Thursday, April 8, 2021

Bathinda-वित्त मंत्री ने शहर में वार्ड वाइज कोरोना वैक्सीनेशन के कैंप करवाए शुरू, चार वार्डों के लोगों ने करवाई वैक्सीनेशन


-अगले तीन माह में 70 फीसदी आबादी को लगाई जानी है वैक्सीन, प्रतिदिन 8 हजार लोग होंगे कवर

बठिंडा. जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते पंजाब के वित्तमंत्री ने शहर के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन मुहिम को तेज करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में शहर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इन वैक्सीनेशन कैंपों की शुरुआत वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने करवाई। उन्होंने बताया कि इस तरह क कैंप पिछले दो दिनों से लगाए जा रहे हैं व चार वार्डों के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन की जा चुकी है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि हर व्यक्ति को इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डों में लोगों की मुफ्त वैक्सीनेशन की जा रही है। वही मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने बताया कि वार्ड नंबर 36, 25, 18 और 45 के निवासी इस कैंप में पहुंचे। वही अगामी दिनों में यह वैक्सीनेशन कैंप जारी रहेंगे। जयजीत सिंह जौहल ने कैंपों में पहुंचकर वैक्सीनेशन कैंपों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए इन वैक्सीनेशन कैंपों में पहुँच कर लोगों को मुफ्त टीके लगवाने चाहिएं।


7.35 लाख आबादी को टीकाकरण का लक्ष्य, लगेंगे 490 दिन

बीती 16 जनवरी से तीन चरणों में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 30 हजार लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा टीकाकरण सीनियर सिटीजन ने करवाया है। पूर्व 35 दिनों में 10 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन टीकाकरण करवा चुके हैं, वहीं 78 दिनों में भी हेल्थ वर्करों ने 11149 के मुकाबले 7191 ने टीका लगवाकर 65 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है, जबकि 8339 फ्रंट लाइन वर्करों में से 7535 वर्करों ने टीका लगवाकर 90.36 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। जबकि 45-59 साल उम्र के बीच वाले 3185 लोगों को टीका लग चुका है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट मिलने के बाद लोग टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने तीन माह में 70 फीसद आबादी को कोरोना से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा है।


जिसे पूरा करने के लिए सेहत विभाग ने पूरे जोरों शोरों से टीकाकरण कर रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेहत विभाग की तरफ से सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिए है, वहीं जिले की समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से मंदिरों, गुरुद्वारां, धर्मशालाओं आदि सार्वजनिक जगहों पर टीकाकरण कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। एक अप्रैल से पहले जहां हररोज 900 से 1000 के बीच टीकाकरण हो रहा था। वहीं अब 1200 से लेकर 1500 हररोज टीकाकरण हो रहा है। बठिंडा जिले में 18 साल से अधिक उम्र वाले की जनसंख्या 10.70 लाख है, जिसमें 70 प्रतिशत आबादी 7.35 लाख बनती है। अगर सेहत विभाग हररोज 1500 लोगों का भी टीकाकरण करता है, इस 7.35 लाख लोगों 490 दिनों में टीका लगवाने का लक्ष्य हासिल कर पाएगा यानि करीब डेढ़ साल का समय लगेगा।

इन जगहों पर लगेगा वैक्सीन टीकाकरण कैंप

5 अप्रैल को सेवा भारती की तरफ से भगवान देवी चैरिटबल डिस्पेंसरी ,गली नंबर 5, अमरपुरा बस्ती में, 7 अप्रैल को अमन होमियो एवं अयूर क्लीनिक, भट्टी रोड पर, 9 अपैल को परिवार वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गणेश नगर स्थित धर्मशाला में, 10 अप्रैल को दोस्त वैलफेयर सोसायटी द्वारा गीता भवन, हरपाल नगर में और भारत विकास परिषद द्वारा ज्वाला माता मंदिर, गली नंबर 17 अजीत रोड में, 11 अप्रैल को को डायमंड वैलफेयर सोसायटी द्वारा डिफरेंट पब्लिक स्कूल गली नंबर 17, प्रताप नगर में और उम्मीद वैलफेयर सोसायटी की तरफ से शिव बाड़ी मंदिर, सरहंद कैनाल, पंचवटी नगर में कोरोना जागरूकता व निःशुल्क कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। रमणीक वालिया न. बताया कि 45 वर्ष या इससे ऊपर की आयु का हर व्यक्ति इन कैंपों में अपना कोविड टीकाकरण करवा सकता हैं। इच्छुक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड या जन्मतारीख का कोई भी प्रूफ साथ लेकर आना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि शहरवासी इन मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन कैंपाें का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके।


 फोटो - वार्ड वाइज लग रहे वैक्सीनेशन कैंप में लोग कोरोना के टीके लगवाते। कैंप जयजीत सिंह जौहल की रहनुमाई में सफलतापूर्वक चल रहे हैं। 




पंजाब से धार्मिक स्थानों के दर्शन को जा रहे हैं तो सावधान, लगी पाबंदी, जानें यात्रा से पहले क्‍या है जरूरी


चंडीगढ़।
पंजाब में कोराेना के बढ़ते मामलों का असर अब यहां के लोगों के पर्यटन पर भी पड़ रहा है। पंजाब के लोगों के अन्‍य राज्‍य में प्रवेश को लेकर कोराेना की निगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट की शर्त लगाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड द्वारा पंजाब के लाेगों के आने के लिए 72 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य करने के बाद अन्‍य राज्‍यों में ऐसी रोक लग रही है। ओडि़सा के पुरी में भी पंजाब के लोगों के लिए यह शर्त लागू कर दी गई है। ऐसे में पुरी सहित किसी भी धर्म व पर्यटक स्‍थल पर जाने की योजना है तो इस बात का ध्‍यान रखें, अन्‍यथा भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड पहले ही पंजाब के लोगों के लिए कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट की शर्त लगा चुके हैं। इस पर पंजाब सरकार की ओर से सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन राज्‍य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़़ रहे हैं। पंजाब से काफी संख्‍या में लोग हिमाचल प्रदेश व उत्‍तराखंड के धार्मिक स्‍थानों और पर्यटक स्‍थलों पर जात‍े हैं। उत्‍तराखंड में श्री हेमकुंड साहिब काफी संख्‍या में पंजाब से सिख जाते हैं। हरिद्वार में कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को भी अपनी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के आदेश उत्तराखंड सरकार ने दिए हुए हैं।

इसके बाद अब श्री जगन्‍नाथ पुरी की यात्रा के लिए भी पंजाब के श्रद्धालुओं को खास ऐहतियात बरतनी पड़ेगी। पंजाब से श्री जगन्‍नाथ पुरी काफी संख्‍या में लोग जाते हैं। ऐसे में अब बिना कोरोना की नेगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट लेकर वहां जाना पंजाब के लोगाें के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। इसके साथ ही अपना पहचान पत्र भी जरूर साथ रखना चाहिए। होटलों में भी पंजाब सहित पांच राज्‍याें के पर्यटकों पर खास नजर रखी जाएगी।

पुरी में प्रवेश पर वहां जिला प्रशासन ने प्रतिबंध जारी कर कहा है कि महाराष्ट, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ से आने वाले लोगों को 72 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी। इसके साथ ही शहर के चारों तरफ से प्रवेश मार्ग पर पर्यटक सहायता केंद्रों में कोविड रिपोर्ट जांच की जाएगी। इसके साथ ही होटलों में भी इन पर्यटकों की निगरानी की जाएगी और उनमें कोरोना के लक्षण मिलने पर होटल प्रबंधकों को इसकी सूचना स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को देने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि पंजाब में यूक वेरियंट के कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। राज्‍य में पिछले 16 दिनों से कोरोना के दूसरी लहर चल रही है। इस दौरान राज्य में 51,650 नए मरीज सामने आ चुके है। जबकि 1018 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में पंजाब में 25,913 एक्टिव मरीज है।कोरोना के कारण नाइट कर्फ्यू लागू है। राज्‍य के पर्यटक और धार्मिक स्‍थलों पर अभी कोई प्रतिबंध लागू नहीं हुआ है। गुरुनगरी अमृतसर में श्री दरबार साहिब और श्री दुर्ग्‍याणा तीर्थ में काफी संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं।

पाक जाने वाले जत्थे का होगा कोरोना टेस्ट

उधर, खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारा पंजा साहिब पाकिस्तान जा रहे जत्थे के लिए कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा। एसजीपीसी के सचिव महिंदर सिंह ने बताया कि जत्थे को भेजने संबंधी पाकिस्तान अंबेसी को सभी की डिटेल भेज दी गई है। इसलिए सरकारी नियमों के मुताबिक सभी का 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी है।

इसके लिए एसजीपीसी दफ्तर में सेहत विभाग की ओर से नौ और 10 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से कोरोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जिन्होंने भी अपने पासपोर्ट जमा करवाए है, वह अपना कोरोना टेस्ट 9 और 10 अप्रैल को यहां आकर करवा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने तौर पर भी 72 घंटे पहले तक अपने तौर पर भी टेस्ट करवा सकता है।

पंजाब से अन्‍य राज्‍यों में जाएं तो बरतें ये ऐहतियात

  • यात्रा शुरू करने और संबंधित जगह पर पहुंचने से 72 घंटे पहले का कोरोना नेग‍िटिव टेस्‍ट रिपोर्ट जरूर लेकर जाएं।
  • संबंधित जगह पहुंचने के बाद रिपोर्ट दिखाने के साथ ही उसे संभाल कर रखें। इसकी जरूरत होटल में रुकने से लेकर पर्यटक स्‍थलों पर भ्रमण के दाैरान पड़ सकती है।
  • अपने और साथ में गए परिवार के सदस्‍यों की कोरोना नेग‍िटिव रिपोर्ट के साथ ही पहचान के दस्‍तावेज भी जरूर रखें।
  • भीड़ भाड़ में जाने से पूरी तरह बचें और कोरोना गाइडलाइन्‍स का पालन करें। होटल या ठहरने की जगह पर भी पूरी ए‍ेहतियात बरतें।
  • कोरोना के लक्षण मिलने पर स्‍थानीय अधिकारियों या होटल प्रबंधकों को अविलंब जानकारी दें।
  • हाेटल व पर्यटन स्‍थलाें के भ्रमण के दौरान मास्‍क जरूर लगाएं।


डॉ. संजीव AAP डॉक्टर विंग के Punjab स्टेट को-प्रेसिडेंट, डॉ. माली एससी विंग के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट बने


जालंधर।
 विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर के पहलवान करतार सिंह को स्पोर्ट्स विंग का प्रेसिडेंट, डॉ. संजीव शर्मा को डॉक्टर विंग का स्टेट को-प्रेसिडेंट और डॉ. शिव दयाल माली को एससी विंग का स्टेट वाइस प्रेसिडेंट घोषित किया है। आम आदमी पार्टी प्रभारी जरनैल सिंह एवं सांसद भगवंत मान की ओर से जारी की गई सूची में विभिन्न विंगो की कार्यकारिणी घोषित की गई है। सूची में जालंधर के आप नेताओं एवं वालंटियर उसको भी पूर्ण प्रतिनिधित्व को प्रदान किया गया है।

बीसी विंग

जालंधर के हरजिंदर सिंह स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, तजेंद्र सिंह रामपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट एवं लखबीर सिंह लक्खा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी।

डॉक्टर विंग

डॉ. संजीव शर्मा स्टेट को प्रेजिडेंट, डॉ. राजेश बब्बर स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, डॉ. जसवीर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट एवं डॉ. जुगल किशोर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी।

इंटेलेक्चुअल विंग

नीरज मित्तल स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, परमजीत अरोड़ा डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट, सुखदेव लाघा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, अजैब सिंह डिस्टिक सेक्रेटरी और जीत लाल भट्टी व सुनीता गुप्ता डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी।

किसान विंग

रतन सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, सुखविंदर सिंह सुखा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट।

लीगल विंग

शुभा सचदेवा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, अमरजीत शेरगिल डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट तथा एसपी सिंह, दिनेश लखनपाल, परमप्रीत सिंह एवं सुखविंदर सिंह को डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी।

एससी विंग

डॉ. शिव दयाल माली एवं दर्शन लाल भगत स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, जसवीर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, बलवंत भाटिया डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, देवेंद्र पाल चाहल डिस्टिक सेक्रेटरी तथा संतोष सिंह, कमल रोशनलाल एवं ठेकेदार रमिंद्र सिंह डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट सेक्रेटरी।

स्पोर्ट्स विंग- पहलवान करतार सिंह स्टेट प्रेसिडेंट कमलदीप स्टेट वाइस प्रेसिडेंट एवं बलकार सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट

ट्रेड विंग

इंदर वंश चड्डा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, चरणजीत डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, के के वर्मा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, श्याम मितु डिस्टिक सेक्रेटरी तथा व्यास देव राणा पुनीत वर्मा रमेश चंद्र रिकी मनोचा सुरेंद्र सिंह मुलतानी तेजिंदर हैरी एवं विकास ग्रोवर डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी।

यूथ विंग

अमृतपाल स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, रमणीक सिंह लकी रंधावा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट तथा लखबीर एवं सर्वजीत डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, हिम्मत सब्बरवाल डिस्टिक सेक्रेटरी एवं परमिंदर बराड़ डिस्टिक सेक्रेटरी।

बठिंडा में सिविल डिफेन्स के 2 सेक्टर वार्डन ने लगवाई पहली और दूसरी कोरोना वैक्सीन डोज, शारदा इंस्टीच्यूट पूज्जा वाला मोहल्ला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप


बठिंडा:
समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी  बठिंडा की और से कोरोना महामारी के चलते सेहत विभाग बठिंडा के सहयोग से शारदा इंस्टीच्यूट पूज्जा वाला मोहल्ला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप के दौरान सिविल डिफेन्स वार्डन सर्विस के सेक्टर वार्डन रोहित खट्टर एडवोकेट ने पहली डोज का टीका और सरदार कुलदीप सिंह ने दूसरी डोज का टीका लगवाया।

सिविल डिफेन्स वार्डन सर्विस के पोस्ट वार्डन रमेश मेहता संस्थापक आसरा वेलफेयर सोसाइटी ने शहरवासियों से अपील की 45 वर्ष एव  इससे अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। वही यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है व इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।

फोटो -कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करते सेक्टर वार्डन रोहित खट्टर व कुलदीप सिंह। 


बठिंडा में गैरकानूनी ढंग से मोटर लगाने पर मना किया तो किए हवाई फायर, जान से मारने की धमकी देने वाले एक पर केस


बठिंडा.
गत दिवस आई अंधेरी व तूफान के बाद बिजली ठीक करने गए बिजली निगम के जेई पर फायर कर डराने की कोशिश की व जान से मारने की धमकियां दी। आरोपी जेई को खेतों में अवैध ढंग से पानी की मोटर लगाने को कह रहा था। सदर बठिंडा पुलिस के पास बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर भरपूर सिंह वासी ग्रीन सिटी बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस अंधेरी व तूफान आने के बाद कई इलाकों में बिजली बांधित हो गई थी। इसमें सर्कल अनुसार बिजली की सप्लाई को सुचारु करने का काम बिजली निगम के जेई व संबंधित स्टाफ को दिया गया था। इसी सिलसिले में वह तियोण में बंद बिजली को शुरू करने गया तो उसे मौके पर मनप्रीत सिह वासी तियोण मिला। उसने इपने खेत में बिना मंजूरी के पानी की मोटर लगाने की मांग की। इसमें जब उसने इसे नियमों के विपरित ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो उसने गालीगलोच शुरू कर दी व गुस्से में आकर अपनी रिवाल्वर से फायर करने शुरू कर दिए। वही जेई को जान से मारने की धमकियां भी दी। इसके बाद जेई ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी व इसमें आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघन डालने, असला एक्ट व जान से मारने की धमकियों की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

1.300 किलो अफीम और 50 हजार की ड्रग मनि के साथ दो लोग गिरफ्तार 

बठिंडा.जिला पुलिस ने एक किलो 300 ग्राम अफीम के साथ 50 हजार की ड्रगमनी व फारचूनर कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लाखों रुपए के नशे के साथ गिरफ्तार आरोपी दियालपुरा मिर्जा व कोठा गुरु गांव के रहने वाले हैं व राजस्थान में घूमने के बहाने जाकर वहां से नशा खरीदकर उसे पंजाब में मंहगे दामों में बेचने का धंध करते थे। मामले की जानकारी देते संगत पुलिस के सहायक थानेदार सुखजंट सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबरी हुई थी कि गांव कोठा गुरु में रहने वाला हरप्रीत सिंह व दियालपुरा मिर्जा वासी दविंदर सिंह राजस्थान से नशे की तस्करी करते हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बस अड्डा जस्सी बागवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान आरोपी फारचुनर कार में सवार होकर आए तो उन्हें रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उक्त आरोपियों ने गाड़ी में करीब एक किलो 300 ग्राम अफीम छीपाकर रखी थी व उनके पास 50 हजार रुपए की राशि भी मिली। यह राशि आरोपियों ने अफीम बेचकर हासिल की थी। दोनों तस्करों ने इससे पहले भी बरामद अफीम में से काफी हिस्सा बेच दिया था। फिलहाल संगत पुलिस ने दोनों को गिरफ्तर कर पूछताछ शुरू कर दी है। इसी तरह संगत पुलिस के ही सहायक थानेदार कमीर सिंह ने बताया कि चमकौर सिंह वासी गिदड़बाहा को मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा मार्का शराब की 12 बोतलें व 12 बोतल बिय़र के साथ डूमवाली नाके के पास गिफ्तार किया गया है।

फिरोजपुर में सड़क हादसा:सैन्य भर्ती से लौट रहे बाइक सवार युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर; 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल


फिरोजपुर.
 पंजाब के फिरोजपुर में चल रही फ़ौज भर्ती देख कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसा फ़िरोज़पुर-फाजिल्का रोड पर स्थित गांव जंगा वाला मोड़ पर हुआ। हादसे में बाइक सवार पांचों युवक गंभीर रूप में घायल हो गए, जिन को उपचार के लिए फ़िरोज़पुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। अन्य चार युवकों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों को फरीदकोट में भर्ती करवाया गया है।

बोलेरो समेत चालक फरार

हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी थाना ममदोट को मिलते ही ASI हरबंस सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मृतकों की पहचान लवप्रीत सिंह व हरपाल सिंह के रूप में हुई है। घायलों में संदीप सिंह, रमनदीप सिंह व मनजिंदर सिंह शामिल हैं।


जांच अधिकारी ने बताया कि मंडी रोड़ा वाली (जलालाबाद) के 5 युवक फ़िरोज़पुर में चल रहीफौज की भर्ती देख कर अपने गांव वापस जा रहे थे। जब वे गांव जंगावाला मोड़ पर पहुंचे तो विपरित दिशा से आ रही एक बोलेरो ने किसी वाहन को ओवरटेक करने की जल्दी में दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। घटना में गाड़ी का टायर भी फट गया, परंतु गाड़ी चालक बिना रुके फ़टे हुए टायर के साथ बोलेरो भगाकर ले गया।

बठिंडा में सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए घर-घर जाएंगे अध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी की हिदायतें

बठिडा: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिवपाल गोयल की अगुआई में सभी ब्लाक में सिखलाई कैंप लगाने के हुक्म जारी कर दिए गए हैं। कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार दो मेंबरों के प्री प्राइमरी स्कूल अध्यापकों व वालंटियरों को स्कूल खोलने से पहले सिखलाई कैंप लगा कर प्री प्राइमरी बच्चों को रौचक गतिविधियों अनुसार सिखलाई दी जाएगी।

 

ब्लाक संगत के ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजविदर सिंह की देखरेख में बीआरसी में कैंप लगाया गया। इस कैंप में उपजिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री बलजीत सिंह संदोहा ने कहा कि पिछले समय से सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चल रही प्री प्राइमरी क्लासों में बहुत से नतीजे सामने आए हैं। इसमें बच्चों को सीखने की विधियों में बहुत फर्क सामने आया है। नया सेशन 2021-22 शुरू हो गया है। बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए दाखिला घर-घर जाकर शुरू की जाए। सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिला बढ़ाया जाए। अधिकारी राजविदर सिंह ने बताया कि ब्लाक के अध्यापकों व वालंटियरों को विभिन्न शिफ्टों में सिखलाई कैंप लगाया जाएगा ताकि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला स्कूलों में करवा सकें। इस दौरान जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि प्री प्राइमरी स्कूल अध्यापकों इंचार्ज अध्यापकों को रौचक गतिविधियों के जरिए बौधिक विकास, बठिडा के समूह ब्लाकों में सिखलाई कैंप लगाए जा रहे हैं। इसमें कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान इंचार्ज वीरपाल कौर, ट्रेनिग अधिकारी संदीप कुमार, बीएमटी, बलकार सिंह पक्का, सुखपाल सिंह, सीएमटी भूपिदर सिंह, जसविदर सिंह व अमृत पाल सिंह भी शामिल हुए।


Bathinda/जिला प्रशासन ने प्रैक्टील के लिए सीबीएसइ स्कूल खोलने की मंजूरी दी


बठिडा:
डीसी बी श्रीनिवासन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोलने की छूट के आदेश जारी किए हैं। 

आदेशों में कहा है कि सिटी कोआर्डिनेटर सूरज सेतिया की तरफ से लिखित पत्र द्वारा यह ध्यान में लाया गया है कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं हो रही हैं। इसलिए परीक्षाओं के महत्व को मुख्य रखते हुए जिला बठिडा में 30 अप्रैल तक सीबीएसई के साथ संबंधित स्कूलों को खोलने की छूट दी गई है। यह परीक्षा दो समय पर होगी, जोकि सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के आयोजन से पहले परीक्षा लेनी वाली जगह को सैनिटाइज किया जाना जरूरी होगा। 

सके अलावा एक समय में सिर्फ 25 विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के दौरान जो भी गतिविधियां होंगी, उसे सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड करना होगा। बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालन, टेस्ट भी करवाए कोरोना के बढ़ते केसों के बाद पंजाब सरकार की तरफ से लापरवाही करने वाले लोगों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। संगत पुलिस की तरफ से थाना मुखी गौरवबंश की अगुआई में स्थानीय मंडी में बिना मास्क सफर कर रहे लोगों के चालान काटे गए और साथ ही कोविड टेस्ट भी करवाए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सख्ती कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार की तरफ से तय नियमों की पालना करे इससे वह और उनका परिवार कोरोना से सुरक्षित होगा।



 

एम्स बठिंडा की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भी शुरू रहेगी टेलीमेडिसिन सेवा


 बठिडा: एम्स बठिडा की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सिर्फ गंभीर और जरूरत वाले मरीजों के लिए ही ओपीडी जारी रखने का फैसला किया गया है। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। इसके तहत सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक किसी भी काम वाले दिन फोन पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा अलग-अलग विभाग की मेल आइडी भी जारी की गई है ताकि मरीज अपनी समस्याएं भेज सकें।

 सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

 एम्स के एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. सतीश गुप्ता ने बताया कि एम्स के नंबर 0164-2867250, 7251, 7253 व 7254 पर काल कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें एक समय का स्लाट दिया जाएगा। उस समय पर वे टेलीमेडिसन सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान मरीज डाक्टर के साथ बातचीत करेंगे। काल करने से पहले मरीज, देखभाल करने वाले या रिश्तेदार यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से काल कर रहे हैं। ई-मेल के जरिए भी ले सकते हैं परामर्शडा. गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों ने पहले एम्स बठिडा की ओपीडी में इलाज करवाया है, वे ई-मेल से भी सलाह हासिल कर सकते हैं। मरीज अपने ओपीडी कार्ड की फोटो, अपनी पुरानी व मौजूदा बीमारी और जो दवाइयां वह ले रहा है, उन सभी का विवरण समेत डाक्टर का नाम, जिससे उसका इलाज चल रहा है और बीमारी से संबंधित जानकारी को ई-मेल पर भेजें ताकि ताकि जल्द से जल्द मरीज का इलाज हो सके।

 इस समय चल रही हैं यह ओपीडी

 एम्स में इस समय आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, सर्जिकल आन्कोलाजी, यूरोलाजिस्ट पीडियाट्रिक, सर्जरी कंसल्टेंसी, जनरल मेडिसिन, ईएनटी, आप्थल्मोलाजी, साइकियाट्री, डर्मेटोलाजी, आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलाजी, डेंटल, एक्स-रे, बेसिक बायोकेमिस्ट्री और बेसिक हेमोलोजी टेस्ट सेवाएं चल रही है।


Wednesday, April 7, 2021

पोस्ट कोविड रिकवरी, सांस की तकलीफ व थकावट हृदय रोग के संकेत हो सकते हैं : इक्स्पर्ट रिकवर लोगों के दिल पर कोरोना के असर को समझने के लिए अध्ययन जारी


बठिंडा  :
कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होने के 3 महीने बाद भी मरीजों में  हार्ट संबंधी समस्याएं देखी जा रही हैं। कोरोना रोगियों के बीच महीनों के बाद भी सांस लेने में कठिनाई, शरीर में थकावट और पसीना अधिक स्पष्ट लक्षण हैं। हमेशा कोविड संक्रमण के अनुक्रमण के लिए इन लक्षणों को शामिल करना वास्तव में भ्रामक हो सकता है और रोगियों का हमेशा विस्तृत हृदय जांच के लिए मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

पंजाब रतन अवार्डी और मेदांता अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग में वाइस चेयरमैन डॉ रजनीश कपूर ने मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।
उन्होंने बताया कि कोरोनोवायरस एक रेस्परटॉरी (सांस सबंधी) संक्रमण है, लेकिन हृदय प्रणाली के विभिन्न हिस्सों में हृदय की मांसपेशियों से लेकर रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनियों में सूजन का कारण भी बताया गया है।

मेदांता में कोविड रोगियों के इलाज के दौरान हमारे बड़े अनुभव के मुताबिक, कोविड के इलाज वाले 10 प्रतिशत रोगियों में गंभीर हृदय रोगों के बारे में पता चला है।

एक अन्य स्पेक्ट्रम में, कई कोविड उपचारित रोगियों को कोविड संक्रमण के समाधान के महीनों बाद हृदय संबंधी जटिलताओं का भी पता चलता है।
वायरस के कारण ब्लड क्लोट फार्मेशन देखा गया है, जिसे थ्रोबोसिस के रूप में जाना जाता है। यह एंडोथेलियम (धमनियों की अंतरतम परत) डिसफंक्शन की ओर भी ले जाता है। जिन मरीजों को इस तरह के कंडीशन का सामना करना पड़ता है, उन्हें दिल का दौरा पडऩे या स्ट्रोक होने का खतरा अधिक होता है।
उन्होंने कहा, हमारे पास सांस लेने में तकलीफ, सांस फूलना, दिल की धडक़न तेज होना जैसे मामले आ रहे हैं। उनमें से कई (लगभग 40)  में कोविड-19 के हल्के, मध्यम या गंभीर स्तरों का संक्रमण रहा है। यहां तक कि जिन लोगों में कोई हृदय संबंधी समस्या नहीं है, वे भी कोरोना से हृदय की जटिलताओं का शिकार हो सकते हैं।
पोस्ट रिकवरी जब इन लोगों को साँस लेने की जटिलताओं का सामना करना पड़ता है, तो फेफड़ों की जाँच होती है। ईसीजी टेस्ट से दिल की स्थिति का पता चलता है। पोस्ट कोविड रिकवरी व्यायाम को फिर से शुरू करने के 6-8 सप्ताह तक बचना चाहिए और फिर धीरे-धीरे इसे फिर से शुरू करना चाहिए।
हम रोगियों में असामान्यताओं के साथ कई मामले पा रहे हैं। इसलिए हम रिकवर लोगों के दिल पर कोरोना के प्रभाव को समझने के लिए एक अध्ययन कर रहे हैं। बहुत सारी इको-कार्डियोलॉजी हैं जिन्हें समझने के लिए उठाया जा सकता है कि भविष्य में क्या जटिलताएं हो सकती हैं। यदि हम पहचान कर सकते हैं, तो हम भविष्य में अधिक सतर्क हो सकते हैं, डॉ कपूर ने कहा।
मरीजों को संकेतों और लक्षणों को पहचानने में सावधानी बरतने से हृदय रोग संबंधी मृत्यु दर के जोखिम को कम किया जा सकता है। एक साधारण ईसीजी टेस्ट से पता चल सकता है कि लक्षण दिल से संबंधित हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि दिल से जुड़ी ज्यादातर बीमारियां पूरी तरह से इलाज योग्य हैं, बशर्ते चिकित्सा समय पर दी जाए।

ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਜਾਰੀ ਕਰੋਨਾ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲਾ : ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ


ਕਿਹਾ, ਗੋਤਾਖ਼ੋਰ ਟੀਮਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਖ਼ਾਸ ਪ੍ਰਬੰਧ, 11 ਤੋਂ 14 ਅਪ੍ਰੈਲ ਤੱਕ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲਾ

ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ (ਬਠਿੰਡਾ) : ਤਖ਼ਤ ਸ਼੍ਰੀ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਿਖੇ ਹਰ ਸਾਲ ਮਨਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲੇ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਸਬੰਧੀ ਰਵਿਊ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ। ਤਖ਼ਤ ਸ਼੍ਰੀ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਕਰਦਿਆਂ ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜਦੀਪ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਵਾਰ ਦਾ ਮੇਲਾ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਕਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਜਾਰੀ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਸ਼ਾਂਤੀ ਅਤੇ ਸ਼ਰਧਾਪੂਰਵਕ ਢੰਗ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਲੋਂ ਸਬੰਧਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਲੋੜੀਂਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ ਵੀ ਦਿੱਤੇ ਗਏ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਸ. ਭੁਪਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਵਿਰਕ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਹਾਜ਼ਰ ਰਹੇ।


 ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲੇ ਦੌਰਾਨ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਰਧਾਲੂ ਪਹੁੰਚਦੇ ਹਨ। ਕੋਵਿਡ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਨੂੰ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਨੂੰ ਪੁਖਤਾ ਰੂਪ ਵਿੱਚ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜਿਆ ਜਾਵੇ। ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਟ੍ਰੈਫਿਕ, ਪਾਰਕਿੰਗ ਅਤੇ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਨੂੰ ਮੁਕੰਮਲ ਰੂਪ ਵਿੱਚ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜਿਆ ਜਾਵੇ।  ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜਦੀਪ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਨੇ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲੇ ਨੂੰ ਨਿਰਵਿਘਨ ਢੰਗ ਨਾਲ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜਨ ਲਈ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੀਆਂ ਡਿਊਟੀਆਂ ਲਗਾਈਆਂ। 

ਉਨਾਂ ਵਲੋਂ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲੇ ਮੌਕੇ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਤੇ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਿਖੇ ਸਥਿਤ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਚੌਕਾਂ ਦੀ ਸਜਾਵਟ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸਵਾਗਤੀ ਗੇਟ ਅਤੇ ਝੰਡੇ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੀਆਂ ਡਿਊਟੀਆਂ ਲਗਾਈਆਂ ਗਈਆਂ।  ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਕਿਹਾ ਕਿ ਤਖਤ ਸ਼੍ਰੀ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸਰੋਵਰਾਂ ਨੂੰ ਮੁੱਖ ਰੱਖਦਿਆਂ ਗੋਤਾਖ਼ੋਰਾਂ ਦਾ ਖ਼ਾਸ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।

ਉਨਾਂ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਖ਼ਾਸ ਅਪੀਲ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਮੇਲੇ ਦੌਰਾਨ ਕਿਸੇ ਵੀ ਅਨਜਾਣ ਵਿਅਕਤੀ ਤੋਂ ਖ਼ਾਣ-ਪੀਣ ਵਾਲੀ ਵਸਤੂ ਆਦਿ ਨਾ ਲੈ ਕੇ ਖਾਣ ਤਾਂ ਜੋ ਕੋਈ ਅਨਸੁਖਾਵੀਂ ਘਟਨਾ ਨਾ ਘਟੇ।


           ਇਸ ਬੈਠਕ ’ਚ ਐਸ. ਪੀ. ਹੈਡਕੁਆਰਟਰ ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਐਸ.ਡੀ.ਐਮ. ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਸ਼੍ਰੀ ਵਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਸਹਾਇਕ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਨਰਲ ਸ੍ਰੀ ਹਰਕੰਵਲ ਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਸਹਾਇਕ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਅਨੁਪਮਾ ਸ਼ਰਮਾ, ਡੀ.ਡੀ.ਪੀ.ਓ. ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਖਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਮੈਨੇਜਰ ਤਖ਼ਤ ਸ਼੍ਰੀ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੋਰ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

ਸੀ.ਬੀ.ਐੱਸ.ਈ. ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਵਿਹਾਰਕ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਕਰਨ ਦੀ ਆਗਿਆ: ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟੇ੍ਰਟ


ਬਠਿੰਡਾ :
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟੇ੍ਰਟ-ਕਮ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਵਲੋਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਹਿੱਤ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿਚ ਰੱਖਦਿਆਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਸੀਬੀਐਸਈ ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ 30 ਅਪ੍ਰੈਲ 2021 ਤੱਕ ਬੋਰਡ ਪ੍ਰੈਕਟੀਕਲ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਕਰਵਾਉਣ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਹਨ।

        ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟੇ੍ਰਟ ਨੇ ਜਾਰੀ ਹੁਕਮਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਕੂਲ ਅਧਿਕਾਰੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸਵੇਰੇ 9 ਵਜੇ ਤੋਂ ਦੁਪਹਿਰ 12 ਵਜੇ ਤੱਕ ਅਤੇ ਦੁਪਹਿਰ 2 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 5 ਵਜੇ ਤੱਕ ਦੋ ਸਮੂਹਾਂ ਵਿੱਚ ਬੁਲਾਉਣਗੇ ਅਤੇ ਹਰੇਕ ਸਮੂਹ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ 25 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਭਾਗ ਲੈਣ ਦੀ ਆਗਿਆ ਦਿੱਤੀ ਜਾਏਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਕੂਲ ਅਧਿਕਾਰੀ ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੁਆਰਾ ਜਾਰੀ ਸਾਰੇ ਕੋਵਿਡ 19 ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਗੇ।

        ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਨੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਕੂਲ ਅਧਿਕਾਰੀ ਦਿਨ ਵਿੱਚ ਦੋ ਵਾਰ ਸਕੂਲ ਕੈਂਪਸ ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਕਰਨਾ ਲਾਜ਼ਮੀ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਮਾਸਕ ਪਹਿਨਣ ਅਤੇ ਸਰੀਰਕ ਦੂਰੀਆਂ ਰੱਖਣੀਆਂ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਈਆਂ ਜਾਣ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਕੂਲ ਅਧਿਕਾਰੀ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ/ਵੀਡੀਓਗ੍ਰਾਫੀ ਵਿਚਲੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਨੂੰ ਰਿਕਾਰਡ ਕਰਨਗੇ।

        ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ ਕਰਨ ਤੇ ਆਪਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਐਕਟ, 2005 ਦੀ ਧਾਰਾ 51 ਤੋਂ 60 ਦੇ ਅਧੀਨ, ਭਾਰਤੀ ਦੰਡ ਕੋਡ (ਆਈਪੀਐਸ) ਦੀ ਧਾਰਾ 188 ਦੇ ਤਹਿਤ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਅਮਲ ਵਿਚ ਲਿਆਂਦੀ ਜਾਵੇਗੀ।

         

भारत में घुसने की कोशिश:अमृतसर में बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, 2 एके-47 और 22 किलो हेरोइन बरामद


अमृतसर। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बुधवार तड़के भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। घुसपैठिया अमृतसर में भारतीय सीमा में हथियार और हेरोइन की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी में दोनों घुसपैठियों के पास से 2 एके-47, 22 किलो हेरोइन, 4 मैगजीन, 45 जिंदा राउंड, एक लंबी प्लास्टिक की पाइप बरामद हुई है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।

अमृतसर की लोपको थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन तलाशी में कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। यह ऑपरेशन BSF और अमृतसर देहाती पुलिस ने मिलकर पूरा किया। क्योंकि पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की सुबह पाकिस्तानी तस्कर हथियार और हेरोइन की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले हैं।

इसी सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए BSF और पुलिस ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया। घुसपैठिये के हाथ में एक बड़ा बैग था, जिसमें से 22 किलो हेरोइन बरामद हुई। उसी बैग से राइफल और अन्य हथियार भी थे। बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से नशा और हथियारों की खेप लगातार भेजी जा रही हैं। इसके लिए घुसपैठ की कोशिश भी हो रही है और यह सिलसिला रुक नहीं रहा है।

पंजाब में भाजपा का प्रदर्शन:जालंधर में महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन जाने से रोका तो पुलिस के सामने चूड़ियां फेंककर बोलीं-विधायकों को दे देना


चंडीगढ़। 
पंजाब में अमन-कानून की बदतर हालत के विरोध में महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने जालंधर में जमकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने शहर के चार कांग्रेसी विधायकों राजिंदर बेरी, बावा हैनरी, प्रगट सिंह व सुशील रिंकू को चूड़ियां देने कांग्रेस भवन जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के दौरान खूब हंगामा हुआ। पुलिस ने उन्हें कांग्रेस भवन नहीं जाने दिया। उन्होंने पंजाब में गुंडाराज का आरोप लगाते हुए चूड़ियां पुलिस के सामने फेंकी व विधायकों को पहुंचाने की बात कह प्रदर्शन खत्म किया।

विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला भाजपा कार्यकर्ता।
विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला भाजपा कार्यकर्ता।

विधायक पर हमला हुआ, शहर में रोजाना हो रही लूट व छीनाझपटी

भाजपा की महिला विंग प्रधान मीनू शर्मा व कविता सेठ ने कहा कि पंजाब में अमन-कानून की हालत पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। मलोट में विधायक अरुण नारंग से मारपीट की गई। उनके पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा समेत भाजपा नेताओं पर अब भी हमले किए जा रहे हैं। शहर में खुलेआम अपराध हो रहे हैं। महिलाओं को पीटा जा रहा है। हर रोज दिनदहाड़े लूट व छीनाझपटी की वारदातें हो रही हैं। इसके बावजूद पंजाब की CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार चुप्पी साधकर बैठी है। उन्होंने कहा कि यह चूड़ियां उन्होंने जालंधर के चार शहरी विधायकों को देनी थी, ताकि वो इन्हें लेकर चंडीगढ़ जाएं और CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को नींद से जगाएं और पंजाब में अमन-कानून की स्थिति बहाल हो सके।

असली किसान खेत में, आंदोलन वाले किसान नहीं

महिला भाजपा प्रधान मीनू शर्मा ने कहा कि असली किसान खेत में काम कर रहे हैं। जो आंदोलन या हिंसक विरोध कर रहे हैं, वो किसान नहीं हैं। अगर किसान आंदोलन में होते तो हमारे घरों में फल, सब्जी व राशन नहीं आ रहा होता।

पुलिस द्वारा सील किया कांग्रेस भवन को जाने वाला रास्ता।
पुलिस द्वारा सील किया कांग्रेस भवन को जाने वाला रास्ता।

पुलिस ने सील किया कांग्रेस भवन, राजिंदर नगर हुआ 'कैद'

भाजपा के महिला विंग ने पहले ही कांग्रेस भवन में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस भवन की तरफ आने-जाने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिए। कांग्रेस भवन से सटे राजिंदर नगर में लोगों को कैद कर दिया गया।

महिला प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तैनात किए पुलिस जवान।
महिला प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तैनात किए पुलिस जवान।

महिला भाजपाइयों को मनाने पुरुष अफसर लगाए

कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से महिला भाजपाइयों को कांग्रेस भवन जाने से रोकने व मनाने के लिए DCP नरेश डोगरा व ACP हरसिमरत सिंह की ड्यूटी लगाई गई। जो महिलाओं के प्रदर्शन के बीच में जाकर उनसे बातचीत करते रहे। इस दौरान भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहीं।

पंजाब में नाइट कर्फ्यू अब 30 अप्रैल तक:रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी; बंदिशें सख्त की गईं; CM ने DGP से कहा- नियमों का सख्ती से पालन कराएं



  •  मुख्यमंत्री ने DGP को दिए लोगों से कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करवाने के आदेश

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, इसके चलते बुधवार को पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की मियाद में इजाफा कर दिया। नए आदेशों के तहत नाइट कर्फ्यू अब 30 अप्रैल तक हर रोज 8 घंटे तक लागू रहेगा। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्यभर में आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।

इनडोर आयोजन में 50 और आउटडोर में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। जिन 11 जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां पर इनडोर सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई है, जबकि आउटडोर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा राजनीतिक सभाओं और रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई पार्टी रैली करती भी है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा। सामाजिक, धार्मिक, विवाह-शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में भी कटौती की गई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने DGP दिनकर गुप्ता को आदेश दिए हैं कि लोगों से कोरोना नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाए। मास्क पहनना जरूरी रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी बेहद जरूरी है। सरकारी दफ्तरों में सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग इकट्ठे हो सकेंगे। सिनेमा हॉल सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के साथ ही खुलेंगें। मॉल में भी लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। अब मॉल में बनी दुकानों में सिर्फ 10 लोग एक साथ जा सकते हैं। अगर किसी ने भी इन नियमों को तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

ਇਸ ਵਾਰ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕ ਪ੍ਰਸਾਂਤ ਕਿਸੋਰ ਦੁਆਰਾ ਤਿਆਰ ਕੀਤੀ ਝੂਠਾ ਦੀ ਪੰਡ ਨੂੰ ਕੈਪਟਨ ਦੇ ਬੋਲਣ ਤੇ ਵੋਟਾ ਨਹੀ ਦੇਣਗੇ - ਨਵਦੀਪ ਜੀਦਾ

ਬਠਿੰਡਾ। ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਚਾਰ ਸਾਲਾ ਦੇ ਰਾਜ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਹਰ ਵਰਗ ਦੁਖੀ ਹੈ, ਕਿਉ ਕਿ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਪਣੇ ਬੇਟੇ ਰਣਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੂੰ E D ਤੋ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਮੋਦੀ ਦੇ ਇਸਾਰਿਆ ਤੇ ਕੰਮ  ਕਰ ਰਿਹੇ ਹਨ । 2017 ਦੀ ਇਲੇਕਸਨ ਵਿੱਚ ਪੀ. ਕੇ ਦੁਆਰਾ ਤਿਆਰ ਕੀਤੀ ਝੂਠਾ ਦੀ ਪੰਡ ਜਿਸ ਨੂੰ ਮੇਨੀਫੈਸਟੋ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਸੀ। ਜਿਸ ਵਿੱਚੌ ਇੱਕ ਵੀ ਕੰਮ ਪੂਰਾ ਨਹੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ, ਇੱਥੋ ਤੱਕ ਕਿ ਲੋਕ ਮਾਰੂ ਕਨੂੰਨਾ ਨੂੰ ਬਣਾਉਣ ਵਿੱਚ ਕੈਪਟਨ ਸਾਹਿਬ, ਬੀਬਾ ਹਰਸਿਮਰਤ ਕੌਰ ਬਾਦਲ ਅਤੇ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਵੀ ਬਹੁਤ ਵੱਡਾ ਹੱਥ ਹੈ।  

ਉਹਨਾੰ ਕਿਹਾ ਕੀ ਹੁਣ ਇਹ ਰਿਵਾਈਤੀ ਪਾਰਟੀਆ ਲੋਕਾ ਦੇ ਵਿਦਰੋਹ ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਗਿਰਗਟ ਵਾਗ ਰੰਗ ਬਦਲ ਰਹੀਆ ਹਨ । ਲੋਕਾ ਅੱਗੇ ਵੱਡੇ ਵੱਡੇ ਝੂਠ ਰਿਵਾਈਤੀ ਲੀਡਰ ਮਾਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਪਰ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕ ਸਭ ਕੁਛ ਸਮਝ ਚੁੱਕੇ ਹਨ, ਕੈਪਟਨ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਚਾਰ ਸਾਲ ਬਾਅਦ ਜਾਗ ਆ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਅਤੇ ਦੁਆਰਾ ਸੱਤਾ ਹੱਥਿਉਣ ਲਈ ਫਿਰ ਪੀ .ਕੇ ਨੂੰ ਬੁਲਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ । 

ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕ ਹੁਣ ਇਹਨਾ ਝੂਠਾ ਵਿੱਚ ਫਸਣ ਵਾਲੇ ਨਹੀ ਹਨ ਇਸ ਦੇ ਉਲਟ ਉਹ ਦਿੱਲੀ ਵਿੱਚ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਸਾਹਿਬ ਦੁਆਰਾ ਕੀਤੇ ਕੰਮਾ ਦੀ ਪ੍ਰਸੰਸਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਉਹਨਾ ਦੀ ਸੌਚ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਲਿਆਉਣਾ ਚਹੁੰਦੇ ਹਨ ਕਿਓੁ ਕਿ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਸਾਹਿਬ ਝੂਠਾ ਦੀ ਪੰਠ ਬੰਨ ਕੇ ਵੋਟਾ ਨਹੀ ਮੰਗਦੇ ਸਗੋ ਕੰਮ ਕਰਕੇ ਕੰਮ ਦੇ ਨਾਮ ਉੱਪਰ ਵੋਟਾ ਮੰਗਦੇ ਹਨ ਇਹਨਾ ਰਿਵਾਈਤੀ ਪਾਰਟੀਆ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਬਰਬਾਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। 

ਪੰਜਾਬ  ਸਿਰ 275 ਹਜਾਰ ਕਰੌੜ ਦਾ ਕਰਜਾ ਚੜਾ ਦਿਤਾ ਹੈ ਇਹ ਵੀ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਵਿੱਚ ਦੇਸ ਵਿੱਚੋ ਸਭ ਤੋ ਵੱਧ ਮਹਿੰਗੀ ਬਿਜਲੀ ਮਿਲਦੀ ਹੈ, ਕਿਸਾਨੀ ਸਿਸਟਮ ਬਰਬਾਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ, ਵਪਾਰੀ ਲਗਾਤਾਰ ਘਾਟੇ ਵਿੱਚ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ, ਟੈਕਸਾ ਦੁਆਰਾ ਛੋਟੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾ ਦਾ ਬੁਰਾ ਹਾਲ ਹੈ ਜਦੋ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਬਿਜਲੀ ਫਰੀ ,ਪਾਣੀ ਫਰੀ, ਮੈਡੀਕਲ ਫਰੀ, ਅੋਰਤਾ ਦਾ ਸਫਰ ਫਰੀ ਅਤੇ ਚੰਗੇ ਸਕੂਲ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਵੀ ਦਿੱਲੀ ਦਾ ਬਜਟ ਦੁੱਗਣਾ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕ 2022 ਦਾ ਇੰਤਜਾਰ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਤਾ ਕਿ ਉਹ ਕਾਗਰਸ ਨੂੰ ਚਨੇ ਚਬਾ ਸਕਣ ।

बठिंडा में कोरोना ब्लास्ट- 2 कोरोना पाजिटिव की मौत वही 213 नए मामले आए सामने, मृतकों की तादाद 286 पहुंची


बठिंडा. जिले में बुधवार को दो कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो गई जबकि 213 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें चिंताजनक पहलु यह है कि विभिन्न स्कूलों में बेशक बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन अध्यापक प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं, इसी के चलते स्कूल स्टाफ के पोजटिव होने के मामले भी निरंतर बढ़ने लगे हैं। सरकारी स्कूलों के बाद अब एक्सफोर्ड स्कूल भगता में सात अध्यापक व स्टाफ पोजटिव मिले हैं। वही दशमेश एकादमी तलवंडी में भी दो लोग पोजटिव मिले है। रामा मंडी के साथ शहर का माडल टाउन, कुष्ठ रोग आश्रम व रामपुरा फूल हाटस्पाट बनने लगा है जहां आए दिन नए केस बड़ी तादाद में मिल रहे हैं। दूसरी तरफ सेहत विभाग की तरफ से लिए जा रहे सैंपलों में संदिग्ध सैंपलों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है इसमें बुधवार की रिपोर्ट में ही 49 लोग ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट संदिग्ध आई है जबकि इन सभी के फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने को कहा है। 

जानकारी अनुसार जिले में बुधवार को दो कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से जिले में अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी है। आदेश अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव कर्म सिंह पुत्र लाभ सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी जियोंद तहसील फूल जिला बठिंडा की मंगलवार रात कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें कोविड पोजटिव मिलने के बाद बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। कोरोना पाजिटिव कर्म सिंह पुत्र लाभ सिंह की लाश को सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, मनी, संदीप गिल व सुमीत ढींगरा जियोंद गांव की श्मशान भूमि में ले गए। जहां सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया। इसके इलावा पावर हाउस पर स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में कोरोना पाजिटिव दाखिल विमला देवी पत्नी राजेंद्र कुमार उम्र 62 वर्ष निवासी विरला मिल कालोनी की मौत हो गई। उन्हें 19 मार्च को कोरोना पाजिटिव आने व हालत बिगड़ने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां 6 अप्रैल की रात्रि उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, मनी कर्ण, संदीप गिल व सुमीत ढींगरा ने शमशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।

वही जिले में पानी वाला मोटा गली के नजदीक एक, दशमेश एकादमी तलवंडी साबों में दो, रामा मंडी में 9, दीनगढ़ में एक, यादविंदरा कालेज तलवंडी साबों के नजदीक एक, मदन टैंट हाउस में एक, बाजवा हाउस गुरु की नगरी में एक, कुष्ठ रोग आश्रम बठिंडा में पांच, जमवाड में एक, माडल टाउन बठिंडा में 6, नई बस्ती बठिंडा में चार, अजीत रोड में दो, चंदसर बस्ती में एक, सफायर होटल में एक, होटल सबीना में एक, अग्रवाल कालोनी में एक, मुलतानिया रोड में एक, बाबा जुझार सिंह नगर में दो, संगुआना बस्ती में एक, आदेश यूनिवर्सिटी गर्लज हास्टल में एक, परसराम नगर में एक, थाना नहियावाला में एक, शक्ति नगर में दो, सिविल स्टेशन क्लास फार क्वार्टर में एक, हाउस फैड कालोनी में एक, गांव सिविया में एक, बसंत बिहार में एक, दशमेश नगर गोनियाना में एक, माता रानी गली में एक, गुरु तेग बहादुर नगर में दो, मौड़ मंडी में तीन, मौड़ कला में दो, कमलू स्वैच में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक, कैंट क्षेत्र में चार, नथाना में दो, रामपुरा फूल में पांच, रामसर एक, बठिंडा सिटी में दो, पित्थो गांव में एक, भुच्चो मंडी में एक, गांव जलाल में एक, कोठा गुरु में एक, एक्सफोर्ड स्कूल भगता में सात, भगता भाईका में एक, कोतवाली पुलिस थाना में एक, सिरकी बाजार में दो, मतिदास नगर में दो, अजीत रोड में एक, गणपति एक्लेव में एक, लाल सिंह नगर में दो, गुरु की नगरी में एक, मधोकपुरा में एक, पूजावाला मुहल्ला में एक, गोबिंदपुरा में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, सुच्चा सिंह नगर में एक, नानकपुरा में दो, अमरिक सिंह रोड में एक, पूजा वाला मुहल्ला में एक, सिल्वर आक्स कालोनी में एक व ग्रेन मार्किट में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

फोटो-कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।  


परमजीत सिंह जौहर सर्वसम्मती के साथ र्स्वणकार संघ मुक्तसर के जिला प्रधान बने, स्टेट प्रैजीडैंट करतार सिंह जौड़ा ने बुक्के दे कर किया सम्मानित


बठिंडा:
6 अप्रैल को पंजाब र्स्वणकार संघ के हैड आफिस सिरकी बजार, बठिंडा मे की गई मीटिंग मे र्स्वणकार संघ श्री मुक्तसर साहिब के र्स्वसम्मती से परमजीत सिंह जौहर {पम्मा} एैम.पी. ज्वैलर्स, मलोट को जिला प्रधान, दलजीत सिंह कंडा, गोल्डन ज्वैलर्स, मुक्तसर को जिला जरनल सैकटरी तथा कलवंत सिंह सदियौड़ा सोनू मोनू ज्वैलर्स गिदड़बाहा को पैटरन बनाए जाने पर पंजाब र्स्वणकार संघ का धन्यावाद किया गया। इस मौके स्टेट प्रैजीडैंट करतार सिंह जौड़ा, स्टेट सैकटरी रजिंदर सिंह खुरमी, स्टेट सैकटरी रणजीत सिंह जौड़ा, बठिंडा जिला प्रधान मनमोहन कुक्कू, जरनल सैकटरी कुलतार सिंह, उप प्रधान रछपाल सिंह, सिटी प्रधान भोला सिंह, जरनल सैकटरी रेशम सिंह तथा और मैंबरों ने नवनियुक्त जिला प्रधान, जरनल सैकटरी तथा जिला सरपरसत को बधाई दी।



श्री जौड़ा ने कहा कि स्टेट जरनल सैकटरी मुख्त्यिार सिंह सोनी, स्टेट कैशीयर बलविंदर कुमार सराफ, स्टेट वाईस प्रैजीडैंट बलजिंदर सिंह कंडा, स्टेट वाईस प्रैजीडैंट वरिंदर कुमार सोनी, स्टेट एैडवाईजर मनोहर सिंह, स्टेट सैकटरी विनोद कुमार लाली तथा और मुख्य मैबरों के साथ विचार करके तथा मुक्तसर के सिटी प्रधान भुपिंदर सिंह जौहर, मलोट के सिटी प्रधान अवतार सिंह सोनी, बरीवाला के प्रधान हरबंस सिंह, गिदड़बाहा के प्रधान बंता सिंह, बहुत समय से तन-मन से मुक्तसर जिला प्रधान की सेवा कर रहे कलवंत सिंह सदियौड़ा की सहिमती तथा र्स्वसम्मती से परमजीत सिंह जौहर को जिला प्रधान तथा दलजीत सिंह कंडा वासी मुक्तसर को जिला जरनल सैकटरी बना कर हार डाले गऐ तथा नियुक्तिी पत्र दिऐ गऐ।

नवनियुक्त पदाधिकारीयों तथा मुख्य व्यक्तियों की तरफ से पंजाब र्स्वणकार संघ के मुख्य पदादिकारी साहिबान को सरोपे तथा बुक्के दे कर सम्मानित किया गया तथा स्टेट प्रैजीडैंट स. करतार सिंह जौड़ा को बुक्के सरोपे तथा किरपान भेंट करके विशेष सम्मान देते हुए सभी का धन्यावाद किया गया। नवनियुक्त जिला प्रधान तथा जरनल सैकटरी ने कहा कि हम तन-मन तथा ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे तथा पंजाब र्स्वणकार संघ के नियमों की पालना करते हुए जिले के र्स्वणकार, ज्वैलर्स, सोना कारोबारीयों के लिए उचित कदम उठाएगें।श्री जौड़ा ने कहा कि पंजाब र्स्वणकार संघ नोन पलिटिक्ल सस्ंथा है  जिस मे अलग-अलग सियासी पार्टीयां के तथा अलग-अलग धर्मो के मैंबर है। हर मैंबर के साथ प्यार भरे सम्बन्ध बनाऐ रखना हमारा फर्ज तथा डियुटी बनती है। श्री जौड़ा ने सोना चांदी के कारोबार सम्बंधी आ रही मुसकिलों पर विचार करते हुए आपसी ऐकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मामले की जानकारी  सतीश कुमार प्रैस सेक्रेटरी र्स्वणकार संघ बठिंडा ने दी।

बरनाला में हत्या की वारदात:नशेड़ी ने सिर पर ईंट मारकर ली साथी की जान, सबूत मिटाने को लगाई आग; पुलिस ने पहुंचकर बरामद की अधजली लाश

बरनाला . पंजाब के बरनाला में एक बुजुर्ग की हत्या की वारदात सामने आई है। नशेड़ी किस्म के एक शख्स ने अपने साथी सिर पर ईंट मारकर जान ले ली। इसके बाद वह लाश को जलाकर सबूत मिटाने ही वाला था कि ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी 6 मामलों में नामजद है। अब मृतक की पत्नी के बयान पर उसके खिलाफ एक और केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं बुधवार को पटियाला में राजेंद्र अस्पताल से उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

घटना सोमवार रात जिले के गांव कालेके की है। धनौला के SHO विजय कुमार ने बताया कि गांव कालेके के रहने वाले अवतार सिंह ने नजदीकी गांव बदरा के रहने वाले अपने साथी रणजीत सिंह का सिर पर ईट मारकर कत्ल कर दिया।

पंजाब किसान यूनियन के जिला प्रधान जग्गा सिंह ने बताया कि किसान रणजीत सिंह कुछ समय पहले उसके संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कालेके में होने वाले मेले में मृतक कल आया था और आरोपी के पास ही रुक गया। दोनों खेत में बैठे थे, जिस दौरान अवतार ने रणजीत का कत्ल कर दिया।

उधर, सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने लाश को जलाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अचानक पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा। अब परिजनों और परिचितों का कहना है कि जब तक पुलिस उसे नहीं पकड़ती, तब तक न तो संस्कार होगा और संघर्ष भी तेज होगा।

पत्नी बोली-पति की मौत से वो अनाथ हो गए

मृतक रणजीत सिंह पत्नी जसमेल कौर ने बताया कि वह अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। उसकी करीब 4 साल पहले उनके एक बेटे की मौत हो गई थी। उसके गम में उनकी एक बेटी की भी मौत हो गई थी। अब घर में वह, उनका 3 साल का बच्चा और उसका पति ही रहते थे। वहीं, पति की मौत के बाद वह पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर अवतार सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। रणजीत सिंह की लाश बुरी तरह से जली होने के कारण उसका बरनाला में पोस्टमॉर्टम बरनाला में नहीं हो सकता, इसलिए उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भेजा गया है।


आपराधिक प्रवृत्ति वाला बताया जा रहा है अवतार
जग्गा सिंह की मानें तो रणजीत सिंह का कत्ल करने वाला अवतार सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है। उसके ऊपर जिले के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज हैं। जिसमें शराब बेचने, चोरी करने व एक छोटे बच्चे के साथ कुकर्म करने का भी मामला है। उसे अपने गांव कालेके में अपराधी के तौर पर जाना जाता है और उसका उससे कोई बात करना भी पसंद नहीं करता।

Bathinda/दो पक्षों के बीच हुए झगड़े को छुड़वाने गई थाना कोतवाली पुलिस पर लाठियों से किया हमला, वर्दी फांडी


बठिंडा.
शहर के आहाता नियाज मुहम्मद में स्थित गली नंबर चार में आपसी रंजिश में हुए झगड़े को रोकने के लिए गई कोतवाली पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर लाठियां से हमला किया व होलदार की वर्दी फाड दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरमख सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अहाता नियाज मुहम्मद की गली नंबर चार में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है। इसे लेकर थाना कोतवाली के मुंशी ने मौके पर पुलिस टीम को पहुंचने की हिदायत दी। इस दौरान सहायक थानेदार गुरमख सिंह, होलदार गुरप्रीत सिंह व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां हाजिर मिट्टू वासी आहाता मुहम्मद ने पुलिस टीम पर लाठी से हमला कर दिया व रोकने पर होलदार गुरप्रीत सिंह की वर्दी फाड दी। इसके बाद जब मौके पर अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

माडल टाउन चौक में भागू रोड वासी महिला से 40 ग्राम हेरोइन मिली, गिरफ्तार

बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने माडल टाउन फेस एक के चौक गुरुद्वारा साहिब के पास से एक महिला को 40 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के इंस्पेक्टर भुपिंदर सिंह ने बताया कि चौक पर शक के आधार पर एक महिला मनदीप कौर वासी भागू रोड बठिंडा को रोका व महिला पुलिस की मदद से तलाशी लेने पर उसके पास 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के पति का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है व उसके बाद वह नशा तस्कर का धंधा कर रही थी।

जमीनी झगड़े में गांव रामविनाश में 11 लोगों ने मिलकर दो से की मारपीट, सभी नामजद

बठिंडा. जमीनी झगड़े को लेकर 11 लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में थाना बालियावाली पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास सुरजीत सिंह वासी रामविनाश ने शिकायत दी कि उनका चमकौर सिंह, सरदूल सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, गोगी सिंह, जसप्रीत कौर, मनप्रीत कौर व इंद्रजीत सिंह के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त सभी लोगों ने तीन अन्य लोगों के साथ गांव रामविनाश में सुरजीत सिंह और उसके ताया गुरजंट सिंह को रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गए।  

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE