नेशनल जरनल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर पांडेय, नेशनल सेक्रेटरी डॉ. कैप्टन एमपीएस पुज्जी नई दिल्ली, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. रणधीर शर्मा, नेशनल कोषाध्यक्ष डॉ. बापूजी पाटिल, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, नेशनल वाइजर्स डॉ. आर पी शर्मा, डॉ. एस आर पंडित, डॉ. सुशांत पाधी, फाउंडर मेंबर डॉ. के के शर्मा, डॉ. एम एस हुसैन, डॉ. सुजा खान, डॉ. शशिकांत पाटील, नेशनल स्पोक्सपर्सन डॉ. अचला मोगरा, राजस्थान और डॉ. दविंदर अरोड़ा नेशनल एग्जीयूकेट मेंबर के तौर पर चुना गया है। नेशनल प्रेजिडेंट डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र ने ईएचएफ की राष्ट्रीय टीम के सभी साथियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा श्वास है कि सभी साथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए काम करेंगे। इसके अलावा ईएचएफ की ओर से सभी स्टेट में प्रदेश प्रधानों की नियुक्तियां जल्द फाइनल कर दी जाएंगी। उक्त नियुक्ति पर देश भर के इलैक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टरों ने पदाधिाकारियों को बधाई दी।
Monday, April 4, 2022
E.H.F. के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में नेशनल प्रेजिडेंट के पद पर डॉ. पीएस पांडेय (महाराष्ट्र) को चुना गया, नेशनल वाईस प्रेजिडेंट के तौर पर पंजाब से डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह और नेशनल जरनल सेक्रेटरी के तौर पर डॉ. सुरिंदर पांडेय का चयन
नियोनेटल मोटेलिटी रेट कम करने में सहायोगी होगें एनआरपी प्रोग्राम, -मालवा क्षेत्र में नवजात मृत्यु दर घटाने पर करेगे काम, प्रति वर्ष 1000 पर 20-21 नवजात शिशुओं की किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती हैं : आईएपी प्रधान डा. कपिल बांसल
बठिंडा (Haridutt Joshi). M-9855285033.haridutt08@gmail.com. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और एनआरपी(आईएपी) की ओर से ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) प्रोग्राम का आगाज किया गया। जिसमें बठिंडा के विजय किड्स अस्पताल केे डा. कपिल बांसल पीडियाट्रिक-नियोनेटालोजिस्ट व प्रधान आईएपी बठिंडा ब्रांच ने भाग लिया। इस मौके प्रधान आईएपी डा. कपिल बांसल ने टीओटी की ट्रेनिंग ली और नवजात मृत्यु दर को घटाने के लिए प्रयास का आश्वासन दिया। जिसमें बताया गया कि हाल में किए गए आंकलन में सामने आया कि प्रति वर्ष 1000 पर 20-21 नवजात शिशुओं की किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती हैं। जिसे 2030 तक कम करके 10 से कम लेकर आना है। डा. कपिल ने बताया कि इस प्रकार के टीओटी प्रोग्राम से ट्रेंड नर्सेस और स्टॉफ को इस बाबत ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान डा. कपिल ने बताया कि आईओपी की ओर से भविष्य में ऐसे में कई कार्यक्रम किए जाएगें जिसमें पीडियाट्रिक्स और स्टॉफ को अपनी सर्विसेज़ में ओर सुधार करने और नई टैक्निक को अपनाने में सहयोग मिलेगा। इन सब ट्रेनिंग से आए दिन नवजात मृत्यु दर स्वाभिक प्रभावित होगी। डा. कपिल बांसल ने बताया कि टे्रनिंग दो भागों में करवाई जाएगी। जिसमें बेसिक और एडवांस दोनो प्रोग्राम होगें। जिससे आने वाले दिनों मेंं नियोनेटल मोटेलिटी रेट कम करने में सहायता प्राप्त होगी।
प्रोग्राम के अंत में एनआरपी आयोजकों डॉ विकास सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर एनआरपी, डॉ सोमशेखर सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर एनआरपी और अन्य सहायक डॉ संजीव, पायल और सारिका और सभी संकाय सदस्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बखूबी सेवा निभाई। डॉ. कपिल बांसल (विजय किड्स हॉस्पिटल, बठिंडा) ने कहा कि एनआरपी के क्षेत्र में मालवा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने का आश्वासन दिलाया।
Sunday, April 3, 2022
बठिंडा के गांव बीवी वाला के सरकारी हाई स्कूल के अध्यापकों ने निकाली दाखिला को लेकर जागरुता रैली, लोगों ने कहा-इंफासट्रैक्चर व एजुकेशन में गोवर्मेंट स्कूल ही Best है
बठिंडा। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने व अभिभावकों को स्कूलों में दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य भर में अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत अध्यापक टोलियां बनाकर जहां जागरुकता रैली निकाल रहे हैं वही लोगों से बात कर उन्हें सरकारी स्कूलों में मिलने वाली बेहतर शिक्षा व साधनों के बारे में जानकारी देकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला करवाने के लिए बठिंडा के गांव बीवी वाला के सरकारी हाई स्कूल की प्रिंसिपल पूजा रानी, अध्यापिका एसएस टीचर अंजली गुप्ता, साइंस टीचर अनिला गुप्ता, पंजाबी टीचर बलवीर कौर, हिंदी टीचर निर्मल रानी , डीपी टीचर हरप्रीत कौर ,मैथ टीचर सकीना रानी, मैथ टीचर अशोक कुमार, कंप्यूटर टीचर अनुराधा कुमार ने गांव में जागरुकता रैली का आयोजन किया।
इस अभियान को स्थानीय स्तर पर लोगों का भारी समर्थन मिला व लोगों ने अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएंगे। इस मौके गांव की सरपंच परमजीत कौर के पति बलविंदर सिंह और पंच बलदेव सिंह, चेयरमैन जसपाल सिंह ,जगतार सिंह मेंबर भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में नीजि स्कूलों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। स्कूलों में कंप्यूटर लैब से लेकर हर विषय के बेहतर अध्यापकों की तैनाती की गई है वही समय-समय पर बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्र जहां प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं वही आयोजित बोर्ड की परीक्षा में भी छात्रों ने अपना दबदबा मनाया है। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से बैनर और तख्तियां पकड़ कर जागरूक रैली निकाली गई। जिसमें घर घर जाकर बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए लोगों को अपील की गई।
Friday, April 1, 2022
पंजाब में निजी स्कूलों को फीस वृद्धि से रोकना आसान नहीं, कमेटी बनाकर कानून लाना होगा
चंडीगढ़। School Fees: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भले ही प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर रोक लगा दी हो, लेकिन इसे लागू करना सरकार के लिए आसान नहीं होगा। सरकार को इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए अलग कमेटी बनाकर पंजाब सरकार को कानून बनाना होगा।
पूर्व शिक्षा मंत्री सिंगला बोले, हमने भी किया था फैसला, कोविड के कारण कानून नहीं बना सके
पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला का कहना है कि सरकार को इसके लिए कानून बनाना पड़ेगा, जिसे विधानसभा में पास करवाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान कांग्रेस सरकार ने भी यह फैसला लिया था, लेकिन फीस रेगुलेशन एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों को फीस में आठ प्रतिशत वृद्धि करने का प्रविधान है।
वहीं, 2016 में हाईकोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य रहे डा. प्यारा लाल गर्ग का कहना है कि सरकार को अपने फैसले की अधिसूचना जारी करनी पड़ेगी। अन्यथा, उसका हश्र भी कांग्रेस सरकार के आदेश की तरह ही होगा। 2021 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए थे कि वह कोविड पीरियड को देखते हुए स्कूल फीस में वृद्धि न करें। इसके बाद स्कूल प्रबंधन हाई कोर्ट चले गए थे।
उन्होंने बताया कि पंजाब रेगुलेशन आफ फीस आफ अनएडिड एजुकेशन इंस्टीट्यूशन बिल-2016 में कैप्टन सरकार ने 2019 में संशोधन किया था। इसके तहत स्कूलों को फीस में आठ प्रतिशत वृद्धि करने का अधिकार दिया गया था। इससे ज्यादा फीस वृद्धि करने पर स्कूल प्रबंधन को सरकार से इजाजत लेनी थी। 2019 में किए गए इस संशोधन के कारण हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को आठ प्रतिशत वृद्धि करने की मंजूरी दी थी।
डा. प्यारा लाल गर्ग का कहना है कि सरकार प्राइवेट स्कूलों को फीस वृद्धि से रोक सकती है। इसके लिए सरकार को कमेटी बनानी होगी। यह कमेटी हाई कोर्ट के जज के अधीन बने तो अच्छा होगा, क्योंकि स्कूलों को एक प्लेटफार्म देना होगा, जहां पर वह दस्तावेज पेश कर सकें कि वह फीस क्यों बढ़ाना चाहते है।
वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला का कहना है कि सरकार को अगर प्राइवेट स्कूलों को फीस वृद्धि से रोकना है, तो कानून बनाना होगा। जहां तक वर्दी व किताबों की बात है तो कांग्रेस सरकार पहले ही यह कर चुकी है। हमारी सरकार के दौरान ही यह लागू हो गया था कि स्कूल अभिभावकों पर किसी खास दुकान या स्कूल से किताब या वर्दी खरीदने के लिए दबाव नहीं बना सकता है।
दिल्ली में आप ने लड़ी थी लंबी लड़ाई
प्राइवेट स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो फैसला लिया है, दिल्ली में केजरीवाल सरकार पहले ही इसे लागू कर चुकी है। दिल्ली में भी कांग्रेस सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के फीस वृद्धि पर रोक लगा दी थी। सरकार ने कई प्राइवेट स्कूलों के वित्तीय आडिट भी करवाए थे। इसके लिए आप सरकार को लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी। पंजाब में भी आप सरकार उसी माडल को अपनाने जा रही है।
बठिंडा के नए डीसी शौकत अहमद ने जम्मू-कश्मीर के गांव में कड़ी चुनौतियों के बीच पूरी की पढ़ाई, अब संभालेंगे बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर का चार्ज
बठिंडा एम्स के छात्र ने लगाया सीनियर्ज पर रैगिंग का आरोप, छोड़ा हॉस्टल, प्रबंधन ने शुरू की जांच
-अपने हास्टल के कमरे में खत छोड़कर, अचानक चला गया घर, एम्स प्रबंधक बोले रैगिंग वाली कोई बात नहीं
-वही एम्स ने मामले की जांच के लिए गठित की टीम, एंटी रैगिंग कमेटी करेगी पूरे मामले की निगरानी
