बठिंडा. रामा पुलिस के पास एक व्यक्ति ने अपने 20 साल के लड़के को अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ शिकायतकर्ता के परिजनों व जानपहचान वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के पास गुरदेव सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी है कि उसका लड़का प्रभजोत सिंह उम्र करीब 20 साल पिछले एक सप्ताह से गायब है। वह 15 फरवरी को घर से जरुरी काम की बात कहकर गया था व इसके बाद उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। यही नहीं काफी दिनों तक वह उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से संपर्क कर उसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते रहे लेकिन जब मामले में किसी तरह का सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी है। परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि उनके लड़के को किसी ने अगवा कर किसी अज्ञात स्थान में छिपाकर रखा है। पुलिस ने शिकायत के बाद लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
आदेश अस्पताल के पास लापरवाह टैंपू चालक ने मारी कार सवार को टक्कर, घायल
बठिंडा. लापरवाही से एक कैंटर चालक ने स्वीफ्ट गाड़ी को टक्कर
मार दी जिससे गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में कैंट पुलिस ने आरोपी
कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कैंट पुलिस को दी शिकायत में रजिंदर
सिंह वासी नामदेव नगर बठिंडा ने बताया कि वह गत दिवस अपनी स्कीफ्ट गाड़ी से मेन
हाईवे नजदीक आदेश अस्पताल भुच्चों के पास से जा रहा था कि इसी दौरान लापरवाही से कैंटर
चालक बगडूराम उसकी गाड़ी की तरफ आया व टक्कर मार दी जिससे उसकी कार का काफी नुकसान
हुआ व उसे भी गंभीर चोट लगी। मामले में पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर
लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई है।
अफीम, भुक्की, लाह व नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में सात नामजद, चार
गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, लाहन व शराब की तस्करी
करने वाले सात लोगों को नामजद किया है। इसमें मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार कर
लिया गया है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि अमृतपाल वासी
जंगीराणा, रमेश वासी पियूरी व एक महिला रानी वासी जंगीराणा हरियाणा से शराब लाकर
पंजाब में बेचने का धंधा करते थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों के
खिलाफ केस दर्ज कर छापामारी की जिसमें मौके गांव जंदीराणा से 45 बोतल हरियाणा मार्का शराब उक्त लोगों के पास
से बरामद की गई। इसमें पुलिस ने रानी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो आरोपी अभी भी
फरार है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जगदेव सिंह ने बताया कि परमजीत कौर वासी
रामपुरा मंडी से 200 लीटर लाहन व 5 लीटर अवैध शराब उसके घर से बरामद की है। इसमें
आरोपी महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार
गुरमेल सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी मौड़ कलां को शक के आधार पर ट्रक यूनियन
मौड़ के पास से रोककर पूछताछ की गई तो जांच में उसके पास 450 नशीली गोलियां बरामद
की गई। यह गोलियां वह नशे के तौर पर इस्तेमाल करने व बेचने के लिए लाया था। आरोपी
को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह
ने बताया कि दर्शन सिंह वासी राजगढ़ कुब्बे को 50 किलोग्राम लाहन के साथ गांव में पकड़ा
गया लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार भुपिंदर सिंह
ने बताया कि जोगिंदर सिंह वासी मौड़ मंडी को राम नगर कैचियों मौड़ मंडी पास लगे
नाके में जांच के लिए रोका गया। उसके पास करीब 710 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी
हरियाणा व राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब में तस्करी का धंधा करता था। पुलिस उसे
गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment