरु निवासी बलवीर सिंह के खिलाफ जेल के बाहर से सामान फेंकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

चंडीगढ़ में बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने 12 साल के लड़के को दबोचा, CCTV में कैद हुआ आरोपित


चंडीगढ़।
  चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा फॉरेस्ट एरिया में एक 6 वर्षीय बच्ची की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक 12 साल के नाबालिग आरोपित को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपित बच्ची को लेकर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर दबोचा है। आरोपित से पूछताछ करने के बाद सबूत जुटाकर पुलिस उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी।

बच्ची शुक्रवार शाम से घर से लापता चल रही थी। जिसकी स्वजन और संबंधित थाना पुलिस मिलकर रात भर तलाश कर रहे थे। सुबह जंगल एरिया से लाश मिलने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वही, मौके पर भारी पुलिस फोर्स और एरिया के लोगों की भीड़ लगी हुई है।

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गवर्नमेंट स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी। वह परिवार के साथ पिछले 30 सालों से चंडीगढ़ में रहते हैं और उनके तीन बच्चों में बेटी सबसे बड़ी थी। बच्ची रोजाना सुबह 11:00 बजे और शाम 5:00 बजे दो ट्यूशन क्लास पड़ोस में ही जाकर अटेंड करती थी। शुक्रवार सुबह की क्लास के बाद शाम 5:00 वाली ट्यूशन क्लास में बच्ची के न पहुंचने की उन्हें सूचना मिली। जिसके बाद आसपास तलाश करने पर बच्ची का पता नहीं चला। शाम 7:30 बजे पिता ने संबंधित सेक्टर 31 थाना पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी। सूचना के बाद तत्काल एक्शन में आई पुलिस ने स्वजनों के साथ मिलकर एरिया में तलाश करने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।


सुबह 7.16 बजे जंगल एरिया में मृत मिली बच्ची

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि देर रात तक पुलिस टीम उनके साथ बच्ची की आसपास के इलाकों में तलाश कर रही थी। सुबह श्मशान घाट के बैक साइड फारेस्ट एरिया में पुलिस के साथ तलाश करने गए। इस तलाशी के दौरान उनको बच्ची मृत हालात में मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


लुधियाना में बड़े देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश, गिरोह की सरगना महिला 10 लड़कियों सहित 14 लोग पकड़े गए


चंडीगढ़/लुधियाना।
पंजाब पुलिस ने लुधियाना में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लुधियाना में शनिवार सुबह छापा मारा। इस दौरान पहले से जमानत पर चल रही गिरोह की सरगना महिला, 10 लड़कियों समेत 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त महिला कोविड के दौरान जरूरतमंद बेरोजगार लड़कियों को देह व्यापार धंधे में धकेलती थी। देह व्यापार में शामिल ये लड़कियांं नेपाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और अमृतसर की रहने वाली हैं।

लुधियाना में कार्रवाई का नेतृत्व एडीसीपी लुधियाना रूपिंदर कौर सरां ने की। एडीसीपी ने बताया बताया कि आरोपितों के पास पाबंदीशुदा नशीले पदार्थों ईटीजोलम और एसकीटलोपरम ऑकज़लेट की गोलियां भी बरामद की गई हैं, जिनको डॉक्टर की इजाज़त के बगैर इस्तेमाल करने पर पाबंदी है। सप्लाई को स्रोत पता लगाने के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

सरां ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान दूसरे शहरों में भी इसी तरह के गुर्गों के नाम सामने आए हैं, जिनमें मुख्य आरोपी और संबंधित लड़कियां एक-दूसरे के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि इन सभी पक्षों की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। ऐटीजोलम और ऐसकीटलोपराम ऑकज़लेट की 20 गोलियों के अलावा स्पनिशे फ्लिग ड्रॉप्स के 5 पीस भी बरामद किए गए हैैं। मौके से 7 मोबाइल फोन, 28 पैकेट कंडोम के अलावा 3630 रुपये की नकदी और दो शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने एडीसीपी लुधियाना-4 रुपिन्दर कौर सरां के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी। इसके मेंबर एसएचओ मुहम्मद जमील थे। इस मामले में थाना टिब्बा में इमोरल ट्रैफिक प्रीवेंशन एक्ट 1956 की धारा 3, 4 और 5 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 46 दर्ज किया गया है।

एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने बताया कि आरोपित द्वारा चलाए जा रहे देह व्यापार की गतिविधियों के बारे में एक सूचना मिली थी और उसकी हरकतों पर नजर रखी जा रही थी। मुख्य आरोपित की पहचान मनजीत कौर उर्फ पम्मी आंटी के तौर पर हुई है जो गली नंबर 10 न्यू सुभाष नगर की निवासी है। उसे साल 2018 में थाना जोधेवाल में दर्ज इसी तरह के एक अन्य केस में गिरफ्तार भी किया गया था। छापेमारी के दौरान संबंधित घर से तीन और व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया जो ग्राहक के तौर पर वहांं आए थे।

उक्त महिला (गिरोह की मुखिया) अब जमानत पर रिहा थी और केवल नौजवान जरूरतमंद लड़कियों को बहला-फुसला कर देह व्यापार के धंधे में धकेल कर अपने घर से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी। बता दें कि कोविड के संकटकालीन दौर में उक्त महिला जरूरतमंद, बेरोजगार लड़कियों को धोखे से बहला-फुसला कर देह व्यापार में लगाती थी।

गिरफ्तार की गई लड़कियों में एक दिल्ली की लड़की शामिल है जो कोविड के दौरान अपने रिश्तेदार से लिया कर्ज वापस नहीं लौटा सकी थी, जबकि शहर के गुरुद्वारे में से ढूंढी एक और लड़की को नौकरी देने का झांसा देकर इस धंधे में लाया गया। सरां ने बताया कि ये लड़कियां अपने पारिवारिक सदस्यों को बतातीं थीं कि वह किसी फैक्टरी में काम करती हैं या विवाह की पार्टियों में परफार्म करती हैं।

केंद्र ने पंजाब सरकार के लिए खड़ी की मुश्किल, किसानों को फसलों के भुगतान के लिए कड़े किए नियम


चंडीगढ़। 
केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार के लिए एक और मुश्किल खड़ी कर दी है। तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के लिए फसलों के भुगतान के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने कहा है किसानों को फसलों का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाए। इसके साथ ही किसानों को फसल बेचने वाले किसानों को अपनी जमीन का भी ब्‍याेरा देना होगा।

किसानों को डायरेक्ट पेमेंट करने का मुद्दा इस बार बन सकता है प्रदेश सरकार के गले की फांस

केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय ने एक के बाद एक लगातार दो पत्र जारी करके पंजाब सरकार से कहा है कि किसानों को उनकी फसल की खरीद का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया जाए। अभी यह व्यवस्था है कि किसानों को भुगतान आढ़तियों के माध्यम से किया जाता है। इसके साथ ही एक और पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अनाज खरीद पोर्टल पर फसल बेचने वाले किसान अपना जमीन का रिकार्ड भी देंगे। ऐसे में पंजाब सरकार के लिए किसानाें को सीधे भुगतान का मुद्दा पंजाब सरकार के गले की फांस बन सकता है।

पंजाब सरकार को एपीएमसी एक्ट 1961 में संशोधन करने को कहा खाद्य मंत्रालय ने

यह भी कहा गया कि इस रिकार्ड को मंत्रालय के पास भेजा जाए ताकि वे एफसीआई के माध्यम से जब कभी चाहें तो इसे वेरिफाई भी करवा सकें। एफसीआई ने एक पत्र जारी करके कहा है कि राज्य सरकार रबी सीजन शुरू होने से पहले पहले अपने एपीएमसी एक्ट 1961 (APMC Act 1961) में बदलाव करे।

फिलहाल पंजाब की मंडियों में फसल खरीदने का काम आढ़तियों के माध्यम से केंद्र और राज्य की खरीद एजेंसियां करती हैं। किसान फसल को अपने आढ़ती के पास लेकर आता है और वे उसकी सफाई आदि की व्यवस्था करते हैं। खरीद एजेंसियां जितना भी अनाज खरीदती हैं उसका भुगतान आढ़तियों को उनके बिल भेजने पर कर देती हैं। आढ़तियों को किसानों के खातों में ऑन लाइन डालने की व्यवस्था कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन साल पहले एपीएमसी में संशोधन करके की थी। इससे पहले भी किसानों को सीधा उनके खाते में भुगतान का मुद्दा काफी सक्रिय रहा है।

पूर्व अकाली भाजपा सरकार के दौरान हाई कोर्ट ने भी किसानों को चैक से उनकी फसल का भुगतान करने का आदेश दिया था। कहा था कि खरीद एजेंसियां किसानों के नाम पर चैक काटें। लेकिन आढ़तियों ने इसका विरोध किया तो तब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि यह किसानों पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वह एजेंसी से भुगतान करवाना चाहता है कि आढ़ती से।

आढ़ती एसोसिएशन ने बुलाई खन्ना में मीटिंग

केंद्र सरकार के इन पत्रों के खिलाफ आढ़ती एसोसिएशन के चीमा ग्रुप ने खन्ना मंडी में स्टेट बॉडी की मीटिंग बुलाई है। एसोसिएशन के प्रधान रविंदर सिंह चीमा ने इन पत्रों को किसानों व आढ़तियों को विभाजित करने का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने भी अभी तक केंद्र सरकार को एपीएमसी एक्ट के बारे में नहीं कहा कि एक्ट में व्यवस्था है कि यह किसान तय करेंगे कि उन्होंने भुगतान किससे लेना है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन से आढ़तियाें को तोड़ने के लिए यह दबाव बनाया जा रहा है।

मामला विधानसभा में भी उठा

यह मामला शुक्रवार को विधानसभा में भी उठा। आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने इसे उठाते हुए कहा कि इस साल 24 हजार करोड़ रुपये की गेहूं की खरीद होनी है। पंजाब में जो लोग ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं, उनको पेमेंट कैसे होगी। वे जमीनों के नंबर कैसे देंगे।

उन्होंने आशंका व्यक्त की, कि केंद्र सरकार के इस फैसले से मंडियों का सिस्टम बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने इस मामले में हाउस कमेटी बनाने की भी मांग की लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। राज्य सरकार ने भी इस मामले में अभी तक अपना कोई फैसला नहीं लिया है।

पंजाब एडेड कॉलेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिला


बठिंडा।
प्रोफ़ेसर रजनीश कुमार की अगुवाई में पंजाब एडेड कॉलेजों के रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में 
 पंजाब राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने  मांग रखी कि एडेड कॉलेजों के रिटायर्ड शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों के संबंध में जल्द फैसला लेने के लिए कहा। इन मांगों में विशेष रूप से पेंशन के बदले मासिक वेतन का अनुदान हरियाणा पैटर्न पर करना शामिल है। प्रो़ रजनीश ने मासिक मानदेय की दलील देते हुए कहा कि 500 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षक पहले ही पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ जैसे ग्रेच्युटी और अवकाश नकदीकरण की प्रतीक्षा कर चुके हैं। श्री जाखड़ ने प्रतिनिधिमंडल की मांग  पर बहुत सहानुभूति और धैर्यपूर्वक सुनवाई की। उन्होंने वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री पंजाब के साथ लंबित मांगों के मुद्दे को जल्द से जल्द उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनियुक्ति के सदस्यों ने श्री जाखड़ को अपनी मांगों का एक चार्टर प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रो एन.के.गोसाई, प्रो.आई.के.सुखेजा और प्रो.एससी अरोडा प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत को कर दिया निरुत्तर, तीखे सवाल पूछे तो छीन लिया माइक


हिसार/झज्‍जर।
कृषि कानूनों में सुधार की मांग को लेकर कई जगह आंदोलन चल रहा है। मगर हरियाणाा के झज्‍जर जिले के पास ढांसा बॉर्डर पर चल रहे धरने में शुक्रवार शाम एक अलग ही वाकया देखने को मिला। 

आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत से एक छात्रा ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि हंगामा हो गया। मंच पर पहुंची छात्रा ने जब माइक मांगा तो दे दिया गया मगर जैसे ही लड़की ने राकेश टिकैत से 26 जनवरी के दिन ट्रैक्‍टर परेड के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछा तो माहौल गरम हो गया। दरअसल, राकेश टिकैत शुक्रवार को ढांसा बॉर्डर पर विनोद गुलिया की अध्यक्षता में चल रहे धरने में लोगों से मुलाकात करने और अपना संदेश देने पहुंचे थे।

युवा लड़की ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि दिल्‍ली में 26 जनवरी के दिन जो हिंसा हुई उसके लिए कौन जिम्‍मेदार है। अगर प्रदर्शनकारी जिम्‍मेदार नहीं है, सरकार जिम्‍मेदार नहीं है तो कौन जिम्‍मेदार है। 26 जनवरी जैसी घटना में किसका हाथ था, हमें नहीं पता। लेकिन, हमारे समाज, हमारे मेल-मिलाप पर इसका क्या असर पड़ रहा है। यह देखा जाना चाहिए। बात पूरी होती इससे पहले ही वहां खड़े किसान नेताओं ने युवा लड़की से ही सवाल पूछने शुरू कर दिए। माइक भी बंद कर दिया और युवा लड़की का नाम पूछा गया। लड़की ने बेबाकी से अपना नाम भी बता दिया।

