बठिडा: आयुष्मान भारत व सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड कामन सर्विस सेंटरों के अलावा सरकारी सेवा केंद्रों पर भी बन सकेंगे। यह सुविधा जिले के 32 सेवा केंद्रों पर शुरू हो चकी है। इसके अब लोग कामन सर्विस सेंटरों के अलावा अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर आयुष्मान योजना कार्ड बनवा सकेंगे। उन्हें महज 30 रुपये की सरकारी फीस अदा करनी होगी। इस कार्ड के धारक पांच लाख तक का वार्षिक मेडिकल खर्च की सुविधा सरकार से ले सकते हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्रदेश के कुछ चुनिदा निजी अस्पतालों में भी इसके तहत इलाज करवाया जा सकता है।
जिले में मिनी सचिवालय में स्थित टाइप वन का एक ही सेवा
केंद्र है, जबकि
जिले में विभिन्न जगहों पर टाइप टू के 32 सेवा केंद्रों स्थित हैं, जहां पर यह सुविधा 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जबकि टाइप थ्री सेवा केंद्रों
में यह सुविधा 26 से शुरू होगी। कार्ड बनवाने का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तक
हैं। इस योजना में सेवा केंद्र से प्रति कार्ड की 30 रुपये फीस रखी गई है। जल्द से
जल्द बनवाएं कार्ड: डा. सिंगला
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व डीएमसी डा. रमन सिगला ने
बताया कि अब तक जिन कार्ड धारकों ने कार्ड नहीं बनवाया है वह बिना किसी देरी के
सेवा केंद्र में बनवा सकते हैं। कोई भी जानकारी किसी भी काम वाले दिन सेहत विभाग
से प्राप्त की जा सकती है। ये कार्ड किसानों, नीला कार्ड धारक, लेबर कार्ड धारक, पत्रकार, कम आमदन वाले परिवारों आदि के
कार्ड बनेंगे। विभाग कैंप लगाकर बनाएंगे मौके पर आयुष्मान कार्ड
डा. रमन सिगला ने बताया कि लोगों को इस योजना के प्रति
जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। इसके तहत जिले में 21 मार्च तक जागरूकता वैन अलग-अलग
क्षेत्रों के अलावा गली मोहल्लों व ग्रामीण एरिया में जाकर लोगों को सरकार द्वारा
प्रदान की जा रही सेहत सेवाओं व सेहत बीमा संबंधी जानकारी देगी। कैंप लगाकर उनके
कार्ड भी मौके पर बनाएं जाएंगे। योग्य लाभपात्री इस योजना के अंतर्गत अपने ई
-कार्ड गांव और शहर के मोहल्लों आदि नजदीक स्थानों पर बने कॉमन सर्विस सेंटरों से
भी बनवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment