जालंधर। कलाई कटने के बाद भी मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरों से भिड़कर चर्चा में आई जालंधर की 15 साल की कुसुम को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिलेगा। भारतीय बाल कल्याण परिषद (ICCW) की तरफ से कुसुम को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। अगले महीने राष्ट्रीय स्तर के समारोह में कुसुम को यह पुरस्कार दिया जाएगा। DC घनश्याम थोरी ने कुसुम को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल सितंबर में कुसुम का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया था।
बहादुर बेटी:भाई ने पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया, लुटेरे छीनकर भागे, दौड़ाकर पकड़ा तो कलाई काट दी, भिड़ी रही पर मोबाइल नहीं जाने दिया। लुटेरों से भिड़ते वक्त कुसुम को चोटें आ गईं थीं।
ट्यूशन से लौटते वक्त छीना था मोबाइल, ताइक्वांडों खिलाड़ी कुसुम भिड़ गई थी लुटेरे से
अगस्त महीने में कुसुम जब ट्यूशन क्लास से लौट रही थी तो अचानक बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया। यह मोबाइल भाई ने उसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया था। कुसुम ताइक्वांडों की खिलाड़ी थी और NCC की कैडेट भी, इसलिए बिना डरे वह लुटेरों से भिड़ गई। इस दौरान धारदार हथियार से एक लुटेरे ने उस पर हमला किया और कुसुम की कलाई कट गई। इसके बावजूद वह लुटेरे से भिड़ती रही और एक लुटेरे को काबू करने में कामयाब रही। कुसुम की यह बहादुरी CCTV फुटेज में कैद हो गई।
सरकार दे चुकी एक लाख का इनाम
ससे पहले कुसुम की बहादुरी को देखते CM कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कुसुम को एक लाख का इनाम दे चुके हैं। इसका चैक DC घनश्याम थोरी ने उन्हें सौंपा था। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने भी कुसुम को 50 हजार की राशि व नया मोबाइल लेकर दिया था। कुसुम की बहादुरी के प्रति लोगों को प्रेरित करने के मकसद से PAP फ्लाईओवर के नीचे उसकी ग्राफिटी भी बनाई गई है। वहीं, प्रशासन ने कुसुम को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था।
No comments:
Post a Comment