इस मौके पर इलाके के सैकड़ों समर्थकों ने जनसभा में पहुंचकर नेहा जिंदल के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया। नेहा जिंदल ने कहा कि इलाके का हर पक्ष से विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें चुनावों में भारी मतों से जीत दिलाएंगे।
नेहा जिंदल को इलाके के लोगों ने अपना समर्थन देकर उनकी मुहिम को बल दिया है। गली मुहल्ले में दूसरे दलों के उम्मीदवार अभी चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं लेकिन नेहा जिंदल ने पूरे इलाके में तीन बार अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है।
इस दौरान केवल चुनाव प्रचार ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों की समस्याओं को भी हल करवाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले समाज सेवी मनोज जिंदल ने गली मुहल्लों की तमाम समस्याओं को हल करवाने के लिए दिन रात एक किया।
लाकडाउन से लेकर कोरोना काल में उत्पन्न हुई स्थिति में जहां जरूरतमंदों को घरों तक राशन के साथ हर जरूरत का सामान पहुंचाया वही लाकडाउन हटने के बाद इलाके में सड़क, नालियों, स्ट्रीट लाइटों व सीवरेज की समस्या को हल करवाने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह व जयजीत सिंह जौहल के साथ मिलकर काम किया। इलाके के लोग भी मानते हैं कि जो काम पिछली सरकार इलाके में नहीं करवा सकी उन्हें मनोज जिंदल व नेहा जिंदल ने मिलकर पूरा करवाया। वर्तमान में गली मुहल्लों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं व लोगों से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। नेहा जिंदल का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें निगम चुनावों में विजयी बनाकर इलाके की सेवा करने का मौका देंगे। इलाके में जो भी समस्या रहती है उन्हें चुनाव के बाद हल करवाया जाएगा। लोगों ने जो भी उम्मीद उनसे की है उसे पूरा करेंगे क्योंकि राजनीति उनके लिए सेवा का रास्ता है व सेवा को ही वह परमधर्म मानकर चलते हैं। गौरतलब है कि नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। वह पिछले लंबे समय से इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं व इलाके में उनकी अच्छी पैठ बनी हुई है। यही कारण है कि उनकी जनसभाओं में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।