लड़की ने माइक बंद होने के बाद भी अपनी बात जारी रखी और कहा कि अगर देश में 26 जनवरी जैसी हिंसा होगी तो देश का युवा सवाल तो पूछेगा ही। इस दौरान एक महिला भी मंच पर आ गई और युवा लड़की से सवाल करने लगी। युवा लड़की इस दौरान सभी से अकेली ही अपनी बात कहती रही और कहा कि मैंने किसी को दोषी नहीं कहा, बस ये सवाल किया है कि आखिर इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार कौन है। मगर लड़की की बात नहीं सुनी गई।

मंच पर सवाल पूछने के दौरान हुए इस वाकये की वीडियो भी वायरल हो गई है। दरअसल, पहले यह लड़की किसान आंदोलन के समर्थन में बोली। फिर उसने मिले जुले सवाल करना शुरू किया और इसके बाद 26 जनवरी को दिल्‍ली में हुई हिंसा पर भी सवाल पूछ लिया। इसके बाद मामला गरमा गया। हालांकि, राकेश टिकैत ने बाद में अपनी बात भी रखी। जो कि काफी सीमित रही और लड़की को अपने सवालों का जवाब नहीं मिला।

26 जनवरी पर ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हुई थी हिंसा

इस दौरान पेंट शर्ट पहने युवा लड़की ने कहा कि राकेश टिकैत ने ये तो बता दिया कि कृषि कानूनों से कितना नुकसान होगा। मगर ये कह रहे हैं कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती आंदोलन खत्‍म नहीं होगा। मैं पूछना चाहती हूं अगर किन्हीं परिस्थितियों में सरकार और किसानों के दोनों पक्ष में एक फीसद या फिर .005 फीसद भी पीछे नहीं हटे तो फिर समाधान किस बात पर होगा। यह जवाब सभी को चाहिए। धरने का समाधान मिलना चाहिए। ताकि, युवा भी परेशान नहीं हो और किसान भी परेशान नहीं हो।

बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्‍टर परेड के दौरान दिल्‍ली में हिंसा हो गई थी। कुछ प्रदर्शनकारी लाल किला में पहुंच गए थे और यहां लगे पोल पर धर्म विशेष झंडा फहरा दिया गया था। इस मामले के बाद देशभर में विवाद हो गया था। मगर राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी ने इसे सरकारी की एक सोची समझी साजिश बताया था। मामले में पंजाबी फिल्‍म अभिनेता दीप सिद्धू का नाम भी सामने आया था। संयुक्‍त किसान मोर्चा ने भी कहा था कि इस घटना से किसानों को कोई लेना देना नहीं है। प्रदर्शनकारी किसानों के ट्रैक्‍टर भी तय रूट से अलग दिशा में चले गए थे और दिल्‍ली पुलिस से शाम तक झड़प होती गई।

पंजाब में आसाम, दिल्ली, हरियाणा और UP के ठग:20 हजार की एडवांस पेमेंट के बहाने फ्लावर पोट कारोबारी के खाते से 30 हजार उड़ाए


जालंधर।
फ्लावर पोट कारोबारी को 40 हजार के ऑर्डर के लिए 20 हजार की एडवांस पेमेंट देने का झांसा देकर पांच ठगों ने 30 हजार का चूना लगा दिया। एडवांस पेमेंट करने के बहाने उन्होंने कारोबारी का कोड पूछा और फिर उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। शिकायत पर साइबर सैल ने जांच की तो फोन करने वाले से लेकर जिनके खाते में पैसे गए, वो आसाम, दिल्ली, हरियाणा व यूपी के निकले। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव बाजड़ा के रहने वाले प्रदीप सिंह ने बताया कि वह फ्लावर पोट यानी गमलाें के स्टैंड का काम करता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन नंबर 087218-06557 से फोन आया। उसने कहा कि उसे गमलों के स्टैंड चाहिए। इसके लिए उसने ऑर्डर बुक कराया। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बनी। उन्होंने फोन करने वाले को कहा कि ऑर्डर वो तैयार कर देगा लेकिन आधे रुपए यानी 20 हजार एडवांस देने होंगे।

उसने कहा कि वो गूगल पे के जरिए पैसे भेज रहा है। उसने उनसे एक कोड पूछा और फिर अपने बैंक के बारे में बताया। जिसके बाद अचानक उनके बैंक अकाउंट से पहले 20 हजार और फिर 10 हजार रुपए निकल गए। जब उसने उक्त व्यक्ति को कहा कि उसके खाते से पैसे क्यों निकाले तो वो कहने लगा कि गलती से यह पैसे निकले हैं। उसने कहा कि दोबारा से उनके मोबाइल पर कोड आएगा, वो उसे दे देना तो पैसे वापस आ जाएंगे। हालांकि, तब तक वो ठगी के बारे में समझ चुके थे। इसके बाद वो तुरंत बैंक गए तो वहां से उन्हें पुलिस के पास भेज दिया गया।

पुलिस के साइबर सैल ने इसकी जांच की तो पता चला कि इस ठगी में आसाम के निर्मली नाथ, जनकपुरी वेस्ट दिल्ली के सतीश शर्मा, उत्तर प्रदेश के लायक सिंह,हरियाणा के सिरसा के सुरेंद्र कुमार, पलवल हरियाणा के पितांबर बेहरा व लियाकत अली की तरफ से इस ठगी को अंजाम दिया गया। इन्हीं आरोपियों ने फ्लावर पोट कारोबारी को फोन किया और फिर उनके खाते से 30 हजार निकलवाकर अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

प्यार नहीं पागलपन :सिरफिरे आशिक ने महिला के 2 बच्चों को चाकू से काटा और फिर फंदे पर झूल गया, 1 साल से पीछे पड़ा था


लुधियाना। 
पंजाब के लुधियाना जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात अंजाम दी गई। जमालपुर एरिया में सिरफिरे आशिक ने महिला के 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे पर झूल गया।

वारदात का खुलासा तब हुआ, जब एक पर हमला होने से दूसरा बच्चा चिल्लाया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां दौड़ी आई तो मंजर देखकर बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

आरोपी शैलेंद्र, जिसने बच्चों को मारकर खुदकुशी कर ली।
आरोपी शैलेंद्र, जिसने बच्चों को मारकर खुदकुशी कर ली।

यह वारदात एकतरफा प्यार में अंजाम दी गई। मृतकों की पहचान रजनीश (8), मनीष (5) और शैलेंद्र के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र अपनी पड़ोसन मीनू तिवारी के पीछे पड़ा था। कहता था कि वह उससे प्यार करता है। मीनू उससे एक साल से परेशान थी। उसे शैलेंद्र की अनदेखी करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं सूझा। मीनू के पति शंकर तिवारी ने शैलेंद्र की शिकायत भी की थी। इस वजह से मकान मालिक ने उसे कमरा खाली कराने की धमकी दी थी।

इन सभी बातों के कारण शैलेंद्र रंजिश रख रहा था। रंजिशन उसने बच्चों की हत्या कर दी और खुदकुशी कर ली। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले की जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतकों के पिता शंकर तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

सिक्योरिटी चेक को बैंक में लगा निकलवा लिए 27 लाख 63 हजार रुपए,सोनीपत की कंपनी के मालिक पर पर्चा दर्ज


खन्ना
के कारोबारी पवन सूद द्वारा सोनीपत की कंपनी को डिलींग के दौरान सिक्योरिटी चेक दिए थे। इन्हीं चेकों को बैंक में लगाकर 27 लाख 63 हजार की धोखाधड़ी की गई। इस धोखाधड़ी के आरोप में खन्ना पुलिस ने सोनीपत की कंपनी अभियांश होम एप्लायसेंस कंपनी के मालिक अभिषेक जैन पर केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस को शिकायत में पवन सूद ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पार्टनर के साथ मिल 2019 में चंडीगढ़ में अवांते इंटरनेशनल कंपनी के नाम से होम एप्लायसेंस (जूसर, मिक्सर, ग्राईंडर) बनाने की एक फैक्टरी लगाई थी।

उन्होंने कुछ समय बाद फैक्टरी को बंद कर सामान की ही ट्रेडिंग शुरू कर दी। जुलाई 2019 में उन्होंने सोनीपत की कंपनी अभियांश होम एप्लायसेंस के अभिषेक जैन से लिखित एग्रीमेंट कर कारोबार शुरू करते हुए एचडीएफसी बैंक के दो चेक बतौर सिक्योरिटी दिए थे।

बंद पड़ी फैक्टरी में पड़े स्पेयर पार्ट बेचे थे- पवन सूद के अनुसार उनकी बंद पड़ी फैक्टरी में पड़ा स्पेयर पार्ट उन्होंने अभिषेक जैन की फर्म को 2019 में 21 बिलों के माध्यम से 62 लाख 64 हजार 342 रुपयों में बेच दिया था। जबकि 2020 तक 22 बिलों के माध्यम से 1 करोड़ 34 लाख 38 हजार 535 रूपयों का माल खरीदा था। खरीदे गए माल में से उन्होंने कुल 78 लाख 68 हजार 225 रुपयों का भुगतान भी कर दिया। लेकिन इस बीच अभिषेक की कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार माल की सप्लाई न देने पर मतभेद हो गए अौर उन्होंने आगे से माल न लेने को कहा। उन्होंने कुल रकम में से अभिषेक की फर्म को ज्यादा गए 6 लाख 94 हजार 32 रूपये वापस करने की भी मांग की। लेकिन अभिषेक ने रकम वापस करने की बजाय उनके द्वारा दिए गए दो सिक्योरिटी चेकों को बैंक में लगा 27 लाख 63 हजार की धोखाधड़ी की है। खन्ना पुलिस ने मामले की जांच के बाद अभिषेक जैन पर केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार किया:आश्रम में युवती से बाबा ने किया रेप, गला दबाकर की हत्या,पांच घंटे बाद लाश को बोरी में डाल खेत में फेंका


लुधियाना। 
फिरोजगांधी मार्केट से 26 फरवरी को लापता लड़की के साथ आश्रम में बाबा ने रेप किया और फिर गला दबाकर हत्या करके बोरी में डालकर लाश को गांव दाद में खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लाश बरामद कर ली। सिविल अस्पताल में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट रविंदर सिंह, डॉ. हरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह व महिला डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

उसका विसरा व स्वैब जांच को भेजे गए हैं। मृतका का मोबाइल व मोटरसाइकिल भी बरामद की है। थाना डिवीजन पांच ने ओम प्रकाश के बयानों पर दुगरी एलआईजी फ्लैट के संबोध दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 22 साल की पीड़िता परिवार समेत पक्खोवाल रोड पर फुल्लांवाल किराए के मकान में रहती थी। तीन बहनें व एक भाई में वह सबसे छोटी थी।आरोपी 2500 रुपए महीने किराए पर प्लॉट लेकर 5 साल से आश्रम चला रहा था। मृतका की बहन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद नौकरी न मिलने पर वह परेशान थी।

उसे 25 फरवरी को फिरोजगांधी मार्केट के एक बैंक में जॉब मिली। मगर पसंद न आने पर एक दिन काम करके छोड़ दी। 26 फरवरी को वह दूसरी जगह जाॅब के लिए बैंक में इंटरव्यू देने गई थी। शाम 4 बजे तक वापस न आने पर ढूंढने के बाद रात 8.00 बजे थाने जाकर शिकायत दी। मृतका की मां के आरोप लगाया कि शनिवार व रविवार की बात कह पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कई चक्कर लगाने पर अवैध हिरासत का मामला दर्ज किया। फिर वह खुद ही तलाशते रहे।

मृतका की आखिरी काॅल के आधार पर युवक उठाया

उसने आश्रम में छोड़ने की बात कही, मोबाइल लोकेशन से फंसा दरिंदा बाबा-मृतका की मां के अनुसार लड़की के फूफा तीन साल से आरोपी के आश्रम जा रहे थे। वे ही उन्हें 15 दिन पहले आश्रम ले गए। वहां आरोपी ने उन्हें उनके परिवार पर किसी ने टोना करने की बात कही। वह दो बार आश्रम गए, तो उन्हें उपाए बताए। लड़की की जॉब के लिए भी टोना होने की बात कही। जिस कारण वह काफी परेशान रहने लगी। मृतका को लगता था कि बाबा ने उस पर कोई जादू कर दिया है। बाबा ने उसका नंबर लेकर कॉल करनी शुरू कर दी।

परिवार के अनुसार बाबा की टोने की बात से मृतका को लगता था कि इसी कारण उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है। पिता द्वारा एक्टिवा ले जाने के कारण पीड़िता 26 फरवरी को सुबह 10 बजे घर से इंटरव्यू के लिए पैदल गई। वहम के कारण इंटरव्यू देने की जगह उसने बैंक में एक दिन पहले मिले युवक को फोन कर बुलाया। उससे लिफ्ट ले 12 बजे आश्रम पहुंची और युवक को वापस भेज दिया। आश्रम में कोई न होने के चलते आरोपी बाबा ने लड़की के साथ रेप किया। फंसने के डर से करीब दो बजे उसका गला घोटकर हत्या कर दी।

अंधेरा होने पर बाइक पर ले गया लाश- हत्या के बाद आरोपी बाबा पांच घंटे लाश के पास बैठा रहा। अंधेरा होने पर लाश को प्लास्टिक बोरी में डाला और मोटरसाइकिल पर रखकर पक्खोवाल रोड पर गांव दाद में गन्ने के खेत में फेंक दिया और उसका मोबाइल रख लिया। लड़की की कॉल डिटेल निकालने पर आखिरी कॉल युवक को होने के चलते उसे हिरासत में लिया। उसने लड़की को आश्रम में छोड़ने की बात कही। पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने लड़की के आने को लेकर इंकार कर दिया। लड़की की मोबाइल लोकेशन चेक की तो पहले वह आश्रम व सात बजे गांव दाद की आई। आरोपी पर शक होने पर वहां दो किलोमीटर एरिया में सर्च की, मगर सुराग नहीं लगा। फिर आरोपी के सेवादार हरी राम यादव से संपर्क कर बाबा को चौकी बुलाया। दो दिन बाद आरोपी वहां पहुंचा तो पूछताछ में उसने खुलासा किया।

