बठिंडा. भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी में 15 साल भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाने के मामले में कालोनी के प्रमोटर के खिलाफ पुडा ने एसएसपी बठिंडा को मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन पत्र मिलने के पांच महीने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, मामले के जांच अधिकारी डीएसपी गुरदेव भल्ला का कहना है कि कोरोना के चलते कार्रवाई में देरी हो रही है। मामले में अभी कालोनी के लोगों के बयान भी दर्ज करने हैं और रिकार्ड भी लेना है। यह पूरी कार्रवाई करने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।
दरअसल, भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी निवासी नवीन अरोड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि 2005 में ये कालोनी काटी गई थी। कालोनी के प्रमोटर ने पुडा के मापदंडों के अनुसार कालोनी में सुविधाएं नहीं दी। कालोनी में प्राइवेट तौर पर बिजली सप्लाई आ रही है, पानी की निकासी का प्रबंध नहीं हैं और न ही सीवरेज डाला गया है। नियमों के मुताबिक कालोनी में पेड़-पौधे नहीं लगाए गए और न ही सड़कों की मरम्मत करवाई गई। उन्होंने कालोनी में सुविधाएं न मिलने को लेकर पुडा के खिलाफ मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के अलावा संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायतें की। मामले में संज्ञान लेने के बाद पुडा ने कालोनी के प्रमोटर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए 23 सितंबर 2020 को बुलाया था, लेकिन प्रमोटर पुडा के समक्ष पेश नहीं हुआ है और न ही उसने पुडा के नोटिस का जवाब दिया। अरोड़ा ने बताया कि पुडा ने प्रमोटर के खिलाफ पापरा एक्ट 1995 की धारा 36(3) के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी बठिंडा को 11 दिसंबर 2020 को पत्र लिखा। मामले की जांच डीएसपी गुरदेव भल्ला को सौंपी गई, लेकिन आज पांच महीने के बाद भी मामले में एक्शन नहीं लिया गया। वो डीएसपी गुरदेव भल्ला को कई बार मिल चुके हैं जिन्होंने हर बार उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटा।
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, बाप-बेटे समेत सात पर मामला दर्ज
बठिंडा. संगत मंडी के गांव पथराला में बाप-बेटे ने अपने परिवार व अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की जमीन को ट्रैक्टर से वाह कर उसपर कब्जा करने की कोशिश की। थाना संगत पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर बाप-बेटे समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी भी आरोपित की नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव पथराला निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि उसका आरोपित गुरमीत सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 27 मई को आरोपित गुरमीत सिंह ने अपने पिता जगजीत सिंह, चाचा जगदीप सिंह, मां, चाची और दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गांव कोटगुरु में स्थित उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोपितों ने ट्रैक्टर से उसकी जमीन को पहले वाह दिया और फिर उस पर अपना कब्जा करने का प्रयास किया। उसे पता चलने पर जब वह मौके पर पहुंचा, तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, दो पर मामला दर्ज
बठिंडा. तलवंडी साबो में एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक मौजूदा समय में उपचारधीन है। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने घायल युवक के चाचा की शिकायत पर आरोपित कार सवार दो लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लहरी निवासी हरवेक सिंह ने बताया कि बीती 9 मई को उसका भतीजा रंजीत सिंह तलवंडी साबो में सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03एवाई-9960 ने उसके भतीजे को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने कार चालक सुखविंदर सिंह निवासी गांव गोलोवाला और इकबाल सिंह निवासी गांव बणावाली जिला मानसा के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मारपीट के तीन मामलों में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में 15 अज्ञात समेत कुल 20 लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, किसी भी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर विशाल सिंह निवासी परसराम नगर ने बताया कि आरोपित लखविंदर सिंह निवासी गांव बहमण कौर सिंह उसकी मंगेतर पर गलत नजर रखता है और उसे तंग परेशान करता था। जब उसने उसे ऐसा करने से रोका, तो बीती 28 मई को आरोपित लखविंदर सिंह अपने 15 अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में दाखिल हुआ और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब उसने शोर मचाया, तो आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित समेत 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
इसी तरह दूसरे मामले में थाना सदर रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव पिथो निवासी सर्बजीत सिंह ने बताया कि आरोपित गागढ़ सिंह उसका भतीजा ही है। वह बीती 21 मई को उसका मोटरसाइकिल बहाना लगाकर ले गया था, जब वह शाम को वापस करने के लिए आया, तो उसने उसे शिकायत की, तो उसे मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित भतीजे पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा थाना कोटफत्ता पुलिस को शिकायत देकर गांव यात्री निवासी जगदीप सिंह ने बताया कि बीते दिनों आरोपित अंग्रेज सिंह निवासी मानसा कलां, कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी राजवीर कौर निवासी गांव यात्री काला सिंह उसके घर में दाखिल हुए और उसकी, उसकी पत्नी व उसके बेटे से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह दीवार निकालने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस समेत एक गिरफ्तार
बठिंडा. सीआईए स्टाफ टू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोठा गुरु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 315 बोर पिस्तौल समेत दो जिंदा कारतूस के अलावा 12 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित पर असला व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए के एएसआइ कुलविंदर सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कोठा गुरु निवासी आरोपित सुरजीत सिंह अवैध शराब की तस्करी का काम करता है। जब पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 315 बोर पिस्तौल समेत दो जिंदा कारतूस के अलावा 12 बोतल देसी शराब हुई। पुलिस ने बरामद पिस्तौल व कारतूस अपने कब्जे में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे पूछताछ शुरू कर दी है।
नाइट कफर्यू में घूमने वाला एक काबू
बठिंडा. भुच्चो मंडी में नाइट कफर्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। एएसआइ गुरदेव सिंह के मुताबिक बीती शनिवार को आरोपित भरपूर सिंह निवासी गांव तुंगवाली नाइट कफर्यू के दौरान बेवजह भुच्चो मंडी में घूम रहा था। जब उसने उसका कारण पूछा गया, तो वह कोई जबाव नहीं दे सका। जिसके चलते जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में आरोपित पर मामला दर्ज किया गया।
नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत छह गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की व शराब की बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की व शराब बरामद की है, जबकि एक आरोपित की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कोतवाली के एएसआइ राजपाल सिंह के अनुसार बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ हाजीरतन रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर स्कूटी पर सवार आरोपित सुखदेव सिंह निवासी हाजीरत्न को शक के आधार पर रोककर उसकी स्कूटी की तलाशी ली, तो 1100 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना संगत के एसआइ मेजर सिंह ने भी नाकाबंदी के दौरान गांव पथराला से ट्राला चालक जीवन सिंह निवासी गांव महराज को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10050 नशीली गोलियां बरामद हुई, जोकि वह राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर थाना संगत में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ फरविंदर कौर ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथाना निवासी बलवंत कौर को 400 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना सिविल लाइन के एएसआइ परमिंदर सिंह ने अजीत रोड पर की नाकाबंदी के दौरान वैगनर कार को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में से 54 किलो भुक्की व डोडे बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव गुरुसर सैणेवाला को गिरफ्तार कर उसके दूसरे साथी गगनदीप सिंह निवासी अजीत रोड को नामजद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बुर्ज गिल में छापेमारी कर आरोपित धर्मप्रीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।