रविवार, 14 मार्च 2021

कॉलेजों और संपूर्ण देश के छात्रों द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्णय का स्वागत


अब
कॉमर्स के छात्र भी करेंगे इंजीनियरिंग, पुक्का एआईसीटीई के फैसले का स्वागत करता है

बठिडा . पूरे देश के छात्रों और कॉलेजों ने  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली  के निर्णय का स्वागत किया है जो तकनीकी शिक्षा मे नए मानक स्थापित करेगा। नए निर्णय के अनुसार, इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए भौतिकी, रसायन और गणित (पीसीएम) पाठ्यक्रम अनिवार्य नहीं हैं।

 चार वर्षीय बी.टेक और बी.. कार्यक्रमों मे एआईसीटीई ने पूरे देश के इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए नए दरवाजे खोले हैं। एआईसीटीई की स्थापना के 70 वर्षों के बाद, यह पहला मौका है जब पीसीएम के बिना, छात्र रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना विज्ञान प्रथाओं, कृषि, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन और तकनीकी सहित अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकते है जिसके तहत 12 वीं के विषय पेशेवर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र भी योग्य है।

इस पहल का स्वागत करते हुए और एआईसीटीई को धन्यवाद देते हुए, डॉ अंशु कटारिया, अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन (पुक्का) ने आज हुई एक बैठक में कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उपरोक्त निर्णय लिया गया है जो तकनीकी शिक्षा की पहुंच में वृद्धि करेगा। विभिन्न छात्रों की आकांक्षाओं को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से, एआईसीटीई ने उन छात्रों के लिए सीमाओं और अवसरों की एक खिड़की खोली है, जिनके पास योग्यता, विचार प्रक्रिया और साथ ही इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की कुछ शाखाओं में पृष्ठभूमि ज्ञान है, लेकिन विषयों की कठोर बाध्यताओं के कारण उच्च अध्ययन मे आगे बढ़ने के लिए विवश थे।

पुक्का के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित शर्मा ने कहा कि एआईसीटीई द्वारा लिया गया निर्णय शिक्षा के वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि यह केवल उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरल योग्यता के साथ अन्य देशों की लीग में खड़े होने के लिए भारतीय शिक्षा को आगे बढ़ाएगा, बल्कि कुछ क्रेडिट ट्रांसफर कार्यक्रमों के साथ कई कैरियर विकल्पों को चुनने के लिए भी उम्मीदवारों की मदद करेगा।

संपूर्ण शिक्षा बिरादरी अध्यक्ष, एआईसीटीई, डॉ अनिल डी सहस्रबुद्धे , उपाध्यक्ष, एआईसीटीई, डॉ एम.पी. पूनिया और सदस्य सचिव, एआईसीटीई, प्रोफेसर राजिव कुमार के इस तरह के साहसिक निर्णय लेने के लिए और उनकी दूरदर्शिता के लिए आभारी है।

यह उल्लेखनीय कि कई प्रविष्टियां हमेशा लेटरल एंट्री के माध्यम से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के डिप्लोमा और अंडर ग्रेजुएट स्तरों में होती हैं। बिना पीसीएम पास किए 10 वीं पास छात्र आइटीआइ में प्रवेश ले सकते है और डिप्लोमा के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश ले सकते है, इसी तरह, डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकते है, लेकिन अब भविष्य की नीति की घोषणा के बाद एआईसीटीई द्वारा, 12 वीं में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्र भी इसके पात्र होंगे।

पुक्का के सदस्य श्री अनिल चोपड़ा, सेंट सोल्जर ग्रुप, जालंधर; श्री रशपाल एवं एस धालीवाल, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, झांझेरी; एस गुरलभ एस सिद्धू, गुरु काशी विश्वविद्यालय, बठिंडा; एस गुरविंदर एस बहरा, बहरा विश्वविद्यालय, खरार; श्री गुरदीप सिंह, जीएनए ग्रुप, फगवाड़ा; एस गुरकीरत सिंह, गुलज़ार ग्रुप, लुधियाना; श्री अश्वनी गर्ग, श्री अशोक गर्ग, एसवीआईईटी, बनूर; डॉ आकाशदीप सिंह, ग्लोबल इंस्टीट्यूट, अमृतसर; एस चरणजीत सिंह चन्नी, सीटी ग्रुप, जालंधर; डॉ गुनिंदरजीत जवंदा, भाई गुरदास, जालंधर; श्री रमन भल्ला, अमन भल्ला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलाजी, पठानकोट; श्री प्रेम गांधी, केसी ग्रुप, नवांशहर; श्री  मोहित महाजन, गोल्डन ग्रुप, गुरदासपुर; श्री राजेश गर्ग, भारत समूह, मनसा; डॉ गुरसिमरनजीत सिंह, सुखजिंद्र ग्रुप, गुरदासपुर; श्री परवीन गर्ग, आईएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोगा; एस दविंदर सिंह रिम्पी, देश भगत, मोगा; श्री राजीव गुलाटी, एलजीसी, लुधियाना; श्री विजय गुप्ता, एलसीईटी, लुधियाना; श्री नलिनी चोपड़ा, के जे जे ग्रुप, पटियाल; श्री शिवोम वशिष्ठ, एफसीईटी, फिरोजपुर; डॉ डी जे सिंह, विद्या ज्योति एजुवेर्सिटी, चंडीगढ़; श्री कंवर तुषार पुंज, एसएसजीआई, बंगला; श्री नवीन ढिल्लों, आरआईईटी, फगवाड़ा; श्री विभा मित्तल, डॉल्फिन पीजी कॉलेज, मोगा; श्री वी एस पन्नू, पन्नू ग्रुप, गुरदासपुर; मोंटी गर्ग, केसीटी कॉलेज, फतेहगढ़; नवीन सिंगला, जीएमआइटी उपस्थित थे।

लुधियाना में किरायेदाराें की वेरिफिकेशन नहीं कराने पर छह मकान मालिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 


लुधियाना । नौकर व किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने के लिए पुलिस लंबे समय से अपील करती आ रही थी। मगर अब अपील का असर नहीं पड़ता देख पुलिस ने वेरिफिकेशन न करवाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार काे विभिन थानों की पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थाना डिवीजन नुंबर 2 पुलिस ने इस्लाम गंज निवासी अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। दूसरे मामले में चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। जनक पुरी की गली नंबर 11 निवासी कैलाश गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना डिवीजन नम्बर 3 पुलिस ने फतेह गंज मोहल्ले की गली नम्बर 6 निवासी सुरिंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने भाई मन्ना सिंह नगर की गली नंबर 4 निवासी जसवंत राय के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने सर्वानंद की गली नंबर 1 निवासी राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गाैरतलब है कि शहर के एक बेहड़े में कुछ दिन पहले बिहार के एक युवक ने प्रेम प्रसंग में महिला के दाे बच्चाें की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद ही पुलिस ने किरायेदाराें की वेरिफिकेशन काे लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

Ludhiana 700 Crore GST Scam: दुबई में बैठे युवक के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां, चिकन सूप की रेहड़ी वाला भी आरोपित

 


लुधियाना। पंजाब में 700 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग (Bogus Billing) मामले में विभाग अभी पूरी जानकारी देने से बच रहा। कई ऐसी परतें हैं जिन्हें विभाग ने पर्दे के पीछे ही रखा है। अभी तक की जांच में एक ऐसा युवक भी सामने आया है कि जो विदेश में रहता है लेकिन उसके नाम से फर्जी कंपनियां बनाकर आरोपित बोगस बिलिंग कर रहे थे। आरोपित सूप की रेहड़ी लगाने वाले विनोद कुमार के नाम पर भी फर्जी कंपनी चला रहे थे। 

विदेश में रहने वाला युवक दुबई में रहता है। वह लाकडाउन के बाद से अब तक भारत नहीं आया है। जीएसटी विभाग का नोटिस मिलने पर वह विभाग के जालंधर स्थित कार्यालय में पेश हुआ। उसने विभाग को बताया कि आरोपितों ने उससे कागजात लिए थे। उन्हीं कागजात के आधार पर उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये के बोगस बिल काट दिए हैं। परतें खुलने के साथ ही अधिकारियों को पूरा नेटवर्क समझ आ गया। बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनिंदर शर्मा उर्फ मनी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूप की रेहड़ी वाला भी आरोपित

विनोद कुमार अमलोह रोड पर चिकन सूप की रेहड़ी लगाता है। उसके नाम पर फर्जी फर्म बनाकर आरोपित उसे हर महीने कुछ पेमेंट देते थे। जरूरत पड़ने पर उसके हस्ताक्षर भी करवाए जाते थे। पूछताछ में उसने माना कि आरोपितों ने कापर स्क्रैप और होजरी की फर्जी कंपनियां पंजाब और दूसरे राज्यों में बनाई थीं। आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

मनी को कांग्रेस से नहीं मिली टिकट तो आप से लड़ा चुनाव

मामले का मुख्य आरोपित मनिंदर शर्मा उर्फ मनी है। रेलवे लाइन पार ललहेड़ी रोड की नंदी कालोनी में रहने वाले मनी का नाम लाकडाउन में चर्चा में आया था। उसने लोगों को सैनिटाइजर बांटे और फिर कांग्रेस नेताओं के साथ नजदीकी भी बढ़ाई। वह खुद को वार्ड छह से कांग्रेस का इंचार्ज भी बताने लगा था। उसने सरकार से आना वाला राशन भी लोगों को खूब बांटा।

नगर कौंसिल चुनाव में जब उसे वार्ड छह से कांग्रेस ने टिकट नहीं दी तो उसने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। आप की टिकट पर उसने पार्षद का चुनाव लड़ा। चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और वह तीसरे स्थान पर रहा। मनिंदर शर्मा की कांग्रेस और आप नेताओं के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है।

बोगस बिलिंग से सरकार को 700 करोड़ का चूना

शनिवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) की नौ टीमों ने लुधियाना के खन्ना में रेड की थी। इस दौरान पांच लोगों को कर चोरी के मामले में पकड़ा गया है। इनमें आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछले महीने ही खन्ना नगर कौंसिल चुनाव लड़ने वाला मनिंदर शर्मा भी शामिल है। विभाग के अनुसार कुल 700 करोड़ की बोगस बिलिंग इस गिरोह के सदस्यों ने की है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

ऐसे पकड़ में आया जीएसटी स्कैम, दस हजार कमाने वाले के खाते में 13 करोड़ का लेनदेन

पंजाब में जीएसटी फर्जीवाड़े की परतें खुलनी शुरू हाे गई है। विभाग की जांच में हैरानीजनक खुलासे हाे रहे हैं। जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया कि 10 हजार रुपये महीना कमाने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते में 13 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था। इसके बाद मामले की परतें खुलती गईं। एक अकाउंटेंट के घर पर छापामारी कर दस्तावेज बरामद किए गए। उसके पास से जब्त किए गए सीपीयू की हार्ड डिस्क की जांच करने की कोशिश की जा रही है। उस हार्ड डिस्क से कई नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

44 फर्जी कंपनियां बनाकर 700 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग

आरोपितों ने 44 फर्जी कंपनियां बनाकर 700 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग कर विभाग को 122 करोड़ रुपये के टैक्स का चूना लगाया है। कार्रवाई के लिए विभाग की दूसरे जिलों से भी नौ टीमें खन्ना पहुंची थीं। शनिवार तड़के साढ़े चार बजे सभी टीमों ने एक साथ नौ ठिकानों पर छापामारी की। पांचों आरोपितों को पकड़ने के बाद उन्हें पीडब्ल्यूडी के भट्टियां स्थित रेस्ट हाउस ले जाया गया। पूछताछ के बाद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया जबिक दो अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

ईटीओ कर रहे थे सभी टीमों को लीड

छापामारी करने के लिए होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब सहित अन्य जिलों की टीमें भी खन्ना पहुंची थीं। एटीसी मनजीत चीमा, ईटीओ अमन गुप्ता, ईटीओ सौरभ सिंगला, ईटीओ रुद्र मनी शर्मा, ईटीओ डा. हरप्रीत सिंह, ईटीओ अरविंद शर्मा, ईटीओ बलदीप कर्ण सिंह, ईटीओ कमलप्रीत सिंह, ईटीओ करणवीर सिंह इन सभी नौ टीमों को लीड कर रहे थे।

ਸੰਘਰਸ਼ੀ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਆਵਾਜ਼ ਨੂੰ ਦਬਾ ਰਹੀ ਹੈ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ, ਪਟਿਆਲਾ ਅਤੇ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਕਾਰੀ ਮਹਿਲਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਪੁਲਿਸ ਬਲ ਬੇਹੱਦ ਸ਼ਰਮਨਾਕ -ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਰੂਬੀ


 ਬਠਿੰਡਾ। 
ਆਪਣੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਰ ਰਹੀਆਂ ਸੂਬੇ ਦੀਆਂ ਵੱਖ ਵੱਖ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨਾਲ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਰਾਜ ਵਿੱਚ ਪੁਲੀਸ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਧੱਕੇਸ਼ਾਹੀ ਦੀ ਨਿਖੇਧੀ ਕਰਦਿਆਂ ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਨੇ ਸਾਰੀਆਂ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਸਾਂਝੇ ਫਰੰਟ ਹੇਠ ਇਕੱਠੇ ਹੋਣ ਦਾ ਸੱਦਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੂਬੀ ਨੇ ਇੱਕ ਬਿਆਨ ਰਾਹੀਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਕਾਲੀ ਭਾਜਪਾ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਸੰਘਰਸ਼ੀ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ਼ ਕੁੱਟਮਾਰ ਤੇ ਝੂਠੇ ਮਾਮਲੇ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਆਵਾਜ ਨੂੰ ਦਬਾਉਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਜਿਸ ਦੀ ਤਾਜ਼ਾ ਮਿਸਾਲ ਪਟਿਆਲਾ ਵਿੱਚ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਮੰਗਦੀਆਂ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਅਧਿਆਪਕ ਅਤੇ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਕਾਰੀ ਆਂਗਣਵਾੜੀ ਵਰਕਰਾਂ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਬਲ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਨਾ ਬੇਹੱਦ ਸ਼ਰਮਨਾਕ ਹੈ। ਜਿਸ ਬਾਰੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਬਜਟ ਸੈਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਵੀ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਖ਼ੂਬ ਫਟਕਾਰ ਲਗਾਈ ਸੀ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੱਜ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਸਮੇਂ ਮੁਲਾਜ਼ਮ, ਮਜ਼ਦੂਰ, ਕਿਸਾਨ,ਵਪਾਰੀ, ਅਧਿਆਪਕ ਤੇ ਨੌਜਵਾਨ ਸੜਕਾਂ ਉੱਪਰ ਆਪਣੇ ਹੱਕ ਮੰਗ ਰਹੇ ਹਨ ਅਤੇ ਘਰ ਘਰ ਨੌਕਰੀ ਦਾ ਵਾਇਦਾ ਲੈ ਕੇ ਸੱਤਾ ਵਿੱਚ ਆਈ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਮਹਿਲਾਵਾਂ ਤੱਕ ਨਾਲ਼ ਕੁੱਟਮਾਰ ਕਰਕੇ ਡਰਾਉਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ। 

ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀ ਸੂਬਾ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਬਕ ਸਿਖਾਉਣ ਲਈ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੀ ਤਰਜ਼ ਤੇ ਸਾਰੀਆਂ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਸਾਂਝੇ ਫਰੰਟ ਹੇਠ ਇਕੱਠੇ ਹੋਣ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ। ਤਾਂ ਜੋ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਬਕ ਸਿਖਾਇਆ ਜਾ ਸਕੇ। ਇਸ ਲਈ ਸਾਰੇ ਇਨਸਾਫ਼ ਪਸੰਦ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਹੋਣ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ। 
ਵਿਧਾਇਕਾ ਪ੍ਰੋ ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਵਾਰ ਦੇ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਦੇ ਬਜਟ ਸੈਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ,  ਮੁਲਾਜ਼ਮ, ਕੱਚੇ ਕਾਮੇ,ਆਸ਼ਾ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਆਂਗਣਵਾੜੀ ਵਰਕਰਾਂ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਚੁੱਕ ਕੇ ਵਿਰੋਧੀ ਧਿਰ ਦਾ ਫ਼ਰਜ਼ ਨਿਭਾਇਆ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬੇ ਅੰਦਰ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਪਿਛਲੇ ਲੰਮੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਆਪਣੇ ਹੱਕ ਮੰਗ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਲੇਕਿਨ ਵੋਟਾਂ ਲੈਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਰਕਾਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਸੰਘਰਸ਼ੀ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ਼ ਕੁੱਟਮਾਰ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਢੁਕਵਾਂ ਸਮਾਂ ਆਉਣ ਤੇ ਨੌਜਵਾਨ ਵਰਗ ਲਈ ਰੁਜਗਾਰ ਦੇ ਅਵਸਰ ਪੈਦਾ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ, ਮੁਲਾਜਮਾਂ ਨੂੰ ਬਕਾਏ ਤੇ ਹੋਰ ਲਾਭ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ ਅਤੇ ਨਿਰੋਲ ਮਹਿਲਾ ਕਾਮੇ ਆਸ਼ਾ ਵਰਕਰ, ਆਂਗਣਵਾੜੀ ਵਰਕਰ ਤੇ ਮੀਡ ਡੇ ਮੀਲ ਕੁੱਕ, ਏ ਐਨ ਐਮ ਆਦਿ ਨੂੰ ਬਣਦਾ ਹੱਕ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।

बठिंडा में नहीं थम रहा है कोरोना वायरस का कहर लोगों की लापरवाही से 13 दिन में 310 कोरोना मरीज आए सामने


बठिडा. 
मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण ने अपने पांव पसारने शुरू किए तो चंद दिन बाद ही देश में लाकडाउन लगाना पड़ा। ठीक एक साल बाद फिर से मार्च 2021 में बढ़ते तापमान के साथ कोरोना वायरस का असर भी बढ़ने लगा है। जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि गत 12 दिन में 283 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं, जबकि शनिवार को भी 27 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मार्च महीने के 13 दिन में कुल 310 मरीज मिल चुके हैं। इन हालात के बीच भी लोग लापरवाह हो रहे हैं और बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं।

मार्च माह के पहले दिन 35 नए कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले थे। इसके बाद अब हररोज 20 से 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे हैं। पूरे जनवरी व फरवरी माह में 300 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं मार्च माह के 13 दिन में 310 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस के एक एएसआइ समेत चार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मार्च माह में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उतने ही कम गति से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। पूर्व 12 दिन में 149 मरीज ठीक हुए हैं। 

अब कहीं नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

दोबारा नए मामले आना चिंता का विषय बनता जा रहा है, क्योंकि अब सब कुछ खुल चुका है। कहीं भी शारीरिक दूरी की पालन तक नहीं हो रही है और न ही अब ज्यादातर लोग मास्क पहन रहे हैं। स्कूल, कालेज, यात्री वाहन, ट्रेनों के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं हो रहा। आलम यह है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइनों की पालना तक नहीं की जा रही है। बाजारों सहित अब हर जगह भीड़ दिख रही है। ऐसे में एसओपी का पालन दूर की बात रही। सार्वजिनक एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम पहले की तरह शुरू हो चुके हैं। हर जगह लोग अब कोरोना से राहत मिलने पर अपनी जिदगी की रफ्तार को दोबारा दौड़ाना शुरू हो चुके हैं। अब प्रशासन एवं पुलिस ने पहले की तरह वहां कोई शारीरिक दूरी की पालन कराने की व्यवस्था तक नहीं कर रखी है। कोरोना टेस्ट सेंटर के बाहर भी मरीजों के टेस्ट कराने के लिए लाइन में एक दूसरे के साथ सटे देखे जाते हैं। ऐसा प्रतिदिन हो रहा है।

सैंपलिग से भी कतरा रहे लोग

कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते सेहत विभाग चंडीगढ़ की तरफ से सभी जिला सिविल सजन को निर्देश जारी कर रोजाना आने वाले संक्रमित मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिग बढ़ाने के लिए कहा गया है। अब कांटैक्ट ट्रेसिग टीम को रोजाना नए संक्रमित आने वाले प्रत्येक मरीज के कम से कम 15 लोगों को ट्रेस करना होगा और उनकी सैंपलिग भी करवानी होगी। दूसरी तरफ वर्तमान में अभी प्रत्येक संक्रमित के 10 के करीब कांटैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं, लेकिन सैंपलिग के लिए लोग आगे नहीं आ रहे। वहीं विभाग ने संक्रमित मरीज के घर अगर कोई बुजुर्ग और कोमोरबिड मरीज है तो उसका विशेष तौर पर सैंपल करवाने के लिए कहा है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 217

सेहत विभाग की रिकार्ड अनुसार 13 मार्च तक 1,55,079 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें बठिडा जिले के 10,033 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 9583 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह 234 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जिले में 217 कोरोना के केस एक्टिव हैं, जिसमें 151 मरीज होम आइसोलेट हैं। तीन मरीज मिल्ट्री अस्पताल व 59 मरीज विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती है। वहीं शनिवार को जिले में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 15 मरीज ठीक हुए हैं।

मार्च में मिले कोरोना के नए और ठीक हुए मरीज

      तारीख/ पाजिटिव मरीज/ ठीक हुए

  • 1 मार्च  35 /  7
  • 2           8/   9
  • 3         15/  5
  • 4          5 / 12
  • 5         21/ 11
  • 6         27/  0
  • 7         24/ 31
  • 8         21/ 20
  • 9         38/ 16
  • 10       33/ 3
  • 11         8/ 12
  • 12       48/ 23
  • 13       27/ 15
  • कुल    310/ 164

फिरोजपुर जेल से बठिंडा जेल में शिफ्ट किए गए 2 गैंगस्टर से तलाशी के दौरान नशा व मोबाइल सिम बरामद


बठिंडा।
 फिरोजपुर जेल से बठिंडा जेल में शिफ्ट किए गए 2 गैंगस्टर से तलाशी के दौरान नशा व मोबाइल सिम बरामद हुआ है। आरोपी गैंगस्टरों की पहचान सागर बॉबी मल्होत्रा बांसी अमृतसर और कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल निवासी मोगा के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना कैंट में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार 13 मार्च शनिवार को फिरोजपुर जेल से गैंगस्टर सागर बॉबी मल्होत्रा और कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल को बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था। फिरोजपुर से पुलिस टीम दोनों गैंगस्टरों को बठिंडा जेल में लेकर दाखिल हुई तो तलाशी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने गैंगस्टर सागर बॉबी मल्होत्रा की तलाशी के दौरान उससे एक पुड़िया बरामद की जिसमें पिसा हुआ सफेद रंग का पाउडर था। प्राथमिक जांच में यह नशीला पदार्थ बताया जा रहा है जबकि जेल अधिकारियों का कहना है कि उक्त पदार्थ जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल के पास से तलाशी के दौरान एक मोबाइल सिम जिओ कंपनी और एक पुड़िया पीसे हुए सफेद रंग के पाउडर की बरामद हुई वर्जित सामान आरोपी ने अपने गुप्तांग में छिपा रखा था। थाना कैंट में मामला दर्ज कर लिया है।

काेटफत्ता पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में तीन काबू

बठिंडा। थाना कोतवाली व काेटफत्ता पुलिस ने जुआ खेलते व दड़ा सट्टा लगवाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है। थाना कोतवाली के एएसआइ लाभ सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीडीओ दफ्तर बैक साइड राजिंदरा कालेज के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने आरोपित महेश कुमार निवासी पुराना थाना बठिंडा व मनोज कुमार निवासी मोहल्ला भुलेरिया वाला को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर उनके पास से 11995 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया गया। इसी तरह थाना काेटफत्ता के एएसआइ गुरदेव सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता निवासी सुखमंदर सिंह को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार कर 1400 रुपये की नकदी बरामद की और मामला दर्ज किया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बठिंडा जिले में नशीली गोलियां, शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार 

बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 950 नशीली गोलियां, 30 लीटर लाहन व 9 बोतल देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव ज्ञाना में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर आरोपित दर्शन सिंह निवासी गांव ज्ञाना को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 950 नशीली गोलियां व 11 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना रामा में उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ जगरूप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटशमी में छापेमारी कर 30 लीटर लाहन समेत आरोपित कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने गांव पत्ती काला महाराज से आरोपित दर्शन सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

18 माह में 59 हजार 403 मरीजों करवाया 98 करोड़ 89 लाख रुपये का इलाज -65 फीसदी प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी सरकारी अस्पतालों से मरीजों ने करवाया इलाज


बठिंडा।
18 माह पहले पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना मरीजो के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। योजना शुरू होने से लेकर 31 जनपरी 2021 तक 59 हजार 403 से मरीज इस स्कीम के तहत पांच लाख रुपये का अपना इलाज करवा चुके है। इसमें 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों से अपना इलाज करवाया है। जिनका 98 करोड़ 89 लाख रुपये की अदायगी सरकार की तरफ से मरीजों का इलाज करने वाले सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की जा चुकी है। आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने बताया कि इतना ही नहीं सरकार की तरफ से काेरोना बीमारी को भी इस स्कीम में शामिल होने के बाद बठिंडा जिले के 2000 कोरोना पाजिटिव मरीजों ने अपना फ्री इलाज करवाया है। गौर होकि इस योजना में 1580 विभिन्न प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाता है। इसमें मरीज पांच लाख रुपये तक इलाज इस योजना में बिल्कुल फ्री करवा सकता है।

14 हजार 475 मरीजों ने करवाया सरकारी अस्पतालों में इलाज

सेहत विभाग के अनुसार यह योजन 20 अगस्त 2019 को शुरू की गई थी। इसमें बठिंडा जिले के 14 सरकारी व 62 प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है। 20 अगस्त से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 मरीजों ने इस योजना के लाभ ले चुके है और 98 करोड़ 89 लाख रुपये का क्लेम सरकार की तरफ किया जा चुका है। 20 अगस्त 2019 से लेकर 19 अगस्त 2020 तक 14 सरकारी अस्पतालों में 10213 मरीजों ने अपना इलाज करवाया है, जिसका 8 करोड़ रुपये क्लेम किया जा चुका है। इसी तरह दूसरे साल 20 अगस्त 2020 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक जिले के 14 सरकारी अस्पतालों में 4262 मरीजों ने अपना इस योजना के तहत इलाज करवाया है और 4 करोड़ 5 लाख रुपये का क्लेम किया जा चुका है। 

  • जिला में कुल कितने लोगों के आयुष्मान योजना के तहत कितने कार्ड बनने हैं : 251272
  • इस योजना के तहत जिले के कितने अस्पतालों में लोगों का इलाज हो सकता है: 76
  • इस योजना के तहत जिले में कुल कितने सरकारी व कितने प्राइवेट अस्पतालों : 62 प्राइवेट व 14 सरकारी अस्पताल
  • इस योजना के तहत कुल कितनी बीमारियों को कवर किया जाता है : 1580
  • अस्पतालों को इलाज के लिए अब तक कितना भुगतान हो चुकी है : 98 करोड़ 89 लाख रुपये
  • सरकारी व कितने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या : 59403- पाइवेट 44928, सरकाारी 14475

