बठिंडा. गत माह 20 अप्रैल को पुरानी जेल रोड स्थित एक घर में हुई चोरी के करीब सवा दो महीने बाद सीआईए स्टाफ वन ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नशा व चोरी करने के आदि दोनों दोस्तों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में दर्ज उक्त मामले में आरोपियों को नामजद कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि ओर भी मामलों को ट्रेस किया जा सके। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 20 अप्रैल 2021 को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि मंजीत सिंह निवासी मकान नंबर सी- 13 पुरानी जेल रोड बठिंडा के घर पर चोरी हो गई है। घर से सोने के गहने आदि गायब थे। सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसएसपी को मिलकर उक्त मामले को ट्रेस करने की मांग की। इसके बाद मामले की जांच सीआईए स्टाफ वन की टीम को सौंपी गई। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार की अगुआई में गठित टीम ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि खंगालने के बाद मामले में बीती छह जून को आरोपित करनवीर सिंह उर्फ जोनी बाबा निवासी गली नंबर एक भागू रोड सिविल लाइन बठिंडा व मुकेश कुमार उर्फ गोलू निवासी गली नंबर तीन रामबाग रोड बठिंडा को नामजद कर 7 जून को दोनों आरोपियों को गोनियाना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घर से चोरी किए गए करीब 9 तोले सोने के गहने बरामद किए गए।
एसएसपी विर्क ने बताया कि पुलिस
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जोनी बाबा पर पहले से ही चोरी, स्नैचिंग, असला एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत बठिंडा के विभिन्न
थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है, जोकि बीती 15 फरवरी को बठिंडा जेल से जमानत पर आया था। आरोपित 12
वीं पास है और नशा करने का आदि है, जबकि दूसरा आरोपित मुकेश कुमार 10 वीं पास है और वह एक प्लाईवुड की
दुकान पर काम करता है। आरोपित जोनी बाबा व मुकेश कुमार 10वीं क्लास तक एक साथ पढ़े
है, इसलिए वह दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे। मुकेश भी जोनी बाबा की
संगत में आने के बाद नशा करने लगा था। जिसके बाद वह नशे की पूर्ति के लिए चोरियां
करने लगे। उन्होंने माना कि उन्होंने मंजीत सिंह के घर में दाखिल होकर सोने के
गहने चोरी किए थे।
फोटो-चोरी व लूटपाट करने के आरोपी दो लोगों को पेश करती सीआईए पुलिस टीम।