बठिंडा। आज विश्व हिन्दू परिषद बठिण्डा की एक बैठक बंगले वाली धर्मशाला पोस्ट ऑफिस बाजार में डॉक्टर शाम लाल ठुकराल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्षय नरिंदर मित्तल की सलाह पर लोकल यूनिट का पुनर्गठन किया गया। इंदरजीत सिंगला नए महानगर मंत्री, विनोद शर्मा गौरक्षा प्रमुख ,परमिंदर शर्मा महानगर के बजरंग दल संयोजक एवम सुरेश शर्मा बजरंग दल सेह संयोजक होंगे। वही प्रस्ताव पास सरकार से मांग की गई कि पंजाब में सरकारी खर्च को कम किया जाए एवम बिजली दरो को कम किया जाए। देश मे सबसे ज्यादा बिजली दर पंजाब में है । पंजाब में सरकार का बढ़ता कर्ज़ भी चिंता का विषय है। कोरोना के चलते बड़े लीडरों द्वारा सरकारी खर्चे पर मेदांता जैसे बड़े हस्पतालों में इलाज करवाना सरकारी अपव्यव है इसे बन्द करना चाहिए। हमारे द्वारा चुने हुए एम एल ए और एम पी सरकारी हस्पताल में इलाज करवाये । इनको पांच साल बाद मिलने वाली पेंशन को भी तुरंत बन्द किया जाए। विहिप ने 45 से 60 साल तक चाहवान व्यक्तियो किसी पुरानी बीमारी से ग्रस्त को मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब तक कोई सरकारी डाक्टर द्वारा नही लिखा जाता। उस समय तक सरकारी हस्प्ताल के वैक्सीन सेंटर में वेक्सीन नही लगया जाता उसे वैक्सीन लगने में मुश्किल आती है ।इस प्रथा को खत्म कर प्राइबेट डाक्टर के द्वारा जारी रिकार्ड को मान्य कर वैक्सीन सरकारी हस्पताल में भो उन्हें जल्द टीका लगाने की मांग की गई । इसके अलावा सीनियर सिटीजन और सरकारी एवम निजी हस्पतालों के हेल्थ वर्कर एवम पुलिस पैरा मिलिट्री फोर्सेज को जो वैक्सीन लगाई जा रही है उस्की भूरी भूरी प्रशंशा की गई। जो वर्कर रह गए है उन्हें जल्दी वैक्सीन लगाई जाए ।बैठक में लोगो को अफवाहों से बचने को कहा गया विहिप के कई सदस्यो ने अपनी लगी वेक्सीन के अच्छे अनुभव को लोगो तक पहुंचाने का फैसला किया गया। आज की बैठक में श्री नरेश बत्ता जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव झांझी जिला कोषधक्षय , श्री हरिओम सिंह चौहान, जिला धर्माचार्य प्रमुख , श्री नरेश कुमार जैन , संत हरि हर जी डेरा उदासीन ने भी बैठक में भाग लिया।