परिवार को गुमराह करने की कोशिश -पुलिस कार्रवाई का पता चला तो आरोपी एक मार्च को चार बाउंसरों के साथ मृतका के घर पहुंचा। उसने परिवार को कहा कि बेटियां पराया धन होती हैं, वो अपने घर चली गई। आप उसे ढूंढ़कर पैसा खर्च न करों। बल्कि बाकी बच्चों का ध्यान रखो। उसने कार्रवाई रोकने के लिए परिवार का ध्यान घुमाने की कोशिश की।

युवती ने लखनऊ से की थी बीकॉम- मृतका के फूफा ने बताया कि लड़की ने लखनऊ से बीकॉम की थी। लड़की व उसके पिता के सिर पर ही घर का खर्च चलता था। मृतका पहले एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर थी। फिर दिमागी रूप से परेशान बच्चों के स्कूल में टीचर की नौकरी करने लगी। लॉकडाउन के कारण नौकरी छूट गई। जॉब न मिलने के कारण वह आगे पढ़ नहीं पा रही थी।

आधार कार्ड धारक सिर्फ 10 मिनट में ऑनलाइन बनवाएं PAN card, यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस


नई दिल्ली। 
अगर आपको अचानक से पैन कार्ड की जरूरत पड़ गई है और आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप चंद मिनटों में ऑनलाइन अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आप केवल आधार नंबर के जरिए अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड धारक इस सुविधा के तहत अपना पैन कार्ड दस मिनट से भी कम समय में बनवा सकते हैं।

यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है। आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। आपको e-PAN के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी। हालांकि, इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार नंबर के साथ लिंक होना जरूरी होता है।

तत्काल पैन कार्ड पाने की प्रॉसेस

स्टेप 1. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं।

स्टेप 2. अब होम पेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद 'Get New PAN' के लिंक पर क्लिक करिए। यह आपको इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर ले जाएगा।

स्टेप 4. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर कंफर्म करिए।

स्टेप 5. अब  ‘Generate Aadhar OTP’ पर क्लिक करिए। आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 6. टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी प्रविष्ट करके ‘Validate Aadhaar OTP' पर क्लिक करें। इसके बाद  'Continue' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आप पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको अपनी आधार डिटेल की पुष्टि करनी होगी और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा।

स्टेप 8. इसके बाद ‘Submit PAN Request’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा। आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लीजिए।

इस तरह करें डाउनलोड

इसके लिए आपको फिर से आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां 'चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन' बटन पर क्लिक करें। यहां आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

ਹਲਕਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ ਦੀਆਂ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਾ ਮੁੱਦਾ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਚ' ਉੱਠਿਆ - ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਬਲਬੀਰ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਮੰਨਿਆ ਅਰਬਨ ਸਲਮ ਏਰੀਆ ਡਿਸਪੈਂਸਰੀ, ਪੀ ਐਚ ਸੀ ਕੋਟਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਸੰਗਤ ਹਸਪਤਾਲ ਦੀ ਬੇਹੱਦ ਮਾੜੀ ਹਾਲਤ


ਬਠਿੰਡਾ .
 ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਸੈਸ਼ਨ ਦੇ 5ਵੇ ਦਿਨ ਹਲਕਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ ਦੀਆਂ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਾ ਮੁੱਦਾ ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਵਲੋਂ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਢੰਗ ਨਾਲ ਉਠਾਇਆ ਗਿਆ। ਧਿਆਨ ਦਿਵਾਉ ਮਤੇ ਦੀ ਬਹਿਸ ਦੌਰਾਨ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਮੰਨਿਆ ਕਿ ਹਲਕਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ ਚ' ਸਿਹਤ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੀਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਬੇਹੱਦ ਖ਼ਰਾਬ ਹਾਲਤ ਵਿੱਚ ਹਨ, ਇਹਨਾਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਦੀ ਉਸਾਰੀ ਲਈ ਨਵੇਂ ਬੱਜਟ ਵਿੱਚ ਫ਼ੰਡ ਰੱਖਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। 

ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਨੇ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਬਲਬੀਤ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੂੰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਿੰਡ ਕੋਟਫੱਤਾ ਵਿੱਚ ਅਰਬਨ ਸਲਮ ਏਰੀਆ ਡਿਸਪੈਂਸਰੀ ਕੋਲ ਆਪਣੀ ਇਮਾਰਤ ਨਹੀਂ ਹੈ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਉਥੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਡਾਕਟਰੀ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਨਹੀਂ ਮਿਲ ਪਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਪਿੰਡ ਕੋਟਸ਼ਮੀਰ ਬਾਰੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵੱਧ ਆਬਾਦੀ ਵਾਲੇ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿਚੋਂ ਇੱਕ ਪਿੰਡ ਕੋਟਸ਼ਮੀਰ ਵਿੱਚ ਸਥਾਪਿਤ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਹੈਲਥ ਸੈਂਟਰ ਦੀ ਇਮਾਰਤ ਅਸੁਰੱਖਿਅਤ ਹੈ ਜਿੱਥੇ ਜਣੇਪਾ ਸਹੂਲਤਾਂ ਲਈ ਮਾਡਲ ਮੇਟਰਨਲ ਚਾਈਲਡ ਹੈਲਥ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਵੱਡਾ ਹਸਪਤਾਲ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇ। ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਸੰਗਤ ਮੰਡੀ ਚ' ਸਥਾਪਿਤ ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਹੈਲਥ ਸੈਂਟਰ ਦੀ ਅਸੁਰੱਖਿਅਤ ਇਮਾਰਤ ਅਤੇ ਕਈ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਖ਼ਰਾਬ ਪਏ ਵਾਟਰ ਵਰਕਸ ਦਾ ਮੁੱਦਾ ਧਿਆਨ ਦਿਵਾਇਆ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਪਿੰਡ ਮਹਿਤਾ, ਪਥਰਾਲਾ, ਨੰਦਗੜ੍ਹ, ਰਾਏ ਕੇ ਕਲਾ, ਜੰਗੀਰਾਣਾ, ਬੰਬੀਹਾ, ਚਕ ਅਤਰ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ, ਚਕ ਰੁਲਦੂ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ, ਬੱਲੂਆਣਾ  ਦੇ ਸਬ ਸੈਂਟਰਾਂ ਦੀ ਖ਼ਰਾਬ ਇਮਾਰਤਾਂ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ।
ਇਸ ਦੇ ਜਵਾਬ ਵਿੱਚ ਉਕਤ ਇਮਾਰਤਾਂ ਦੀ ਖਸਤਾ ਹਾਲਤ ਬਾਰੇ ਮੰਨਿਆ ਕਿ ਦਿਹਾਤੀ ਹਲਕੇ ਦੀਆਂ ਸਿਹਤ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੀ ਇਮਾਰਤਾਂ ਨੂੰ ਨਵੇਂ ਸਿਰੇ ਤੋਂ ਬਨਾਉਣ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ। ਜਿਸ ਲਈ ਕੋਟਫੱਤਾ ਦੀ ਅਰਬਨ ਸਲਮ ਏਰੀਆ ਡਿਸਪੈਂਸਰੀ ਦੀ ਇਮਾਰਤ ਲਈ 80 ਲੱਖ ਰੁਪਏ, ਕੋਟਸ਼ਮੀਰ ਦੀ ਪੀ ਐਚ ਸੀ ਇਮਾਰਤ ਲਈ 80 ਲੱਖ ਰੁਪਏ,   ਸੰਗਤ ਸੀ ਐਚ ਸੀ ਦੀ ਇਮਾਰਤ ਤੇ 57.80 ਲੱਖ, ਹੈਲਥ ਵੈਲਨੇਸ ਸੈਂਟਰ ਦੀ ਉਸਾਰੀ ਲਈ 150 ਲੱਖ ਰੁਪਏ, ਸਬ ਸੈਂਟਰ ਰਾਏ ਕੇ ਕਲਾਂ, ਜੰਗੀਰਾਣਾ, ਬੰਬੀਹਾ, ਬੱਲੂਆਣਾ ਆਦਿ ਦੀਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਦੀ ਥਾਂ ਨਵੀਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਤਜਵੀਜ਼ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਵਿਚਾਰ ਅਧੀਨ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬੱਜਟ 2021 ਦੇ ਫ਼ੰਡ ਵਿੱਚੋ ਇਹਨਾਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਦੀ ਹਾਲਤ ਨੂੰ ਸੁਧਾਰ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਮੰਤਰੀ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਵਿੱਚ ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਨੂੰ ਭਰੋਸਾ ਦਿੱਤਾ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ ਲੈ ਕੇ ਖੁੱਦ ਸਾਰੀਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਣਗੇ।