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). बठिंडा एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक विद्यार्थी ने अपने कुछ सीनियर साथियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाते हुए बिना किसी को कुछ बताए लड़कों के हास्टल से कहीं चला गया। विद्यार्थी ने जाते हुए अपने हास्टल के कमरे में एक पत्र छोड़ा है, जिसमें किसी विद्यार्थी का नाम लिखे बिना उसकी रैगिंग करने और उसे मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। जबकि एम्स प्रबंधकों का कहना है कि रैगिंग जैसी कोई बात नहीं है। विद्यार्थी हास्टल में बिना किसी को कुछ बताएं अपने घर चला गया है। उसने एक पत्र जरूर छोड़ा है, लेकिन उसमें उसने किसी का नाम आदि कुछ नहीं लिखा है, लेकिन वह फिर उसके अचानक चले जाने के कारणों की जांच करेंगे। दरअसल, बठिंडा-डबवाली रोड पर स्थित एम्स बठिंडा में मेडिकल के फस्ट ईयर की पढ़ाई करने आया फाजिल्का जिले का रहने वाला सुखमनदीप सिंह नामक विद्यार्थी वीरवार को अचानक अपने हॉस्टल के कमरे से फरार हो गया। युवक कमरे में एक खत छोड़कर गया, जिसमें उसने सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। वहीं मामला सामने आने पर एम्स के अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फाजिल्का जिले से संबंधित युवक एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह पिछले एक माह से अपने हॉस्टल के सीनियर छात्रों द्वारा उसकी की जा रही रैगिंग से परेशान चला आ रहा था। सूत्र बताते हैं कि युवक वीरवार सुबह अचानक हॉस्टल के कमरे में एक खत छोड़कर फरार हो गया। युवक ने खत में लिखा कि वह रैगिंग से परेशान होकर उसने जहां से जाने का फैसला किया है। छात्र द्वारा लिखे पत्र की शुरुआत -आई सिरैंडर- शब्द लिख कर की है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि हॉस्टल में जिंदगी नर्क बन चुकी है। सीनियर छात्रों की रैगिंग अब और सहन नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जिंदगी जीने की आजादी है मैं भले कुछ भी पहनूं लेकिन मुझे टोपी पहनने से भी रोका जाता है।उन्होंने कहा कि एक महीने से वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहा है। लेकिन अब और नहीं झेला जाता।हॉस्टल व कॉलेज का वातावरण जेल की तरह बन चुका है। हम बंधुआ मजदूर की तरह महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर बहुत अच्छे हैं लेकिन कुछ ने परेशान कर रखा है। उन्होंने आगे लिखा कि पता नहीं मैं अब आगे क्या करूंगा,लेकिन अब यहां और नहीं ठहर सकता।
इस मामले के बारे में एम्स के डीन डाक्टर सतीश गुप्ता ने कहा कि युवक बिना बताए अपने घर पर गया है और वह सुरक्षित अपने घर पहुंच भी गया है। उसके कमरे से खत जरूर मिला है, लेकिन उसमें किसी का नाम नहीं लिखा और नहीं कोई कारण लिखा है। युवक किस कारण चला गया है, एम्स प्रशासन इसकी गहराई से जांच कर रहा है, लेकिन रैंगिग वाली कोई भी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एंटी रैगिंग टीम रूल के अनुसार समय-समय पर निगरानी करती है व इसमें छात्रों से भी बात की जाती है। इस दौरान उनके सामने ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया। एम्स एंटी रैगिंग के लिए तय सभी नियमों की सख्ती से पालना करना है। आरंभिक जांच में उनके सामने एक पहलू जरूर सामने आया है कि छात्र को कुछ लोग पहरावे को लेकर बात करते थे व उसे फारमल ड्रेस पहनने व पगड़ी पहनने के लिए कहते थे लेकिन इस बाबत कभी उस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया था। वही डीसी विनीत कुमार ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है। मामले की गहराई से जांच की जाएगी और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bathinda-बिजली निगम के दो अधिकारियों ने किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे हासिल की नौकरी, केस दर्ज
बठिंडा, 1 अप्रैल (जोशी) . दो साल पहले पंजाब राज्य बिजली निगम में जेई व कार्यकारी इंजिनियर की निकली पोस्टों के लिए दो अधिकारियों ने अपनी जगह पर किसी दूसरे को परीक्षा में बिठाकर नौकरी हासिल कर ली। मामले में शिकायत मिलने के बाद पीएसपीसीएल पटियाला के भर्ती सचिव ने जांच करवाई जिसमें लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर जेई व सीनियर कार्यकारी इंजीनियर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी व सर्विस रूल के अधीन आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। कैंट पुलिस थाना बठिंडा के पास पीएसपीसीएल के भर्ती सचिव की तरफ से शिकायत दी गई कि साल 2018 में बिजली निगम में प्रमोशन बेस पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें जसविंदर सिंह जेई सब डिविजन घुबाया जलालाबाद जिला फिरोजपुर व गुरमीत सिंह एईई सिनियर कार्यकारी इंजीनियर पीएंडएम मंडल ने आवेदन किया था व लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों अधिकारियों ने डिजिटल जोन आईडीजेड भुच्चो कला में आयोजित परीक्षा में व्यक्ति तौर पर हिस्सा नहीं लिया बल्कि अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को बिठाकर परीक्षा दिलवा दी। इस परीक्षा में दोनों पास हो गए व बिजली निगम में उनकी नियुक्ति कर दी गई। जांच के बाद धोखाधड़ी का खुलासा होने पर दोनों को विभाग ने पद से निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी व इस जालसाजी में दोनों का साथ देने वाले परीक्षा सेंटर कर्मी के अलावा परीक्षा में बैठने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।
पुराने झगड़े को लेकर 8 युवकों ने किया तीन पर हमला, एक घायल
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). पूजा वाला मुहल्ला में पुराने झगड़े को लेकर 8 लोगों ने मिलकर तीन पर जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में 8 लोगों को नामजद कर दो को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास करण कुमार वासी सिरकी बाजार ने शिकायत दी कि उसके दोस्त प्रीत के साथ रजनीश वासी संगुआना बस्ती, वैली, गोली सूटर, नलिया वासी गणेशा बस्ती, जगजीत सिंह वासी लाल सिंह बस्ती, युवराज वासी राज डेयरी व निशू वासी आवा बस्ती, साजन वासी अमरपुरा बस्ती के साथ किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उक्त लोग उनसे रंजिश रखते थे। गत दिवस करण कुमार अपने दोस्त प्रीत, अमन व गौरव के साथ स्कूटी पर जेठुके हलवाई के नजदीक पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा में जा रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी आरोपी मोटरसाइकिल पर हथियारों से लैस होकर आए व उन्हें रास्ते में रोक लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन पर कृपाण, गंडासे व बेसबाल से हमला करना शुरू कर दिया। इस झगड़े में उनकी स्कूटी भी बुरी तरह से तोड़ दी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास करने के बाद 8 लोगों पर केस दर्ज कर आरोपी रजनीश व जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
तेज रफ्तार कार चालकों ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को किया घायल
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). जिले में दो स्थानों में तेज रफ्तार कार चालकों ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा व कनाल कालोनी पुलिस थाना ने कार चालकों पर केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसविंदर सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने मोटरसाइकिल पर कोटसमीर गांव के पास से जा रहा था कि इसी दौरान हरिंदरप्रीत सिंह वासी गांव रुलदू बंगी तेज रफ्तार कार लेकर आया व सामने से उसकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व उसे गंभीर चोट लगी। वही कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास जसवीर सिंह वासी गांव थेहड़ी जिला मुक्तसर ने शिकायत दी कि गत दिवस वह मोटरसाइकिल पर किसान चौक बादल रोड बठिंडा पर जा रहा था कि एक अज्ञात सैंटरो कार चालक उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके मोटरसाइकिल का जहां नुकसान हुआ वही उसे भी गंभीर चोटे लगी है। दोनों मामलों में पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
घर में लगा ताला तोड़ने का विरोध करने पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी), कामकाज के सिलसिले में लुधियाना में रहने वाले एक व्यक्ति के बठिंडा स्थित सुसराल घर में कब्जा करने की नियत से तीन लोगों ने मिलकर ताला तोड़ दिया व विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। कनाल पुलिस थाना के पास सचिन कुमार वासी माडल टाउन लुधियाना ने शिकायत दी कि उसकी सास परमजीत कौर का घर परसराम नगर बठिंडा में है। वह कामकाज के सिलसिले में लुधियाना में रहता है व गत दिनों अमर सिंह, बलजीत कौर, पिंकी वासी परसराम नगर ने उसकी सास के घर में लगे ताले तोड़ दिए व उसमें कब्जा करने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलने पर जब वह बठिंडा पहुंचा व आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो उन्होंने आरोपियों के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद वह उक्त लोगों से ताला तोड़ने के कारण पूछने गया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस के पास देने के बाद मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
35 नशीली गोलियां व 108 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). जिला पुलिस ने दो स्थानों से 35 नशीली गोलियां व 108 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जीत सिंह ने बताया कि साहिब सिंह वासी कोटसमीर को सेंट्रल वेयर हाउस कार्पोरेशन ग्रोथ सेंटर के पास संदिग्ध अवस्था में धूमते पूछताछ के लिए रोका गया। आरोपी के पास मौके पर 35 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही संगत पुलिस के होलदार किरणपाल कौर ने बताया कि गांव पथराला के पास तारुण गुप्ता वासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा, सुखजीत सिंह वासी बाबा फरीद नगर बठिंडा, अजैब सिंह वासी उधम सिंह नगर बठिंडा को एक गाड़ी में करीब 108 बोतल हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
कबड्डी टूर्नामेंट में हंगामा व फायरिंग करने वाले 9 नामजद तीन गिरफ्तार
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). गत दिवस गांव कोठागुरु का में हुए कबड़्डी टूर्नामेंट में झगड़े व फायरिंग को लेकर दियालपुरा पुलिस ने 9 लोगों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के पास राजविंदर सिंह वासी कोठा गुरुका ने शिकायत दी थी कि गांव कोठागुरु में गर साल की तरह कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार आयोजित टूर्नामेंट में गांव चाउंके की टीम विजयी रही थी। परिणाम के बाद दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों ने कुछ खिलाड़ियों के वेट को लेकर आपत्ति जताई व विरोध जताया था। इसी दौरान विष्णू सिंह, सुरिंदर कुमार वासी भगता भाईका, जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह वासी कोठागुरु का व पांच अन्य लोगों ने मिलकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने खेल मैदान में बंदूक व रिवाल्वर लेकर फायरिंग शुरू कर दी व वहां उपस्थित लोगों व खिलाड़ियों के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विष्णू, सुरिंदर व गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
महिला के हाथ पैर बांध हत्या कर नहर में फैंका, पुलिस ने अज्ञात पर किया केस दर्ज
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). गांव माहीनंगल के नजदीक नहर में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला के शरीर में किसी तरह का कपड़ा नहीं है व हाथ पैर रस्सी से बांध रखे हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला का कत्ल कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को नहर में फैंका गया हो। मामले में तलवंडी साबों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी तलवंडी साबों ने शिकायत दी कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि माहीनंगल क पास नहर में झाड़ियों के पास एक महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा है। वह घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को देकर शव को बाहर निकाला। जांच में खुलासा हुआ कि महिला के हाथ पैर बांधने के बाद उसकी हत्या की गई व शव करीब 20 दिन पुराना है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
महिला के प्रेम संबंधों से परेशान पहले प्रेमी ने की आत्महत्या व बाद में पति ने निगला जहर
बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक व्यक्ति ने जहर पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की । इससे पहले जिस व्यक्ति से महिला के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा था उक्त व्यक्ति ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। संगत पुलिस के पास अस्पताल में दाखिल जगतार सिंह वासी गुरथड़ी ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी पत्नी भिंदर कौर के उसके पड़ोसी तरसेम सिंह के साथ प्रेम संबंध थे। इसे लेकर भिदंर कौर के साथ छिंदर कौर, फत्ती सिंह, राजविंदर, किरणा वासी देसू जोधा हरियाणा उसे मानसिक तौर पर परेशान कर मामला दर्ज करवाने की धमकियां देते थे। इसी बात से परेशान होकर तरसेम सिंह ने जहरीला दवा पीकर आत्महत्या कर ली। इसी बात को लेकर जगतार सिंह भी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा व उक्त लोग उसे भी तंग करने लगे। इसके चलते गत दिवस जगतार सिंह ने भी जहरीला दवा पी ली लेकिन आसपास के लोगों को मामले की भनक लग गई व उन्होंने उसे बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
Thursday, March 31, 2022
निगम को कर्ज मुक्त करने के लिए होगी ट्रस्ट से 135 करोड़ बकाया वसूली, बरसाती पानी देशी कुओं में होगा स्टोर-जगरूप गिल
-नगर निगम की जरनल हाउस बैठक में 162 करोड़ का बजट पास कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा
-शहर के विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर करना होगा काम, देंगे कांग्रेस शासित निगम को सहयोग-गिल
बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के जरनल हाउस में नए वित्त वर्ष साल 2022-23 का 162 करोड़ रुपए का प्रस्तावित बजट पास कर सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया गया। बैठक में विशेष तौर पर विधायक जगरूप सिंह गिल हाजिर रहे। उन्होंने जहां बैठक की प्रसूडिंग में हिस्सा लिया वही सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि उनका मुख्य मकसद शहर का विकास करवाना व नई योजनाओं को लेकर आना है। नगर निगम व सरकार विकास की धूरी है व इन दोनों को मिलकर काम करना होगा। उनकी सोच सबको साथ लेकर चलने की है यह तभी संभव है जब सरकार व निगम के बीच समजस्य बनाकर काम किया जाए। निगम में कांग्रेस का बहुमत है लेकिन शहर के विकास के लिए राजनितिक सोच को अलग रखकर काम करे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर का मुद्दा बरसाती पानी की निकासी व गर्मियों में लोगों को 24 घंटे पीने वाले पानी की सप्लाई देना है। इसके लिए वह संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक कर इसका स्थायी हल निकालने के लिए काम कर रहे हैं। इसमें शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए देशी कुआं योजना पर काम किया जा सकता है। इसमें शहर के नीचले एरिया जहां बरसात में जलभराव की स्थिति बनती है वहां इन कुओं का निर्माण कर पानी को स्टोर किया जा सकता है। वही जरूरत पड़ने पर इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह गर्मियों में खासकर नहरबंदी के दौरान लोगों को पीने वाला पानी मिले इसके लिए झीलों के पानी को स्टोर करने के साधनों पर विचार करने के लिए प्रशासकीय अधिकारियों से बात की है। वही जगरूप सिंह गिल ने निगम की आय बढ़ाने के लिए पुख्ता कदम उठाने पर भी जोर दिया। इसके तहत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को 12 साल पहले ब्ल्यूफाक्स की बेची गई जमीन का करीब 65 करोड़ रुपया बकाया था व वर्तमान में सालाना ब्याज जोड़कर यह राशि 135 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इस स्थिति में नगर निगम उक्त राशि हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करे ताकि निगम पर हुड़कों व दूसरी एजेंसी के कर्ज की किस्तों का निपटारा किया जा सके। यहां बताते चले कि कोरोना काल के चलते पिछले तीन साल से करों की वसूली में कमी व चुनावी वायदों के चलते निगम की आय में लगातार कटोती हो रही है। फिलहाल साल 2022-23 में महामारी का असर कम होने के चलते निगम को आय में बढ़ोतरी करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया है। इससे पहले निगम हाउस में पहुंचने पर सभी पार्षदों, मेयर व निगम अधिकारियों ने जगरूप सिंह गिल का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
नगर निगम ने बजट में पंजाब म्यूनिसिपल फंड से 103.50 करोड़, प्रापर्टी व हाउस टैक्स से 11 करोड़, फायर सेस से 45 लाख, विज्ञापन कर से 1.61 करोड़, रैंट से 1.63 करोड़, तहबजारी व राजीनामा व पार्किंग फीस से 5.50 लाख, लाइसेंस व वाहन फीसों से 23 लाख, बिल्डिंग फीस से 1.50 करोड़, बिल्डिंग राजीनामा से 50 लाख, विकास चार्ज से 3.90 करोड़, चेंज आऱ लैंड यूज से 4.40 लाख, मलवा फीस बिल्डिंग शाखा से 30 लाख, वाटर सप्लाई चार्ज से 60 लाख, बिल्डिंग रेगुलाइजेशन फीस से 1.50 करोड़, काउसेस से 3 करोड़, एक्साइज ड्यूटी से 7.66 करोड़, म्यूनिसिपल बिजली टैक्स से 6 करोड़, गारबेज कुलेक्शन से एक करोड़ रुपए, अन्य साधनों से 7.05 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम ने पिछले बजट के मुकाबले इस बार सर्वाधिक राशि गारबेज कुलेक्शन से जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें पिछले साल जहां 36.14 लाख जुटाने थे वहीं इसमें इस बार 361 फीसदी अधिक लक्ष्य रख 1 करोड़ कर दिया है। वही एक्साइज ड्यूटी भी 118 फीसदी बढाकर 7.66 करोड़ रखी है जबकि सरकार की तरफ से नई एक्साइज पालसी जारी नहीं की गई है। इससे पहले इस मद से 6.66 करोड़ रुपए मिलता था।
नगर निगम ने दफ्तरी स्टाफ व अन्य खर्चों में किसी तरह की कटोती नहीं की है बल्कि जहां पिछले साल तक कर्मचारियों के वेतन व भत्तों पर जहां 60 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च होते थे वही इस साल यह बजट 94 करोड़ 56 लाख निर्धारित किया है। इसमें कर्मचारियों के वेतन, सालाना तरक्की, मंहगाई ऊत्ते की किश्त, ग्रेजुअटी, मेडिकल भत्ते व एवटीसी शामिल है। वही दफ्तरी साजों सामान में भी जहां साल 2022 में 112 लाख खर्च किया गया वहीं नए वित्त वर्ष में यह राशि 147 लाख रखी गई है। वही कमिटेंटड मैनटेनस खर्च भी 3669.83 लाख के मुकाबले 4314 लाख रुपए रखा गया है। इस तरह से चर करोड़ 31 लाख से अधिक की राशि वाटर सप्लाई, बिजली बिल, जमीनी मुआवजे, बिल्डिंगों की मरम्त, साफ सफाई के साजों सामान सहित विभिन्न मदों पर खर्च होगा।
बठिंडा के गांव कोठा गुरू का में कब्बडी टूर्नामेंट के दौरान चलाई गोलियां -मैच देखने आए लोगों ने दोनों आरोपियों को पीट पीट कर घायल कर छीनी 12 बोर राइफल
-पुलिस ने दोनों आरोपियों को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद लिया हिरासत में
