शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

लुधियाना में खौफनाक वारदात :युवक ने नौकरी छोड़ने की बात कही तो महिला ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर मार डाला


लुधियाना.
 पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने कर्मचारी को जहरीला इंजेक्शन लगाकर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह नौकरी छोड़ना चाहता था। मृतक की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी न्यू सतगुरु नगर, साहनेवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी महिला के बेटे की तलाश की जा रही है।

प्रकाश लुधियाना में रीटा नाम की महिला का फाइनेंस का काम संभालता था। वह उसकी पेमेंट कलेक्ट करके लाता था और उसके घर में ही रहता था। 24 फरवरी को प्रकाश का छोटा भाई राजदीप सिंह उससे मिले आया था। जब वह रीटा के घर पहुंचा तो देखा कि रीटा, उसका बेटा अजय और एक अन्य महिला पूनम प्रकाश के साथ झगड़ा कर रही थी। भाई से मिलने के बाद राजदीप वापस चला गया।शुक्रवार देर शाम रीटा का फोन आया की प्रकाश की तबीयत खराब है। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

रास्ते में प्रकाश ने अपने भाई राजदीप को बताया कि उसे जहर का इंजेक्शन दिया गया है, क्योंकि उसने नौकरी छोड़ने की बात कही थी। यह सुनकर राजदीप भड़क गया और उसने पुलिस के सामने सारी बात रख दी। थाना डाबा की पुलिस ने हत्या के आरोप में आजाद नगर की गली नंबर 9 में रहने वाली रीटा (40), उसके बेटे अजय कुमार (20) और जस्सियां रोड की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली पूनम (40) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के बाद प्रकाश दो से तीन घंटे तड़पता रहा। लेकिन, आरोपी उसे अस्पताल नहीं लेकर गए और न ही परिवार को फोन किया। जब बात हाथ से निकलने लगी तो छोटे भाई को फोन किया गया। वहीं पता चला है कि आरोपी महिला रीटा देह व्यापार का धंधा भी करती थी। पूनम उसके पास इसी काम के लिए आती थी। कहा जा रहा है कि प्रकाश और पूनम के भी संबंध थे। अब वह उनका साथ छोड़ना चाहता था, इसी बात पर झगड़ा हुआ और वारदात अंजाम दी गई।

अमृतसर में शर्मनाक हरकत: गुरुद्वारे में सेवादार ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया; मत्था टेकने पहुंची संगत को देखकर भागा आरोपी


अमृतसर।
 पंजाब के अमृतसर जिले में शर्मनाक वारदात अंजाम दी गई है। सदर थाना के अंतर्गत पड़ते ग्रीन फील्ड में एक गुरुद्वारे के सेवादार ने युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वारदात गुरुद्वारे के अंदर अंजाम दी गई। पीड़िता मानसिक तनाव में चल रही थी और गुरुद्वारे में सेवा करने आती थी। उसके चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परवीन कुमार ने बताया कि तरनतारन जिले के सरहाली गांव निवासी जसमेहर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 34 साल की युवती की शादी नहीं हुई है, इसलिए वह तनाव में रहती है। लेकिन रोजाना गुरुद्वारे में सेवा करने आती है। शुक्रवार देर शाम भी वह गुरुद्वारे में सेवा करने गई थी। उसने परिवार को बताया था कि एक सेवादार उस पर बुरी नजर रखता है। शुक्रवार को जब वह गुरुद्वारे में पहुंची तो सेवादार उसे देखकर अश्लील हरकतें करने लगा। वह उसका लगातार पीछा कर रहा था। जब वह मत्था टेकने सुख आसन कमरे में पहुंची तो वह भी उसके पीछे वहां आ गया।

सुख आसन कमरे में उसने उसे पकड़ लिया। उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। साथ ही चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन वह डरी नहीं और जोर से चिल्लाई तो आवाज सुनकर श्रद्धालु दौड़े आए, जिन्हें देखकर सेवादार भाग गया। श्रद्धालुओं से उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गुरुद्वारा परिसर से बाहर जाने में कामयाब हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों ने युवती को संभाला और उसके परिजनों को बुलाकर वारदात के बारे में बताया। उसके बाद परिजन युवती को अस्पताल ले गए और पुलिस को भी जानकारी दी।

बढ़ रहा कोरोना, टेस्ट करवाने को तैयार नहीं स्कूल स्टाफ, सेंट जेवियर कान्वेंट स्कूल की ओर से अपने स्टाफ सदस्यों व टीचरों के कोरोना टेस्ट करवाने से साफ इंकार कर दिया


बठिडा। 
कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। रोजाना 15 से ज्यादा नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं। फरवरी माह में अब तक सात लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। शुक्रवार को भी एक साथ दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत गई, जिससे जिला प्रशासन व सेहत विभाग की चिताएं बढ़ने लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देने को अब भी तैयार नहीं हैं।

शुक्रवार को शहर के सेंट जेवियर कान्वेंट स्कूल की ओर से अपने स्टाफ सदस्यों व टीचरों के कोरोना टेस्ट करवाने से साफ इंकार कर दिया गया। सैंपल लेने पहुंची सेहत विभाग की टीम को पहले इसकी मंजूरी लेकर आने की बात कहीं। सेहत विभाग की टीम करीब आधा घंटा स्कूल में बैठी रही, लेकिन बाद में बिना सैंपल लिए बैंरग लौटना पड़ा। उधर, स्कूल प्रिसिपल फादर सिडलाय फर्दाडो ने कहा कि वह शहर से बाहर हैं। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। धोबियाना बस्ती के सरकारी स्कूल से भी बैरंग लौटी टीमसेहत विभाग की दूसरी टीम धोबियाना बस्ती स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल पहुंची। वहां के स्टाफ ने भी तरह-तरह के बहाने लगाकर अपने कोरोना टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया। इसके चलते यहां से भी सेहत विभाग की टीम बिना टेस्ट लिए बैरंग लौट आई। दोनों ही स्कूल प्रबंधकों द्वारा कोरोना टेस्ट नहीं करवाने की जानकारी सेहत विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी बठिडा को दे दी गई है।

डीसी और डीईओ के आदेशों का भी नहीं असर

डिप्टी कमिश्नर व डीईओ के आदेशों के बाद भी स्कूल प्रबंधकों की तरफ से कोरोना टेस्ट नहीं करवाने को लेकर सेहत विभाग की टीमें काफी परेशान हैं। सेहत विभाग की टीम का कहना है कि उनका समय खराब करने के साथ-साथ उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। गौर हो कि इससे पहले सरकारी आदर्श स्कूल केनाल कालोनी के स्टाफ ने भी कोरोना टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया था। उधर, कोरोना टेस्ट नहीं होने के कारण कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है, जबकि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

कोरोना संक्रमित महिला समेत दो लोगों की मौत

शुक्रवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों में एक महिला भी शामिल है। सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल पंचवटी नगर निवासी 59 वर्षीय महिला की बीती 18 फरवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसी तरह नामदेव रोड स्थित इंद्राणी अस्पताल में दाखिल भट्टी रोड निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। उनकी 17 फरवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिला प्रशासन की सूचना पर सहारा जनसेवा के सदस्यों ने दोनों शवों का स्थानीय श्मशानभूमि दाना मंडी में स्वजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया।