भाजपा के तीन बड़े नेताओं का घेराव:किसानों ने सांपला को पहले रामतीर्थ फिर दरबार साहिब में घेरा; मलिक का स्टेशन पर विरोध, जोशी को धरने पर बैठाया


अमृतसर।
 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिसका शिकार भाजपा के नेता हो रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को किसानों ने एक ही दिन में भाजपा के तीन बड़े नेताओं का घेराव कर डाला। राष्ट्रीय एससी कमीशन का चेयरमैन बनने के बाद शुक्रवार सुबह पहली बार अमृतसर पहुंचे विजय सांपला को रामतीर्थ और फिर दरबार साहिब में विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं रेलवे स्टेशन पर डीआरएम राजेश अग्रवाल व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक के खिलाफ नारेबाजी करने के लिए किसान स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के दफ्तर तक पहुंच गए।

विरोध का सामना करने वाले तीसरे नेता रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, जिन्हें रामतीर्थ में किसानों ने अपने साथ धरने पर ही बैठा लिया। जोशी-सांपला के साथ रामतीर्थ गए थे। किसानों के आने के बाद सांपला को तो प्रशासनिक अिधकारियों ने बीएसएफ कैंपस के भीतर वाली सड़क से निकाल दिया, मगर जोशी किसानों के प्रदर्शन के कारण रामतीर्थ रोड पर फंस गए।

किसानों से काफी समय तक चले तर्क-वितर्क के बाद जोशी को किसानों के साथ वहीं बैठना पड़ा। कुछ देर बाद जब सांपला के रामतीर्थ से निकलने की सूचना पहुंची तो किसान नेताओं ने प्रदर्शन खत्म कर दिया, जिसके बाद जोशी भी अमृतसर लौट आए।

रामतीर्थ : सांपला को प्रशासन ने बीएसएफ कैंप के रास्ते निकाला, किसानों के प्रदर्शन में फंसे जोशी - शुक्रवार सुबह गुरु रामदास एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद नेशनल एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर अनिल जोशी व अन्य भाजपा नेताओं के साथ रामतीर्थ में माथा टेकने पहुंचे। इसकी जानकारी किसान संघर्ष कमेटी (पन्नू ग्रुप) के नेता बचित्तर सिंह कोटली को लगी तो वह किसानों को साथ लेकर वहां पहुंचे मेन रोड पर जाम कर दिया।

वापसी पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सांपला को बीएसएफ कैंपस के रास्ते निकाल दिया। बाकी भाजपा नेताओं को मेन रोड पर भेजा गया। इस पर किसानों ने अनिल जोशी की गाड़ी घेर ली। किसानों ने जोशी से पूछा कि वह जनता के नुमाइंदे हैं, कृषि कानून को रद्द क्यों नहीं करवाते। इस पर जोशी का कहना था कि इसके लिए सीनियर लीडरशिप काम कर रही है। किसान संतुष्ट नहीं हुए तो जोशी किसानों के उनके बीच धरने पर बैठ गए, जबकि उधर दूसरी तरफ से सांपला निकल गए।

राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक शुक्रवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन सुपरिंटेंडेंट (एसएस) के दफ्तर में डीआरएम राजेश अग्रवाल व अन्य अफसरों से बैठक करने पहुंचे। इसी बीच वहां किसान आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दफ्तर का दरवाजा बंद कर दिया गया, मगर किसानों ने बाहर नारेबाजी जारी रखी। किसानों को करीब 1 घंटे बाद थाना सिविल लाइन की पुलिस ने हिरासत में लिया और गाड़ी में लाद कर दूर ले गई। इसके बाद मलिक स्टेशन से निकले।


बठिंडा में अब 500 नहीं एक हजार कारों के लिए बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किग


बठिडा।
शहर में पार्किग की बदहाल हो रही समस्या को हल करने के लिए निगम ने कमर कस ली है। कंसल्टेंट हायर करने के लिए बाकायदा टेंडर लगा दिया गया है, जो 23 मार्च को खोला जाएगा। इस टेंडर के अधीन निगम ने ऐसे आर्किकेट्स को अप्लाई करने के लिए कहा है, जो पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं। निगम कंसल्टेंट के माध्यम से मल्टीस्टोरी पार्किग के निर्माण पर होने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार करवाएगा।

दरअसल, शहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का प्रोजेक्ट पिछले 12 साल से लटक रहा है। अब कंसल्टेंट के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार करवाया जाएगा। निगम की ओर से शर्त रखी गई है कि आर्किटेक्ट की ओर से तैयार किए जाने वाले डिजाइन को आने वाले 50 साल को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इससे पहले तैयार किए गए डिजाइन में 550 कारों की पार्किंग हो सकती थी, लेकिन अब नए डिजाइन को तैयार करने से पहले शहर में ट्रैफिक को भी ध्यान में रखा जाएगा। निगम इस बार एक हजार के करीब कारों की पार्किंग बनाने का टारगेट लेकर चल रहा है। हालांकि कंसल्टेंट हायर करने को लेकर निगम दो साल पहले भी कार्यवाही कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। इससे पहले फरवरी 2019 की हाउस मीटिग में भी मल्टीस्टोरी पार्किंग के प्रोजेक्ट को पूरा करने पर मुहर लग चुकी है। इसको लेकर नगर निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरपाल भुल्लर का कहना है कि निगम द्वारा पार्किंग के लिए कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे, जिसके बाद इसका एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। 

निजी कंपनी पहले भी सौंप चुकी है डीपीआर

प्राइवेट कंपनी दाराशाह द्वारा पार्किंग को लेकर पहले भी एक डीपीआर निगम को सौंपी जा चुकी है। इसके अनुसार बठिडा में वर्ष 2023 तक 352, 2028 तक 420 व वर्ष 2033 तक 465 कारों की पार्किंग की माल रोड पर जरूरत होगी। मौजूदा समय में देखा जाए तो नगर निगम के पास रेलवे रोड से लेकर माल रोड लार्ड रामा स्कूल तक कोई भी अदद पार्किंग नहीं है। वहीं सामान्य पार्किंग में निगम के पास इस समय गांधी बाजार मार्केट, सब्जी मंडी रेलवे रोड पार्किंग, सुभाष मार्केट, आर्य समाज स्पो‌र्ट्स मार्केट, राजेश सिनेमा मार्केट, कपड़ा बाजार मार्केट मौजूद हैं, जहां कंपनी प्रोजेक्ट की फीजिबिलीटी को स्टडी कर 25 से 100 कारों तक की पार्किंग को एडवाइज करेगी।

2016 में हरसिमरत ने रखा था नींव पत्थर, सरकार बदलते ही रुका प्रोजेक्ट

शहर में पार्किंग की समस्या को खत्म करने व मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले आठ नवंबर 2016 को माल रोड के सरकारी स्कूल में नींव पत्थर रखा था, लेकिन सरकार बदलने के बाद आज तक योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। नौ साल में पांच बार बदली जा चुकी है योजना

2016: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल की 1.4 एकड़ जमीन पर कामर्शियल कम मल्टीस्टोरी पार्किंग का नींव पत्थर रखा। चार मंजिला बनने वाले इस मल्टीस्टोरी पार्किंग पर लगभग 28 करोड़ रुपये खर्च होने थे। पुडा ने इसे रेट ज्यादा बता रद कर दिया है।

2015: केंद्र सरकार ने फायर ब्रिगेड की जगह पर बनने वाली मल्टीस्टोरी पार्किंग के प्रोजेक्ट को ड्राप कर दिया। निगम अफसरों ने पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी से 30 करोड़ मांगे थे, लेकिन राज्य सरकार ने भी फंड नहीं दिया।

2013: निगम कमिश्नर विपुल उज्ज्वल ने दराशाह कंपनी से इस प्रोजेक्ट की डीपीआर नए सिरे से तैयार करवाई और इसे जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूवल स्कीम के तहत केंद्रीय सहायता के लिए भेजा। 2014 में फाइल लटक गई और इसे रद कर दिया गया।

2012: निगम ने दराशाह कंपनी को सलाहकार एजेंसी के तौर पर हायर कर उससे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करवाई। निगम ने कंपनी को करीब 17 लाख रुपये अदा किए, बाद में योजना को बदल दिया गया।

2009: नगर निगम हाउस ने फायर ब्रिगेड की 3200 गज जमीन पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की योजना तैयार की थी। सीनियर डिप्टी मेयर इंजी तरसेम गोयल की अगुआई वाली सब कमेटी ने घाटे का सौदा मानते हुए प्रोजेक्ट को रद कर दिया।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, सड़कों पर खड़े नहीं होंगे वापन

अगर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनती है, तो शहरवासियों को काफी फायदा होगा। इससे न सिर्फ बाजारों से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, बल्कि गाड़ी टो होने का भी डर नहीं रहेगा। बाजारों में शापिग करने के लिए आने वाले लोग मौजूदा समय में अपने वाहन सड़क या फुटपाथ पर पार्क करते हैं या निगम की तरफ से चलाई जा रही अस्थाई पार्किंग में। फुटपाथ और सड़कों पर खड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस टो कर ले जाती है, जिसे छुड़वाने के लिए लोगों को भारी जुर्माना देना पड़ता है।

निगम की इन पार्किग पर कर लिया गया कब्जा

स्पो‌र्ट्स मार्केट : निगम की एकमात्र पार्किंग है, जिसमें 10 से 15 कारें खड़ी हो सकती हैं, लेकिन जब से निगम ने इन पार्किंग का ठेका खत्म कर इन्हें फ्री किया है, वहां के दुकानदारों ने पार्किंग के आने व जाने वाले रास्ते में लोहे के पोल लगाकर उन्हें बंद कर दिया है ताकि लोग अपने वाहन खड़े कर सकें।

मिड्डू मल स्ट्रीट: मिड्डू मल स्ट्रीट के साथ बनी पार्किंग पर रेहड़ी-फड़ी वालों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। पूरी पार्किंग में खाने-पाने की रेहड़ियां खड़ी रहती हैं। इसके अलावा सुभाष मार्केट पानी वाली टंकी के पास बनी पार्किंग पर टैक्सी यूनियन ने अपना कब्जा कर रखा है।


ककराला भाईका में रिश्तों का कत्ल:गार्डर बेचा तो भाई ने गंडासी मार भाई को मार डाला, घर में बताया बाइक से गिरकर मौत हुई, सबूत मिटाने को संस्कार भी कर दिया


पटियाला।
समाना के गांव ककराला भाईका में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर गंडासी से वार कर कत्ल करने का मामला सामने आया है। मामला वीरवार का है। हालांकि, आरोपी शातिर भाई ने घटना को एक्सीडेंट बताते हुए शाम को ही संस्कार भी कर दिया था। शुक्रवार सुबह मृतक कि अस्थियां भी जल प्रवाह कर दीं। दूसरी और देर शाम से ही मृतक हरजिंदर सिंह की मौत को लेकर शक जताया जा रहा था, जिसकी सूचना थाना पुलिस को मिली तो डीएसपी समाना के आदेश पर थाना सदर समाना पुलिस ने जांच कर शुक्रवार को मृतक हरजिंदर सिंह के बड़े भाई आरोपी बलजिंदर सिंह पर कत्ल का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना सदर इंचार्ज अंकुरदीप सिंह ने बताया कि 33 साल के आरोपी बलजिंदर सिंह और छोटा भाई हरजिंदर सिंह दो भाई हैं। हरजिंदर सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी। बड़ा भाई आरोपी बलजिंदर सिंह तीन बच्चों का पिता है। दोनों काे घर में अलग-अलग हिस्सा मिला हुअा है। पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने कत्ल प्रॉपर्टी की रंजिश में या किसी और रंजिश के चलते किया है।

शाम को ही संस्कार करवा अस्थियां भी कर दीं जल प्रवाह- डीएसपी समाना जसवंत सिंह मांगट ने बताया कि 4 मार्च को हरजिंदर सिंह (28) निवासी गांव ककराला भाइका की चोट लगने से हुई मौत की जानकारी मिली थी। गहराई से जांच करने के लिए सदर थाना इंचार्ज एसआई अंकुरदीप की अगुवाई में टीम बनाई गई। मृतक के पिता दरबारा सिंह के बयानाें के आधार पर केस दर्ज कर मृतक हरजिंदर सिंह के बड़े भाई

आरोपी बलजिंदर सिंह काे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में माना है कि उसके छोटे भाई हरजिंदर सिंह का उसने गंडासी से कत्ल किया है और पिता को भी झूठ बोला था। आरोपी ने बताया है कि हरजिंदर सिंह ने वीरवार को घर से लोहे का गार्डर उठाकर कबाड़ी को बेच दिया था। छोटा भाई मृतक हरजिंदर सिंह नशे करता था और घर का अन्य सामान भी बेच देता था।

आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ की जाएगी। वारदात में इस्तेमाल गंडासी भी बरामद की जाएगी।

डीएसपी जसवंत सिंह मंगत ने बताया कि मृतक के पिता दरबारा सिंह ने बताया कि 4 मार्च को वह समाना में धरने पर गया था तो पता चला क्यों उसके जवान बेटे हरजिंदर सिंह की चोट लगने से मौत हो गई है। जब वह गांव पहुंचा तो उसे पता चला कि हरजिंदर को चोट लगने के कारण उसे इलाज के लिए ले जाया गया है। जहां वह अपने भतीजे जसपाल सिंह के साथ पहले समाना अस्पताल गया। जहां से पता चला कि उसे रेफर कर के पटियाला प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है। जहां उसके बेटे को डॉक्टरों ने मृतक करार दे दिया है और उसका बड़ा बेटा बलजिंदर सिंह डेड बॉडी को घर लेकर पहुंच गया।

कहने लगा हरजिंदर काे बाइक से गिरने के कारण चोट लगी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। इस कारण पोस्टमार्टम भी नहीं करवा पाए। आरोपी बलजिंदर ने जल्दबाजी में शाम को ही संस्कार भी करवा दिया। शुक्रवार को सारी रस्म पूरी करके भी अस्थियां भी जल प्रवाह कर दीं।

नौकर को था मालिक की बेटी से प्यार, पिता ने एक्टिवा पर ले जाकर नौकर को पहले नशा दिया फिर पत्थर मार कर दी हत्या


कपूरथला। 
बुधवार को जालंधर बाईपास क्षेत्र के पास निजी अस्पताल को जाने वाली कच्ची सड़क पर 22 साल के दीपू साहू की हत्या कर फेंके शव के मामले को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ था। मृतक दीपू अपने मालिक की बेटी से प्रेम करने लगा था। गुस्से से मालिक ने अपनी एक महिला दोस्त के साथ मिलकर उसे अपनी एक्टिवा पर बिठाकर गांव बलेरखानपुर ले गया। जहां

पहले उसे नशीली दवा मिलाकर दी। बाद में दोनों ने गला दबाया और उसकी पत्थर से हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों ने युवक का खून से लथपथ हुआ शव कच्ची सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस को खुलासा घटना मौके पर मिले सीसीटीवी और फॉरेंसिक जांच में हुआ। पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की जेब से मिला था मंगलसूत्र और सिंदूर, आरोपी मालिक और उसकी महिला मित्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी (डी) विशालजीत सिंह ने बताया कि 3 मार्च को मुनीश शाह निवासी गांव उगराहा बिहार हाल मंगी कॉलोनी ने बताया कि उसका एक 22 वर्षीय भाई दीपू साहू पानी फिल्टर का काम करता था। वह अकसर अपने मालिक गौतम सृष्टा निवासी गांव किचनास बीरुहा नेपाल हाल निवासी टावर कॉलोनी औजला रोड के पास ही रहता था। 1 मार्च को दीपू साहू उनको घर ले आया था। मिलने के बाद काम पर वापस चला गया। बाद में घर नहीं लौटा।

3 मार्च को सुबह 9 बजे वह अपने काम पर जा रहा था। एसपी (डी) ने बताया कि घटना के मौके मृतक दीपू साहू के जेब से मंगलसूत्र और सिंदूर मिला था। पुलिस का संदेह प्रेम सबंधों की और लग रहा था। पुलिस को खुलासा हुआ कि मृतक दीपू साहू के अपने मालिक गौतम की लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। इस बात का पता गौतम को चल गया। गौतम ने दीपू को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बना ली।

गौतम ने अपनी महिला दोस्त राधा को साथ मिला लिया। दोनों ने सलाह बनाकर दीपू को अपनी एक्टिवा पर बिठा लिया। 2 मार्च की शाम को पहले बलेरखानपुर ले गए। जहां दीपू को बेहोश करने के लिए कुछ नशीली चीज दी गई। दोनों उसे निजी अस्पताल को जाते कच्चे रास्ते पर ले आए। जहां दोनों ने दीपू का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। बाद में सिर में नुकीला पत्थर मार कर उसे मार डाला। पुलिस ने गौतम और राधा को पकड़ कर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया।

विशेष टीम गठित, हर पहलू पर की गई जांच : डीएसपी- एसपी (डी) विशालजीत सिंह ने बताया कि घटना के मौके उन्होंने हर पहलू पर जांच की। पहले मामला विवाद का दिख रहा था। जांच में मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ निकला। एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देश पर डीएसपी (डी) सर्बजीत राय, डीएसपी (सब-डिवीजन) सुरिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, थाना सिटी एसएचओ सुरजीत सिंह पत्तड़ और सीआईए स्टाफ फगवाड़ा की महिला सब इंस्पेक्टर ऊषा रानी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने हर पहलू पर जांच की। 48 घंटे में टीम ने अंधे कत्ल के मामले को सुलझा लिया।

3 महीने पहले ही दीपू के पिता का हो गया था देहांत -3 महीने पहले ही दीपू साहू के पिता का भी देहांत हो गया था। उनके परिवार पर पहले ही सुखों का पहाड़ टूट गया था। परिवार की आर्थिक हालत भी बेहद कमजोर है। बजरंग दल के सदस्यों ने परिवार से सहानुभूति जताई।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE