बठिडा: फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल व पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक मांगपत्र एडीसी राजदीप सिंह बराड़ को दिया गया। इसमें जीएसटी को लेकर आ रही मुश्किलों के हल करने की अपील की मांग की गई है।
फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि आज पूरे देश में अधिकारियों को मांगपत्र दिए गए हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से आए दिन जीएसटी में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं जिस कारण व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए सरकार को चाहिए कि वह जीएसटी की प्रणाली को सरल बनाए। इस मौके पर उप प्रधान फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल अमित कपूर, पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव केके महेश्वरी, सिटी प्रधान जीवन गोयल, सिटी महासचिव प्रमोद जैन, सचिव विजय गर्ग आदि मौजूद थे।
पानी निकासी के लिए डाली जा रही छोटी पाईप का विरोध जता दिया मांग पत्र
बठिंडा। पानी निकासी के लिए डाली जा रही छोटी पाईप, ज्ञापन सौंपा पिछले लंबे समय से गांव की गलियों में जमा गंदे पानी की समस्या का दंश झेल रहे नजदीकी गांव जवाहर के लोगों ने बीडीपीओ रामपुरा को ज्ञापन देकर गांव के पानी की निकासी के लिए 18 इंच चौड़ी पाइप डालने की मांग की है।
गांव की सरपंच अमरजीत कौर, पंचायत सदस्य राजिद्र सिंह, सुखजीत कौर, महेंद्र सिंह, सोमा सिंह, हरजिद्र सिंह, गांववासी परमजीत कौर, सत्या देवी, बिदर कौर, कांता देवी, मलकीत कौर, प्रकाश कौर, किरणजीत कौर, जसवीर कौर, अमृतपाल कौर, सरबजीत कौर, सीमा रानी, मनजीत कौर, पाली कौर, यादविद्र कौर, दलजीत कौर तथा सुरेश रानी ने कहा कि गांव की पंचायत की ओर से डाली जा रही 18 इंच पाईप भविष्य में पानी निकासी के लिए बेहतर है। गांव के लोग इसका समर्थन करते हैं। गांव से सीधा संबंध न रखने वाले कुछ लोग गलत बयानबाजी कर पाइप डालने के रास्ते में रुकावट पैदा कर रहे हैं। गांववासियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा 18 इंच पाईप डालने की मांग की।
No comments:
Post a Comment