बठिंडा : बठिंडा सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड से बीती शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो हुए कोरोना पाजिटिव हवालाती अवतार सिंह, एएसआइ रविंदर सिंह, हवलदार जगतार सिंह व सिपाही गुरबलदेव सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली मामला दर्ज कर लिया है। वहीं तीनों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही दिखाने पर सस्पेंड कर दिया गया, जबकि फरार हुए हवालाती का 48 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, वहीं उसके रिश्तेदारों व परिजनों के घरों में दबिश देकर वहां पर भी उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी कई हवालाती कैदी वार्ड से सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग चुके हैं।
दरअसल, बठिंडा जिले के गांव रायेखाना निवासी हवालाती अवतार सिंह को कुछ दिन पहले सीआईए-वन की टीम ने गांव चक्क फतेह सिंह वाला से 1300 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पहले जब उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो हवालाती की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में दाखिल करवाया गया था। बीती शुक्रवार की सुबह 4 बजे वह कैदी वार्ड की खिड़की से छलांग लगाकर भाग निकला। जिसके बारे में गार्द को सुबह पांच बजे के करीब पता चला। गार्द ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ-साथ सिविल अस्पताल पुलिस चौकी को सूचित किया जिसके बाद चौकी इंचार्ज एसआई मनप्रीत सिंह व उनकी टीम ने हवालाती की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपित का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका।
-----
तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो गांजा व 20 लीटर लाहन और शराब की चालू भट्टी बरामद की
बठिंडा: जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो गांजा व 20 लीटर लाहन और शराब की चालू भट्टी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना कैनाल कालोनी व दयालपुरा पुलिस ने नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एसआइ भल्ला सिंह के मुताबिक बीती शुक्रवार को वह पुलिस टीम के साथ रिंग रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान नहर के पास खड़े धोबियाना बस्ती निवासी भीम पंडित व गांव भीम भोला जिला भागलपुर बिहार निवासी विकास कुमार के हाथों में कुछ था। दोनों ही आरोपित पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस को शक होने पर जब उन्हें रोककर उनके सामान की तलाशी ली गई, तो उनके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बिहार निवासी विकास कुमार से असारोपित भीम पंडित गांजा लेने के लिए आया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ जसवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मलूका में छापेमारी कर शराब की एक चालू भट्ठी व 20 लीटर लाहन बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपित महिला भिंदर कौर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।