बठिंडा. मानसिक तौर पर परेशान चल रहे एक नौजवान ने बठिंडा डबवाली रोड पर स्थित अनूप नगर में चुन्नी बांध कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक सब्जी की रेहड़ी लगाता था। मामले की सूचना आसपास के लोगों को सुबह लगी व उन्होंने जानकारी पुलिस व सामाजिक संस्था को दी। इसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य हरबंस सिंह व तिलकराज एम्बुलेंस सहित घटना स्थल पर पहुंचे। युवक का शव पंखे से लटक रहा था। वर्धमान चौंकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घटना की जांच शुरू कर दी है। सहारा टीम मैंबर तिलक राज ने मृतक युवक के शव को पुलिस की मौजूदगी में नीचे उतारा। आसपास के लोगों के अनुसार मृतक युवक कुछ समय से परिवारिक कारणों से मानसिक परेशान चल रहा था। सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले मृतक की शिनाख्त अशोक कुमार पुत्र सुरेश राये निवासी अनूप नगर गली नंबर-2 आयु 24 वर्ष के तौर पर हुई। सहारा टीम ने नवयुवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
शादी समारोह से वापिस लौट रहे वेटर को शराबियों ने पीटा
बठिंडा. शराब पीकर रास्ते में आते जाते लोगों को परेशान करने वाले तीन लोगों ने मिलकर एक नौजवान को मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी अनुसार गत रात्रि 11 बजे वेटर का काम करने वाले संजू उम्र 35 साल बठिंडा के पैलेस में आयोजित विवाह समारोह से वापिस अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में करीब तीन शराबी खड़े होकर वहां से आने जाने वालों को परेशान कर रहे थे। उक्त लोगों ने संजू को रोककर पहले उससे गालीगलोच की व बाद में पीटना शुरू कर दिया। जिससे संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में देख आसपास के लोगों ने सामाजिक संस्था को वारदात की सूचना दी। सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य मनी कर्ण व संदीप गिल मौके पर पहुंचे। घायल संजू को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया व उपचार करवाया।
वही स्थानीय फायर ब्रिगेड चौक में एक रिक्शा चालक रिक्शा का संतुलन बिगड़ जाने से रिक्शा से गिर पड़ा जिससे उसका हाथ टूट गया। घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य मनी कर्ण मौके पर पहुंचा व घायल रिक्शा चालक रमेश कुमार पुत्र मकुल निवासी जिला बेतिया बिहार को अस्पताल पहुंचाया व उपचार करवाया।
सहारा जन सेवा ने शुरू की जागरुकता मुहिम, कहा-कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क पहने
बठिंडा. मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा की तरफ से कोरोना महामारी के फिर से प्रसार को देखते इसके खिलाफ जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल आम लोगों से अपील की कि सभी लोग कोरोना बीमारी के खतरे को देखते हुए अपने नैतिक फर्ज समझते हुए सभी लोग मास्क पहने। सार्वजनिक समारोह, बाजारों में, भीड़ वाली जगहों में अपनी दूरी बना कर रखे। बार बार अपने हाथों को साबुन से धोएं व सेनेटाईजर का प्रयोग करे। विजय गोयल ने कहा यह सिर्फ सरकार का कार्य नही हम सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है हम कोरोना के प्रति जागरूक रहे मास्क का हर जगह उपयोग करे। सभी लोग जागरूक रहे दहशत न फलाएं क्योंकि सावधानी ही कोरोना के प्रति सब से बड़ी सुरक्षा है। क्योंकि भारत के कुछ राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। आओ हम सब मिल कर कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए और सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करे व कोरोना से सुरक्षित रहे।
No comments:
Post a Comment