बठिडा: सिएट टायर्स ने बठिडा में पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित आल वूमेन सिएट शापी का उद्घाटन किया। सिएट के जनरल मैनेजर पुनीत बंसल ने कहा कि इसका प्रयास पुरुष प्रधान टायर उद्योग में महिलाओं को सशक्त करना है। यह शापी महिला द्वारा मैनेज और महिलाओं की टीम द्वारा ही चलाई जाएगी। इस शापी का उद्घाटन बठिडा ग्रामीण की विधायक रुपिदर कौर रुबी ने सिएट के जोनल मैनेजर नार्थ पुनीत बंसल और सिएट शापी की डीलर प्रिसीपल गीता मित्तल की उपस्थिति में किया।
गीता मित्तल ने बताया कि इस सिएट शॉपी में ग्राहकों से संबंधित सभी सेवा सहायता के लिए महिला कार्यबल शामिल हैं। इसमें सभी प्रकार के मैन्युअल काम जैसे गाड़ी का टायर चेंज करना, बैलेंसिग और विभिन्न मशीनरियों को बदलना शामिल है। सिएट शॉपी चलाने वाली महिलाओं को पूरी तरह ट्रेनिग देगा। इसके अलावा सिएट स्पेशल टूल्स में निवेश के साथ साथ महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ख्याल रखेगा। कोरोना महामारी के कारण वैश्विक संकट के समय बहुत से लोग अपनी नौकरियां खो चुके हैं लेकिन इस पहल के साथ सिएट टायर्स महिलाओं के लिये उनके कैरियर विकल्प खोल रही है और रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर रही है।
सिएट टायर्स के जोनल मैनेजर नार्थ पुनीत बंसल ने कहा कि सिएट वर्कप्लेस पर जेंडर डाईवर्सिटी के मूल्यों को सम्मान करता है। हम अपने मैनुफैक्चरिग प्लांट्स सहित कार्यक्षेत्र में महिलाओं का सम्मान और उचित अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि सिएट उद्योग की सर्वप्रथम पहल है जो महिलाओं को विकसित होने और जो पुरुष संचालित व्यवसाय टायर उद्योग में एक छाप छोड़ने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है । यह पहल न केवल महिलाओं को वित्तीय स्थिरता प्रदान करेगी बल्कि इस उद्योग में शामिल होने के लिये कई अन्य लोगों को प्रेरित करेगी क्योंकि आने वाले महीनों में इस तरह के कई आउटलेट्स के साथ साथ देश भर में अपनी ऐसी ही छाप छोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment