-पहले महिला के गले में पड़ी सोने की चैन छीनी वही एक महिला का पर्स छीनकर हुए फरार
बठिंडा. पिछले दिनों बठिंडा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी जिससे अपराध का ग्राफ कम हुआ लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहरवासियों की नाक में झपटमारों ने दम कर रखा है। गली मुहल्लों व प्रमुख बाजारों में झपटमार पैदल जा रहे या फिर वाहनों में जाते लोगों को अपना शिकार बना रहे है। शहर में झपटमारों का कहर इस कदर बढ़ गया है कि पिछले दो दिनों में शहर के विभिन्न रिहायशी एरिया में झपटमारों ने एक महिला के गले से सोने से की चेन झपटकर फरार हो गए, वहीं माडल टाउन एरिया में एक स्कूल टीचर से पर्स झपटकर फरार हो गया। हालांकि, एक घटना में गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल कर झपटमार की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उसके बारे में काेई भी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन शहर में हो रही इस झपटमारी की घटनाओं के बाद महिलाओं में दशहत का माहौल है।
पहली वारदात शनिवार दोपहर को शहर की नई बस्ती गली नंबर दो मेंहुई है। यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में कैद वारदात के अनुसार तीन महिलाएं व एक बच्चा पैदल जा रहा है, जबकि झपटमार उक्त महिलाओं को पहले से ही पीछा कर रहा था। थोड़ी से दूरी के पहुंचने पर झपटमार एक महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो जाता है, जबकि महिला व गली के अन्य लोगों द्वारा उसका पीछा भी किया जाता है, लेकिन वह भगाने में सफल रहा है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी जाती है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल कर झपटमार की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी वारदात शहर के पाश एरिया माडल टाउन फेस-1 में स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर शुक्रवार देर शाम को दो झपटमार पावर हाउस रोड निवासी टीचर पूनम बांसल का पर्स झपटकर फरार हो गए। पीड़ित टीचर ने मामले की जानकारी माडल टाउन पुलिस चौकी को दे दी है और पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है, लेकिन झपटमारों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस को दी जानकारी दशमेश पब्लिक स्कूल की टीचर पूनम बांसल ने बताया कि गत शुक्रवार को वह अपनी सहयोगी टीचराें के साथ माडल टाउन फेस-1 में स्थित दुर्गा मंदिर में रखे एक भोग समारोह में शामिल होने के लिए आटो से गई थी। जैसे ही वो मंदिर के पास आटो से उतरने के बाद पर्स से पैसे निकालकर आटो वाले को देने लगी, तो अचानक पीछे से एक एक्टिवा में सवार दो युवक आए और उसका पर्स झपटकर फरार हो गए। उसके पास में 1200 के करीब नकदी, एक मोबाइल फोन के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। टीचर के अनुसार झपटमार ग्रे रंग की एक्टिवा में सवार थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में माडल टाउन पुलिस चौकी काे शिकायत दे दी है।