बठिंडा नगर निगम स्वच्छता फीडबैक भेजने में राज्य में दूसरे स्थान पर आया, स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता का वर्ष 2021 का सर्वे एक मार्च से शुरू होगा


बठिडा। 
 स्वच्छता को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पिछले कई सालों से शुरू की गई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता का वर्ष 2021 का सर्वे एक मार्च से शुरू होने जा रहा है, जोकि लगातार 28 मार्च तक चलेगा। पिछले तीन वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता में पंजाब में अव्वल बठिडा शहर का इस बार फिर से यह रुत्बा बरकरार रखने के लिए नगर निगम ने इस समय पूरी ताकत झोंक रखी है। यही वजह है कि सिटीजन फीडबैक भिजवाने नगर निगम बठिंडा राज्य में दूसरे नंबर पर चल रहा है।

इससे पहले निगम खुले में शौच से मुक्त शहर का ओडीएफ प्लस-प्लस का दोबारा सर्टिफिकेट हासिल कर चुका है। गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए भी आवेदन कर चुका है, लेकिन इसके साथ ही बीती तीन जनवरी से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास लोगों की फीडबैक भिजवाने में भी जुटा हुआ है। मंत्रालय की तरफ से बीती दो जनवरी को अपने पोर्टल खोल दिए गए थे ताकि जहां लोग खुद भी अपने शहर की स्वच्छता संबंधी फीडबैक भेज सकें। वहीं सभी नगर निगम और कौंसिल भी लोगों की फीडबैक भिजवा सकें। यह फीडबैक स्वच्छ भारत मिशन अर्बन, स्वच्छता महुआ एप, माई गोव और वोट फार सिटी के अलावा फोन नंबर 1969 पर काल करके भी दी जा रही है।

अब तक भेजी 95084 लोगों की फीडबैक

नगर निगम की दो टीमें लगातार सिटीजन फीडबैक भिजवाने के कार्य में ही जुटी हुई है। दोनों टीमों में 18 कर्मचारी हैं, जोकि सुबह नौ से देर शाम तक इस काम में लगे हैं। निगम कर्मियों की इसी मेहनत की बदौलत बठिडा निगम फीडबैक भिजवाने के मामले पंजाब में दूसरे नंबर पहुंच चुका है। पहले नंबर में लुधियाना चल रहा है। बठिडा से शुक्रवार तक 95084 लोगों की फीडबैक भेजे चुके हैं, जबकि लुधियाना 2,35,683 लोगों की फीडबैक भेज चुका है। इन सवालों पर दी जा रही है फीडबैक 

  • - क्या आप इस शहर के छह माह से निवासी हैं?
  • - क्या आपके पास मोबाइल फोन है?
  • - क्या आप अपना मोबाइल नंबर साझा कर सकते हैं ताकि आपको स्वच्छता को लेकर अथेंटिकेशन कोड भेजा जा सके?
  • - क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2021 में भाग ले रहा है?
  • - क्या आपको अपने शहर का पिछले वर्ष की प्रतियोगिता का रैंक पता है?
  • - आप अपने इर्द-गिर्द की सफाई को कितने अंक देते हो?
  • - आप व्यवसायिक और घरेलू सफाई को कितने अंक देते हो?
  • - क्या कभी आपको नगर निगम की ओर से बताया गया है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना है?
  • - अपने शहर की पब्लिक टायलेट्स में सफाई को आप कितने अंक देते हैं?
  • - क्या आपको पता हैं कि आप अपने नजदीकी पब्लिक टायलेट को गूगल पर सर्च कर सकते हैं?
  • - क्या कभी आपने स्वच्छता को लेकर स्वच्छता एप या लोकल एप पर शिकायत दर्ज करवाई है?

लुधियाना भाजपा का आराेप-केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर क्रेडिट ले रही कैप्टन सरकार


लुधियाना।
पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ जिसमें पांच लाख रुपये तक का इलाज किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त करवाया जा सकता है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश की जनता के लिए चलाई गई ‘आयुष्मान भारत योजना’ है, जिसका पंजाब सरकार ने नाम बदल कर ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ रख दिया है। यह कहना है प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता का।

जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार के पास प्रदेश की जनता के लिए अपनी जेब से चलाने के लिए कोई योजना नहीं है और कैप्टन सरकार अपने स्वार्थ को हल करने के चक्कर में केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें अपने नाम पर चला कर जनता को धोखा दे रहे हैं। पहले जब केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी तो कैप्टन ने उसे एक साल तक पंजाब में लागू नहीं किया था और एक साल बाद जब केंद्र सरकार ने जनता के हितार्थ शुरू की गई इस योजना को लागू करने के लिए कैप्टन पर दबाव डाला तो कैप्टन ने इसका नाम बदल कर ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ रख कर इसे पंजाब में लागू कर दिया।

जीवन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया ’स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ भी पंजाब सरकार की ओर से लम्बे समय से लटकता आ रहा है और जिन शहरों को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है वहां की हालत बदतर हो चुकी है। गुप्ता ने कहा कि कैप्टन ने विधानसभा चुनाव के समय जनता के साथ जो वादे किए थे, उन्हें तो पूरा नहीं कर रहे, उल्टा केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में चलाई जा रही योजनाओं का अपनी सरकार को क्रेडिट देने के लिए उनका नाम बदल कर पंजाब में चला रहे हैं। उन्होंने कहाकि मोदी सरकार जनता की भलाई व उसके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

बठिंडा में सलामी देते समय लापरवाही के कारण पहले चली गोलियां के मामले में दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया

   फाईल फोटो

बठिंडा। बीती वीरवार को गुजरात के पूर्व डीजीपी चितरंजन सिंह को सलामी देते समय बठिंडा पुलिा की टुकड़ी के दो जवानों से लापरवाही के कारण पहले चली गोलियां के मामले में दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि कांस्टेबल मदन लाल व कांस्टेबल भीम सिंह को सस्पेंड किया गया है। गौर हो कि बीती वीरवार को जब पूर्व डीजीपी को सलामी देने के लिए पुलिस के जवान राइफिलों को नीचे से ऊपर उठा रहे थे। पहली बार फायरिंग करते समय एक जवान से गोली चल गई जब गोली चली तो एसएसपी भुपिंद्रजीत सिंह विर्क समेत अन्य मौजूद लोग डर गए, लेकिन जब दूसरी बार फायरिंग करने के लिए जब राइफिलों को ऊपर उठाया जा रहा तो एक अन्य जवान से फिर से गोली चल गई और फिर से सभी डर गए इसके अलावा एक जवान सलामी देने के लिए अपनी राइफिल को लोढ़ ही नहीं कर पाया था। इसके बाद एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने एसपी एच सुरिंदरपाल सिंह से इसकी रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में दोनों कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है।

बठिंडा के तलवंडी साबो में चाइना डोर से बाइक चालक का गला व फ़ूड पाइप कटी


बठिंडा।
बेशक वसंत पंचमी का त्योहार बीत गया है और अब पतंगबाजी नहीं हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जिले में चाइना डोर का कहर लगातार जारी है। बीती वीरवार को तलवंडी सााबो में एक बाइक चालक के गले में चाइना डोर फंसने के कारण उसका गला पूरी तरह से कट गया और साथ ही उसकी फूड पाइप भी कट गई। जिसके चलते उसका गले व फूड पाइप का आप्ररेशन एक निजी अस्पताल में हुआ है। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन चाइना डोर के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। जिसकी वजह से मासूम लोगों की जान खतर में पड़ी हुई है। बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल तलवंडी साबो निवासी गुरमेल सिंह बीती वीरवार शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर तलवंडी साबो से अपने घर जा रहा था। इस दाैरान रास्ते में लटक रही चाइना डोर अचानक बाइक चालक गुरमेल सिंह के गले में फंस गई और उसके गले को कटाते हुए फूड पाइप को बुरी तरह से कट दिया। इसके चलते गुरमेल सिंह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और उसे राहगीरों ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां पर उसके गले की फूड पाइप का आप्ररेशन किया गया। आप्ररेशन से पहले उसे एक यूनिट रक्त की जरूरत थी। शहर की समाजसेवी संस्था शहीद जरनैल सिंह मैमोरियल सोसायटी के रक्तदानी इकबाल सिंह ने रात को एक निजी ब्लड बैंक पहुंचकर अपना एक यूनिट रक्तदान किया और मरीज को आपरेशन के लिए उपलब्ध करवाया।

रूपनगर में देहव्यापार का भंडाफोड़:पुलिस ने ढाबे पर रेड कर 8 लड़कियों समेत 12 को गिरफ्तार किया; ढाबा मालिक पति-पत्नी फरार


रूपनगर।
पंजाब के रूपनगर में शुक्रवार को पुलिस ने देहव्यापार के अड्‌डे का भंडाफोड़ किया है। यहां एक ढाबे पर रेड करके पुलिस ने धंधे में लिप्त 8 लड़कियों और मैनेजर समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि ढाबे का मालिक और यहां उसके साथ मिलकर देहव्यापार का अड्‌डा चला रही उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए। एक सप्ताह में पंजाब में इस तरह का यह तीसरा बड़ा मामला है। इससे पहले होशियारपुर और जालंधर में भी पुलिस ने होटल पर रेड की थी।

मामला रूपनगर जिले के अलीपुर इलाके का है, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित RS नामक एक ढाबे पर देहव्यापार चल रहे होने के बारे में पुलिस को शिकायत मिली थी। इस बारे में DSP (D) रूपनगर वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि वह SHO रूपनगर कुलबीर सिंह और पुलिस पार्टी समेत स्पेशल ड्यूटी के संबंध में अहमदपुर में भाखड़ा नहर के किनारे पुल के नीचे मौजूद थे। उन्हें पता चला कि ढाबे पर सुखविंदर कौर सुक्खी देहव्यापार करती है। इसमें ढाबे का मालिक उसका पति मेवा सिंह भी शामिल है। इनके अलावा इस धंधे में अलीपुर का रहने वाला मैनेजर हरपिंदर सिंह भी लिप्त है।

पुलिस ने योजना के तहत बनाकर पहले ASI कमल किशोर को फर्जी ग्राहक बनाकर ढाबे पर भेजा। कमल किशोर ने मैनेजर के साथ बात करके एक खास नंबर का नोट उसे दिया। इसके बाद मौके का इंतजार कर रही टीम ने महिला पुलिस समेत होटल में रेड की। इस दौरान तीन कमरों में से तीन जोड़े गंदी हरकतें करते हुए मिले। इसके अलावा पांच लड़कियां ग्राहक का इंतजार कर रही थी।

पुलिस की भनक लगते ही होटल चलाने वाली महिला सुखविंदर कौर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने आठ लड़कियां और होटल मैनेजर समेत चार युवकों को काबू करने के अलावा सुखविंदर कौर सुक्खी की मौके पर खड़ी कार कब्जे में ली है। सभी पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


4 बच्चों की मां ने फंदे से लटककर आत्महत्या की, मानसिक रूप से परेशान थी महिला, छोटे भाई को घर छोड़ने आए बेटे ने मां को फंदे पर लटके देखा


लुधियाना। 
पंजाब के लुधियाना जिले में मानसिक रूप से परेशान 4 बच्चों की मां ने घर के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मृतका के पति ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची थाना जमालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान रीता पांडेय पत्नी विष्णु शंकर निवासी शांति व्यवहार कालोनी भामियां कलां के रूप में हुई है। उसके पति विष्णु शंकर ने पुलिस को बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उनके 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं।

मृतका के पति विष्णु शंकर के बयान दर्ज करती महिला।
मृतका के पति विष्णु शंकर के बयान दर्ज करती महिला।

शुक्रवार सुबह वह अपने काम पर चला गया। पत्नी रीता पांडेय बच्चों को स्कूल छोड़कर करीब 9 बजे घर आ गई। कुछ देर बाद जब बड़ा बेटा, छोटे को घर छोड़ने आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। उसकी मां पंखे के सहारे फंदे पर लटकी थी। यह देखकर उसने शोर मचाया और उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। पड़ोसियों ने मृतका को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक रीता की मौत हो चुकी थी। बेटे ने पिता को फोन करके जानकारी दी।

अमृतसर में घरेलू कलह से परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी व बेटी की हत्या के बाद की खुदकुशी


अजनाला (अमृतसर) ।
मेहता चौक के पास एक व्यक्ति ने घरेलू कलह से परेशान होकर शुक्रवार की शाम पहले पत्नी के सिर पर राड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने अपनी आठ साल की बेटी का गला दबाकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद महिंदर सिंह नाम के आरोपित ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वारदात का पता चलते ही एसपी शैलेंद्र सिंह शैली, मेहता थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। शवों को कब्जे में ले लिया गया है।

पड़ोस के लोगों ने बताया कि महिंदर सिंह जालंधर में खेतीबाड़ी विभाग के एक स्टोर में नौकरी करता था। अकसर आर्थिक तंगी के कारण उसकी पत्नी ज्योति घर में विवाद करती रहती थी। सारा गांव जानता था कि दंपती अकसर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ते रहते हैं। शुक्रवार सुबह महिंदर के माता-पिता लुधियाना रहने वाले रिश्तेदार से मिलने गए हुए थे। दोपहर बाद महिंदर और पत्नी ज्योति में विवाद हो गया। दोनों में इतनी लड़ाई हुई कि महिंदर ने घर में रखी लोहे की राड से ज्योति के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। जब बेटी गुरप्रीत कौर माता-पिता का झगड़ा छुड़ाने पहुंची तो आरोपित ने बेटी गुरप्रीत का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

यूपी से 27 साल पहले परिवार आया था मेहता में

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिंदर सिंह और ज्योति का परिवार लगभग 27 साल पहले यूपी (उत्तर प्रदेश) से मेहता में रहने आए थे। वह बरेली के रहने वाले थे। ज्योति के परिवार के कुछ सदस्य पटियाला में रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया है।

बठिंडा नगर निगम का गार्बेज फ्री सिटी की रेटिग के लिए आवेदन, पहले हकीकत जानेगी केंद्रीय टीम


बठिंडा।
नगर निगम का दावा है कि बठिडा शहर पूरी तरह से गार्बेज फ्री सिटी हो चुका है। शहर अब फाइव स्टार की रेटिग हासिल करने के योग्य है। निगम ने यह दावा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास किया है।

यह दावा गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग हासिल करने के लिए किए गए आवेदन में किया गया है। पिछले सप्ताह ही निगम ने यह आवेदन किया है। निगम के इस आवेदन के बाद उसके दावे की हकीकत जानने के लिए अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम बठिडा पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह के बीच सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम बठिडा पहुंचने वाली है। टीम कई दिन यहां पर रहकर शहर भर में निगम की दावों का सर्वेक्षण करेगी। सर्वेक्षण के करीब 15 दिनों के बाद इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। अगर निगम के दावे सही साबित हुए तो उसे केंद्रीय शहर विकास मंत्रालय की ओर से गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग का सर्टिफिकेट मिला जाएगा। जिसके एक हजार अंक हैं। 

1000 अंकों का राष्ट्रीय रैंकिग में मिलेगा लाभ

स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2021 इन अंकों का बठिडा को बड़ा लाभ मिलेगा। निगम जहां पर इस बार फिर से राज्य में अपना पहले स्थान का रुतबा बरकरार रखने के लिए जोर लगाए हुए है, वहीं प्राप्त 1000 अंकों से उसकी राष्ट्रीय स्तर की रैंकिग में भी बड़ा सुधार होगा। हालांकि निगम गार्बेज फ्री सिटी की सर्वेक्षण के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर चुका है। फिर भी एक्सईएन दविदर जौड़ा और एक्सईएन गुरप्रीत सिंह बुट्टर के नेतृत्व में बनाई गई दो टीमें गार्बेज फ्री सिटी के दर्जे के लिए दस्तावेजों के अनुसार री चेकिग करने में लगे। निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें करके उनसे फीडबैक ले रहे हैं। बीते बुधवार को भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ लंबी बैठक कर विस्तृत जानकारी हासिल की।

पिछले साल रुतबा हासिल करने में रहा विफल

बता दें कि वर्ष 2020 में गार्बेज फ्री सिटी का रुतबा हासिल करने में नगर निगम बुरी तरह से असफल हो गया था। जिसका खामियाजा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रैंकिग में बुरी तरह से पिछड़ गया था। बेशक पंजाब में अव्वल नंबर का खिताब हासिल करने में कामयाब रहा। लेकिन राष्ट्रीय रैंकिग में 104वें स्थान पर पहुंच गया था। जबकि 2019 में 31वें नंबर पर था। निगम की ओर से 2020 की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पहले दस की रैंकिग में आने के लिए जोर लगाया जा रहा था। 

पिछले दो माह से तैयारियों में जुटे हैं अधिकारी

इस बार निगम पिछले करीब दो माह से इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। निगम अधिकारियों की छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। बकायदा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। सेनिटेशन शाखा के कर्मचारियों की अलग-अलग वार्डों में ड्यूटियां लगाई, ताकि घर-घर और प्रत्येक व्यापारिक संस्थान से डोर टू डोर कचरा उठना यकीनी बन सके। इसके साथ ही तब से ही गीला व सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नाइट स्वीपिग भी शुरू की गई है। 50 किलो से अधिक कचरा पैदा करने वाले संस्थानों की पहचान कर उन्हें गीले कचरे का स्वयं अपने स्तर पर निपटारा करने के लिए प्रेरित किया गया। गलियों-बाजारों में कचरा फेंकने वालों, कचरे को आग लगाने वालों पर भी कड़ी नजर रखते हुए उन्हें जुर्माना भी किया गया।



37 साल की नौकरी के बाद इंज. बलविन्दर सिंह बीडीए से हुए सेवा मुक्त, जीई के ओहदे से शुरू कर बतौर उप मंडल इंजनियर तक का किया सफ़र तय




बठिंडा:
तीन दशक से भी ज्यादा समय के लिए बठिंडा डवेलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएँ देने उपरांत इंज. बलविन्दर सिंह (58) शुक्रवार को बतौर उप मंडल इंजीनियर सेवा मुक्त हुए। इस मौके ऐक्सियन बीडीए सन्दीप कुमार की अध्यक्षता में रखे प्रोगराम दौरान मौजूद आधिकारियों डीटीपी बलजिन्दर सिंह, ऐसयो सुक्खपाल सिंह, ऐसयो अजीत पाल, ऐसडीयो रमेश कुमार और साथियों की तरफ से फूलों के हार डालते हुए और सम्मान चिह्न भेंट कर स्नेह भरे अंदाज़ के साथ अपने हरमन -प्यारे अधिकारी को अच्छी सेहत व खुशनुमा ज़िंदगी की शुभ कामना देते हुए विभाग से सेवा -मुक्ति दी। इस मौके सुनीत कुमार जेई, मनोज कुमार जेई, नीरज कुमार जेई र सन्दीप कुमार जेई भी उपस्थित थे।

इंज. बलविन्दर सिंह ने 13 फरवरी 1984 को ट्यूबवैल विभाग में बतौर जेई रैंक से शुरुआत की और बाद में 25 फरवरी, 1988 को उन की तैनाती शहरी विकास विभाग पंजाब में हो गई, जहाँ से वह 33 साल लगातार बठिंडा, मानसा, फरीदकोट और जालंधर आदि जिलों में सेवाएँ देने के बाद सेवा निवृत हुए। गौरतलब हैकि 1 जुलाई, 2010 को बतौर ऐसडीयो रैक ओहदा संभाला जबकि उपरांत उनके पास 2013 से ऐक्सियन (रेगुलेटरी) का प्रभार भी रहा। अपनी इमानदार और मेहनती सखशियत की वजह से उन्होंने एक दिन के लिए एस्टेट अफसर के तौर पर भी सेवा दी। इसके इलावा जब भी संवेदनशील और दूसरे हालातों में प्रशासन और विभाग को उन की सेवा की ज़रूरत पड़ी तो उन्होंने मुस्कराते हुए उसे स्वीकार किया जिस में कोरोना काल में दिन रात निभाई ड्यूटी मुख्य तौर पर शामिल है।

ख़ुद रहे टॉपर विद्यार्थी, अपने पुत्र को पहुँचाया आईएएस की पदवी तक

फाजिलका जिले के ग्रामीण एवं पिछड़े इलाके में डब्बवाला कलाँ गाँव से अपनी प्राइमरी पढ़ाई दौरान टॉपर विद्यार्थी रहते हुए जहाँ उन्होंने बेदाग़, इमानदार और मेहनती अफ़सर होने का रुतबा हासिल किया, वहीं इस रीत को आगे चलाते हुए अपने एक पुत्र डा, बलप्रीत सिंह को आईएएस के ओहदे तक पहुँचाया, जो इस समय वायनाड, केरला में असिस्टेंट क्लैकटर के तौर पर समाज को अपनी सेवा दे रहा हैं।

डीसी ने जारी किए आदेश-जहां करते हैं अधिक कर्मी काम वहां हर महीने करवाना होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट करनी होगी नोटिस बोर्ड में डिस्पले


बठिंडा.
बठिंडा में कोरोना के केस फिर से आने की स्थिति में जिला प्रशासन ने जिन स्थानों में अधिक भीड़ है व जहां ज्यादा कर्मी काम कर रहे हैं उन संस्थाओं से कोविड-19 की सैंपलिंग करवाने व कुछ हिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा हैं। वही इसमें जिन कर्मियों की रिपोर्ट पोजटिव व नेगटिव आई है उसे डिस्पले बोर्ड में लगाना लाजमी रहेगा। इसमें जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर अफसर बठिंडा, जिला मंडी अफसर, होटल एसोसिएशन बठिंडा के प्रधान, पीआरटीसी डिपो के जनरल मैनेजर, लीड बैंक के जिला मैनेजर, आईएमए के प्रधान, बार कौंसिल के प्रधान, जिला शिक्षा अफसर बठिंडा के साथ जनरल मैनेजर जैमैटो व सविंगी बठिंडा यह पत्र जारी किया गया है। 

इसमें करीब 11 हिदायते जारी कर इनकी सख्ती से पालना करवाने के लिए कहा गया है। जारी हिदायत के अनुसार होटलों, ढांबों, आहतों, रेस्टोरेंटो में काम करने वाले हर कर्मी का कोरोना टेस्ट करवाना लाजमी किया गया है। वही कोविड की एक माह में एक बार सैंपलिंग करवाना जरुरी होगा व हर कर्मचारी की अंतिम समय में हुई सैंपल की तिथि संस्था के बाहर लगे बोर्ड में लिखना जरुरी किया गया है। घर में फूड डिल्वरी करवे वाले हर डिल्वरी बाय का कोविड सैंपल उसके मालिक व कंपनी की तरफ से हर महीने करवाया जाएगा। इस बाबत करवाए गए व इसकी तिथि भी रिकार्ड में रखकर डिस्पले करनी होगी। 

जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर अफसर बठिंडा के अधिकारी क्षेत्र में जिला बठिंडा के सभी शैलर, ईट के भट्ठे, राशन वाले डिपो, गेहूं व चावलों के गोदाम व संबंधित एजेंसियों में काम करने वाले सभी स्टाफ व लेबर का कोविड टेस्ट करवाएंगे। नगर निगम बठिंडा की ममद से रजिस्ट्रड रेहड़ियों व उनके यहां काम करने वाले कर्मियों व हाकरों के कोविड टेस्ट करवाएंगे। सभी नेशनल कोआपरेटिव व प्राइवेट बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों की कोविड सैंपलिंग करवाई जाएगी। जिला मंडी अफसर की सहायता से फल, सब्जी बेचने वाले व होलसेल की दुकान करने वाले ठेकेदार की कोविड सैंपलिंग करवाने का जिम्मा दिया गया है। सफाई कर्मचारियों की सैंपलिंग के साथ आईएमए की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों व सेहत संस्थाओं के सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट करवाए जाएंगे। वही स्कूल स्तर पर कोविड के नोडल अफसर नियुक्त करके सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बकायदा मुहिम शुरू की जाए। वही बार एसोसिएशन व दूसरी अन्य संस्थाओं को भी इस बाबत अपने साथ काम करने वाले कर्मियों व सहयोगियों के कोविड सैंपल करवाने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिले भर में नोडल अफसरों की भी तैनाती की है। इसमें सिविल अस्पताल व विभिन्न सेहत सेंटरों के अधिकारी शामिल है।  


बेखौफ लोग, न मास्क और न सामाजिक दूरी, बाजारों में उमड़ रही भीड़ सामाजिक दूरी और मास्क की लगातार लोग अनदेखी कर रहे हैं, यह अनदेखी भारी पड़ सकती है।


बठिंडा।
कोरोना का कहर जारी है। हररोज नए केस मिलने का क्रम जारी है। यह सब जानते हुए भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजारों में भीड़ है। लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। हैंडवाश से तो उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं है। लापरवाह लोगों के कारण स्थिति ऐसी न हो जाए कि संभाल पाना मुश्किल हो जाए। पिछले 11 माह में कोई दिन ऐसा नहीं रहा जब कम या अधिक कोरोना संक्रमित न मिले हो। कोरोना को लेकर भले ही बड़ी संख्या में लोग जागरूक हों, लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो तमाम खतरों से परिचित होने के बावजूद लापरवाह बने हुए हैं। इनमें सबसे अधिक एक वर्ग के लोग हैं। वह कोरोना संक्रमण से कोई खतरा नहीं मान रहे हैं। दूसरा युवा वर्ग है, जो शारीरिक दूरी रखना तो दूर मास्क लगाने में भी परहेज करता है। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ाने में इन दोनों की भूमिका अहम होगी।

कोरोना की चेन न हो जाए लंबी

बेशक जिले में दिसंबर जनवरी माह के मुकाबले फरवरी में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या कम जरूर हुई है, लेकिन रूकी नहीं है। लोगों की लापरवाही के कारण लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना बाजार में लोग उमड़ रहे हैं, लेकिन कोई भी सामाजिक दूरी का पालन करता नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं कई लोग मास्क पहनना भी लाजिमी नहीं समझ रहे हैं। इससे कोरोना महामारी के फैलने की आशंका बढ़ रही है। इस भीड़ में यदि दो-चार लोग भी संक्रमित हुए तो कोरोना की चेन हो जाएगी कि इसे संभाल पाना भी मुश्किल हो जाएगा।

लोगों के अंदर कोरोना को लेकर डर नहीं

रविवार को छुट्टी होने के कारण बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। इस दौरान लोग जमकर लापरवाह कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही रविवार को भी हुआ। शहर के गोनियाना रोड स्थित नगर सुधार ट्रस्ट दफ्तर के सामने खाली रोड पर संडे मार्केट लगती है। जहां पर सैंकड़ों की तादाद में विभिन्न सामान की दुकानें व रेहड़ी-फडी सजती है और हजारों की संख्या में लोग खरीरदारीर करने के लिए पहुंचते है। इस मार्केट में 12 बजे के बाद भीड़ लग चुकी थी। लोग सामाजिक दूरी के नियम को पूरी तरह से नजर अंदाज कर खरीदारी में उमड़े हुए थी। कपड़ों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। यहां ज्यादातर महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंची थी। दुकानदार भी लोगों को भीड़ बढ़ने से रोकते नजर नहीं आए। इसके साथ ही बाजार के विभिन्न हिस्सों में लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। लोगों को देख कर लग रहा कि जिले में कोरोना संक्रमण है ही नहीं और जीवन सामान्य हो चुका है। लोगों के अंदर कोरोना को लेकर डर कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन की तरफ से भी नियमों की अनदेखी करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई। भीड़ में बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे। धोबी बाजार, सिरकी बाजार, सदर बाजार समेत आसपास के प्रमुख बाजारों में लोगों को सामाजिक दूरी को तार-तार करते हुए देखा गया। यहां तक कि दुकानों पर बैठे लोग भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे थे। दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गई।

बीस दिन में मिल चुके हैं 150 कोरोना संक्रमित

जिले में दिसंबर माह कोविड-19 के मरीज तेजी के साथ बढ़े थे, लेकिन जनवरी माह में इनकी संख्या कम हुई थी, लेकिन पिछले 21 दिन में जिले में हररोज 5 से लेकर 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे है। भले यह संख्या बहुत कम है, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण यह संख्या बढ़ने में देरी नहीं लगेगी। पिछले 21 दिनों में 150 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अक्टूबर व नवंबर महीने के शुरूआत बीस दिन में 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले थे। कुल मिलाकर नवंबर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, फरवरी माह में 201 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है, जबकि जिले में अब महज 52 कोरोना मरीज ही एक्टिव है। वहीं डीसी बठिंडा की तरफ से निर्देश जारी किए हैं कि दूसरे शहरों व राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाए।

हर हाल में मास्क लगाएं

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टल नहीं है। ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वह कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। हर हाल में मास्क लगाएं। दो गज की दूरी बनाए रखें। लापरवाही खुद के जीवन के साथ ही आपके परिवार का भी जीवन खतरे में डाल सकती है। समय समय पर साबुन अथवा से हाथ साफ करते रहे।


30 रुपये देकर सेवा केंद्र में भी बनवा सकेंगे आयुष्मान योजना कार्ड, जिले के 600 कॉमन सर्विस सेंटरों के अलावा जिले के 33 सेवा केंद्रों में आज से शुरू हुई कार्ड बनाने की सुविधा


बठिंडा।
आयुष्मान भारत व सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड कामन सर्विस सेंटरों के अलावा सरकारी सेवा केंद्रों पर ही बन सकेंगे। यह सुविधा जिले के 32 सेवा केंद्रों पर शुरू हो चकी है। इसके अब लोग कॉमन सर्विस सेंटरों के अलावा अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर आयुष्मान योजना कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें महज 30 रुपये की सरकारी फीस अदा करनद होगी। इस कार्ड के धारक 5 लाख तक का वार्षिक मेडिकल खर्च की सुविधा सरकार से ले सकते हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्रदेश के कुछ चुनिंदा निजी अस्पतालों में भी इसके तहत इलाज करवाया जा सकता है। बता दें कि जिले में मिनी सचिवालय में स्थित टाइप वन का एक ही सेवा केंद्र है, जबकि जिले में विभिन्न जगहों पर टाइप टू के 32 सेवा केंद्रों स्थित है। जहां पर यह सुविधा 22 फरवरी यानि आज से शुरू हो चुकी है, जबकि टाइप थ्री सेवा केंद्रों में यह सुविधा 26 से शुरू होगी। कार्ड बनवाने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हैं। इस योजना में सेवा केंद्र से प्रति कार्ड की 30 रुपए फीस रखी गई है। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व डीएमसी डा. रमन सिंगला ने बताया कि अभी तक जिन कार्ड धारकों ने कार्ड नहीं बनवाया है वह बिना किसी देरी के सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं। इस योजना में सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी काम वाले दिन सेहत विभाग से प्राप्त की जा सकती है। ये कार्ड किसानों, नीला कार्ड धारक, लेबर कार्ड धारक, पत्रकार, कम आमदन वाले परिवारों आदि के कार्ड बनेंगे।

विभाग कैंप लगाकर बनाएंगे मौके पर आयुष्मान कार्ड

डा. रमन सिंगला ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 112 परिवारों के कार्ड बनाएं जा चुके है, जबकि सेहत विभाग की तरफ बठिंडा जिले का 2 लाख 25 हजार 703 परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके चलते लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। इसके तहत जिले में 21 मार्च तक जागरूकता वैन अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा गली मोहल्लों व ग्रामीण एरिया में जाकर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेहत सेवाओं व सेहत बीमा संबंधी जानकारी देगी और कैंप लगाकर उनके कार्ड भी मौके पर बनाएं जाएंगे। डीएमसी डा. रमन सिंगला ने बताया कि योग्य लाभपात्री इस योजना के अंतर्गत अपने ई -कार्ड गांव और शहर के मोहल्लों आदि नजदीक स्थानों पर बने कॉमन सर्विस सेंटरों से भी बनवा सकते हैं। सेहत बीमा कार्ड के लिए सिर्फ 30 रुपये प्रति व्यक्ति फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 23 से 26 फरवरी तक ब्लाक नथाना , 27 फरवरी से 1 मार्च तक ब्लाक भगता में कार्ड बनाए जाएंगे।

सतगुरु रविदास जी जन्म उत्सव की ख़ुशी में श्री गुरु रविदास कमेटी लहरा खाना की तरफ से नगर कीर्तन आयोजित


भुच्चो मंडी.
धन धन सतगुरु रविदास जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव की ख़ुशी में श्री गुरु रविदास कमेटी लहरा खाना द्वारा समूह पंचायत, इलाके के समूह गांवों की संगतों व कमेटियों के सहयोग से विशाल नगर कीर्तन आयोजित किया गया। पांच प्यारों की अगवाई में गांव लहरा खाना के संत बाबा वधावा सिंह जी के तप अस्थान से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन भुच्चो मंडी, लहरा बेगा व अन्य गांवों से होता हुआ वापिस गांव लहरा खाना जा कर संपन हुआ। भुच्चो मंडी की गुरुद्वारा रविदास कमेटी और रेलवे स्टेशन के नजदीक श्रधालुओं द्वारा नगर कीर्तन का बड़ी श्रद्धा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने पांच प्यारों को सिरोपे दे कर उन्हें सम्मानित किया व संगत के लिए चाय का लंगर लगाया। इस दौरान कविश्री जत्थे ने कविश्री सुना संगत को निहाल किया।

श्री बाला जी संघ ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किये 11 हजार 111 रूपये


भुच्चो मंडी
. श्री बाला जी संघ भुच्चो मंडी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार 111 रूपये का सहयोग दिया। इस मौके संघ के प्रधान मोहित सिंगला के नेतृत्व में समूह सदस्यों ने राम जन्म भूमि तीर्थ समिति भुच्चो मंडी के प्रबंधकों को चेक भेंट किया। समिति के संयोजक नरोतम दास और संघ के प्रधान मोहित सिंगला ने अयोध्या में बनाये जा रहे विशाल मंदिर से सबंधित 492 वर्षों के संघर्ष के इतिहास सबंधी जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरे राष्ट्र के लिए मान की बात है। इस मौके केशियर रिशी गर्ग, रिंकू गर्ग, जोनी गर्ग, पंकज अरोड़ा, रिक्की खुर्मी, हीरा शर्मा, हैप्पी बांसल, गणेश बांसल, विनोद कुमार, नरेश बांसल, विनय गुप्ता, दिनेश गर्ग आदि उपस्थित थे।

फोटो- भुच्चो मंडी में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए समिति सदस्यों को चेक भेंट करते श्री बाला जी संघ के सदस्य।


बठिंडा में दूसरी लहर के बीच कोरोना से 2 लोगों की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में दो पोडटिव मरीजों की मौत हो गई। स्थानीय दिल्ली हार्ट अस्पताल में एक कोरोना पाजिटिव महिला सरोज रानी पत्नी भूषण कुमार सिंगला उम्र 59 साल  निवासी पंचवटी नगर की मौत हो गई। उन्हें 18 फरवरी को कोरोना पाजिटिव आने के बाद इलाज के लिए दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट बठिंडा में दाखिल करवाया गया था। इसमें हालत खराब होने पर शुक्रवार को उपचार के दौरान सुबह के समय कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य जग्गा, मनी कर्ण, संदीप गिल, राजेंद्र कुमार व सुमीत ढींगरा, हरबंस सिंह व तिलक राज ने शव को पैक करके स्थानीय शमशान भूमि  दाना मंडी में लाए यहां सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।

इसके इलावा इंद्राणी अस्पताल नामदेव रोड पर एक व्यक्ति हरबंस लाल गुप्ता पुत्र कस्तूरी लाल उम्र 63 साल निवासी भट्टी रोड की मौत हो गई। उन्हें 17 फरवरी 2021 को कोरोना पाजिटिव आने के बाद इंद्राणी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उनकी उपचार के दौरान 25 फरवरी की रात्रि कोरोना के कारण मौत हो गई। सहारा मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल, सुमीत ढींगरा, हरबंस सिंह, तिलक राज व जग्गा ने स्थानीय शमशानभूमि दाना मंडी में शव लाकर पूर्ण सम्मान सहित पीपीई किटें पहन कर परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। 


फोटो-कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा वर्कर। 



पंजाबी युनिवर्सिटी में एबीवीपी ने कुनाल कुमार को अध्यक्ष और द्युति सिंह को सचिव बनाया, छात्र संगठन की मजबूती के लिए हो रही राज्य भर में नियुक्तियां


बठिंडा.
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंजाबी युनिवर्सिटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें सर्वसम्मति से कानून विभाग के कुनाल कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि साइकोलॉजी डिपार्टमैंट की छात्रा द्युति सिंह को सचिव घोषित किया गया। एबीवीपी के सम्भाग संगठन मंत्री सौरभ कपूर, प्रांत सह मंत्री वीरीश बहल और पूर्व अध्यक्ष गौरव राणा की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसी तरह पंजाबी यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष अक्षत, हरमन, गीतिका, रविंदर, सहसचिव नीशिता मक्कड़, राहुल, विकास को नियुक्त किया गया।

वही
कैंपस इंचार्ज अनीश, छात्रा इंचार्ज कनु प्रिया, सहइंचार्ज कृतिका, थिंक इंडिया जतिन मंगला, सह इंचार्ज अर्शप्रीत कौर, छात्रा होस्टल इंचार्ज अर्चना, मीडिया इंचार्ज दृष्टि भट्ट, कानून विभाग 5 वर्ष के गौरव, कानून विभाग 3 वर्ष के वैभव, यूको इंचार्ज शुभम, एम.बी.ए का इंचार्ज दीपेंदर सिंह को बनाया गया।

नव निर्वाचित टीम को सौरभ कपूर ने बधाई दी। इस दौरान साल 2018 -19 के अध्यक्ष गौरव राणा
, साल 2019-20 के अध्यक्ष व प्रदेश सह मंत्री वीरीश बहल, प्रांत कार्यसमिति सदस्य निष्ठा, विभाग संयोजक आकाश नैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेश और विनोद मौजूद रहे।

 फोटो-एवीबीपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ प्रदेश पदाधिकारी व मौके पर हाजिर छात्र।

प्रदूषण बहार का हो या हमारे अंदर का इंसान के लिए दोनों ही खतरनाक-एसपी दुग्गल, संत निरंकारी माडल बठिंडा ने बाबा जी की जयंति पर प्रताप नगर में लगाए पौधे


बठिंडा
. संत निरंकारी मॉडल बठिंडा के जोनल इंचार्ज एसपी दुग्गल की रहनुमाई में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म जयंती के अवसर पर बठिंडा शहर की अलग-अलग जगहों पर लगभग  400 पौधे लगाए गए। इस दौरान ऐसे क्षेत्रों का चयन किया गया जहां हरियाली कम है व पौधारोपण के लिए समुचित जगह उपलब्ध है। इसी उपलक्ष में शुक्रवार को प्रताप नगर गली नंबर 25 के पब्लिक पार्क में नगर कौंसिलर कुलविंदर कौर की उपस्थिति में पौधे लगाए और इन पौधों की देखभाल करने का प्रबंध भी जिम्मेवार लोगों को सौंपा गया।

 

दुग्गल ने बताया कि बाबा जी ने हमे सादगी वाला जीवन जीने का तरीका सिखाया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण बहार का हो या हमारे अंदर का इंसान के लिए दोनों ही खतरनाक हैं। बाहर वाला प्रदूषण हम पेड़, पौधे लगाकर वातावरण की शुद्धता ला सकते है परन्तु अंदर का प्रदूषण तो सतगुरु की शिक्षायों को जीवन में ढाल कर उनके बताए हुए राश्ते पर चलते हुए मानवता के भले की कामना करते हुए दिलों ने विशालता पैदा करके की जा सकती है।


इस अवसर पर नगर कौंसिलर कुलविंदर कौर ने संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के वर्करों का इस नेक काम के लिए बहुत सराहना की। उन्होंने बताया कि वातावरण शुद्धता की हमारे जीवन में अत्यंत जरुरत है और हम सभी को अपने घरों में एक पैधा जरूर लगाना चाहिए।

फोटो सहित-बीटीडी-1, 2-बठिंडा के प्रताप नगर में पर्यावरण को साफ सुधरा रखने के लिए पौधारोपण करवाते संत निरंकारी मिशन के प्रमुख दुंगल जी व सेवादार।

बठिंडा में किसान की जमीन ठेके पर ली तो 8 लोगों ने मिलकर कर दी तीन लोगों से मारपीट, जमीन ठेके पर लेने पर मारते थे ताने



बठिंडा.
गांव बाडी में 8 लोगों ने मिलकर तीन लोगों से मारपीट कर घायल कर दिया। मामला किसान से जमीन ठेके पर लेने का विरोध करने से जुड़ा है। इसमें संगत पुलिस के पास शिकायतकर्ता बलजिंदर सिंह वासी बाड़ी ने बताया कि उन्होंने भोला सिंह किसान की जमीन कुछ समय पहले ठेके पर ली थी। इस जमीन को ठेके पर लेने का गांव के ही माजी सिंह, राज सिंह, चढत सिंह, सोनी सिंह, सुक्खा सिंह, नसीब कौर व महिंगा सिंह विरोध करते थे व जमीन ठेके पर लेने को बुरा मानकर उन्हें आए दिन ताना देते थे। गत दिवस बलजिंदर सिंह अपने भाई जगसीर सिंह के घर गया तो रंजिशन उक्त लोगों ने एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर भोला सिंह पर हमला कर दिया व उससे मारपीट करने लगे। जब बलजिंदर सिंह व जगसीर सिंह ने ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो उक्त सभी ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दी। लाठियों से किए हमले में तीन लोग घायल हो गए।  घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पुलिस ने बयान दर्ज कर हमलावर 8 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जबकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 मामूली तकरार में बदला लेने के लिए घर में दाखिल हो की मारपीट, एक घायल

 बठिंडा. कुछ समय पहले हुई मामूली तकरार का बदला लेने के लिए दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में नहियावाला पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नहियावाला पुलिस के पास सुरिंदर सिंह वासी महिमा सवाई ने लिखित शिकायत दी कि कुछ समय पहले उसका जसवंत सिंह व बबल सिंह वासी महिमा सवाई के साथ मामूली तकरार किसी बात को लेकर हुई थी। इसके बाद वह उस बात को भूल गए थे लेकिन गत दिवस उक्त दोनों ने उसी बात को लेकर उनके घर में दाखिल होकर गाली गलोच करना शुरू कर दिया। वही जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए। घायल को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शराब, हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद कर किया गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में शराब, हेरोइन व लाहन की तस्करी के आरोप में चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह वासी चुंघे कलां से सवा नौ बोतल अवैध शराब गांव से बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञान चंद ने बताया कि बुध सिंह, लखबीर सिंह वासी चुंगवाली को 55 लीटर लाहन के साथ गांव चक्क फतेह सिंह वाला से गिरफ्तार किया गया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह वासी भाईरुपा को ड्रेन पुल भाईरुपा के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास चार ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।  वही रामा पुलिस के होलदार रणधीर सिंह ने बताया कि हरमंदर सिंह, बलविंदर सिंह वासी पक्का कला से 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब गांव तरखानवाला के पास से बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

बठिंडा में पुराने टीवी की मर्करी बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे पांच लाख छीनकर फरार होने वाले दो गिरफ्तार


-आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ग्रीन व्यू के पास नगदी के साथ बुलाया, लिखित समझौता करने की बात करने पर पांच लाख छीनकर हुए फरार

बठिंडा. आए दिन आनलाइन व मैनुयल लोगों को रातों रात अमीर बनाने के सपने दिखाककर उनकी जमापूंजी हड़पने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बठिंडा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ करीब पांच लाख की ठगी करने, लूटपाट की कोशिश के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास स्वराज सिंह वासी भागू रोड बठिंडा ने लिखित शिकायत दी कि बलराज सिंह वासी मंडी कला, सुरजीत सिंह वासी बाबा फरीद नगर बठिंडा उसके संपर्क में थे। उक्त लोगों ने 24 फरवरी 2021 को उसके साथ संपर्क किया व बताया कि उन्हें पुराने टेलीविजन वासी ट्यूब मर्करी दिलवाकर उसे आगे छह लाख रुपए तक बेचने का ठेका मिला है। इसमें पुरानी मर्करी काफी सस्ती मिल सकती है व एक कंपनी है जिसे वह उक्त मर्करी बेचकर रातों रात अमीर बन सकते हैं। स्वराज सिंह उक्त लोंगों के झांसे में आ गया व उसने उनके बताए प्लान पर काम करने का फैसला लेकर पैसों का इंतजाम भी कर लिया व उक्त लोगों को पांच लाख रुपए देने के लिए वह ग्रीन व्यू पैलेस बठिंडा के पास चला गया। वहां पहुंचते ही पहले उक्त लोगों ने उसे पैसे देने के लिए कहा लेकिन जब उसने लिखित पढ़त करने की बात कही तो उन्होंने स्वराज सिंह को पकड़कर धक्का मारकर नीचे गिरा दिया व बैग में रखी पांच लाख रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए। इसके बाद ममले की शिकायत थाना कैंट पुलिस के पास की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते छापामारी कर दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर भागते हुए गोनियाना रोड पर ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त लोगों के पास से मौके पर साढे चार लाख रुपए की नगदी, मर्करी भी बरामद की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने आरोपियों को पांच लाख रुपए दिए थे लेकिन मौके पर उनके पास साढ़े चार लाख रुपए की रिकवरी हुई है इसमें 50 हजार रुपए कहा गए इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

राजस्थान से अफीम लाकर तस्करी करने आए दो लोगों को दाना मंडी से किया गिरफ्तार

बठिंडा. बठिंडा के रामबाग रोड पर नई दाना मंडी में दो लोगों को आधा किलोग्राम अफीम की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह वासी दशमेश नगर मुल्लापुर जिला लुधियाना राजस्थान से अफीम की तस्करी कर बठिंडा में दावा मंडी के पास लोगों को सप्लाई देने का काम करता है। इसी सूचना पर नाकाबंदी कर आरोपी गुरप्रीत सिंह को उसके साथी गुरतेज संह वासी अचरवाल जिला लुधियाना के साथ एक कार सहित टी प्वाइंट रामबाग रोड नजदीक नई दाना मंडी बठिंडा में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर नशा निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

 


बठिंडा के सहायक कमिश्नर का निर्देश : नरमे के गैरकानूनी बीज की बिक्री रोकने को जिलास्तरीय टीमें गठित, होगी छापामारी


बठिडा.
नरमे की फसल पर सफेद मक्खी के संभावित हमले की रोकथाम के लिए नदीन नष्ट मुहिम चलाने को खेतीबाड़ी विभाग की ओर से विभिन्न विभागों के मुखियाओं से अहम बैठक बुलाई। सहायक कमिश्नर जनरल वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में बुलाई बैठक में सफेद मक्खी के पनाहगार नदीन जिनमें कंघी बूटी, पीली बूटी, पुठकंडा, धतूरा, भंग, गाजरघास, मकोह, गुत्तपट्‌टना व जंगली सूरजमुखी को नष्ट करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने तमाम विभागों के मुखिया को एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट मुख्य खेतीबाड़ी अफसर दफ्तर में जमा करवाने की हिदायत दी।

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. बहादर सिंह सिधू ने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग की ओर से नरमे की फसल पर सफेद मक्खी के संभावित हमले को रोकने के लिए सफेद मक्खी के पनाहगार नदीनों को नष्ट करने के लिए मार्च से गांवों में किसान सिखलाई कैंप संबंधी शेड्यूल तैयार किया गया है। इन कैंपों के जरिए किसानों को सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए नदीन नष्ट करने को प्रेरित किया जाएगा। इस संबंधी विभाग की ओर से \अखबार, मोबाइल वैन एवं विभागीय लिटरेचर के जरिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। खेतीबाड़ी विभाग की ओर से तैयार की गई पीपीटी के जरिए तमाम विभागों को पनाहगार नदीनों व सफेद मक्खी के लार्वा तथा एडल्ट की पहचान करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों को नरमे की फसल की बिजाई से पहले 10 अप्रैल तक अपने विभाग के अधीन आते एरिया में सफेद मक्खी के पनाहगार नदीनों को नष्ट करने के निर्देश दिए।

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर ने डिप्टी डायरेक्टर बागवानी को उनके विभाग के अधीन आती सब्जियां जिनमें बैंगन, आलू, टमाटर, मिर्च, मूंगी व खीरे आदि के किसान खेतों में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा क्योंकि सफेद मक्खी इन सब्जियों पर पलती है। उन्होंने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग की ओर से नरमा-कपास के अनधिकृत बीज जोकि गुजराती बीज अथवा किसी अन्य राज्यों से आता है, को जिले में आने से रोकने के लिए

जिलास्तरीय टीमें गठित की गई हैं जोकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग करेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस साल नरमा-कपास के बीज की पीएयू लुधियाना की ओर से सिफारिश की गई किस्मों के बीज की ही बिजाई की जाए, यह बीज सिर्फ सरकारी विभागों अथवा रजिस्टर्ड डीलरों से ही खरीदा जाए। बीज खरीदते समय पक्का बिल, बैच नंबर अलॉट नंबर जरूर लिया जाए कयोंकि इन अनाधिकृत बीजों पर भी सफेद मक्खी पलती है तथा नरमे की झाड़ पर असर पड़ता है।

 

 

 

 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE