-अगले तीन माह में 70 फीसदी आबादी को लगाई जानी है वैक्सीन, प्रतिदिन 8 हजार लोग होंगे कवर
बठिंडा. जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते पंजाब के वित्तमंत्री ने शहर के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन मुहिम को तेज करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में शहर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इन वैक्सीनेशन कैंपों की शुरुआत वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने करवाई। उन्होंने बताया कि इस तरह क कैंप पिछले दो दिनों से लगाए जा रहे हैं व चार वार्डों के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन की जा चुकी है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि हर व्यक्ति को इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डों में लोगों की मुफ्त वैक्सीनेशन की जा रही है। वही मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने बताया कि वार्ड नंबर 36, 25, 18 और 45 के निवासी इस कैंप में पहुंचे। वही अगामी दिनों में यह वैक्सीनेशन कैंप जारी रहेंगे। जयजीत सिंह जौहल ने कैंपों में पहुंचकर वैक्सीनेशन कैंपों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए इन वैक्सीनेशन कैंपों में पहुँच कर लोगों को मुफ्त टीके लगवाने चाहिएं।
7.35 लाख आबादी को टीकाकरण का लक्ष्य, लगेंगे 490 दिन
बीती 16 जनवरी से तीन चरणों में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 30 हजार लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा टीकाकरण सीनियर सिटीजन ने करवाया है। पूर्व 35 दिनों में 10 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन टीकाकरण करवा चुके हैं, वहीं 78 दिनों में भी हेल्थ वर्करों ने 11149 के मुकाबले 7191 ने टीका लगवाकर 65 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है, जबकि 8339 फ्रंट लाइन वर्करों में से 7535 वर्करों ने टीका लगवाकर 90.36 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। जबकि 45-59 साल उम्र के बीच वाले 3185 लोगों को टीका लग चुका है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट मिलने के बाद लोग टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने तीन माह में 70 फीसद आबादी को कोरोना से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा है।
जिसे पूरा करने के लिए सेहत विभाग ने पूरे जोरों शोरों से टीकाकरण कर रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेहत विभाग की तरफ से सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिए है, वहीं जिले की समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से मंदिरों, गुरुद्वारां, धर्मशालाओं आदि सार्वजनिक जगहों पर टीकाकरण कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। एक अप्रैल से पहले जहां हररोज 900 से 1000 के बीच टीकाकरण हो रहा था। वहीं अब 1200 से लेकर 1500 हररोज टीकाकरण हो रहा है। बठिंडा जिले में 18 साल से अधिक उम्र वाले की जनसंख्या 10.70 लाख है, जिसमें 70 प्रतिशत आबादी 7.35 लाख बनती है। अगर सेहत विभाग हररोज 1500 लोगों का भी टीकाकरण करता है, इस 7.35 लाख लोगों 490 दिनों में टीका लगवाने का लक्ष्य हासिल कर पाएगा यानि करीब डेढ़ साल का समय लगेगा।
5 अप्रैल को सेवा भारती की तरफ से भगवान देवी चैरिटबल डिस्पेंसरी ,गली नंबर 5, अमरपुरा बस्ती में, 7 अप्रैल को अमन होमियो एवं अयूर क्लीनिक, भट्टी रोड पर, 9 अपैल को परिवार वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गणेश नगर स्थित धर्मशाला में, 10 अप्रैल को दोस्त वैलफेयर सोसायटी द्वारा गीता भवन, हरपाल नगर में और भारत विकास परिषद द्वारा ज्वाला माता मंदिर, गली नंबर 17 अजीत रोड में, 11 अप्रैल को को डायमंड वैलफेयर सोसायटी द्वारा डिफरेंट पब्लिक स्कूल गली नंबर 17, प्रताप नगर में और उम्मीद वैलफेयर सोसायटी की तरफ से शिव बाड़ी मंदिर, सरहंद कैनाल, पंचवटी नगर में कोरोना जागरूकता व निःशुल्क कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। रमणीक वालिया न. बताया कि 45 वर्ष या इससे ऊपर की आयु का हर व्यक्ति इन कैंपों में अपना कोविड टीकाकरण करवा सकता हैं। इच्छुक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड या जन्मतारीख का कोई भी प्रूफ साथ लेकर आना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि शहरवासी इन मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन कैंपाें का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके।
फोटो - वार्ड वाइज लग रहे वैक्सीनेशन कैंप में लोग कोरोना के टीके लगवाते। कैंप जयजीत सिंह जौहल की रहनुमाई में सफलतापूर्वक चल रहे हैं।