बठिंडा, 31 मार्च . पंजाब में आए दिन कब्बडी टूर्नामेंट में गोलियां चलने से खिलाडियों में दहशत पैदा की जा रही। कब्बडी खिलाडी संदीप अंबिंया की हत्या के बाद अब पंजाब के बठिंडा में स्थित गांव कोठा गुरू का में बुधवार देर रात को कब्बडी टूर्नामेंट में दो युवकों ने 12 बोर राइफल से गोलियां चला दी। हलांकि उक्त गोलियों से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ लेकिन मैच देखने आए लोगों ने दोनों आरोपियों को पीट पीट कर घायल कर दिया और उनका हथियार छीन लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना दयालपुरा पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों विषणू कुमार और सुरिंदर कुमार निवासी भगता भाईका को पहले अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार करवाने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसकी पुष्टि एसएसपी अमनीत कोंडल ने कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव कोठा गुरू का में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कब्बडी का टूर्नामेंट करवाया जा रहा था। बुधवार देर रात को होने वाले मैच में एक खिलाडी का बजन जयादा होने कारण टूर्नामेंट प्रबंधकों ने जयादा बजन वाले खिलाडी को खेलने से मना कर दिया। वहीं खेल मैदान पर मौजूद विषणू कुमार और सुरिंदर कुमार ने उक्त खिलाडी को मैच में जबरदस्ती मैच में खेलने के लिए प्रबंधकों पर दवाब बनाया। लेकिन जब प्रबंधक नहीं माने विषणू एवं सुरिंदर ने अपनी 12 बोर राइफल के साथ दो हवाई फायर कर दिए। मैच की शुरूयात में गोलियां चलने की आवाज सुनने से दर्शकों में हडकंप मच गया और खेल मैदान में जुटी भीड में अफरा तफरी मच गई। लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत कर गोलियां चलाने वाले विषणू एवं सुरिंदर को पकड लिया और अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले दोनों युवकों को बूरी तरह से पीट कर उन्हें बेहोश कर दिया गया और उनसे 12 बोर की राइफल छीन ली गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना दयालपुरा पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को सिविल अस्पताल भगता भाईका में दाखिल करवाया जहां पर दोनों आरोपियों का उपचार करवाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि उक्त मामलें में पुलिस ने दोनों आरोपियों को लोगों की सहायता से गिरफतार कर लिया और आरोपियों से 12 बोर राइफल को बरामद कर लिया गया।
विभिन्न दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल
बठिंडा. जिले में हुए विभिन्न दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। दोनों मामलों में थाना सदर बठिंडा व तलवंडी साबो पुलिस ने पीड़ित लोगों की शिकायत पर आरोपित वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल एक मामले में आरोपित वाहन चालक की पहचान होनी बाकी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास कंवरजीत सिंह निवासी जिला श्रभ् मुक्तसर साहिब ने बताया कि बीती 29 मार्च को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बुलाढ़ेवाला की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में वह घायल हो गए। पुलिस ने कार नंबर डीएल-5सीडी-0364 के आधार पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर बंसा सिंह निवासी गांव गुरुसर जग्गा ने शिकायत देकर बताया कि बीती 27 मार्च को वह और देव राज एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03पी-9732 पर सवार होकर तलवंडी साबो की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी सूबा खेड़ा हरियाणा अपनी कार नंबर एचआर-94ए-0588 तेज रफ्तार से लेकर आया और उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह और देवराज घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक दर्जन लोगों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए है। ज्यादातरह मामलों में मारपीट करने की वजह पुरानी रंजिश है। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना कोतवाली पुलिस के पास देवराज निवासी नई बस्ती बठिंडा ने शिकायत देकर बताया कि बीती 28 मार्च को आरोपित नितिश सेतिया व उसके पिता चंद्रर शेखर निवासी सिरकी बाजार बठिंडा उसकी सिरकी बाजार स्थित फैंसी क्लाथ हाउस में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह आरोपितों ने उसके पड़ोस में दुकान ली थी, जोकि उसने दुकान खाली करने के लिए कहा था। इसी रंजिश के चलते बाप-बेटे ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना फूल पुलिस के पास हरनेक सिंह निवासी गांव भाईरूपा ने शिकायत देकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 30 मार्च को आरोपित बड़ा सत्ती, अवतार सिंह निवासी गांव भाईरूपा व तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं थाना सिटी रामपुरा पुलिस के पास गुरसेवक सिंह निवासी रामपुरा ने शिकायत देकर बताया कि बीती 25 दिसंबर 2021 को आरोपित शमिंदर सिंह निवासी रामपुरा उसके घर में दाखिल हुआ और उसकी और उसकी पत्नी से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास नवदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो ने शिकायत देकर बताया कि बीती 28 मार्च को आरोपित सिकंदर सिंह, उसके भाई हैप्पी सिंह निवासी तलवंडी साबो, बलजिंदर सिंह व गुरप्रीत सिंह ने मिलकर उसे जान से मार देने की नीयत से कृपान से जानलेवा हमला किया और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की वजह खाल की रिपेयर के पैसे लेन-देन के विवाद को लेकर है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Wednesday, March 30, 2022
Engr.बलविंदर सिंह बने सर्वसहमति के साथ कमला नेहरू नगर वेलफेयर सोसाईटी Bathinda के प्रधान
नई कमेटी कालोनी की समस्याओं को हल करवाने के लिए जुटी, बैठक में पदाधिकारियों ने जताई सहमती
Monday, March 28, 2022
सरकारी स्कूल परसराम नगर से पास आउट छात्रों की एलुमनी मीट में 30 साल बाद मिले छात्र हुए भावुक
बठिंडा, 28 मार्च (जोशी). गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर में 30 साल पहले
पास आउट छात्रों की एलुमनी मीट ड्यून्स क्लब बठिंडा में आयोजित की गई। इसमें पुराने
छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर ऐसा रंग बिखेरा कि सभी मस्त हो गए। सबसे खास बात
यह थी कि स्कूल के छात्रों का पहली बार एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां
पुराने छात्र अपनी छटा बिखेर रहे थे, वहीं यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों
ने अपनी जिंदगी के अनुभवों को सामने रखा तो पुराने विद्यार्थियों का दिल बाग बाग हो
गया। एलुमनी मीट में करीब तीन दर्जन के करीब पुराने विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
30 साल पुराने
विद्यार्थियों का कार्यक्रम बठिंडा के परस राम नगर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
में पढ़े पूर्व छात्रों की ओर से ड्यून्स क्लब में रखा गया। इस समारोह में मोहाली से
पहुंचे साइंस टीचर राजीव शर्मा को छात्रों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए टीचर राजीव शर्मा ने कहा के 30 साल पहले
मेरे पास पढ़ने वाले सभी छात्र आज इस तरह इकट्ठे देख कर बहुत अच्छा लगा। भगवान के आगे प्रार्थना करता हूं
के सभी इसी तरह खुश रहें और तंदुरुस्त रहें। इस कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह कैलिफोर्निया, बलदेव सिंह आयरलैंड, हरमंजीत सिंह चंडीगढ़, खुशहाल
दिल्ली से विशेष तौर पर पहुंचे। सुखबीर सिंह मोनी, जसपाल सिंह, अश्वनी बंटी, डॉक्टर सुरेश कटारिया, वरिंदर
गर्ग, रणधीर बॉबी, बिक्रमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, ओंकार सिंह
कारी, प्रदीप कुमार, जग्गा सिंह, जरनैल सिंह, श्रीपाल सिंह, मनजीत सिंह, गुलशन, काला राम, कमलजीत, गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह, भूपेंद्र
हैप्पी, राकेश
कुमार, जगतार सिंह, बलकार सिंह, नरेंद्र कुमार, पप्पा, युश दारा हाजिर रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
कर सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने जहां गीत पेश किए वहीं, भंगड़े से विद्यार्थियों ने ऐसा समा बांधा कि हर कोई उनके रंग में रंग गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जहां पुराने दिन को नए अंदाज में मनाया, वहीं डांस की धूम से सबका मन मोह लिया।
Thursday, March 24, 2022
रामपुरा फूल में सीवरेज पाइपे डालने में ठेकेदार ने किया बड़ा घपला, विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने दिए जांच के आदेश
रामपुरा फूल, 24 मार्च (प्रशोत्तम मन्नू). भ्रष्टाचार के साथ अफसरों की मिलीभुगत से नालायकी देखनी हो आपको रामपुरा फूल आना पड़ेगा। यहां सीवरेज पाईप डालने से पहले ठेकेदार ने लाल रोड़ी/गटका (ईंटों की बजरी) की बजाए गेंदें के फूल की पंखुड़ियां बिछा दी गई। इलाका निवासी कहते हैं कि मिस्त्री- लेबर को यकीन था कि इससे पाइप मजबूती से पकड़ बनाए रखेगी। नियमों को ताक पर रख कर उधम सिंह नगर और गांधी नगर में की उक्त कारवाई इलेक्शन से पहले की है। इस मामले में जन कल्याण सभा के प्रधान सीताराम दीपक ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है। शहीद उधम सिंह नगर के निवासी यादविंदर सिंह यादू कहते हैं कि उन्होंने यहां जायज़ा लेने आए एक जेई स्तर के अफ़सर को बाकायदा मौखिक शिकायत भी की थी, कि सीवरेज लाइन का काम कच्चा हो रहा है। ठेकेदार की लेबर खड्डा खोद पाईप सीधा मिट्टी में डालने में जुटी है। पाईप के नीचे रोड़ी गटका कुछ नहीं डाला। नाही दुरमुट लगाया है। लेकिन उन्हें अफ़सर ने कहा था कि काम जैसा चल रहा है चलने दो। उक्त इलाके के बाशिंदों ने यहां नारेबाजी भी की। नारेबाजी करने वाली एक महिला रंजीत कौर कहती हैं कि खड्डे खोद पाईप वैसे ही रख दिए। सीवरेज के ढक्कन तक नहीं लगे। इससे कोई अनहोनी घटना हो सकती है। उधर, मिस्त्री का कहना है कि जो ठेकेदार ने कहा उन्होंने किया। मामले में आप विधायक बलकार सिद्धू कहते हैं कि इस मामले की जांच कराई जाएगी वही भ्रष्टाचार तकने व नियमों को ताक पर रखकर काम करने वाले ठेकेदार व संबंधित विभााग के अधिकारियों के खिलाफ जांच में अगर किसी तरह की अनियमियतत पाई जाती है तो कानून के तहत कारर्वाई की जाएगी। इस संबंध में वह संबंधित विभाग से रिपोर्ट भी तलब कर रहे हैं। यहां बताते चले कि रामपुरा में सीवरेज पाइप डालने के नाम पर घपलों को लेकर लोगों की तरफ से पिछले कई दिनों से विरोध जताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर दिए गए जबकि इसका लोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि पाइपों को पिछाते समय किसी तरह का लेबल व मजबूती का ध्यान नहीं रखा गया है जिससे पाइपे किसी भी समय चाक हो जाएगी व समस्या पूर्व की तरह की बरकरार रहेगी।
Monday, March 21, 2022
नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम क बावजूद नौजवानों की जान ले रहा चिट्टा -एक और नौजवान की मौत, सात दिनों में चार लोग नशे की ओवरडोज से गवा चुके हैं जान
बठिंडा. जिला पुलिस थाना प्रभारियों की अगुवाई में टीमे गठित कर नशा तस्करी पर लगाम कसने के दावे कर रही है लेकिन बठिंडा जिले में चिट्टे (हेरोइन) से युवाओं का मरना अभी भी जारी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर चिट्टे के कारण चार नौजवानों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले दो साल में जिले 24 से अधिक युवाओं की नशे से मौत हो चुकी है। सोमवार को भी स्थानीय धोबियाना बस्ती निवासी 18 वर्षीय एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। गरीब परिवार से संबंध रखने वाला मृतक युवक आकाशदीप सिंह अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। मामले की दुखद बात यह है कि युवक के पिता पहले से ही एक मामले में जेल में हैं, जिसके चलते युवक व उसकी मां अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दुकानों पर काम कर रहे थे। इसके अलावा युवक ने चार महीने पहले नशे छोड़ा था, लेकिन रविवार को उसके दोस्तों ने उसे बहला-फुसलाकर अधिक मात्रा में ड्रग्स दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक जसप्रीत कौर की मां के बयान पर धोबियाना बस्ती निवासी उसकी दोस्त दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए है। मृतक के शव पोस्टमार्टम करवाने स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे गांव गहरी भागी निवासी उसके मामा रूप सिंह ने बताया कि उसका जीजा एक मामले में जेल में बंद है। इससे घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिससे उसकी बहन जसप्रीत और भांजा आकाशदीप दुकानों में काम करते थे। इस दौरान आकाशदीप बुरी संगत का शिकार हो गया और उसने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया और उसके परिवार ने उसका इलाज किया, जिससे उसे चार महीने पहले इस नशे से छुटकारा मिल गया था। मृतक के मामा रूप सिंह ने बताया कि आकाशदीप रविवार को दुकान से डिपो में गेहूं लेने के लिए निकला था। इसी बीच मोहल्ले का युवक दीपू उसके भाजे आकाशदीप को अपने साथ ले गया। पीड़िता के मुताबिक शाम को परिजनों को सूचना दी गई कि आकाशदीप को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। डाक्टरों के मुताबिक युवक को उसके दोस्त नशे की हालत में लेकर आए थे। जांच में पता चला कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। मामले की जांच कर रहे एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मां जसप्रीत कौर के बयान पर आरोपित दीपू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दर्जनों युवा गंवा चुके जान
- 13 अगस्त 2021 को गुरु की नगरी के 25 साल के राहुल की लाश माडल टाउन के पार्क में मिली थी। हाथ में टीका लगा हुआ था।
- 15 अगस्त 2021 को बीड़ तालाब बस्ती में एक खेत में बने कमरे से युवक की लाश मिली, जिसकी बाजू पर चिट्टे का टीका लगा हुआ था। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी बीड़ तालाब बस्ती नंबर पांच के रूप में हुई।
- 26 अगस्त 2021 को सुर्खपीर रोड वासी रुपिंदर कुमार की नशे से मौत हो गई। रुपिंदर कुमार अपनी कार की ड्राइवर सीट पर औंधे मुंह गिरा मिला। कार से एक टीका भी बरामद किया था।
- उधम सिंह नगर नंबर 25 के पास रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिली। युवक के पास एक सीरिंज, एक दवा का पत्ता मिला था।
- 4 अक्तूबर 2021 को तहसील की पुरानी बिल्डिंग के अंदर से युवक की लाश मिली थी। उसके बाद एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ था।
- 2 दिसंबर 2021 गोपाल नगर के 22 वर्षीय राहुल की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक का शव ओवरब्रिज के नीचे कचरे के ढेर से मिला।
सरकार ने अवैध इमारतों के साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बैठे लोगों पर कारर्वाई के जारी किए आदेश -अधिकारियों ने तय समय में नक्शा पास नहीं किया व एनओसी जारी नहीं की तो होगी विभागीय कारर्वाई
-स्थानीय निकास विभाग के डायरेक्टर ने सरकार के आदेशों की तत्काल प्रभाव से पालना करवाने के लिए जारी किए आदेश
बठिंडा (हरिदत्त जोशी). पंजाब में सरकार तबदीली के साथ ही नगर निगम बठिंडा के कामकाज में भी सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग पंजाब के म्यूनिसिपल सर्विस सैल ने सभी नगर निगम कमिश्नर, नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारियों, नगर सुधार ट्रस्ट के कार्यसाधक अधिकारी व चेयरमैनों को पत्र जारी कर कामकाज में तत्काल प्रभाव से सुधार लाने व जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा है। वही चेतावनी दी है कि अगर कोई अधिकारी व कर्मी अवैध इमारतों को संरक्षण देता है, सरकारी जमीनों से कब्जे नहीं हटाता व बिल्डिंग नक्शा पास करने के लिए तय समय में काम पूरा नहीं करता व नियमों को तोड़ता है व जारी हिदायतों की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कारर्वाई अमल में लाई जाएगी। इसमें नियमों की पालना करवाने की जिम्मेवारी निगम कमिश्नर के साथ संबंधित विभाग प्रमुखों की तय की गई है। जारी हिदायतों में सरकार का पूरा ध्यान नगर निगमों व कौंसिलों में बनी अवैध इमारतों के साथ सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को रोकने पर केंद्रीत है। इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने व पब्लिक के काम समय पर करने व उनकी समस्याओं का तत्काल निपटारा करने के आदेश भी दिए है।
विभाग की तरफ से जारी हिदायतों में कहा है कि अधिकारी व कर्मचारी लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करे व लोगों के साथ जुड़ीसेवाएं वाटर सप्लाई, सीवरेज कनेक्शन, एनओसी व जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर दे। वही नगर निगम व कौंसिलो में आम लोगों को सर्वाधिक समस्या बिल्डिंग प्लान को लेकर आती है जिसमें शिकायते रहती है कि नगर निगम में नक्शा बास करवाने से लेकर किसी तरह की एनओसी हासिल करने में अधिकारी जानबूझकर देरी करते हैं व काम के बदले में रिश्वत की मांग की जाती है। इस समस्या के हल के लिए सरकार ने बिल्डिग प्लान व सीएलयू के लिए ई नक्शा पोर्टल को दुरुस्त रखने व आम लोगों को किसी तरह की समस्या पेश नहीं आने दे। बिल्डिंग प्लान व सीएलयू के केसों का निपटारा नियमों के तहत तय समय में किया जाए। वही क्लरिफिकेशन व इक्वायरी व इतराज सिर्फ एक बार ही लगाए जाए। अगर किसी भी अधिकारी के पास निर्धारित समय से अधिक समय तक केस पेडिंग रहेगा तो अधिकारी के खिलाफ बनती कारर्वाई की जाएगी। वही सरकार ने सभी निगम व ट्रस्ट अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होने दे। अगर कही अवैध निर्माण चल रहा है तो उसे तत्काल प्रभाव से रोके व नियमों के तहत अगली कारर्वाई बिना किसी देरी के अमल में लाई जाए। वही आदेश में कहा गया है कि निगमों व ट्रस्टों के क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण व अवैध कालोनी का निर्माण होता है तो इसमें सीधे तौर पर निगमों के कमिश्नर, डवल्पमेंट आथार्टी के अधिकारी, ट्रस्टों के चेयरमैन व कार्यसाधक अधिकारी, टाउन प्लान विंग व बिल्डिंग बरांच के अधिकारियों को जिम्मेवार मानकर बनती कारर्वाई की जाएगी।
इसी तरह विकास अथार्टी के अधीन होने वाले किसी भी तरह के विकास कार्यों की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाना जरूरी है वही इसमें तस्दीक करना होगा कि एस्टीमेंट के अनुसार काम पूरा हो चुका है व गुणवत्ता व मात्रा को चैंक करवाना जरूरा किया जाए। इसमें फिजिकल वैरिफिकेशन आला अधिकारी की तरफ से करना जरूरी है वही साथ में नियमानुसार रैंडम सैपलिंग करवाना भी जरूरी होगा। वही एक अन्य आदेश में कहा गया है कि नगर निगमों, कौंसिलों, ट्रस्टों व डवल्पमेंट आथार्टी के अधीन आती सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ नियमों के तहत कानूनी कारर्वाई करे। इसमें पहले से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके बैठे लोगों को हटाने की कारर्वाई भी बिना किसी देरी के अमल में लाई जाए। गैरतलब है कि बठिंडा नगर निगम के अधीन ही पिछले पांच साल में सैकड़ों अवैध इमारतों का निर्माण किया गया है जबकि चुनाव के दौरान ही शहर के विभिन्न इलाकों में दो सौ से अधिक बड़ी इमारते प्रमुख बाजारों में राजनीतिक संरक्षण में बना दी गई। इन इमारतों के बनवाने में जहां राजनीतिक संरक्षण जिम्मेवार रहा वही नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के विभिन्न जोन इंचार्जों व अधिकारियों ने जमकर चांदी कूटी व लोगों से वसूली कर इमारतों का निर्माण करवाया। अब सरकार के आदेश के बाद इन इमारतों पर कानूनी कारर्वाई होना तय मानी जा रही है।
बठिंडा पुलिस ने गोनियाना मंडी के लक्खी ज्वैलर्स को धमकियां देकर फिरौती वसूलने वाली मां और बेटा किया गिरफ्तार, तीसरा आरोपी है जेल में बंद
-गोनियाना के लक्खी ज्वैलर से गूगल पे में वसूले थे 50 हजार, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से 39.500 रुपए किए बरामद
बठिंडा, 21 मार्च . दो दिन पहले जिले के ज्वैलर्स को फोन कर फिरोती मांगने व पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देने वाले मामले में जिला पुलिस ने फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर की पत्नी व बेटे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मां-बेटे से पुलिस ने फिरोती में वसूल की 50 हजार रुपए की राशि में से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद कर लिए है। मामले में एसएसपी अवनीत कौड़ल ने बताया कि पुलिस के पास दो दिन पहले फरीदकोट जेल में बंद अपराधी तरसेम सिंह सेमा उर्फ विक्की वासी गांव नियोर जिला बठिंडा की तरफ से दो ज्वैलर्स को फोन कर फिरोती मांगने व पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देने की शिकायत मिली थी। इसमें सुखविंदर सिंह उर्फ लक्खी वासी लक्खी ज्वैलर्स माल रोड गोनियाना ने बताया था कि तरसेम सिंह सेमा ने जेल में बंद रहते उन्हें फोन किया था व 80 हजार रुपए की नगदी फिरोती के तौर पर देने के लिए कहा था। वही ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। इसमें डर के चलते उसने तरसेम सिंह की तरफ से बताए गए मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपए गूगल पेय कर दिया व मामले की शिकायत पुलिस के पास कर दी। एसएसपी बठिंडा ने मामले में एसपी डी तरुण रत्न की अगुवाई में सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज तरजिंदर सिंह व थाना नहियावाला पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई करने की हिदायत दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तरसेम सिंह सेमा के फिरोती मांगने व लोगों को धमकियां देने के खेल में उसकी पत्नी हरप्रीत कौर उर्फ किरण वासी गांव नियोर व उसका बेटा राजदीप सिंह भी शामिल है। उक्त दोनों आरोपी वर्तमान में गली नंबर-6 हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा में रह रहे थे। पुलिस ने मुखबीर की तरफ से मिली जानकारी के बाद सरहिंद नहर गोनियाना रोड बठिंडा में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान हरप्रीत कौर व उसका बेटा राजदीप सिंह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बठिंडा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू की गई तो कई अहम खुलासे हुए। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से व्यापारियों व आर्थिक तौर पर मजबूत लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसमें हरप्रीत कौर व राजदीप सिंह पहले शिकार की तलाश करते थे व उनका मोबाइल नंबर लेकर आगे फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर तरसेम सिंह सेमा को दे देते थे। तरसेम सेमा जेल में रहते उन लोगों को धमकियां देता था व पैसे देने की मांग करता था। वही उसने शहर में कुछ लोगों क गूगल-पे एकाउंट चला रखे थे। व्यापारियों को उक्त एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता था। वही जब व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर देता था तो हरप्रीत कौर व राजदीप सिंह उनसे पैसे लेकर आते थे व इस पैसे को एशप्रस्ती के लिए इस्तेमाल करते थे। यही नहीं आरोपी लोग एक व्यक्ति से जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते थे उसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करते थे जिससे वह पुलिस की पकड़ से बचने में सफल रहते थे। एसपी हरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के अलावा फरीदकोट जेल में बंद तरसेम सिंह सेमा से भी पूछताछ की जाएगी। तरसेम सेमा का वारंट लेकर उसे पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इसमें जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को धमकियां देकर पैसे वसूले हैं व इस गैंग में इन तीन लोगों के अलावा अन्य कौन शामिल है। पुलिस गूगल-पे एकाउंट आपरेट कर पैसे मंगवाने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। मामले में देश से बाहर बैठे लोगों से मनी एक्सचेंज के माध्यम से फिरोती मांगने के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने 18 मार्च को दो ज्वैलर्स को गैंगस्टरों के नाम पर फोन पर धमिकयां देकर फिरौती मांगने व मारने की धमिकयां दी गई। दोनों मामलों में कोतवाली व नहियावाला पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया था । पहले मामले में कोतवाली पुलिस के पास कोर्ट रोड बठिंडा स्थित प्रिंस ज्वैलर्स के मालिक संजीव कुमार वासी जुझार सिंह नगर बठिंडा ने शिकायत दी थी वही दूसरे मामले में निहयावाला पुलिस के पास गोनियाना मंडी में माल रोड स्थित लक्खी ज्वैलर्स के मालिक सुखिवंदर सिंह ने शिकायत दी थी। आरोपी ने विभिन्न स्थानों में अपने गुर्गे बिठा रखे हैं जो लोगों को धमिकयां देकर अवैध वसूली करते हैं व लूटपाट के साथ मारपीट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसमें तरसेम सिंह के साथ उसकी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटा राजदीप सिंह शामिल था।
हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया पुलिस ने गिरफ्तार
बठिंडा, 21 मार्च. जिला पुलिस ने 10 मिलीग्राम हेरोइन नशे की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार रघवीर सिंह ने बताया कि संत कबीर दास नगर बठिंडा में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति हैरी शर्मा वासी हरबंस नगर बठिंडा संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास 10 मिलीग्राम हेरोइन का नशा बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
बठिंडा, 21 मार्च. दो कारों की भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इसमें सदर बठिंडा पुलिस ने लापरवाही से कार चला रहे एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के पस अतुल मंगल वासी श्री गंगानगर राजस्थान ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने मित्र सुरेश मिड्डा, बिट्टू बांसल व कृष्ण कुमार वासी श्री गंगानगर के साथ बलैनो गाड़ी में सवार होकर कर्मगढ़ सतरा जिला बठिंडा गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान प्रदीप कुमार वासी भुच्चो मंडी जिला बठिंडा तेज रफ्तार कार लेकर उनकी तरफ आया व टक्कर मार दी जिसमें सुरेश मिड्डा उम्र 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो कार सवार बिट्टू बांसल व कृष्ण कुमार घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया व पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।
बस के टाइम को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की कर दी मारपीट
बठिंडा, 21 मार्च. भुच्चो मंडी में बस चलाने के समय को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक ड्राइवर से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में नथाना पुलिस थाना ने आरोपी लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस के पास हरिंदर सिंह वासी गहरी बारा सिंह वाला जिला बठिडा ने शिकायत दी कि वह बस लेकर भुच्चो मंडी स्टेड में खड़ा था कि इसी दौरान आरोपी गौरा सिंह, गोधा सिंह वासी लहरा खना, जगतार सिंह, जगजीत सिंह वासी गांव तुंगवाली, गग्गू, जगजीत सिंह वासी चक्क बख्तू गांव ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसकी बस चलाने को लेकर अभी समय बचा था लेकिन उक्त दूसरी बसों के चालकों ने उसे बस अड्डे से चलाने को कहना शुरू कर दिया व पांचों ने मिलकर उससे मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर में रखे लोहे के गाड़र चोरी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा, 21 मार्च. घर में रखे हजारों रुपए की कीमत वाले लोहे के गाडर चोरी करने वाले दो लोगों को दियालपुरा पुलिस थाना ने नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुर पुलिस थाना के पा मनजीत सिह वासी दियालपुरा जिला बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस गुरप्रीत सिंह, धर्मजीत सिंह वासी दियालपुरा सिर्जा रात के समय उसके घर में दाखिल हुए व वहां रखे लोहे के गाडर चोरी करके ले गए। घटना के संबंध में उन्हें सुबह जानकारी मिली तो मामले के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उक् सामान की कीमत करीब 12 हजार रुपए के करीब बनती है। इसमें चोरों के संबंध में खुलासा होने के बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
घुद्दा में पैट्रोल पंप में दो नौजवानों ने डलवाया तेज, बिना पैसे दिए हुए फरार
बठिंडा, 21 मार्च. बठिंडा के गांव घुद्दा में स्थित एक पैट्रोल पंप में पहुंचे दो अज्ञात नौजवानों ने करीब 1210 रुपए का तेल कार में डलवाया व पंप कर्मी को चकमा देकर बिना पैसे दिए फरार हो गए। मामले में पंप संचालक की शिकायत पर नंदगढ़ पुलिस थाना ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पास गुरबंत सिंह वासी गांव घुद्दा ने शिकायत दी कि उनका गांव घुद्दा रोड पर धंध फिलिंग स्टेशन है। गत सांय दो नौजवान एक कार में सवार होकर आए व उन्होंने गाड़ी में करीब 1210 रुपए का तेल डलवा लिया। कर्मी ने जब तेल डालकर टैंकी लाक कर पैसे मांगे तो आरोपी कार को तेज रफ्तार से लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन, यू.एस.ए की ओर से बठिंडा के एस्ट्रोलाजर जसविंदर सिंह बिल्ला को अमेरीकन आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि
-डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को उक्त उपाधि के अलावा वराहमिहिर ज्योतिष पुरुस्कार भी दिया, नागपुर (महाराष्ट्र) में 20 मार्च को सनातन धर्म वैदिक एस्ट्रोलाजी कान्क्लेव 2022 में मिला सम्मान
-इंटरनेशनल आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड्स 2019-20 में भी ज्योतिष जसविंदर बिल्ला को मिला था बैस्ट एस्ट्रोलाजर (लाल किताब रैमिडियल) इन पंजाब का अवार्ड
बठिंडा, 21 मार्च ( डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव ). इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन आईएनसी (अमेरीकिन रिसर्च आर्गेनाइजेशन) की ओर से नागपुर (महाराष्ट्र) में 20 मार्च को सनातन धर्म वैदिक एस्ट्रोलाजी कान्क्लेव 2022 में बठिंडा के सुप्रसिद्ध ज्योतिष, वास्तु एक्सपर्ट जसविंदर सिंह बिल्ला को अमेरीकन आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि दी गई। जसविंदर सिंह बिल्ला को एस्ट्रोलाजी, जैमोलाजी और वास्तु एक्सपर्ट में उक्त उपाधि दी गई। इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन (आईएएफ) के प्रेसीडेंट पिग्गी विलमोर्ट बेकर, यूएसए , चेयरमैन डी वाईनी, के अलावा डॉ. शंकरनारायणन शर्मा वाईस प्रेसिडेंट इंडिया, डॉ. नंदकिशोर पुरोहित, नेशनल वाईस चेयरमैन, डॉ. दिवाकरण, डायरेक्टर इंडिया ने नागपुर में आयोजित कान्क्लेव में डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को उक्त उपाधि के अलावा वराहमिहिर ज्योतिष पुरुस्कार भी दिया गया। उत्तर भारत में अकेले जसविंदर सिंह बिल्ला ही हैं जिन्हें उक्त उपाधि मिली है।
याद रहे कि साल 2019 में नई दिल्ली में संपन्न हुए इंटरनेशनल आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड्स 2019-20 में भी प्रख्यात ज्योतिष जसविंदर बिल्ला को बैस्ट एस्ट्रोलाजर (लाल किताब रैमिडियल) इन पंजाब का अवार्ड दिया गया था। एक्सईएल रिसर्च मीडिया प्राईवेट लिमेटिड की ओर से उक्त अवार्ड कार्यक्रम कराया गया। इसमें पूरे देश से करीब एक सौ कैटागिरी के इनाम आवंटित किए गए। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले प्रत्येक शख्स का चयन रिसर्च टीम की ओर से खास वोटिंग के आधार पर किया गया था।
बताते चलें कि जसविंदर सिंह बिल्ला पिछले 45 साल से ज्योतिष के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। वह फेसबुक और अपनी साईट पर ब्लाग लिख कर लोगों को अवेयर करते हैं। इसी तरह वह आनलाइन अपने ग्रुप में लोगो की समस्याओं का लाल किताब रैमिडियल से निदान करते हैं। उनके ग्रुप में करीब 25000 एक्टिव फालोवर सहित 100 से ज्यादा देशों के लोग जुड़े हैं। उनकी दिनचर्या में गरीब लोगों के लिए लंगर, गरीब बच्चों की शिक्षा, विभिन्न मंदिरों में मूर्ति स्थापना आदि कार्य प्रमुख हैं। जसविंदर बिल्ला को अवार्ड मिलने पर उनके करीबियों में प्रसन्नता का आलम है। विधायक जगरूप सिंह गिल, आप के स्पोक्सपर्सन अमरजीत मेहता, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व सीपीएस सरूप सिंगला, के अलावा अमेरिका, कनेडा, आस्ट्रेलिया, दुबई सहित विभिन्न देशों से तमाम देशों से बधाई संदेशों का तांता लग गया। आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त होने के बाद डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि आज वह जिस भी मुकाम तक पहुंचे हैं बालाजी के आशीर्वाद से ही हैं।
फोटो- इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन (आईएएफ) के डॉ. शंकरनारायणन शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट इंडिया, डॉ. नंदकिशोर पुरोहित, नेशनल वाईस चेयरमैन, डॉ. दिवाकरण, डायरेक्टर इंडिया ने नागपुर में आयोजित कान्क्लेव में डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को डाक्ट्रेट की उपाधि देते हुए।
Thursday, March 17, 2022
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा ने 13 उत्तराखण्डी मूल की महिलाओ को माँ नन्दा शक्ति सम्मान से अलंकृत किया
पटियाला. राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में माँ नन्दा शक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पटियाला के हरपाल टिवाणा कला केंद्र में गत रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रकाश खुल्वे ने की। मातृ शक्ति को समर्पित इस कार्यक्रम में पदमश्री माधुरी बर्थवाल व पदमश्री बसंती देवी सहित विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त 13 उत्तराखण्डी मूल की महिलाओ को माँ नन्दा शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। सभी नामांकित महिलाओं को मोमेंटो, शाल व पीछोड़ प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध युवा गायिका करिश्मा शाह ने अपने गीत "अब लगलु मंडाण" की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। माँ नन्दा सम्मान (2022) से सम्मानित महिलाओं के जीवन परिचय व राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा की गत वर्ष की गतिविधियों पर आधारित स्मारिका "नन्दा" का भी विमोचन किया गया। मंच संचालन शिल्पा नेगी व सुरेंद्र रावत ने किया। कार्यक्रम में दलबीर पुंडीर, कुलदीप नेगी, सरिता भंडारी बलूनी, अशोक नेगी, लोकेंद्र गुसाईं, हीरा नाथ गोस्वामी, आशा रावत, राजीव कैंतुरा, रंजीत रणस्वाल, कमला गोस्वामी, चेतना कंडारी, आरती बिष्ट, संजीत कंडियाल, रविंद्र गुसाईं, दिनेश चौहान, भारत भूषण, नरेंद्र नेगी, सरोज बिष्ट, सुदेश नेगी, प्रेम सिंह बिष्ट आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम में निम्लिखित मातृ शक्तियों को माँ नन्दा शक्ति सम्मान 2022 प्रदान किया गया:
1. पदमश्री माधुरी बर्थवाल:- कला, साहित्य
2. पदमश्री बसन्ती देवी :- पर्यावरण सरंक्षण
3. हर्षवन्ती बिष्ट :- पर्वतारोहण
4. कविता बिष्ट :- समाजसेवा (Acid Victim)
5. तारा पांगती :- शिक्षा व महिला सशक्तिकरण
6. देवकी जोशी :- स्वरोजगार
7. रेखा नेगी :-मधुमेह रोग जागरूकता/ समाजसेवा
8. उर्मिला मेहरा :- समाजसेवा/स्वावलंबन
9. कुसुम पांडे :- दृश्य/ चित्रकला
10. साक्षी चौहान :- खेल/motivator
11. करिश्मा शाह :- गायन/ समाजसेवा
12. हेमा उनियाल : साहित्यकार
13. अभिलाषा पालीवाल : ऐपन आर्ट
Wednesday, March 16, 2022
शिअद के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने छोड़ी अकाली दल, हाईकमान पर मनप्रीत बादल को जिताने के लिए काम करने का लगाया आरोप
-समर्थकों ने भी सिंगला के पक्ष में इस्तिफा देने का सिलसिला किया शुरू, शहर से हटाए बैनर, सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बदली
बठिंडा,16 मार्च (जोशी). विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी मतों से जीत के बाद दूसरे दलों में राजनीतिक हलचल के साथ आरोप प्रतिरोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसमें जहां गत मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल ने कांग्रेस लीडरों को आड़े हाथ लेते ट्रस्ट चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था वही बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा शहरी क्षेत्र से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला ने अकाली दल पर आरोपो की झड़ी लगाने के बाद पद व मैंबरशीप से इस्तिफा दे दिया। इस बाबत आयोजित प्रेसवार्ता में सरुपचंद सिंगला ने आरोप लगाया कि विधनसभा चुनावों में उन्हें हराने के लिए पार्टी के अंदर ही साजिशे खेली गई व अकाली दल के ही वरिष्ठ लीड़रों ने बादल परिवार के साथ जुड़े मनप्रीत सिंह बादल को समर्थन दिया व उनके लिए वोट मांगे। शिरोमणि अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता जहां डिंपी ढिल्लों व लंबी में प्रकाश सिंह बादल के लिए वोट मांग रहे थे वहीं बठिंडा में वह मनप्रीत सिंह बादल के लिए वोट मांग रहे थे। इसकी जानकारी व सबूत उनके ही अकाली वर्करों ने उन्हें दिए। इसके चलते शहर का अग्रवाल वोट व उनके समर्थक वोटर कन्फयूज हुआ व उसने आप को समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह 16 साल पहले अकाली दल के साथ जुड़े थे लेकिन इस पार्टी में रहते उन्हें पिछले कुछ चुनावों से पराजित करने की साजिश की गई। इस बात का खुलासा चुनाव प्रचार के दौरान ही होने लगा था लेकिन अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अकाली दल को सर्वपरि मानते हैं व कभी भी गद्दारी नहीं करेंगे लेकिन उनके बयान के बावजूद शहर में अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से मनप्रीत बादल को स्पोर्ट करने का सिलसिला नहीं थमा। इसी बात से नाराज उन्होंने अकाली दल का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा के लोगों की आवाज पहले की तरह उठाते रहेंगे व राजनीति में सक्रिय होकर काम करेंगे। वह किसी दूसरे दल में रहकर राजनीति करेंगे इस बात पर उन्होंने कहा कि उनके समर्थक व सहयोगियों से विचार करने के बाद वह अगला फैसला लेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सरुप सिंगला की हार को लेकर दैनिक सवेरा ने पहले ही खुलासा किया था कि उन्हें पराजित करने का काम अकाली दल ने ही किया व अकाली दल परिवार के सदस्य मनप्रीत सिंह बादल को विजयी बनाने के लिए काम किया। सरुपचंद सिंगला की तरफ से अकाली दल को छोड़ने के बाद उनके सैकड़ों समर्थक भी अकाली दल छोड़ इस्तिफा दे रहे हैं। वही सरुपचंद सिंगला व समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अकाली दल को हटा दिया है वही शहर में लगे अकाली दल के बैनर व पोस्टरों को भी हटाया जा रहा है।
Tuesday, March 15, 2022
किडनी, मूत्राशय, गोल ब्लाडर, पित्ताशय, पेशाब के नली में पत्थरी का इलैक्ट्रो होम्योपैथिक में इलाज संभव
बठिंडा। आज पथरी का इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक इलाज संभव है. शरीर में पथरी बनने का कोई स्पष्ट कारण का तो पता नहीं चला है. पर शरीर में अतिरिक्त गर्मी बढ़ने से, गर्म जलवायु से, कम मात्रा में पानी पीने से इत्यादि कारणों से शरीर में जल की कमी होकर डिहाइड्रेशन की स्थिति हो जाती है जिससे पेशाब में कमी व सघनता हो जाती है. इस कारण शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाती है, कैल्शियम आक्सलेट पेशाब के माध्यम से बाहर नहीं हो पाता है, इसके अलावा फॉस्फेट, अमोनियम फॉस्फेट, मैग्नीशियम कार्बोनेट आदि तत्व किडनी के नली जमने लगते है जो धीरे-धीरे पथरी का रूप ले लेते हैं. पाचन प्रणाली के खराबी के कारण भी इस प्रकार के दोष होते हैं व पथरी बनते हैं.
हालांकि पथरी (stone) कई हिस्से में हो सकते हैं, जैसे किडनी में, मूत्राशय में, गोल ब्लाडर में, पित्ताशय में, पेशाब के नली में इत्यादि. पर किडनी में पथरी की रोग अधिक पाये जाते हैं. किडनी में पथरी बनने का मुख्य कारण गलत खानपान व कम पानी पीना है. कम पानी पीने से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे किडनी में पथरी बनते हैं.
पथरी के लक्षण - पथरी के बनने पर पेट के निचले हिस्से में, पीठ में या कमर में तीव्र दर्द हो सकता है या चलने-फिरने पर भी दर्द हो सकता है. ये दर्द अचानक होते हैं जो धीरे-धीरे बढ़ कर असहनीय हो जाते हैं. चूँकि पथरी अलग-अलग स्थानों पर बन सकता है इसलिए दर्द का स्थान भी अलग-अलग हो सकता है. कभी-कभी पथरी का आकार छोटा रहने पर दर्द नहीं होता है जिससे पथरी होने का पता भी नहीं चलता है पर जब इसका आकार बढ़ जाता है तब या जब ये पेशाब के रास्ते में आ जाता है तब दर्द का एहसास होता है.
पेशाब के रास्ता में पथरी आने पर अचानक भयंकर दर्द होता है और दर्द की तीव्रता बढ़ती जाती है जो जांघ, अंडकोष या महिलाओं में योनि द्वार तक चला जाता है. कभी-कभी मूत्रमार्ग में पथरी फँसने से पेशाब रुक जाता है या पेशाब में खून आने लगता है व पेशाब करते समय दर्द होता है. पथरी होने पर पेशाब का रंग बदल जाता है. पेशाब का रंग लाल, गुलाबी या हल्का भूरा हो जाता है. किडनी में पथरी होने पर पेशाब करते समय दर्द भी होता है व जी मचलने तथा उल्टी की भी शिकायत होती है. पथरी का दर्द इतना भयंकर रहता है कि इसके वजह से मरीज न तो बैठ सकता है न लेट सकता है और न खड़ा ही रह सकता है. इस दर्द में एक बेचैनी सी रहती है.
पथरी से बचाव व इलाज -पथरी से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. भोजन में कैल्शियम व आक्सलेट युक्त पदार्थ का सेवन सीमित मात्रा में ही करनी चाहिए. पथरी होने पर टमाटर, मूली, भिंडी, पालक, बैगन व मीट का सेवन नहीं करना चाहिए. पथरी होने पर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति में इसे ऑपरेशन करके या लिथोट्रिप्टर नामक यंत्र से किरण के माध्यम से गलाकर बाहर निकालते हैं. यह अत्यधिक महँगा इलाज है और इससे पथरी निकल तो जाती है पर इससे पथरी बनने की प्रवृति समाप्त नहीं होती है.
पर इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में कई ऐसे चमत्कारी दवाई हैं जिनका लक्षण के आधार पर सेवन करके बिना ऑपरेशन के दवाई द्वारा ही पथरी को निकालकर पथरी बनने के कारण को भी समाप्त किया जा सकता है. पथरी यदि छोटा (समान्यतः 3 मिमी से छोटा) रहता है तो दवाई के प्रयोग से ही यह आसानी से बाहर आ जाता है. पर पथरी बड़ा रहने पर इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवा के साथ अन्य आधुनिक उपचार की भी जरूरत होती है. सामान्य पथरी 10 से 15 दिन में निकल सकती है लेकिन कई मामलों में खासकर जिसमें डाक्टर आपरेशन की सलाह देते है उसमें इलैक्ट्रोपैथी में दो से तीन माह तक का समय लग सकता है।
1. किडनी व पित्ताशय दोनों तरह की पथरी के लिए यह उत्तम दवा है. किडनी के जगह से दर्द शुरू होकर पेट के निचले हिस्से तक या पाँव तक दर्द का जाना, हिलने-डुलने या दबाव से दर्द बढ़ना, दर्द कम होने पर रोगी का दाहिने ओर झुकना, म्यूकस युक्त या चिपचिपा लाल या चमकदार लाल कण युक्त पेशाब होना, पेशाब में जलन होना, बार-बार पेशाब होना, पेशाब करने के बाद ऐसा महसूस होना जैसे कुछ पेशाब अभी रह गया हो, पेशाब करने पर जांघ या कमर में दर्द होना इत्यादि लक्षण में इलैक्ट्रो होम्योपैथी दवाई का सेवन करना चाहिए.
पेशाब होने से पहले कमर में तीव्र दर्द होना, दायें किडनी में दर्द व पथरी होना, मूत्रमार्ग से मूत्राशय तक जानेवाला दर्द होना, बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होना, पेशाब में ईंट के चुरा जैसा लाल पदार्थ निकलना, किसी शीशी में पेशाब रखने पर नीचे लाल कण का जम जाना व पेशाब बिल्कुल साफ रहना, पेशाब धीरे-धीरे होना आदि लक्षणों में इस दवाई का सेवन करना चाहिए.
बैठकर पेशाब करने में तकलीफ होना व बूंद-बूंद पेशाब उतरना जबकि खड़े होकर पेशाब करने में आसानी से पेशाब उतरना, पेशाब का मटमैला होना व पेशाब में सफेद पदार्थ निकलना, पेशाब के अंत में असह्य दर्द होना व गर्म चीजों के सेवन से यह दर्द बढ़ना आदि लक्षणों में इस दवाई का सेवन करना लाभदायक रहता है।
Monday, March 14, 2022
बलकार सिद्दू की जीत में जेठी परिवार का बड़ा हाथ ,गायक से विधायक बने बलकार सिद्धू मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबियों में हैं शामिल
रामपुराफूल, 14 मार्च (पुरूषोत्म मन्नू). जिले की हाट सीट में शुमार रामपुरा फूल सीट पर पूर्व गायक और समाजसेवी बलकार सिद्दू की जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बलकार सिद्धू मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबियों में शामिल है। उन्होंने भगवंत मान के समकक्ष रंगमंच में काम किया है। अकाली दल के पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गुरप्रीत सिंह कांगड़ को शिकस्त देने वाले बलकार सिद्धू ने जीत कर नया इतिहास रच दिया है। उनकी जीत के पीछे रामपुराफूल शहर के जेठी परिवार का हाथ रहा है। सिटी में जेठी परिवार ने बलकार को जीत तक पहुंचाने में महत्वापूर्ण भूमिका अदा की। राजेश राजू जेठी आढ़ती सब्जी मंडी रामपुरा फूल ने बलकार सिद्धू के हक में वोटिंग कराने के लिए एक-एक वोट पोलिंग बूथ तक पहुंचे में अपना पूरा जोर लगा दिया। इसी तरह रामस्वरूप जेठी पप्पी बताते हैं कि बलकार सिद्दू से उनका 25 साल से ज्यादा पुराना नाता है। वह टी सीरिज कंपनी में पंजाब देखते थे। बलकार की पहली कैसेट कल्ले-कल्ले होईए को लांच करने में पप्पी जेठी ने उनकी मदद की थी। आज जेठी परिवार के सदस्यों जन कल्याण सभा के प्रधान सीता राम दीपक, पुरूषोत्म मन्नू प्रधान खतरी सभा, रामस्वरूप जेठी पप्पी, राजेश राजू जेठी आढ़ती नेता आदि ने बलकार सिद्धू का मुंह मीठा कराते आगामी प्लानिंग पर चर्चा की। राजू जेठी ने कहा कि 10 हजार वोटों से बलकार की जीत पर उन्हें खुशी है, लेकिन यह वोटों का अंतर 50 हजार होना चाहिए था। राजू ने कहा कि जिस गांवों और बूथ में बलकार की वोट प्रतिशत कम रहा है, वहां पर वह और मेहनत करेंगे। ताकि लोगों को पता चल सके कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सरकार है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-