सरकारी अस्पताल के नाम

  1. एडवांस कैंसर अस्पताल बठिंडा
  2. जिला सिविल अस्पताल बठिंडा-
  3. सीएचसी बालियांवाली-
  4. सीएचसी भुच्चो मंडी-
  5. सीएचसी गोनियाना मंडी-
  6. सीएचसी मौड़ मंडी-
  7. सीएचसी महाराज-
  8. सीएचसी नथाना-
  9. सीएचसी रामा मंडी-
  10. सीएचसी संगत मंडी-
  11. एचडीएच घुद्दा-
  12. एचडीएच रामपुरा फूल-
  13. एचडीएच तलवंडी साबो

प्राइवेट अस्पताल

  1. पंजाब कैंसर केयर एंड रिचर्स अस्पताल बठिंडा -
  2. दयाल किडनी अस्पताल
  3. बठिंडा न्यूरोस्पाइन एंड टोरमा सेंटर-
  4. आईवीवाई अस्पताल-
  5. जिंदल हार्ट अस्पताल-
  6. मेजर गुप्ता अस्पताल-
  7. संजीवनी अस्पताल-
  8. प्रकाश अस्पताल-
  9. आर गगन गैस्ट्रो-
  10. दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट एंड अस्पताल

30 रुपये देकर सेवा केंद्र में भी बनवा सकेंगे आयुष्मान योजना कार्ड

आयुष्मान भारत व सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड कामन सर्विस सेंटरों के अलावा सरकारी सेवा केंद्रों पर ही बन सकेंगे। यह सुविधा जिले के 32 सेवा केंद्रों पर शुरू हो चकी है। इसके लिए महज 30 रुपये की सरकारी फीस अदा करनी होगी। इस कार्ड के धारक 5 लाख तक का वार्षिक मेडिकल खर्च की सुविधा सरकार से ले सकते हैं। कार्ड किसानों, नीला कार्ड धारक, लेबर कार्ड धारक, पत्रकार, कम आमदन वाले परिवारों आदि के कार्ड बनेंगे।

विभाग कैंप लगाकर बनाएंगे मौके पर आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व डीएमसी डा. रमन सिंगला ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 112 परिवारों के कार्ड बनाएं जा चुके है, जबकि सेहत विभाग की तरफ बठिंडा जिले का 2 लाख 51 हजार 272 परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 21 मार्च तक एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों कैंप लगाकर मौके पर कार्ड बनाएं जा रहे है। ई -कार्ड गांव और शहर में बने कॉमन सर्विस सेंटरों से भी बनवा सकते हैं। जिन धारकों ने कार्ड नहीं बनवाया है वह बिना किसी देरी के सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं।

आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने कहना है कि आयुष्मान योजना सभी जरूरतमंद लोगों के लिए अपना इलाज करवाने में काफी लाभदायक साबित हो रही है। इस योजना को शुरू हुए डेढ़ साल का समय बीत चुका है। बठिंडा जिले में इस योजना के तहत 59403 लोग जिले के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा चुके है। इसमें 98 करोड़ 89 लाख रुपये की अदागी की जा चुकी है। इसमें 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट और 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाया है।


बठिंडा के डाक्टर वितुल गुप्ता ने मोबाइल फोन से होने वाले नुकसानों को लेकर शुरू किया अभियान, सर्वे में हिस्सा लेने की अपील


मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले छात्र www.apimalwa.com या सीधे लिंक  http://apimalwa.com/Mobile_Phone_survey.aspx पर जाकर सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं। 

बठिंडा. स्वास्थ्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता और एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) के अध्यक्ष डा.वितुल कुमार गुप्ता ने एक शोध परियोजना शुरू की है। इसमें "मोबाइल फोन के उपयोग और उसके स्तर के मूल्यांकन करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है। उन्होंने डॉक्टर से अनुरोध किया कि आम लोगों की तरह, मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले छात्र इस बाबत सीधे लिंक पर जाकर इस सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं। इससे देश भर का डेटा बनाने में मदद मिलेगी। डा. वितुल गुप्ता ने कहा कि कंप्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि ने हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है, खासकर कोविड में लॉकडाउन के दौरान और बाद में घर से काम करने की स्थिति व इसके अत्याधिक इस्तेमाल के साथ कंप्यूटर से संबंधित बीमारियों, फेसबुक सिंड्रोम या इंटरनेट जैसी बीमारियों ने जगह बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नशे की लत हमारे शारीरिक, मनोवैज्ञानिक कार्य, मानसिक स्वास्थ्य और सामान्य कल्याण को प्रभावित करती है उसी तरह मोबाइल फोन के नशे ने खासकर युवाओं में बड़ों की तुलना में अधिक जोखिम पैदा किया है। डिजिटल मीडिया के उपयोग और मानसिक स्वास्थ्य के बीच संबंध, इसमें चिकित्सा, वैज्ञानिक और तकनीकी समुदायों के बीच काफी शोध, बहस और चर्चा की जरूरत है व देश में इसे लेकर काम भी हो रहा है। अत्यधिक मोबाइल के साथ इंटरनेंट के इस्तेमाल से हमारी सेहत पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और मानसिक विकार के डाक्टरों ​​और इस बाबत डैटा इकट्ठा करने वाले माहिरों ने रोगों के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण के रूप में अभी तक मान्यता नहीं दी गई है। माता-पिता और बच्चे घर पर विभिन्न स्क्रीन पर अधिक समय बिता रहे हैं जो उनके स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। डा.वितुल ने कहा कि एक अध्ययन से पता चला है कि लगभग 65% बच्चे डिवाइस के इस्तेमाल में डूबने के कारण इसकी लत के शिकार हो चुके हैं व पूरे दिन में आधे घंटे भी इससे दूर नहीं रह पाते हैं। इसके कारण जब भी अभिभावकों की तरफ से उन्हें इसके ज्यादा इस्तेमाल करनी की मनाही की जाती है तो उनमें  गुस्सा करने, रोने, माता-पिता की बात नहीं सुनने, चिड़चिड़ा व्यवहार देखने को मिल रही है। शारीरिक समस्याएं, वजन बढ़ना, सिरदर्द / चिड़चिड़ापन और आंखों में दर्द और खुजली, व्यवहार संबंधी समस्याएं, लापरवाह, जिद्दी और कम ध्यान देने की स्थिति इसमें डूबने वाले बच्चों में देखने को मिल रही है। आधुनिक डिजिटल दुनिया में रहने के साथ, मानव जाति नई स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझने लगी है। वास्तव में "21 वीं सदी की महामारी," चुपके से रिश्तों को नष्ट कर रही है, मानसिक विकारों को बढ़ा रही है, लोगों को आवेगी बना रही है, ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ हो रहे है । इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पैदा कर होने लगा है। मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरे को ध्यान में रखते हुए डा. वितुल ने सभी से समाज में वास्तविक समस्या तक पहुंचने के लिए सर्वेक्षण में भाग लेने का अनुरोध किया है। मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले छात्र www.apimalwa.com या सीधे लिंक  http://apimalwa.com/Mobile_Phone_survey.aspx पर जाकर सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं। 

शनिवार, 13 मार्च 2021

Raid In Ludhiana: लुधियाना में CGST की छापामारी, 700 करोड़ की बोगस बिलिंग में AAP नेता सहित पांच गिरफ्तार


खन्ना (लुधियाना)।
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) ने शनिवार सुबह खन्ना में पंजाब भर से आई नाै टीमों ने कई इलाकों में रेड की। इस दौरान पांच लोगों को कर चोरी के मामले में पकड़ा गया है। इनमें एक एक आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछले महीने ही खन्ना नगर कौंसिल चुनाव लड़ने वाला आप नेता भी शामिल है। विभाग के अनुसार कुल 700 करोड़ की बोगस बिलिंग इस गिरोह के सदस्यों ने की है।

जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने तड़के साढ़े चार से पौने पांच बजे के बीच खन्ना में एक साथ नाै ठिकानों पर छापामारी की। तलाशी अभियान के दाैरान पांच लोगों को काबू किया गया। आरोपितों को पकड़ कर पीडब्ल्यूडी विभाग के भट्टियां स्थित रेस्ट हाउस ले जाया गया। वहां उनसे पूछताछ के बाद पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दाे आरोपित फरार बताए जाते हैं।

विभाग के एडिशनल कमिश्नर शौकत अहमद परे ने बताया कि नाै टीमों की तरफ से छापामारी की गई थी। कुछ समय पहले पकड़ी गई एक गाड़ी से सुराग मिला था कि दिल्ली के मार्फत पंजाब में बोगस जीएसटी बिलिंग का खेल चल रहा है। उसके बाद मामले की जांच की गई। इससे पता चला कि कुछ लोग बिना बिल के मंडी गोबिंदगढ़ में फर्नेसों को माल बेच देते हैं। उसके बाद उसकी बोगस बिलिंग की जाती है। कुल 700 करोड़ रुपए की बिलिंग की गई थी। इससे विभाग को 122 करोड़ का चूना लगा। कुल 44 फर्में आरोपितों ने बना रखी थी।

टीम में होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब समेत कई जिलों की टीमें शामिल रही। एटीसी मनजीत चीमा, ईटीओ अमन गुप्ता, ईटीओ सौरभ सिंगला, ईटीओ रुद्र मनी शर्मा, ईटीओ डॉ हरप्रीत सिंह, ईटीओ अरविंद शर्मा, ईटीओ बलदीप कर्ण सिंह, ईटीओ कमलप्रीत सिंह, ईटीओ करणवीर सिंह इन 9 टीमों को लीड कर रहे थे।

अकाउंटेंट के घर से दस्तावेज बरामद

एडिशनल कमिश्नर परे ने बताया कि जांच में उन्होंने देखा कि 10 हजार रुपये महीना कमाने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते में 13 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन थी। इसकी जांच की गई तो परतें खुलने लगीं। एक अकाउंटेंट के घर पर भी रेड कर वहां से दस्तावेज बरामद किए हैं। सीपीयू को क्रैक करने की कोशिश विभाग कर रहा है। इससे बड़े खुलासे हो सकते हैं।

एनएचएआइ ने लगाया टेंडर, 1693 करोड़ रुपये से बनेगा बठिडा-लुधियाना एक्सप्रेस वे


बठिडा।
लुधियाना-अजमेर इकोनामिक कोरिडोर का निर्माण करने के लिए बठिडा से लुधियाना तक बनाए जाने एक्सप्रेस-वे को लेकर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की ओर से टेंडर जारी किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 1693 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बठिडा से लुधियाना आने जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। इस समय बठिडा से लुधियाना जाने के लिए तीन घंटे का समय लगता है। मगर रोड के बनने के बाद यह समय ढाई घंटे से भी कम रह जाएगा।

दूसरी तरफ रोड निर्माण को लेकर जिन गांवों से जमीन को एक्वायर किया जाना है, उनको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बठिडा, बरनाला व लुधियाना तीन जिलों की जमीन को रोड के लिए लिया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड होगा। हालांकि लुधियाना से रोड निकलने के बाद यह बठिडा के रामपुरा तक बनाई जाएगी, जिसके बाद यह आगे अमृतसर से जामनगर तक बनने वाली रोड के साथ रामपुरा के पास जुड़ेगी। इसके साथ ही यह रोड आगे बठिडा से डबवाली तक बनने वाली सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ेगी। इन सभी सड़कों के आपस में कनेक्ट होने के बाद पंजाब के विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों को जामनगर व अजमेर तक जाना काफी आसान हो जाएगा। 

अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए चार जिलों की जमीन का अधिग्रहण शुरू

अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए पंजाब के चार जिलों से जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रोसेस शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे को जोड़ते हुए सल्तानपुर लोधी के गांव टिब्बा से निकलेगा, जो बठिडा के संगत कलां तक पंजाब में बनाया जाएगा। इसके बाद आगे यह बठिडा से डबवाली तक बनने जा रही सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ जाएगा। इस हाईवे के पूरा होने के बाद अमृतसर से जामनगर की दूरी 1430 किलोमीटर से कम होकर 1316 किलोमीटर की रह जाएगी, जबकि इसको बनाने का मकसद अमृतसर-जामनगर के बीच ट्रांसपोर्ट के अलावा पंजाब के बठिडा, राजस्थान के बाड़मेर व गुजरात के जामनगर की रिफाइनरी को आपस में जोड़ना है। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा, जो तीन रिफाइनरियों को आपस में जोड़ेगा।

सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ेगा हाईवे 

अमृतसर-जामनगर तक बनने वाला हाईवे दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस हाईवे के साथ सुल्तानपुर लोधी से जुड़ेगा। इसके बाद यह बठिडा तक 155 किलोमीटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही लुधियाना के मुल्लांपुर से एक अलग एक्सप्रेस हाईवे बठिडा तक बनाया जाएगा ताकि इसको लुधियाना के साथ जोड़ा जा सके। इसके बाद यह आगे बठिडा से डबवाली तक बन रही सिक्स लेन रोड के साथ संगत कलां से जुड़ेगा। इन सब के आपस में जुड़ने के बाद अमृतसर व लुधियाना दो मुख्य शहर बठिडा में आकर इस रोड को लिक कर जाएंगे। इसके बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ से आगे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे सूरतगढ़, बीकानेर के रास्ते से निकलेगा। वहीं हनुमानगढ़ से अजमेर तक बन रही रोड के साथ यह हनुमानगढ़ में लिक कर जाएगा। इसके चलते पंजाब के अमृतसर व लुधियाना इकोनामिक कोरिडोर के द्वारा गुजरात के जामनगर व राजस्थान के अजमेर के साथ लिक होंगे। इसके अलावा लुधियाना के मुल्लांपुर से रोपड़ के लिए भी अलग सड़क बनाई जाएगी।

इन गांवों से होगी जमीन एक्वायर

जिला: बठिडा

- रामपुरा सब डिविजन : गांव कालोके, बुर्ज गिल, ढिपाली, फुलेवाला, ढिगड़, पट्टी कर्मचंद मेहराज, फूल, हरनाम सिंह वाला, सिधाना, पट्टी काला मेहराज, मेहराज, फूल व सेलबराह

- बठिडा सब डिविजन : गांव बुर्ज ढला, भैणी, पूहला, बाठ व माड़ी से जमीन को एक्वायर किया गया। जिला: बरनाला

- बरनाला सब डिविजन : गांव छिन्नीवाल कलां, चाननवाल व ईश्र सिंह वाला

- तपा सब डिविजन बल्लोके, संधू कलां, दीपगढ़, बडाटा, बुर्ज फतेहगढ़, भोतना, चुंग, भीला, कोठे जंदसर, मोर मकसुधा, बुर्ज व चुंगन

- भदौड़ सब डिविजन गांव गगेवाल, सादोवाल, छिन्नीवाल खुर्द, नारायणगढ़ सोहियन, गेहल, पट्टी दीवाना, रामगढ़, टलेलवाल, माझुके, सहना, मलियन, नैनेवाला, भदौड़ व दीवाना

- धनौला सब डिविजन : गांव राइया जिला: लुधियाना

- मेहल कलां सब डिविजन गांव धनेर व मूम

- लुधियाना ईस्ट सब डिविजन गांव गुर्जरवाल व फलेलवाल

- लुधियाना वेस्ट सब डिविजन : गांव नारंगवाल कलां, बल्लोवाल, चामिडा, धपाई, सराभा, सहोली, खंदूर, खानपुर, रुरका, मोही, जांगपुर, ढाट, पंडोरी, रकबा, जोधां, नारंगवाला खुर्द व सुधर

- रायकोट सब डिविजन : गांव हिसोवाल, बधेल, घुमान, तुगल, ब्रिच, आटियाना, नूरपुर, राजोआना खुर्द, राजोआना कलां, हेरान, छज्जावल, तलवंडी राय, बुर्ज हरी सिंह वाला, रूपा पट्टी, गोंडवाल, बरमी, बुर्ज लित्तन, कीले, तोसा, रत्तोवाल, अब्बूवाल, लील, पखोवाल, डांगोन, शाहपुर, जलालडीवाल, धूरकोट, चक्क भाईका, नाथोवाल, बोपराय खुर्द, रामगढ़ सिवियां, शाहजहांपुर, बसियन, सिलोनी, बुर्ज नकलिन, उमरपुरा, बिजला, हलवाड़ा, अकालगढ़, भोरा साहिब, गुरुसर सुधर, चक्क छज्जावल, कमलपुरा, कोठे मुल्लांपुर व रायकेट

- जगराओं सब डिविजन : सुजापुर, हंस कलां, बर्डेके, पाबबियन, कुल्लर, जस्सोवाल, बोपराय कलां व कोठे हंस

अमेरिका की जेल से भागकर भारत आया, 15 साल बाद जालंधर में यूं पकड़ा गया, जानें पूरा मामला


जालंधर।
अमेरिका की जेल से भागे एक एनआरआइ को 15 साल बाद भारत में गिरफ्तार किया गया है। भारत में उसकी गिरफ्तारी अमेरिका के केस के बदले नहीं बल्कि 12 दिसंबर को हत्या के प्रयास में केस में हुई। इससे पहले भी आरोपित कपूरथला की जेल में एक अन्य हत्या के प्रयास के केस में सजा पूरी कर चुका है। करीब छह महीने पहले ही सजा पूरी कर लौटा था और 12 दिसंबर को एक और वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद से फरार चल रहे आरोपित को तीन महीने बाद फिल्लौर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि अमेरिका में भी वह जेल से भागा था और फर्जी दस्तावेज के आधार पर पहले कनाडा गया और वहां से भारत आ गया। उसके बाद से भारत में ही रह रहा है। आरोपित की पहचान अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के रहने वाले सुखदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई। यहां वह गोराया के नजदीकी गांव पत्ती खालसा में रह रहा था।

डीएसपी फिल्लौर सोहेल मीर कासिम ने बताया कि 2002 में सुखदीप को अमेरिका की एजेंसी ने 62 किलो पाउडर, 39000 प्रतिबंधित गोलियों व 40000 डालर ड्रग मनी के साथ पकड़ा था। उसे वहां 17 साल की सजा सुनाई गई थी। वहां आरोपित तीन साल तक जेल में रहा और शिफ्टिंग के दौरान मौका पाकर वहां से भाग निकला। उसके बाद अमेरिका से कनाडा पहुंचा और फिर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत लौट आया

2017 में हत्या के प्रयास में सजा काट चुका

आरोपित सुखदीप पर चार साल पहले भी एक व्यक्ति को जान से मारने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपित कपूरथला की जेल में बंद था और 6 महीने पहले ही वह जेल से छूटकर आया था। बाहर आते ही उसने एक और वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के प्रयास मामले में थी आरोपित की तलाश

12 दिसंबर को पद्दी खालसा निवासी सुरेंद्र पाल सिंह साइकिल पर खेत जा रहा था। इस दौरान सफारी सवार छह युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक आरोपित गांव मूसापुर में रह रहा है। सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। दो दिन के रिमांड के दौरान अमेरिका में जेल से भागने की बात सामने आई। उसे दोबारा चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

Punjab : कल से चलेगी Delhi Amritsar Shatabdi, 14 जोड़ी ट्रेनें भी सीधे ब्यास से गुरुनगरी पहुंचेगी


जालंधर।
लगभग 169 दिनों से जालंधर-अमृतसर रेल खंड पर स्थित जंडियाला में जारी किसानों का धरना खत्म होने के बाद शनिवार से अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन दोबारा शुरू हो जाएगा। किसानों के धरने की वजह से ब्यास-तरनतारन रूट पर डायवर्ट की गई 14 जोड़ी मेल एक्सप्रेस एवं 2 जोड़ी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी अब ब्यास से सीधा अमृतसर तक होगा। फिरोजपुर  मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। 

जालंधर-अमृतसर रूट पर पुराना टाइम टेबल फिर लागू

डीआरएम ने कहा है कि किसानों का धरना खत्म होने के बाद जालंधर-अमृतसर रेलखंड पर संचालित होने वाली ट्रेनों का पुराना टाइम टेबल फिर से लागू हो गया है। उन्होंने कहा कि धरने की वजह से संबलपुर एवं अहमदाबाद से वाया अमृतसर जम्मू कटरा की तरफ संचालित होने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों को जालंधर से ही पठानकोट भिजवाया जा रहा था, लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों को वाया अमृतसर-पठानकोट-जम्मू रूट पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षमता न होने की वजह से इंदौर, अजमेर, नांदेड, बांद्रा टर्मिनल एवं कोरबा से आने वाली ट्रेनों को जालंधर, चंडीगढ़ या अंबाला में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा था, लेकिन अब इन सभी 6 जोड़ी ट्रेनों को उनके मूल गंतव्य तक संचालित किया जाएगा।

दरभंगा, सहरसा और सियालदाह से आने वाली ट्रेनें भी जल्द शुरू होंगी

डीआरएम ने कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस समेत दरभंगा, सहरसा व सियालदाह ट्रेनों को रद रखा गया था, लेकिन 13 मार्च से शताब्दी एक्सप्रेस को फिर से संचालित किया जाने लगेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा, सहरसा व सियालदाह से आने वाली ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव संबंधित रेलवे डिविजनल को भेजा जा रहा है। कुछ ही दिन में इन ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

सवालों में घिरा पटियाला TB अस्पताल:HIV पॉजिटिव बताया, दूसरे अस्पताल में निगेटिव आई रिपोर्ट; महिला ने भेजा 1 करोड़ का नोटिस


पटियाला
 का TB अस्पताल सवालों के घेरे में आ गया है। लुधियाना की एक महिला ने अस्पताल प्रशासन को 1 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। आरोप है कि यहां इलाज करवा रही महिला की टेस्ट रिपोर्ट में उसे HIV पॉजिटिव बताया गया है, जबकि उसने दूसरे सरकारी अस्पताल से टेस्ट करवाया तो वहां यह रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद महिला ने मानसिक संवेदना और सामाजिक चरित्र हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल को घेरा है। अस्पताल प्रबंधन ने अपने दावे में गलती की गुंजाइश से इन्कार किया है।

लुधियाना की एक महिला TB अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी। महिला ने अस्पताल की टेस्टिंग लैब से डॉक्टर द्वारा लिखे टेस्ट करवाए। रिपोर्ट में महिला को HIV पॉजिटिव बताया गया और अस्पताल प्रबंधन ने उसका इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद महिला ने एक अन्य सरकारी अस्पताल में टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके बाद संबंधित महिला ने TB अस्पताल प्रबंधन को एक करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया। महिला का कहना है कि कर्मचारियों की गलती से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे उसे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

TB अस्पताल के डॉक्टर SP सिंह ने कहा है कि महिला के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई। डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा ने बताया कि महिला 23 अक्टूबर को अस्पताल में दाखिल हुई थी। 4 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी लेकर चली गई थी, जिस दौरान वह बिल्कुल ठीक थी। पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के नियमानुसार ही टेस्ट किया गया। प्रोटोकॉल के हिसाब से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला द्वारा भेजे नोटिस में कोई और दस्तावेज नहीं लगाए गए। इसके चलते यह पता नहीं चला कि महिला ने दूसरा टेस्ट कहां से करवाया था।

बठिंडा में पुलिस ने ठगी के मामले में 7 साल से भगोड़े चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया


बठिंडा:
बठिंडा पुलिस ने ठगी के मामले में 7 साल से भगोड़े चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उक्त व्यक्ति के खिलाफ 2014 में थाना कैनाल कॉलोनी में 500000 ₹48000 की हेराफेरी करने के आरोप में पर्चा दर्ज हुआ था । 

यह पिछले कई सालों से पुलिस से बचकर मुंबई में रह रहा था पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना मिलने के धार पर की है इस बंद में सीसीयू विंग के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि थाना कलान पुणे की पुलिस को ठगी के मामले में भगोड़ा व्यक्ति डबवाली रोड नजदीक गणपत निकले के पास देखा गया था यह सुधार पर कार्रवाई करते हुए विंग के एएसआई अवतार सिंह हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह जसविंदर सिंह अमन यादव की टीम ने नाकेबंदी कर भगोड़े को काबू किया जिसकी पहचान गांव जोगा के जिला मानसा के गांव जोगा के अवतार सिंह के तौर पर हुई है आरोपी ने साल 2014 में मांसा रोड पर स्थित जैन पार्क रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड में से ₹543000 की ठगी की थी पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अम्रपाली रोड से काबू किया है।

कोरोना का खौफ:वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की रिपोर्ट पॉजिटिव, 24 घंटे में सूबे में आए 1309 नए मामले; 18 की मौत

 


बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर की है। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने लिखा है, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं आने वाले दिनों में क्वारैंटाइन में रहूंगा'। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बादल ने 8 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया था। इसके बाद तत्काल उन्होंने कोरोना वायरस जांच कराई थी। उन्होंने बताया है, 'सत्र से पहले मेरी जांच निगेटिव थी, लेकिन सत्र के बाद पॉजिटिव आई है'।

पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण ने पंजाब के लोगों को दूसरी बार चपेट में लेना शुरू कर दिया है। आए दिन नए मामलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना की वजह से 18 लोगों की जान चली गई, वहीं 1309 नए मामले आए हैं।

Bathinda-जिले में एक स्कूल अध्यापक सहित 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पोजटिव


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस के पोजटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्टिंग सेंटर से मिली रिपोर्ट के अनुसार 28 नए पोजटिव मरीजों की पहचान हुई है। वही 22 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें सरकारी स्कूल अकलिया के एक अध्यापक की रिपोर्ट भी पोजटिव मिली है। इसके इलावा माडल टाउन फेस तीन में एक, मेहता गांव में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 9-5 में एक, कोटसमीर में एक, गंगा गाव में एक, आरवीएनएल आफिस नजदीक बांसल अस्पताल में एक, महिराज पत्तीसूल में एक, न्यू मार्किट रामपुरा में एक, बुढ़लाड़ा मानसा में एक, जीपीएस रामनगर में एक, रामा मंडी में दो, बानिया रुलदू के स्कूल के पास एक, सेरियावाला में एक, कोठागुरु में एक, भगताभाईका में एक, गणपति एक्लेव में एक, आदर्श नगर में एक, भोला कूलर वाला गली में एक, एसएएस नगर गली नंबर 22 में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर 2 में एक, जनता नगर में दो, एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना में दो व रामपुराफूल शहर में दो लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है।    


इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रधान मोहित गुप्ता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया

 

बठिंडा। इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली की मान्यता देने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों, विधायकों व सांसदों की तरफ से सरकार को पत्र लिखकर इसे पंजाब में मान्यता देने की मांग की जा रही है। इस मुहिम के तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व  प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान  व पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली को मान्यता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस पत्र के माध्यम से ध्यान में लाना चाहता हूं कि इलेक्ट्रोहोमोपैथी दवा प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित प्रणाली है। इसका आविष्कार 1865 में इटली के डॉक्टर काउंट सीजर मैटी ने किया था और एक सदी से भी अधिक समय से भारत में इसका अभ्यास कर रहे हैं। हमारे पास इस बात के प्रमाण हैं कि सभी पुरानी और गंभीर बीमारी का इलाज इलेक्ट्रोहोमियोपैथी से सफलतापूर्वक किया गया है। पंजाब में 25 हजार से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सकों के लिए यह प्रणाली नई नहीं हैजिसमें 2 लाख से अधिक डक्टर शामिल हैं। पूरे देश में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सक हैंजो गरीब क्षेत्रों में दिन रात सेवा कर रहे हैं।

इलेक्ट्रोहोमोपैथी के समर्थन में निम्नलिखित आधार पर मांग की गई है-

     

 

1. इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा की एक नई प्रणाली है और इलेक्ट्रोहोमोपैथी की मान्यता भारत सरकार द्वारा विचाराधीन है और सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुसार इलेक्ट्रोहोमियोपैथी में अभ्यासशिक्षा और अनुसंधान पर प्रतिबंध नहीं है। O1 मई 2018 और उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न आदेश में भी इसकी पुष्टी हुई है।

2-     राजस्थान सरकार को इलेक्ट्रोहोमियोपैथी को दवा की एक प्रणाली (इलेक्ट्रोहोमियोपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2018) के रूप में मान्यता दी गई है और यह अब आयुष के अधीन है।

3-     चिकित्सा की इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली विशुद्ध रूप से संयंत्र आधार दवा है जो पुरानी और गंभीर बीमारी के खिलाफ बहुत प्रभावी है।

4-      इलेक्ट्रोहोमियोपैथी ने आज तक कोई मृत्यु दर नहीं दिखाई और इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा के कारण लोगों को लाभ मिला है।

5-     हमारे राज्य पंजाब में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 

वही इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य मोहित गुप्ता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। 

 

 

बठिंडा में सरकार के नए फऱमान के विरोध में कलेरिक्ल स्टाफ की तरफ से अनिश्चितिकाल समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू


बठिंडा.
पंजाब सरकार की तरफ से सेहत विभाग और मेडिकल शिक्षा व रिसर्च विभाग के कामन काडर को दोफाड़ करने का फैसले के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में सेहत विभाग के कलेरिक्ल स्टाफ की तरफ से अनिश्चितिकाल समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू की गई। इसके तहत बठिंडा सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन आफिस में जिला प्रधान महिंदर सिंह सचदेवा की अगुआई में कलेरिक्ल स्टाफ द्वारा हड़ताल की और सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर रोष धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्लेरिकल स्टाफ की हड़ताल की वजह से सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन समेत अन्य दफ्तर का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ, वहीं जन्म व मौत ब्रांच का काम भी बंद कर दिया गया। इसके चलते शुक्रवार को ना तो किसी जन्म व मौत का सार्टिफिकेट नहीं बन सका। अगर हड़ताल लंबे समय के चली, तो हजारों की संख्या में सार्टिफिकेट की फाइलें पेड़िंग पड़ी रहेगी। यूनियन के प्रधान महिंदर सिंह सचदेवा ने कहा कि सेहत व परिवार भलाई विभाग और मेडिकल व रिसर्च विभाग के कामन काडर की बाईफरकेशन करके पंजाब सरकार ने सेहत विभाग के क्लेरिकल कैडर कर परमोशन खत्म करने की योजना बनाई है। इससे क्लेरिकल स्टाफ में रोष है। सरकार की तरफ से पत्र जारी करके डीआरएमई और डीएच पंजाब के कामन काडर को अलग-अलग करने से क्लेरिकल विभाग की 250 पोस्ट और पैरामेडिकल की लगभग 1900 पोस्ट समाप्त करने के साथ सेहत विभाग के क्लेरिकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ की परमोशना समाप्त कर दी हैं। इसके साथ कई साल से काम कर रहे कर्मचारी परमोशना लेने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लिए गए बेतुके फैसले के साथ सेहत विभाग और मेडिकल शिक्षा व रिसर्च विभाग की सीनियर्ता अलग अलग करके हजारों मुलाजिमों के हितों का नुकसान होगा। यदि पंजाब सरकार ने दोनों विभागों को अलग-अलग करना था, तो जत्थेबंदियों को विश्वास में लेकर ऐसा करने के साथ मुलाजिमों के हितों का नुकसान होने से बचाव किया जा सकता था। क्लेरिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से डीआरएमई और डीएच यह अलग अलग करने की कर्मचारियों ने कभी भी सरकार के आगे मांग नहीं रखी थी। सरकार की तरफ से छुट्टी वाले दिन एकदम पत्र जारी करके दोनों विभागों की बंटवारा करने के साथ सेहत विभाग के क्लेरिकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ को अनिश्चितता में डाल दिया है। पंजाब हेल्थ विभाग चंडीगढ़ और सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू को मिलकर विभाग का बटवारा नहीं करने संबंधी मांग पत्र भी दिया गया था, परंतु सरकार के कान से कोई भी जूं नहीं सरकी। जिसके विरोध के तौर पर पंजाब हेल्थ मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की स्टेट बाडी की तरफ से विरोध के तौर पर अनिश्चित समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू की गई है। इस दौरान कोई भी क्लेरिकल स्टाफ दफ्तरी काम काज नहीं करेगा। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है।

फोटो -कलम छोड़ हड़ताल करते सेहत विभाग के कर्मचारी। 


शादीशुदा होने व 17 साल का लड़का होने के बावजूद कवारी बता की शादी, विदेश जाने का कह सात लाख की मारी ठगी


बठिंडा.
सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला व उसके पति पर गलत जानकारी देकर दूसरा विवाह कर सात लाख की ठगी मारने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास लवप्रीत सिंह वासी चक्क सदौके जिला फाजिल्का उम्र 26 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि साल 2016 में वह आईलेट्स करने के लिए बठिंडा के अजीत रोड स्थित आईलेट्स सेंटर में आया था। मेरे दाखिला लेने के तीन माह बाद अजीत रोड में सिमरन कौर वासी गली नंबर एक ग्रीन एवन्यू बठिंडा मिली जिसने मुझे बताया कि वह पुलिस में दाखिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रही है। इसमें दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो मामला शादी तक पहुंच गया। इसमें सिमरन ने पहले विवाह का प्रस्ताव रखा था जिसमें उसने अपने परिजनों से बात कर अगला फैसला लेने की बात कही। इसके बाद सिमरन ने कहना शुरू कर दिया कि उसके परिवार वाले विवाह के लिए राजी नहीं हो रहे हैं इसलिए उन्हें बाहर जाकर शादी करनी होगी। इसमें मोहाली जाकर 23 अक्तूबर 2018 को उन्होंने गांव करोरकला जिला मोहाली के एक गुरुद्वारा साहिब में जाकर शादी कर ली। इसमें 25 अक्तूबर 2018 को उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए स्थानीय एसएसपी के पास दर्खास्त दी व हाईकोर्ट में भी आवेदन दायर कर दिया। इसके बाद सिमरन ने कहा कि जबतक उसके माता-पित शादी के लिए राजी नहीं होते वह अपने घर चली जाती है। इसके कुछ समय बाद सिमरन का फोन आया कि वह आईलेट्स करना चाहती है व विदेश जाना चाहती है। इसके लिए पहले उसे दो लाख रुपए व बाद में बाद में पांच लाख रुपए फीस भरने व विदेश जाने के दस्तावेज तैयार करवाने के लिए दे दिए। इसके बाद उसने अपने माता-पित को शादी की बात कहकर मना लिया व सिमरन को घर आकर रहने के लिए कहा तो उसने घर आने से इंकार कर दिया। वही साल 2020 में उसे पता चला कि सिमरन का असल नाम रेनू है व बठिंडा में वार्ड नंबर 11 का वोटरकार्ड बना हुआ है। वही उसकी जगदीश प्रसाद गांव महिमा खेड़ा जिला सिरसा के साथ पहले ही शादी हो चुकी है वही 16 साल का एक लड़का है। इस बारे में जब उसने सिमरन उर्फ रेनू से बात की तो उसने कहा कि वह पंजाब पुलिस में भर्ती हो गई है अगर उसने उसे तंग परेशान किया व पैसे वापिस मांगे तो उस पर बलात्कार का केस दर्ज करवा दूंगी। इस मामले में उक्त महिला ने शादीशुदा होने व बेटा होने की बात उससे छिपाई व पहले से विवाहित होने के बावजूद उसके साथ विवाह कर सात लाख रुपए की ठगी अपने पति के साथ मिलकर की है। वही अब जान से मारने की धमकियां दे रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला व उसके पति जगदीश प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


बठिंडा में विदेश में एजुकेशन बीजा लगवाकर भेजने के नाम पर मारी 6 लाख की ठगी, इंस्टीच्यूट मालिक पर केस दर्ज


बठिंडा
. एजुकेशन बीजा पर विदेश भेजने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी मारने वाले एक इंस्टीच्यूट मालिक के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें सिविल लाइन पुलिस के पास मोगा के न्यू टाउन गली नंबर तीन निवासी दीपक मित्तल ने शिकायत दी कि उसके बेटे अक्षित मित्तल ने आईलेट्स की परीक्षा पास कर 6 बैंड हासिल किए थे। इसमें जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद वह विदेश जाना चाहता था। इसी आधार पर उसने साल 2020 में कागजात पूरे कर विदेश जाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उसने अपने बठिंडा में कमला नेहरु कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार राकेश गोयल से संपर्क किया तो उसने बताया कि अजीत रोड में कांटीनेटरल एजुकेशनल कंसेटेंट गली नंबर 10 में गए जहां लालजीत सिंह से मिले जिसने स्वयं को इंस्टीच्यूट का प्रबंधकीय निर्देशक बताया। इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी रजिंदर कौर भी थी जिसे उसने अपना सहयोगी बताया व कहा कि उनका संस्थान रजिंस्ट्रड है व लोगों को बाहर भेजने के साथ पीआर लगवाने का काम करते हैं। इसके बाद आरोपी लालजीत सिंह ने पढ़ाई के आधार पर बाहर भेजने का आश्वासन दिया व उसके बेटे के सभी कागजात स्कैन कर रख लिए। वही कहा कि वह उन्हें 13 हजार 500 रुपए जमा करवा दे जिसके बाद वह कालेज में एडमीशन का लैटर मंगवा देंगे। तीन फरवरी 2020 को उन्होंने लालजीत सिंह के खाते में 13 हजार 500 रुपए जमा करवा दिए वही एक दिन के बाद आरोपी लोगों ने कनाडा कालेज वेस्ट मोनटिरियल क्यूविक का लेटर उन्हें दिया व विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 15 लाख रुपए की राशि मांगी। सीएक्यू लेटर पहले दिलवाने के लिए छह लाख रुपए अग्रीम देने के लिए कहा इसमें एक जुलाई 2020 को 4 लाख रुपए, 9 जुलाई को डेढ़ लाख व 21 जुलाई 2020 को 50 हजार रुपए उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर्र कर दिए गए। इस तरह से उक्त इंस्टीच्यूट को 6 लाख रुपए देने के बाद भी उनके लड़के को न तो विदेश में भेजा गया और न ही दी गई राशि वापिस की गई। इस संबंध मं जब लालजीत सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि कोरोना काल के चलते जनवरी 2021 तक कालेजों में दाखिला बंद है। इसमें बाद में पता चला कि दाखिला दिसंबर 2020 में बंद हो गए थे व जनवरी 2021 से नया सेशन शुरू हो गया है। इसके बाद जब लालजीत सिंह से संपर्क किया तो उसने पहले अपना फोन बंद कर दिया व बाद में पता चला कि अजीत रोड में खोला गया इंस्टीच्यूट भी करीब दो माह से बंद है व उसका बिजली का बिल व किराया भी नहीं भरा है। इसमें लालजीत सिंह के घर में जाकर संपर्क किया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह दुबई चला गया है। उसकी पत्नी से लालजीत सिंह का दुबई वाला नंबर भी दिया लेकिन संपर्क करने पर उन्हें फिर से झूठे आश्वासन दिए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच करने के बाद लालजीत सिंह के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


Bathinda-दो किले जमीन नाम पर नहीं की तो मां के सिर में तेजधार हथियार मारकर कर दिया बेरहमी से कत्ल


बठिंडा.
गांव कल्याण सुक्खा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही सगी मां के सिर में तेजधार हथियार से हमलाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित बेटा अपनी पत्नी संग फरार हो गया है। हत्या करने की वजह जमीनी विवाद है। आरोपित अपनी मां के नाम पर दो किल्ले जमीन अपने नाम पर करवाना चाहता था और इसके चलते अक्सर वह अपनी मां से झगड़ा करता था। बीती वीरवार को भी उसने अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर नथाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के बड़े भाई के बयानों पर आराेपित बेटे व बहू पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

पुलिस को बयान देकर गांव कोटड़ा कौड़ियावाला निवासी प्यारा सिंह ने बताया कि बीती वीरवार दोपहर को भी उसके आरोपित भांजे सुरजीत सिंह ने अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा किया और घर में पड़े खेती के औजार से उसके सिर में वार कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। प्यारा सिंह के मुताबिक उसे वीरवार को उसकी बहन के गांव कल्याण सुक्खा से फाेन आया था कि उसका भांजा सुरजीत सिंह अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है, जब वह अपनी बहन को मिलने के लिए पहुंचा, तो उसकी बहन के घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जब उसने घर के अंदर जाकर देखा, तो घर के आंगन में मंजे पर कंबल ओढ़ कर कोई सोया हुआ था, जब उसने नजदीक जाकर कंबल उठाया, तो देखा कि उसकी उसकी 65 वर्षीय बहन हरभजन कौर की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जबकि उसका भांजा सुरजीत सिंह व उसकी पत्नी सुखजीत कौर दोनों घर से फरार था। प्यारा सिंह ने बताया कि उसकी बहन की हत्या उसके ही बेटे व बहू ने मिलकर हत्या की थी। बहन हरभजन कौर निवासी गांव कल्याण सुक्खा में अपने बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर के साथ रहती थी। 
उसकी बहन के पास दो किल्ले जमीन है, जोकि उसका बेटा 

सुरजीत सिंह अपने नाम पर करवाना चाहता था। इस जमीन को लेकर उसका भांजा हररोज अपनी मां हरभजन कौर के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। उनकी बहन ने कई बार अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था और जमीन नाम करवाने की जिद पर था। थाना नथाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई प्यारा सिंह के बयानों पर आरोपित बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों ही फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतक के भाई अनुसार हत्या करने की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है, लेकिन सच आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद चल सकेगा। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

कोरोना वायरस : लुधियाना में सौ दिन बाद आज रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, 186 नए पाॅजिटिव केस, 4 मौतें

 


लुधियाना।
 कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीसी वरिंदर ने जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आज रात 11 बजे से सुबह 5.00 बजे तक कर्फ्यू लगेगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। गौर हो कि इससे पहले एक दिसंबर को अंतिम बार नाइट कर्फ्यू लगा था। वहीं मार्च में 11 दिनों में अब तक 121 स्टूडेंट्स और टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

पिछले 11 दिनों में एक भी दिन ऐसा दिन रहीं रहा है जिसमें कोई स्टूडेंट या टीचर पॉजिटिव न पाए गए हों। वीरवार को भी 8 स्टूडेंट्स और टीचर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 4 अध्यापक और 4 ही स्टूडेंट्स हैं। मार्च के 11 दिनों में संक्रमितों में 54 अध्यापक और 67 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।

इसमें 9 मार्च को सबसे ज्यादा 12 अध्यापक और 10 मार्च को 14 स्टूडेंट्स संक्रमित मिले हैं। यही नहीं, मार्च में अब तक 1460 कुल संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 1207 लुधियाना से संबंधित हैं। यानि कुल संक्रमितों में से 83 फीसदी के तकरीबन मरीज लुधियाना के हैं। जबकि 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लुधियाना से संबंधित हैं।

इनमें से 55 फीसदी मृतक लुधियाना से संबंधित हैं। वहीं, इनमें भी 59 फीसदी कोविड-19 पॉजिटिव होने के अलावा मरीज डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी से पीड़ित थे। वीरवार को संक्रमित आने का आंकड़ा 180 के पार हो गया। जोकि 186 दर्ज किया गया।

इनमें 152 मरीज लुधियाना से संबंधित हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर, 2020 को 186 संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 160 लुधियाना से संबंधित थे। वीरवार को 4 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 2 लुधियना से संबंधित थे। 210 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

910 एक्टिव केस, 210 मरीजों को किया डिस्चार्ज

वीरवार को पॉजिटिव आए केसों में डीएवी बीआरएस नगर, शिवालिक वाला दून, सरकारी स्कूल भूंदड़ी व कोट मंगल सिंह से 1-1 अध्यापक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सरकारी स्कूल नूरपूर बेट के 3 स्टूडेंट्स, मल्टीपर्पज से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं, 2 सेहत कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। 1 गर्भवती महिला, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के 30 मरीज, ओपीडी के 31 मरीज, फ्लू कॉर्नर के 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। 22 मरीजों द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

अब तक 28323 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 26362 मरीज रिकवर हो चुके हैं। लुधियाना के 910 एक्टिव केस हैं। जबकि 1051 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों व राज्यों से 4470 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। 76 एक्टिव केस हैं जबकि 520 की मौत हो चुकी है।

119 मरीज हॉस्पिटल में, 317 को किया होम क्वारेंटाइन

लुधियाना के एक्टिव केसेस में 646 होम आइसोलेटेड हैं। 17 मरीज सरकारी और 102 मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल्स में एडमिट हैं। इनमें से 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 64 रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा 330 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 317 को होम क्वारेंटाइन किया गया। अब 2373 एक्टिव होम क्वारेंटाइन केस हैं। वीरवार को लुधियाना के दो मरीजों की मौत हुई। इनमें खन्ना से पुरुष(73) और हैबोवाल कलां से महिला(65) की मौत हुई।

नाइट कर्फ्यू : पुलिस, मेडिकल इमरजेंसी, जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों को रहेगी छूट

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा नाइट कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस और आर्मी के जवान, सरकारी कर्मचारी जरूरी सेवाओं और मेडिकल इमरजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों व इमरजेंसी कार्यों में जिससे जान माल का नुकसान हो उन्हें नाइट कर्फ्यू से छूट मिलेगी। इसके अलावा हाईवे पर इंटर डिस्ट्रिक्ट और अंतर राज्य ट्रैक्टर को चलने की छूट रहेगी। इसके अलावा रात में चलने वाली फैक्ट्रियों का काम भी चलता रहेगा। गौर हो कि इससे पहले 1 दिसंबर को अंतिम बार नाइट कर्फ्यू लगा था।

वैक्सीनेशन : 1089 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

वीरवार को 1089 बुजुर्गों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 45-60 साल के गंभीर बीमारियों वालों में 439 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। 184 सेहत कर्मियों और 83 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 241 ने दूसरी डोज लगवाई।

इसमें 105 सेहत कर्मी और 136 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल रहे। सेहत कर्मियों में अब तक 22302 लाभार्थी, 10005 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 4156 45-60 साल के गंभीर बीमारियों वाले और बुजुर्गों में 12942 लाभार्थी वैक्सीन लगवा चुके हैं।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE