बठिंडा। बठिंडा में कोरोना के मामलों के अचानक फिर से बढ़ने व रोगियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बठिंडा एम्स अस्पताल के प्रबंधकों ने फैसला लिया है कि अब यहां पर 22 अप्रैल से ओपीडी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इसको लेकर एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सतीश गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ रोगियों को कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचाने के लिए यह फैसला लिया है, क्योंकि एम्स में छोटी बीमारियों के लिए ओपीडी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए काफी लोग आ रहे थे।
मगर ऐसे हालातों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर है, जिसको देखते हुए ओपीडी सेवाओं को फिलहाल बंद किया गया है। हालांकि एम्स अस्पताल प्रबंधन पहले से ही एक टेलीकांसेलेशन सेवाओं को चला रहा है जो जनता के लिए कार्यात्मक रहेंगी। प्रबंधन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल में तैनात अलग-अलग बीमारियों के माहिर डॉक्टरों के मोबाइल फोन और लैंडलाइन व ईमेल एड्रेस जारी किए गए हंै। जिसमें क्नीनिकल ओपीडी के लैंडलाइन नंबर व सभी नैदानिक विशेषताओं के डाक्टरों के मोबाइल नंबरों को सार्वजनिक मीडिया में प्रदर्शित किए जाएगा ताकि यह सभी जरूरतमंद रोगियों तक पहुंचे।
सख्ती ही सहारा- मंगलवार को 556 केस आने के बाद प्रशासन व सेहत विभाग की चिंता बढ़ने के बाद पुलिस तंत्र पूरी तरह एक्टिव हो गया है। पुलिस ने गोल डिग्गी पर नाका डाल देर रात तक बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटे तथा उन्हें चेतावनी दी।
जिले में अब 2656 हुए एक्टिव केस
पहले चरण में कोरोना पर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में रही, लेकिन इस समय हालात ऐसे हैं कि लोग जानबूझकर कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं, जिससे संक्रमण लोगों को आसानी से अपना निशाना बना रहा है जिसमें विशेषकर युवा लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी लापरवाही दूसरों पर भारी पड़ रही है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए रिपोर्ट के अनुसार सेहत विभाग की ओर से 200112 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 15566 पॉजिटिव मिले, 12619 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, 2656 केस एक्टिव, 1881 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। मंगलवार को 203 कोरोना संक्रमित इलाज दौरान ठीक हुए हैं। 556 नए कोरोना संक्रमित मिले है, 3 की मौत होने से मृतकों की संख्या 291 हो चुकी है।
यूनिवर्सिटी, फैक्ट्रियों में बढ़ा संक्रमण
मंगलवार को जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मानसा रोड के नजदीक स्थित ग्रोथ सेंटर के पास कारगिल फैक्ट्री से 22 मिले हैं। तलवंडी साबो स्थित अकाल यूनिवर्सिटी में 12 पॉजिटिव हैं जबकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 5 संक्रमित मिले हैं। रामा मंडी के विभिन्न क्षेत्र से 26, कैंट क्षेत्र और एयर फोर्स एरिया से 22, मौड़ मंडी से 5, रामपुरा से 4, मानसा रोड़ स्थित महिंदरा एजेंसी और तारा मोटर्स से 5 व डीएसओ तलवंडी साबो शामिल हैं। इसके अलावा नई बस्ती से 3, नेशनल कालोनी से 3, बचन कालोनी से 1, जनता नगर से 1,आवा बस्ती से 1, हाउस फेड कालोनी से 2, बैंक कालोनी से 1, जीजीएस नगर से 1, माडल टाउन से 4, बहमन दीवाना से 1, सुच्चा सिंह नगर से 2, नार्थ एस्टेट से 1, पुराना थाना से 1 केस मिला।
नियम तोड़ने वालों के लिए आरजी जेल बनाने की परमिशन लेगी पुलिस
डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा ने कहा कि सरकार के कोरोना गाइडलाइनों की पालना बेहद कम लोग करते नजर आ रहे हैं। लोगों को नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की ओर से रात के समय शहर के विभिन्न चौक पर नाकाबंदी कर लोगों को रात में कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है। बुधवार को डीसी बठिंडा को एक रिक्वेस्ट लेटर भेजकर उनसे अरजी जेल की परमिशन मांगी जाएगी ताकि नियम तोड़ने वाले लोगों पर एक्शन लिया जा सके। उल्लेखनीय है कि गोल िडग्गी पर स्थित एसएसडी स्कूल में पुलिस की ओर से कोरोना कर्फ्यू के दौरान आरजी जेल बनाई गई थी जहां नियम तोड़ने वाले लोगों को रखा जाता था।
मानसा जिले में 73 नए केस, एक मौत
मानसा - मंगलवार को मानसा जिले में 73 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 114 लोगों को तंदरुस्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को मानसा के एक 52 साल के व्यक्ति की पटियाला में मौत हो जाने से जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 61 है। मंगलवार को आए 73 केसों में मानसा में 38, बुढलाडा में 26, ख्याल कलां में 6 अाैर सरदूलगढ़ में 3 नए केस सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 713 हो गई है। सेहत विभाग की ओर कोरोना चेन को तोड़ने के लिए मंगलवार को जिले में 1000 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए है। जिले में अब तक कोरोना के 4072 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब 3298 लोगों की तंदरुस्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।