Saturday, January 16, 2021

पंजाबः कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, अमरिंदर बोले- अगले चरण में लगवाऊंगा टीका



मोहाली. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कोरोना वायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) अभियान की शुरुआत करते हुए शनिवार को कहा कि वह अगले चरण में टीका लगवाएंगे. सिविल हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों को "कोविशील्ड" टीके (Covishield) की पहली खुराक दी गई. सिंह ने इन स्वास्थ्य कर्मियों को सराहना के प्रतीक के तौर पर पौधे उपहार में दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आरंभ में ही टीका लगवाना चाहते थे, लेकिन भारत सरकार के निर्देशों के तहत प्रथम चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लगाया जाना है.


उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से अगले चरण में टीका लगवाऊंगा." सिंह ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद सेना और पुलिस कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में 1.74 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कम आय समूहों से आने वाले लोगों के लिए टीके के निशुल्क वितरण की इजाज़त मांगी थी. टीके की सुरक्षा को लेकर किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वैज्ञानिक टीके की सुरक्षा को लेकर निश्चित नहीं होते, तो टीके को मंजूरी नहीं दी गई होती.


सिंह ने कहा कि ब्रिटेन की 93 वर्षीय महारानी एलिज़ाबेथ, उनके 99 साल के पति प्रिंस फिलिप समेत कई प्रतिष्ठित लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है और इसका कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है. इससे पहले, अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यव्यापी कोविड टीकाकरण की शुरुआत करते हुए उन्हें खुशी हो रही है. उन्होंनs लोगों से अपील की कि वे मास्क लगाए, दूरी बनाए रखें एवं अन्य सुरक्षा उपाय अपनाना जारी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पांबदियां, कर्फ्यू आदि लगाने का मकसद यह था कि महामारी को चरम पर पहुंचने में देर की जाए, ताकि टीका उपलब्ध हो सके.

सिंह ने मुश्किल दौर में संयम बरतने और सहयोग करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की टीकाकरण से कोविड महामारी पंजाब और देश से पूरी से तरह से खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 20 जनवरी 2020 को केरल में सामने आया था, जबकि पंजाब में पांच मार्च 2020 को संक्रमण का पहला मामला मिला था. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में 408 टीकाकरण टीमें गठित की गई हैं.

चुनाव आयोग का ऐलान:पंजाब में 117 नगर निकायों के लिए वोटिंग 14 फरवरी को, 8 निगम तो 109 पालिका और पंचायत


चंडीगढ़
। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव का डंका बज चुका है। शनिवार को पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक 109 नगर पंचायत-पालिकाओं और 8 नगर निगमों के लिए वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, वहीं पूरे चुनाव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा।

शनिवार देर शाम पंजाब के चुनाव अधिकारी जगपाल सिंह संधू ने चुनावी शेड्यूल का ऐलान करते वक्त बताया कि मतदाता सूचियां अपडेट कर दी गई हैं। राज्य में 2049777 पुरुष, 1865354 महिला और 149 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के साथ कुल 3915280 मतदाता हैं। नगर निगम फगवाड़ा के ईआरओ की तरफ से तैयार की गई वोटर सूचियों में कमी पाई गई है। इस कारण वोटर सूचियों को दोबारा तैयार करने के बाद ही नगर निगम फगवाड़ा की में मतदान होगा।

इन महानगरों में चुने जाने हैं मेयर
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में 14 फरवरी को सभी 9 महानगरों मोहाली, पठानकोट, होशियारपुर, बटाला, कपूरथला, बटाला, बठिंडा, मोगा और अबोहर में वोटिंग होनी है।

इन नगर काउंसिलों और पालिकाओं में होगा चुनाव
अजनाला, रमदास, रइया, मजीठा, जंडियाला गुरु, भिखिविंड, पट्टी, गुरदासपुर, श्री हरगोबिंदपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां, धारीवाल, कादियां, दीनानगर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, करतारपुर , अलावलपुर, आदमपुर, लोहियां, महितपुर, सुल्तानपुर लोधी, दसूहा, मुकेरियां, उड़मुड़ टांडा,गड़शंकर गड़दीवाल,हरियाणा, शाम चौरासी शामिल हैं। इसी तरह नवांशहर, बंगा, राहों, खन्ना, समराला, रायकोट, दोराहा,पायल, रोपड़, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, नंगल, मोरिंडा, चमकौर साहिब में भी चुनाव होंगे।फतेहगढ़ साहिब, गोबिंदगढ़, बस्सी पठानां, खमाणों, राजपुरा, नाभा,पातड़ां, मालेरकोटला, सुनाम, अहदमगढ़, धूरी, लहरा गागा ,लोंगोवाल अमरगढ़ और भवानी गढ़ शामिल हैं।

इसके अलावा बरनाला, तपा, भदौड़ धनौला, खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी, कुराली, नवांगांव , लालड़ू, भुच्चो मंडी, गोनियाणा मंडी, रामा मंडी, कोटफत्ता, संगत मंडी, कोठागुरु, मेहराज, कोटशमीर, लहरा मोहब्बत, भाईरूपा, नथाना, मलूका, भगता भाई का, मानसा, बुढ़लाढा, बरेटा, बोहा, जोगा, मुक्तसर, मलोट ,गिदड़ाबाहा, फिरोजपुर, गुरु हरसहाय, जीरा, तलवंडी भाई, मुदकी, ममदोट, फाजिल्का, जलालाबाद, अरनीवाला, फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो, बधनी कलां, कोट ईसे खां और निहाल सिंह वाला में भी चुनाव होंगे।

4102 बूथ पर 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी
चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटिंग के लिए राज्य के सभी नगरों में 4102 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे। इन पर 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 145 रिटर्निंग अफसर और 145 सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए 30 IAS-PPS अधिकारियों को चुनाव चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया पर 6 IPS भी नजर रखेंगे।

खर्च की अधिकतम सीमा 3 लाख

नगर निगम के उम्मीदवार के लिए खर्च सीमा 3 लाख रुपए होगी। नगर कौंसिल क्लास-1 के उम्मीदवार के लिए 2.70 लाख रुपए, क्लास -2 के लिए 1.70 लाख रुपए और क्लास -3 के लिए 1.45 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 1.05 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

लुधियाना में झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एएसआइ ने लूटे 22 हजार, ट्रैप लगाकर दबोचा


लुधियाना। 
बस्ती जोधेवाल चौक के समीप स्थित मेडिकल स्टोर में काम करने वाले वर्कर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक एएसआइ ने उससे 22 हजार रुपए ले लिए। थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस को ट्रैप लगाकर एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान एएसआइ सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। आरोपित थाना सलेम टाबरी में तैनात है। यह मामला पुलिस ने न्यू शक्ति नगर निवासी गौरव दत्त के बयानों पर दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता गौरव दत्त ने बताया कि वह बस्ती जोधेवाल चौक के समीप स्थित पारस मेडिकल में नौकरी करता है। 14 जनवरी को उसके पास एएसआइ सुरिंदर कुमार आया। उसने बताया कि वह थाना बस्ती जोधेवाल से आया है। वह कहने लगा कि तुम मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचते हो। एएसआइ ने उसे डराया कि वह नशा रखकर उसे झूठे मामले में फंसा देगा। आरोपित एएसआइ उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने लगा। एएसआइ दुकान के गले में पड़े 22 हजार रुपये जबरन ले गया और बाकी की रकम बाद में देने को कहा।

उसने बताया कि जब उसका मालिक गगनदीप मनचंदा दुकान पर आया तो उसने घटना के बारे में उसे बताया। फिर वह थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी के समक्ष पेश हुए। उन्होंने बताया कि सुरिंदर कुमार नाम का कोई भी मुलाजिम उनके यहां तैनात नहीं है। आरोपित दुकान के वर्कर को बार-बार फोन कर पैसे मांग रहा था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों के सामने मामला रखा और ट्रैप लगाकर आरोपित को पैसे देने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਵੱਕਾਰੀ ਖੋਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਮਹਾਰਾਜਾ ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ ਪੰਜਾਬ ਟੈਕਨੀਕਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਸਹਾਇਕ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ



  •  ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ 3 ਸਾਲਾਂ ਚ ਨੇਪਰੇ ਚੜੇਗਾ ਖੋਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ

ਬਠਿੰਡਾ। ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ ਸੀਵਰੇਜ ਅਤੇ ਵਾਟਰ ਟ੍ਰੀਟਮੈਂਟ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ ਨਾਲ ਸਬੰਧਿਤ 50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਵੱਕਾਰੀ ਖੋਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਮਹਾਰਾਜਾ ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ ਪੰਜਾਬ ਟੈਕਨੀਕਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਰਸਾਇਣ(ਕੈਮਿਸਟਰੀ) ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਸਹਾਇਕ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਡਾ. ਮੀਨੂ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਹੈ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ 3 ਸਾਲਾਂ ਚ ਉਪਰੋਕਤ ਖੋਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਨੇਪਰੇ ਚੜੇਗਾ। 


      ਬਠਿੰਡਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਸੀਵਰੇਜ ਵਾਟਰ ਵਿੱਚ ਫਾਰਮਾਸਿਊਟੀਕਲ ਅਤੇ ਪਰਸਨਲ ਕੇਅਰ ਪ੍ਰੋਡਕਟਸ (ਪੀ.ਪੀ.ਸੀ.ਪੀ.ਜ਼) ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ, ਵਾਤਾਵਰਣ ਦੇ ਚੁਗਿਰਦੇ ਵਿੱਚ ਇਸਦੀ ਬਹੁਤਾਤ ਅਤੇ ਸੀਵਰੇਜ ਦੇ ਪਾਣੀ ਨੂੰ ਮੈਟਲ ਆਰਗੈਨਿਕ ਫਰੇਮਵਰਕ (ਐਮ.ਓ.ਐਫ.) ਨਾਲ ਸੋਧਣ ਦੀ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨਾਲ ਸਬੰਧਿਤ ਨਵੀਨਤਮ ਵਾਟਰ ਟ੍ਰੀਟਮੈਂਟ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ ਬਾਰੇ ਖੋਜ ਕਰਨ ਲਈ 50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਗ੍ਰਾਂਟ ਮਨਜ਼ੂਰ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਡਾ. ਮੀਨੂ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਅਤੇ ਤਾਲਮੇਲ ਨਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਅਤੇ ਇਸਦੇ ਆਸ ਪਾਸ ਦੇ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿਚ ਇਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਤੇ ਕੰਮ ਕਰਨਗੇ।


      ਇਸ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ ਨੂੰ ਤਿੰਨ ਸਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਪੂਰਾ ਕੀਤਾ ਜਾਣਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਨੂੰ ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਵਿਗਿਆਨ ਅਤੇ ਤਕਨਾਲੋਜੀ ਵਿਭਾਗ (ਡੀ.ਐਸ.ਟੀ.) ਦੁਆਰਾ ਸਪਾਂਸਰ ਕੀਤੀ ਗਈ ਵਾਟਰ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਇਨੋਵੇਸ਼ਨ ਕਾਲ 2019 ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਫੰਡ ਦਿੱਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ।
      ਘਰੇਲੂ ਅਤੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮਾਂ ਦੇ ਸੀਵਰੇਜ ਵਾਲੇ ਪਾਣੀ ਨੂੰ ਦੂਸ਼ਿਤ ਕਰਨ ਵਿਚ ਫਾਰਮਾਸਿਊਟੀਕਲ ਅਤੇ ਪਰਸਨਲ ਕੇਅਰ ਪ੍ਰੋਡਕਟਸ ਦੀ ਵਧੇਰੇ ਮਾਤਰਾ ਸਾਰੇ ਸੰਸਾਰ ਵਿਚ ਪਾਈ ਜਾਂਦੀ ਹੈ, ਜਿਸਨੂੰ ਸੀਵਰੇਜ ਟਰੀਟਮੈਂਟ ਪਲਾਂਟ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ 80 ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਤੱਕ ਹੀ ਕੱਢਣ ਦੀ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਰੱਖਦੇ ਹਨ। ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਵਿਚ ਪਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਹਾਨੀਕਾਰਕ ਦੂਸ਼ਣਾਂ ਵਿਚ ਆਈਬੂਪ੍ਰੋਫਿਨ, ਕਾਰਬਾਮਾਜ਼ੇਪੀਨ, ਕੈਫੀਨ ਅਤੇ ਡਾਈਕਲੋਫੇਨਾਕ ਆਦਿ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਤੌਰ ਤੇ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ।


ਡਾ. ਮੀਨੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਪਰੋਕਤ ਖੋਜ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਵਿਚ ਫਾਰਮਾਸਿਊਟੀਕਲ ਅਤੇ ਪਰਸਨਲ ਕੇਅਰ ਪ੍ਰੋਡਕਟਸ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਅਤੇ ਇਸ ਦੇ ਉਪਚਾਰ ਨਾਲ ਜੁੜੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦੀ ਨਵੀਨਤਮ ਵਾਟਰ ਟ੍ਰੀਟਮੈਂਟ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ ਰਾਹੀਂ ਜਾਂਚ ਕਰੇਗਾ, ਜੋ ਕਿ ਸੋਧੇ ਹੋਏ ਪਾਣੀ ਦੀ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਉਦੇਸ਼ਾਂ ਲਈ ਸੁਚੱਜੀ ਵਰਤੋਂ ਅਤੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਟੇਬਲ ਨੂੰ ਪੁਨਰ ਸੁਰਜੀਤ ਕਰਨ ਲਈ ਲਾਭਕਾਰੀ ਹੋਵੇਗਾ। ਇਹ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ ਸਤਹ ਦੇ ਪਾਣੀ, ਨਹਿਰੀ ਪਾਣੀ, ਧਰਤੀ ਹੇਠਲੇ ਪਾਣੀ, ਕੂੜੇਦਾਨ ਅਤੇ ਟ੍ਰੀਟਡ ਸੀਵਰੇਜ ਦੇ ਪਾਣੀ ਅਤੇ ਮਿੱਟੀ ਵਿਚ ਪੀ.ਪੀ.ਸੀ.ਪੀ.ਜ਼ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਅਧਿਐਨ ਅਤੇ ਵਿਸਥਾਰ ਵਿਚ ਵਿਸ਼ਲੇਸ਼ਣ ਕਰਕੇ ਸਾਕਾਰਾਤਮਕ ਸਿੱਟੇ ਕੱਢਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰੇਗਾ।
ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਫਾਰਮਾਸਿਊਟੀਕਲ ਅਤੇ ਪਰਸਨਲ ਕੇਅਰ ਪ੍ਰੋਡਕਟਸ ਸਬੰਧੀ ਅਧਿਐਨ ਮੁੱਖ ਤੌਰ ਤੇ ਧਰਤੀ ਹੇਠਲੇ ਪਾਣੀ ਅਤੇ ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਗਾੜ੍ਹੇਪਣ ਤੱਕ ਹੀ ਸੀਮਿਤ ਹੈ। ਭਾਰਤ ਦੇ ਉੱਤਰੀ ਹਿੱਸੇ ਵਿੱਚ ਪੀ.ਪੀ.ਸੀ.ਪੀ. ਬਾਰੇ ਬਹੁਤ ਘੱਟ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੌਜੂਦ ਹੈ, ਜਿਥੇ ਸਾਲ ਵਿੱਚ ਕਈ ਮੌਸਮ ਬਦਲਦੇ ਹਨ। ਹਰ ਖੇਤਰ ਦੀਆਂ ਸਹਿਤ ਸਬੰਧੀ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਵੀ ਵੱਖੋ-ਵੱਖਰੀਆਂ ਹੁੰਦੀਆਂ ਹਨ। ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਦੀ ਜੀਵਨ ਸ਼ੈਲੀ ਕਾਰਨ ਕਈ ਕਿਸਮ ਦੀਆਂ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਜਿਵੇਂ ਕੈਂਸਰ, ਸ਼ੂਗਰ, ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਆਦਿ ਕਾਫ਼ੀ ਭਿਆਨਕ ਰੂਪ ਧਾਰਨ ਕਰ ਚੁੱਕੀਆਂ ਹਨ, ਜਿਸ ਦਾ ਮੁੱਖ ਕਾਰਨ ਫਾਰਮਾਸਿਊਟੀਕਲ ਅਤੇ ਪਰਸਨਲ ਕੇਅਰ ਪ੍ਰੋਡਕਟਸ ਦੀ ਵਧੇਰੇ ਵਰਤੋਂ ਵੀ ਹੈ।
      ਵਧੇਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ, ਡਾ. ਮੀਨੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਅਤੇ ਇਸ ਦੇ ਆਸ ਪਾਸ ਦੇ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿਚ ਪਾਣੀ ਨਾਲ ਜੁੜੀਆਂ ਉਪਰੋਕਤ ਸੱਮਸਿਆਵਾਂ ਦੇ ਹੱਲ ਲਈ ਆਧੁਨਿਕ ਤਕਨੀਕਾਂ ਅਤੇ ਸਿੰਥੇਸਾਈਜ਼ਡ ਮੈਟਲ ਜੈਵਿਕ ਫਰੇਮਵਰਕ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ, ਜੋ ਕਿ ਸੀਵਰੇਜ ਪਾਣੀ ਵਿਚੋਂ ਪੀ.ਪੀ.ਸੀ.ਪੀ.ਜ਼ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰਨ ਵਿਚ ਅਹਿਮ ਰੋਲ ਅਦਾ ਕਰੇਗੀ।
       
      
ਡਾ. ਮੀਨੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸੰਸਥਾ ਐਮ.ਆਰ.ਐਸ.ਪੀ.ਟੀ.ਯੂ., ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸਿਹਤ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਸਥਾਨਕ ਮਸਲਿਆਂ ਬਾਰੇ ਸਮਰਪਿਤ ਖੋਜ ਕਰਨ ਵਿਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਦਾ ਭਰਪੂਰ ਸਮਰਥਨ ਕੀਤਾ ਹੈ।
ਐਮ.ਆਰ.ਐਸ.ਪੀ.ਟੀ.ਯੂ. ਦੇ ਉਪ ਕੁਲਪਤੀ, ਪ੍ਰੋ. ਬੂਟਾ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਅਤੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਰਜਿਸਟਰਾਰ, ਡਾ. ਗੁਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਨੇ ਡਾ. ਮੀਨੂ ਨੂੰ ਵਿਭਾਗ ਅਤੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦਾ ਨਾਮ ਰੌਸ਼ਨ ਕਰਨ ਲਈ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਫਲਤਾ ਲਈ ਕਾਮਨਾ ਕਰਦਿਆਂ ਭਵਿੱਖ ਦੇ ਉਪਰਾਲਿਆਂ ਲਈ ਸ਼ੁੱਭ ਕਾਮਨਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ। ਪ੍ਰੋ. ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦ੍ਰਿੜਤਾ ਅਤੇ ਸਖਤ ਮਿਹਨਤ ਵਿਗਿਆਨ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਹਮੇਸ਼ਾ ਅਹਿਮ ਰੋਲ ਅਦਾ ਕਰਦੀ ਹੈ।

ਏਮਜ਼ ਦੇ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਡੀਕੇ ਸਿੰਘ ਤੋਂ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ



  •  ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ’ਚ ਜਾਗੀ ਆਸ ਦੀ ਕਿਰਨ-ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ
  • ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਬਿਨਾਂ ਡਰ-ਭੈਅ ਤੋਂ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
  • 28 ਦਿਨਾਂ ਬਾਅਦ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼
ਬਠਿੰਡਾ : ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ, ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਕੌਮਾਂਤਰੀ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਕੋਵਿਡ-19 ਤੋਂ ਮੁਕੰਮਲ ਨਿਯਾਤ ਪਾਉਣ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਨੂੰ ਇਤਿਹਾਸਕ ਕਦਮ ਦੱਸਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਨਾਲ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ’ਚ ਆਸ ਦੀ ਨਵੀਂ ਕਿਰਨ ਜਾਗੀ ਹੈ। ਇੱਥੋਂ ਦੇ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿਖੇ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਮੌਕੇ ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਮੁੱਢਲੀ ਤਰਜ਼ੀਹ ਸੂਬੇ ਦੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਨਰੋਈ ਸਿਹਤ ਲਈ ਜਲਦੀ ਤੋਂ ਜਲਦੀ ਅਤੇ ਸਸਤੀ ਤੋਂ ਸਸਤੀ ਵੈਕਸੀਨ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣਾ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨਾਂ ਨਾਲ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ’ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ।

ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਦੇ ਮੀਟਿੰਗ ਹਾਲ ’ਚ ਹੋਏ ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ’ਚ ਵੀ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਇਸ ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵਲੋਂ ਕੋਵਿਡ ਟੀਕਾਕਰਨ ਅਤੇ ਰਾਸ਼ਨ ਡਿਪੂਆਂ ਦੀ ਅਲਾਟਮੈਂਟ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਗਈ।

        ਇਸ ਉਪਰੰਤ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਬਾਦਲ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਵਿਚ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿਖੇ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਟੀਕਾ ਬਠਿੰਡਾ ਏਮਜ਼ ਦੇ ਐਗਜੀਕਿਊਟਿਵ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਡੀ.ਕੇ ਸਿੰਘ ਤੇ ਦੂਸਰਾ ਟੀਕਾ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਦੇ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ।

        ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਮੀਡੀਆ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਹਿਲੇ ਪੜਾਅ ਤਹਿਤ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੋਵਿਡ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੌਰਾਨ ਮੂਹਰਲੀਆਂ ਕਤਾਰਾਂ ’ਚ ਲੜਨ ਵਾਲੇ ਸਿਹਤ ਕਾਮਿਆਂ ਤੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਇੱਕ ਸਵਾਲ ਦੇ ਜਵਾਬ ਵਿਚ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਤਿੰਨ-ਚਾਰ ਮਹੀਨਿਆਂ ’ਚ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਆਮ ਮੈਡੀਕਲ ਸਟੋਰਾਂ ਤੋਂ ਮਿਲਣੀ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਇੱਕ ਹੋਰ ਸਵਾਲ ਦੇ ਜਵਾਬ ਵਿਚ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਹਰ ਸੰਭਵ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਹੋਵੇਗੀ ਕਿ ਕੋਈ ਵੀ ਵਿਅਕਤੀ ਇਸ ਟੀਕਾਕਰਨ ਤੋਂ ਵਾਝਾਂ ਨਾ ਰਹੇ।

         ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲੇ ਪੜਾਅ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਤਿੰਨ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੇਂਦਰ ਸਥਾਪਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ, ਜਿਨਾਂ ’ਚ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ, ਸੀ.ਐਚ.ਸੀ. ਗੋਨਿਆਣਾ, ਐਸ.ਡੀ.ਐਚ. ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਸ਼ਾਮਲ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦੂਸਰੀ ਡੋਜ਼ 28 ਦਿਨਾਂ ਬਾਅਦ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ।



        ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਕਿਸੇ ਵੀ ਡਰ-ਭੈਅ ਤੋਂ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਲਈ ਅੱਗੇ ਆਉਣ ਤੇ ਹੋਰਨਾਂ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨ ਤਾਂ ਜੋ ਇਸ ਨਾਮਰਾਦ ਬਿਮਾਰੀ ਦੀ ਲਾਗ ਤੋਂ ਨਿਯਾਤ ਮਿਲ ਸਕੇ।

         ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਉਪਰੰਤ ਜ਼ਿਲਾ ਟੀਕਾਕਰਨ ਅਫਸਰ ਮਿਨਾਕਸੀ ਸਿੰਗਲਾ, ਸਹਾਇਕ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਅਨੁਪਮਾਂ ਸਰਮਾਂ, ਜ਼ਿਲਾ ਸਿਹਤ ਅਫ਼ਸਰ ਡਾ. ਊਸ਼ਾ ਗੋਇਲ, ਡੀ.ਐਫ.ਪੀ.ਓ. ਡਾ. ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਡੀ.ਐਮ.ਸੀ. ਡਾ. ਰਮਨਦੀਪ ਸਿੰਗਲਾ, ਡਾ. ਪਾਮਿਲ ਬਾਂਸਲ, ਡਾ. ਜਯੰਤ ਅਗਰਵਾਲ ਵਲੋਂ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਟੀਕਾ ਲਗਵਾਇਆ ਗਿਆ।

        ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਉਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਕੇ.ਕੇ. ਅਗਰਵਾਲ, ਜ਼ਿਲਾ ਯੋਜਨਾ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੀ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜ਼ਿਲਾ ਫੂਡ ਤੇ ਸਪਲਾਈ ਕੰਟਰੋਲਰ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ’ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ।

Bathinda / पति-पत्नी का समझौता करवाने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, एक पर केस दर्ज


बठिंडा :
 चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े का समझौता करवाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि, यह ठगी करीब दाे साल पहले हुई थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद अब आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर माडल टाउन निवासी प्रेम मित्तल पत्नी डा. परमजीत मित्तल ने बताया कि उसके बेटे अमनदीप मित्तल की शादी शीतल जोशी नामक लड़की से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों पति-पत्नी में घरेलू बातोें को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगा। विवाद इतना बढ गया कि दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे। जिसके चलते चंडीगढ़ सेक्टर 39ए के रहने वाले आरोपित गगनदीप सिंह ने उनसे संपर्क कर कहा कि वह उनके बेटे अमनदीप मित्तल व उसकी पत्नी शीतल जोशी के बीच समझौता करवा देगा। इसकी एवज में आरोपित ने उसे एक लाख रुपये 9 अगस्त 2019 को ले लिए, लेकिन पैसे लेने के बाद ना तो समझौता करवाया और नहीं उसके पैसे वापस किए। एेसा कर आरोपित ने उसके साथ एक लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पैसे लेन-देन के विवाद में व्यक्ति से मारपीट, दो पर केस दर्ज 


बठिंडा: शुक्रवार को दाना मंडी स्थित एक दुकान मालिक से पैसे लेने आएं व्यक्ति से मारपीट की गई। यह मारपीट दुकान के मालिक व मैनेजर की तरफ से मिलकर की गई। जिसके बाद दुकान मालिक ने लूट की झूठी अफवाह भी फैल दी। मारपीट का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित दुकान मालिक व उसके मैनेजर पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर बीड रोड निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि उसने दाना मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उत्तम गोयल से पैसे लेने है। जिस संबंध में वह गत शुक्रवार दोपहर को उनकी दुकान पर आया था। इस दाैरान आरोपित उत्तम गोयल ने पैसे देने की बजाएं उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा और अपने मैनेजर पुनीत चावला के साथ मिलकर उसे दुकान के अंदर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नही आरोपित उत्तम गोयल ने उस पर उसे पैसे लूटने के आरोप लगाते हुए पुलिस को गलत सूचना भी दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित उत्तम गोयल व उसके मैनेजर पुनीत चावला पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  


9 ग्राम हेरोइन समेत एक गिरफ्तार 

बठिंडा: थाना कैंट पुलिस ने गश्त के दौरान गांव बीबी वाला स्थित सिल्वर ओक्स स्कूल के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआइ मदन गोपाल के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गत शुक्रवार को बीबी वाला रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वह सिल्वर ओक्स स्कूल के पास पहुंचे, तो वह पर एक युवक मोटरसाइकिल लेकर संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ था, जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वहां से भगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस को शक होने पर जब आरोपित जसविंदर सिंह निवासी गांव बीबी वाला बठिंडा को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। 
---------

पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट, दो मामलों में छह लोगों पर केस दर्ज 

बठिंडा : जिला पुलिस ने मारपीट करने के विभिन्न दो मामलों में एक परिवार के चार सदस्यों समेत कुल छह लोगों पर थाना सदर बठिंडा व तलवंडी साबो में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों मामलों में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर गांव शेखपुरा निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि गत 17 दिसंबर 2020 को आरोपित परमजीत सिंह, उसका बेटा जसू सिंह, कोमल सिंह व पत्नी कर्मजीत कौर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पहले उनका समझौते की बात चल रही थी, लेकिन वह हो नहीं सका। जिसके चलते पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद पूरे परिवार के चारों सदस्यों पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर गांव विर्क खुर्द निवासी महकप्रीत सिंह ने बताया कि गत दो जनवरी 2021 को आरोपित लभी सिंह व उसके भाई काला सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुरानी रंजिश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, मैं खुद चाहता था लगवाना


चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्मयंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम का आगाज करने से पूर्व कहा कि वह चाहते थे कि पहली वैक्सीन उन्हें लगाई जाए, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा है कि पहले चरण में केवल फ्रंट लाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को ही डोज दी जाएगी, इसलिए वह नहीं लगवा पाए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली के किसान विकास चैंबर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।


कैप्टन ने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से वैक्सीन के बारे में फैलाई रही भ्रांतियों की खबरों को देख रहा हूं। उन्होंने ऐसी अफवाएं फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि कोई भी वैज्ञानिक तब तक कोई चीज आम लोगों के लिए रिलीज नहीं करता जब तक वह खुद संतुष्ट नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि कई बार वैक्सीन लगाने के बाद हलकी सी एलर्जी हो जाती है पर इसका अर्थ यह नहीं है कि वैक्सीन ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। कुछ लोगों को कुछ खास खाद्य वस्तुओं से भी एलर्जी हो जाती है पर इससे घबराने की जरूरत नहीं होती। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन मुहिम की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री से अपील की कि गरीब लोगों को यह निशुल्क लगाई जाए।


मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों को कोरोना से चेताते हुए कहा कि इसके प्रति वे लापरवाह न हों। अभी ये बीमारी खत्म नहीं हुई है, बल्कि इसके नए और गंभीर लक्ष ण देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल पंजाब में केस आने की शुरूआत होते ही हमने 22 मार्च से पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया था और ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य था।


उन्होंने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत और मेहनत के चलते ही इसे कंट्रोल किया जा सका है। उन्होंने बताया कि पंजाब में किसी समय 3700 मरीज रोजाना आ रहे थे आज 242 आ रहे हैं। एक समय जहां रोजाना 150 लोग मर रहे थे अब 12 पर रह गए हैं। हम 30 हजार टेस्टिंग रोज कर रहे हैं।

विदेश ले जाने का भरोसा दे लड़की ने जालंधर पुलिस के ASI के बेटे रचाई शादी, विदाई के बाद नहीं आई ससुराल, 23 लाख खर्च करवा कनाडा पहुंची तो पति को बुलाने से मुकर गई


जालंधर। 
कनाडा जाने के लिए मां-बेटी ने जालंधर पुलिस के ASI से 23 लाख ठग लिए। उसके बेटे को शादी के बाद कनाडा बुलाने का झांसा देकर लड़की वहां चली गई। ASI के बेटे को भी कनाडा बुलाने का भरोसा देकर इसका सारा खर्चा उसी से ही करवाया। इसके लिए उसने पर्सनल लोन लेने से लेकर अपनी जमां-पूंजी लगा दी और जीपीएफ फंड भी दांव पर लगा दिया। बाद में जब लड़की कनाडा पहुंच गई तो उसने लड़के को नहीं बुलाया। मामले की शिकायत मिली तो पुुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पहली मुलाकात में बनी थी सहमति, 3 महीने बाद बुला लेगी कनाडा

जालंधर पुलिस में तैनात फिल्लौर के गांव संत नगर के रहने वाले ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि उसका 22 साल का बेटा गुरप्रीत सिंह 11वीं तक पढ़ा था और बेरोजगार होने की वजह से विदेश जाना चाहता था। उनके गांव के ही कुछ लोगों ने कहा कि उसके बेटे को शादी करवाकर कनाडा भेज देते हैं, लेकिन इसका खर्चा उसे उठाना पड़ेगा। उन्होंने कमलजीत कौर निवासी गांव काहना ढेसिया के बारे में बताया। वो बोले कि कमलजीत के IELTS में 6 बैंड हैं, वह विदेश जाना चाहती है लेकिन पैसा नहीं है। फिर उनकी उक्त लड़की कमलजीत कौर, उसकी मां कुलविंदर व अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। वहां तय हो गया कि ASI अपने खर्चे पर कमलजीत को कनाडा भेज दे, तीन महीने बाद वो उसके बेटे गुरप्रीत को भी बुला लेगी। सहमति के बाद वहीं उन्होंने लड़की को 51 हजार का शगुन दिया।

पहले पर्सनल लोन लिया, फिर जमा-पूंजी व जीपीएफ फंड से पैसा निकाला

ASI सुरजीत ने कहा कि इसके बाद उसने 4.90 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया। वह ड्यूटी पर बिजी रहता था, इसलिए यह पैसे अपने साले रमन के खाते में डाल दिए। फिर लड़की ने फोन कर पैसे मांगे कि उसे अपनी फाइल लगवानी है। उस वक्त लड़की ने पहले 5.50 लाख और फिर 4 लाख और लिए। इसके बाद टिकट बुक करवाने के लिए 70 हजार और लिए। इसके अलावा उसने अपनी जमा-पूंजी भी खर्च की और सरकारी नौकरी से जमा जीपीएफ फंड से पैसे निकलवाकर भी खर्च कर दिए।

मां ने बेटी को उतार दिया डोली वाली कार से, बिना बहू घर लौटी थी बारात

इसके बाद ASI के खर्चे पर ही श्री गुरू रविदास मंदिर नूरमहल रोड, फिल्लौर में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनकी शादी हो गई। हालांकि वह तब चौंक गया, जब शादी के बाद भी मां कुलविंदर कौर ने उसकी बहू कमलजीत कौर को डोली वाली कार से उतार दिया। उसने कहा कि बेटी ससुराल नहीं जाएगी। वह काफी निराशा से बिना बहूू के ही बारात लेकर घर लौट आए। इसके बाद उसकी बहू कनाडा चली गई। कुछ दिन बात करने के बाद उसने फिर ढंग से बात नहीं की। जब वो उसकी मां व दूसरे रिश्तेदारों से मिले तो वो बोले कि हमें बेटी कनाडा भेजनी थी और पैसे लेने थे, वो ले लिए, अब वो उनको कुछ नहीं लौटाएंगे।

किसान आंदोलन:धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में सरां की जमानत पर फैसला 18 जनवरी को


बठिंडा। 
भाजपा नेता सुखपाल सरां के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के दर्ज हुए मामले में शुक्रवार को एडिशनल सेशंस जज अमित थिंद की अदालत में सुनवाई हुई। भाजपा नेता ने उक्त अदालत में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। मामले में शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह की ओर से अदालत में पेश हुए सीनियर वकील हरपाल सिंह खारा ने केस में बहस करते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने की मांग की। 

एडवोकेट खारा ने अदालत के समक्ष दलील दी कि आरोपी ने जानबूझ कर जफरनामे की तुलना कालेे किसान बिलों के साथ की तथा उसने सिक्खों की भावना तथा किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए उक्त बयान दिया था। केस में बहस सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले की अगली तारीख 18 जनवरी को तय कर दी।

Friday, January 15, 2021

जालंधर में लुटेरे बेखौफ, बस स्टैंड के पास सरेआम लड़की को गन प्वाइंट पर लेकर मनी-एक्सचेंचर से लूटे 6 लाख


जालंधर।
बस स्टैंड के पास स्थित अरोड़ा मनी एक्सचेंजर की दुकान पर शुक्रवार शाम को नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लाखों लूट लिए। आकोपितों ने जाते-जाते दुकान मालिक राकेश कुमार और उनके पास काम करने वाली लड़की रूपिंदर और उससे मिलने के लिए आई तरनतारन निवासी सरबजीत कौर के मोबाइल भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही एडीसीपी अश्वनी कुमार, एसीपी हरेंद्र सिंह, थाना छह के प्रभारी सुरजीत सिंह, सीआईए प्रभारी हरमिंदर सिंह, बस स्टैंड चौकी प्रभारी मेजर सिंह मौके पर पहुंचे। वहां पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे कैद हो गए थे।

पुलिस को दिए बयानों में मालिक राकेश कुमार ने बताया कि वह करार खां मोहल्ला में रहता है और कई सालों से मनी एक्सचेंजर का दफ्तर चला रहा है। शुक्रवार करीब पांच बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। उसके साथ दुकान पर काम करने वाली लड़की रूपिंदर कौर और उसकी बहन जो तरनतारन से आई थी, सर्वजीत कौर भी बैठी थी। इस बीच मुंह पर मफलर बांधे दो युवक अंदर आए। उनमें से एक के हाथ में गन थी। उन्होंने आते ही मालिक राकेश कुमार को गन प्वाइंट पर लिया और कहा कि सारे पैसे निकाल दो। इसके बाद लुटेरों ने खुद ही गले में पड़ी ढाई लाख की भारतीय करंसी और करीब साढे तीन लाख की विदेशी करंसी उठा ली। इसके बाद दोनों बाहर भागे तो रुपिंदर कौर लुटेरों के पीछे भागी लेकिन लुटेरे फरार हो गए। देर शाम तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी।



बठिंडा पुलिस की तरफ से भाजपा प्रदेश सचिव सुपाल सरा पर दर्ज केस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर


-सुखपाल सिंह सरा ने कांग्रेस व अकाली दल पर लगाया मामले को राजनीतिक रंगत देने का आरोप, दर्ज मामले को झूठा करार दिया


बठिडा. भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में थाना कैनाल कालोनी में केस दर्ज केस के खिलाफ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें पुलिस की तरफ से दर्ज केस को राजनीतिक रंजिश करार देते इसे रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में पंजाब सरकार, जिला पुलिस कप्तान, थाना कनाल पुलिस और दल खालसा को पार्टी बनाया गया है। सुखपाल सरां के वकील के डा. राव पीएस गिरवर के अनुसार उन पर कांग्रेस व अकाली समर्थकों की तरफ से राजनीति से प्रेरित केस दर्ज करवाया गया है जबकि जिस डिबेट में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सिख धर्म की मर्यादा के विपरित बात कही है उसमें कही भी ऐसी बात नहीं कही गई है जो धर्म के विपरित हो। सुखपाल सरां पर आरोप लगाया गया है कि बीते दिनों एक डिबेट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तरफ से मुंगल शासकों को लिखे एक पत्र के साथ कर उनकी बराबरी करने की कोशिश की है। सिख जत्थेबंदियों ने इसका विरोध जताया। शनिवार को दल खालसा ने थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया था।


वही दूसरी तरफ यचिका में पुलिस की तरफ से दर्ज किए मामले का भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने विरोध जताया है। उन्हें इसे राजनीतिक संरक्षण में दर्ज केस बताया है। सुखपाल सरा ने कहा कि मैं स्वय सिक्खी को मानने वाला हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सिखी का सम्मान करते हैं व गुरु गोबिंद सिंह को अपना आदर्श मानते हैं व उनके बताए रास्तों पर चलकर काम कर रहे हैं। वर्तमान में उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना गुरु साहिबान से की है जबकि उन्होंने इंटरव्यू में कही भी इस तरह का जिक्र नहीं किया है बल्कि उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की तरफ से मुगल शासकों को लिखे जफरनामा का जिक्र किया जो फारसी का शब्द है व इसका किसी धर्म विशेष के धार्मिक प्रतिक के साथ कोई संबंध नहीं है बल्कि सामान्य बोलचाल का शब्द है। वर्तमान में पुलिस कांग्रेस के साथ मिलकर इसे राजनीतिक रंगत देकर उन पर झूठा मामला दर्ज करवा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी किसी बात से किसी की धार्मिक भावना आहत हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में उनकी तरफ से माफी मांगने के बावजूद पुलिस मामले में कांग्कारेस व अकाली दल से जुड़े कुछ लोगों के दबाव में आकर कारर्वाई कर रही है व उनके खिलाफ कुछ लोग माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

याचिका में कहा गया है कि दूसरी तरफ कुछ लोगों ने सरां का गांव गुरुसर सैणेवाला स्थित निवास का घेराव किया इस दौरान उनके घर में परिवार था जबकि वह बाहर गए थे इस स्थिति में उनकी व परिवार की जान व माल को भी खतरा है। यही नहीं शीश महल स्थित किराये के मकान से भी उन्हें बेदखल कर उनकी निजता व अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट से इस मामले में दखल देने व उन पर दायर केस को रद्द कर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। 

 

गुरु जी की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की: सरां


सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि उन्होंने गुरु साहिब की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की है। वह सिख पंथ और सिख परंपरा में यकीन रखने और सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी वीडियो क्लिप को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अगर सिख संगठन उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाते हैं तो वह क्षमा मांगने के लिए तैयार हैं। उनके खिलाफ जान बूझकर राजनीतिक एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने एसएसपी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र मेलकर सुरक्षा की मांग की है।


बठिंडा जिले के 13 एसएचओ व चौकी इंचार्ज बदले


बठिंडा। 
जिले के एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क की ओर से जिले के 13 एसएचओ और चौकी इंचार्जाेें को बदल दिया है। जिसमें थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह को बदलकर थाना कैनाल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। जबकि थाना संगत से बदलकर एसएचओ सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ को बदलकर कोतवाली इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गौरववंश को कोटफत्ता से बदलकर थाना संगत का इंचार्ज, कैनाल थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह को बदलकर थाना नंदगढ़ का इंचार्ज, भुपिंदर सिंह को एंटी नारकोटिक सैल का इंचार्ज, इंस्पेेक्टर राजिंदर कुमार को सीआईए-2 से बदलकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है जब कि सीआईए-2 का इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह औलख को सीआईए-2 का इंचार्ज, थानेदार परविंदर कौर को थाना फूल से बदलकर चौकी इंचार्ज चाउके लगाया गया है। इसी के तहत सब इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह को एंटी नारकोटिक सैल से बदलकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। थानेदार बलजीत सिंह को चौकी चाउकेसे बदलकर माडल टाउन पुलिस चाैकी इंचार्ज लगाया गया है। थानेदार गुरसेवक सिंह को पुलिस लाइन से थाना फूल में लगाया गया है।

बठिंडा दाना मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रडिंग कंपनी में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़े को लूटपाट की वारदात बता उड़ाई अफवाह


बठिंडा
। शुक्रवार दोपहर बाद दाना मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रडिंग कंपनी की दुकान से अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट करने की झूठी सूचना फैल दी गई। सूचना मिलने पर जब थाना कोतवाली पुलिस व सिविल अस्पताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, तो लूट करने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। जिसके चलते पुलिस पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के प्रभारी एसआइ चरणजीत सिंह बराड़ ने बताया कि शुक्रवार दाेपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय दान मंडी स्थित मां दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उत्तम गोयल से कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान में दाखिल होकर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए है। सूचना के बाद जब वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वहीं दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, तो लूटपाट करने आरोपित भगाने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई। एसएचओ ने बताया कि जब दुकानदार से अच्छी तरह से जांच की गई, तो पता चला कि दुकान मालिक का किसी व्यक्ति के साथ पैसे- लेनदेन का विवाद चल रहा था। वह शुक्रवार को पैसे लेने के लिए आया था। उसके साथ कुछ विवाद हुआ था और दुकानदार ने उक्त घटना को लूट करने का नाम दे दिया, जबकि उक्त पैसे लेने आए व्यक्ति से मारपीट भी हुई है, जोकि सिविल अस्पताल में दाखिल है। पुलिस उसके बयान लेकर बनती अगली कार्रवाई कर रही है।

अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने कहा-कांग्रेस-भाजपा मिलकर खेल रही है किसानों के मुद्दे पर फिक्सिंग मैच


कैप्टन की सिफारिश पर दो मैंबरो को सुप्रीम कोर्ट की तरफ गठित कमेटी में किया शामिल-सुखबीर बादल

बठिंडा. अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानी के मुद्दे पर फिक्स मैच खेल रही है। केंद्र सरकार के पास कैप्टन अमरिंदर सिंह की कमजोरियां है जिसके चलते वह केंद्र के कहने पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कमेटी गठित करने की बात कही गई है जिसमें दो प्रतिनिधि कैप्टन अरिंदर सिंह के नजदीकी है। इसमें भुपिंदर मान के लड़के को कांग्रेस सरकार ने एक कमेटी में मैंबर बनाया है तो दूसरे मैंबर अशोक गुलाटी कैप्टन सरकार की तरफ से गठित एग्रीकल्चर फोरम के सदस्य है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस और भाजपा किसानों को गुमराह कर रहे हैं। सुखबीर बादल शुक्रवार को बठिंडा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अब जिन तीन किसान बिलों की बात की जा रही है उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2017 में विधानसभा चुनावों के दौरान व राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान लागू करने की बात कही थी व चुनाव घोषणा पत्र में बकाय़दा इसका जिक्र भी किया। वही कैप्टन अमरिंदर सिंह तो केंद्र से पहले ही पंजाब में इन कानूनों को लागू करवा चुके हैं। 26 जनवरी को किसानों के मार्च के संबंध में सुखबीर बादल ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि किसानों के हर कदम में अकाली दल साथ है बेशर्त की यह आंदोलन हिंसात्मक न हो। उन्होंने आशंका जताई कि केंद्र सरकार बार-बार आंदोलन में खालिस्तानी होने की बात कह रही है पर मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब का किसान, आम आदमी या फिर अकाली दल जो आंदोलन का हिस्सा है वह खालिस्तानी है। केंद्र जानबूझकर इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रही है व किसानों को इसे समझना चाहिए। उन्होंने हाल ही में भाजपा वर्करों व नेताओं का विरोध कर रहे लोगों पर मामले दर्ज करने का भी विरोध जताया व कहा कि कैप्टन सिर्फ भाजपा को खुश करने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब दिल रखो डरो न क्योंकि तुम दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हो और राजनेता हो। पर्चों व ईडी की कारर्वाई से डरने की बजाय किसानों के हक में खड़े होने का हौसला रखो। इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने दूसरे दलों से अकाली दल में शामिल होने वाले वर्करों व नेताओं को सिरोपा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली दल की सरकार बनेगी क्योंकि कैप्टन सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है व अब लोग बदल चाहते हैं। अकाली दल का कई स्थानों में विरोध होने पर सुखबीर बादल ने कहा कि यह सब बौखलाहट में आकर कांग्रेसी कर रहे हैं जबकि अकाली दल को किसानों का पूरा समर्थन है व उनके साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 

फोटो -अकाली दल के प्रधान व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल बठिंडा में पत्रकारों से बात करते। 


Bathinda-एम्स के डायरेक्टर डीके सिंह लगवाएंगे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन, सुबह 11.30 बजे होगा आगाज


बठिंडा.
16 जनवरी दिन शनिवार को हेल्थ केयर वर्करों को लगने वाली पहली कोरोना वैक्सीन एम्स बठिंडा के डायरेक्टर प्रोफसर डीके सिंह को लगेगी। इस बाबत उन्होंने शुक्रवार को सहमती देते कहा कि लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए वह सबसे पहले वैक्सीन लगाएंगे। जिले में सुबह 11.30 बजे के करीब तीन सेंटरों मं शुरू होने वाली वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शनिवार को तीन सेंटरों में 300 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगवाने का मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है। इसमें सभी वर्गों को शामिल किया गया है व पहले चरण में डाक्टर, नर्स, हैल्थ वर्कर, दर्जा चार सेहत कर्मी सहित सभी कैटागिरी को मिक्स कर वैक्सीन लगाई जानी है। यह स्वइच्छा से लगने वाली वैक्सीन है व जो व्यक्ति वैक्सीनेशन में हिस्सा लेना चाहता है व बताए सेंटर में जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हेल्थ केयर वर्करों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है जो सभी के लिए प्रेरणा बने अब उन्हें सबसे पहले वैक्सीन लगाई जा रही है व वह एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं।   

फोटो-एम्स के डायरेक्टर डीके सिंह 


बठिंडा में पचास हजार घरों में पाइपलाइन से रसोई गैस मिलेगी जल्द ,कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये देनी होगी सिक्योरिटी


गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसमें 5500 रुपये रिफंडेबल हैं। वहीं 118 रुपये बीमे के होंगे।

 बठिडा. शहर के 50 हजार घरों तक गैस की सप्लाई पहुंचाने के लिए 500 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी। प्रोजेक्ट पूरा होने पर लोगों को गैस सिलेंडर के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही फंायदा यह होगा कि यह गैस एक घरेलू गैस सिलेंडर से करीब 240 रुपये सस्ती पड़ती है। कंपनी की ओर से गैस पाइपलाइन डालने का काम बरनाला रोड के दूसरी तरफ की कालोनियों में पूरा हो चुका है, जहां इस समय करीब 1100 कनेक्शन चल रहे हैं। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड की ओर से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के तहत गैस पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसके लिए पहले रडार से शहर में सीवरेज कनेक्शन व पानी कनेक्शन की पाइपों की जांच की गई है। कंपनी की तरफ से तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। शहर में इन इलाकों में डाली गई पाइप शहर के एनएफएल कालोनी, करतार कालोनी, होमलैंड, सुच्चा सिंह नगर, म्यूनिसिपल कालोनी, हजूरा कपूरा कालोनी, माता जीवी नगर, फेस 4-5, शक्ति विहार, गुरु गोबिद सिंह नगर, बैंक कालोनी, बल्लाराम नगर, महेश्वरी कालोनी, ग्रीन सिटी, गैस पाइप लाइन डाल दी गई है। वहीं शहर के दूसरी तरफ मुल्तानिया पुल डीडी मित्तल टावर तक पाइपलाइन बिछाई गई है। 

पाइपलाइन से मिथेन गैस के फायदे आम सिलेंडर से पड़ेगी 240 रुपये सस्ती

एक घरेलू गैस सिलेंडर में 14.2 किलो एलपीजी होती है, जिसके लिए 735 रुपये चुकाने पड़ते हैं। पाइप लाइन से पहुंचने वाली मिथेन गैस एक सिलेंडर के मुकाबले 17 किलो इस्तेमाल होती है। एक किलो गैस की कीमत 29 रुपये है। इस हिसाब से एक सिलेंडर के मुकाबले में 493 रुपये अदा करने पड़ेंगे। सीधे-सीधे 240 रुपये तक की बचत।

 इंतजार खत्म: 24 घंटे उपलब्ध रहेगी मिथेन गैस

सबसे बड़ी राहत यह है कि गैस खत्म होने का झंझट नहीं रहेगा। इसका जरूरत के अनुसार ही बिल देना होगा। गैस 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। इस कारण सिलेंडर बुक करवाकर इंतजार करने का झंझट नहीं रहेगा। 

सुरक्षा: गैस पाइपलाइन में सुरक्षा के लिए तीन वाल्व लगे हैं, जहां से इसे बंद किया जा सकता है। साथ ही कंपनी सुरक्षा के सभी पैमानों को पूरा करते हुए घरों तक पाइपलाइन पहुंचाती है। 

इतना देना होगा चार्ज

गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को 5,618 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसमें 5500 रुपये रिफंडेबल हैं। वहीं 118 रुपये बीमे के होंगे।

ये लगेंगे दस्तावेज

कनेक्शन लेने के लिए तीन दस्तावेज लेंगेगे। अगर मकान मालिक ने अपने नाम से कनेक्शन लेना है तो मकान उसके नाम से होना चाहिए। किराये के मकाने के लिए किरायानामा देना होगा। इसके अलावा टेलीफोन या बिजली बिल और आधारकार्ड जरूरी है। 

कंपनी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कंपनी की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 95107-77208 व कस्टमर केयर नंबर 95107-77209 हैं। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस का बिल गुजरात गैस एप पर अदा करने के अलावा फोन करने पर कंपनी का नुमांइदा घर से भी आकर ले जाएगा।


सरकार की तरफ से स्थगित किए पोलियो अभियान की अब होगी 31 जनवरी से शुरूआत


 -पहले 19 जनवरी से चलाया जाना था लेकिन कोरोना वैक्सीन लगाने की तिथि नजदीक होने के कारण आगे बढाने का लिया फैसला

बठिंडा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वैकसीन कार्यक्रम 16 जनवरी से शरू करने के चलते 19 जनवरी से स्थगित किए पलियों को लेकर राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण मुहिम की नई तिथि की घोषणा कर दी है। सरकार की तरफ से जिला सेंटरों को भेजे गए पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम अब 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके तहत, पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी। इसे आम तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण’ (पीपीआई) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है।

गौरतलब है कि सरकार ने 17 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाला तीन दिवसीय पल्‍स पोलियो अभियान (पोलियो एनआईडी राउन्‍ड) को स्‍थगित कर दिया था। राज्‍यों को लिखे पत्र में अपरिहार्य कारणों से इस अभियान के स्‍थगित करने की सूचना दी गयी थी। सरकार अपना पूरा ध्यान 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैकसीनेशन मुहिम में लगाना चाहती है जबकि  नेशनल पल्स पोलियो मुहिम 17 से 19 जनवरी तक चलाया जाना था। हालांकि 16 जनवरी से देश भर में महाअभियान के तौर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राउड शुरू होने हैं इस स्थिति में सेहत विभाग के पास जो भी साधन व संसाधन है वह यहां लगेगा। फिलहाल सरकार ने जारी किए नए पत्र में कहा है कि सरकार कोरोना वैक्सीन के साथ ही दूसरे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जारी रखना चाहती है व इसी के तलते अब फैसला लिया गया है कि पहले स्थगित किए पोलियो अभियान को 31 जनवरी से देश भर में पूर्व की तरह जारी रखा जाएगा।  पोलियो अभियान में बठिंडा जिले के अंदर 0 से 5 साल के तक की उम्र के 153055 बच्चों को यह बूंदें पिलाईं जानी है। इस राउंड दौरान बच्चों को कवर करने के लिए जिले के अंदर 699 बूथ, 32 ट्रांजिट टीमें, 29 मोबाइल टीमें, 1247 घर से घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया है।

 

Bathinda/ मल्टी हेल्थ वर्करों ने कहा वैक्सीन का विरोध नहीं लेकिन जब तक मांगे पूरी नहीं करेंगे नहीं लगवाएंगे वैक्सीन


-सरकार से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, प्रबोशन पीरिडय दो साल करने जैसी मांगे पूरी करने को कहा

बठिडा. कोरोना वैक्सीन के पंजाब में आते ही सेहत विभाग के मुलाजिमों ने इसे लगवाने से मना कर दिया है। पहले चरण में यह वैक्सीन सेहत विभाग के कर्मियों को लगाने की योजना है। मल्टीपर्पज हेल्थ इम्प्लाइज यूनियन ने घोषणा की है कि सेहत विभाग के मुलाजिमों पर ट्रायल किया जा रहा है। इसलिए वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इस बबत मल्टीपर्पज हेल्थ इम्प्लाइज एसोसिएशन ने सिविल सर्जन बठिंडा को एक पत्र भी सौंपा जिसमें कहा गया है कोरोना काल में हेल्थ वर्करों ने पहली कतार में खड़े होकर बीमारी से जंग लड़ी व सरकार के हर निर्देश की पालना करते काम किया लेकिन जब भी कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने की बात होती है तो सरकार उन्हें नजरअंदाज कर देती है। कर्मचारियों की तरफ से अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने, नवनियुक्त मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों (मेल) का प्रबोशन पीरियड दो साल का करने, कोविड के दौरान काम करने वाले सेहत कर्मचारियों के लिए स्पेशन इक्रीमेंट की मांग लंबे समय से की जा रही है व इस बाबत राज्य के सेहत मंत्री से लेकर स्थानीय सिविल सर्जन के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं अगर उनकी तरफ से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक मार्च किया जाता है तो सरकार व पुलिस उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है। इन तमाम मांगों को मनवाने के लिए फैसला लिया गया है कि वह तब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे जब तक सरकार उनकी लंबित सभी मांगों को पूरा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि उनका वैक्सीन को लेकर कोई विरोध नहीं है लेकिन वह सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने तक इसका विरोध करेंगे। यूनियन के नेता जसविंदर शर्मा व जिला प्रधान गगनदीप सिंह ने कहा कि इस बाबत उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में सिविल सर्जन बठिंडा के मार्फत राज्य के सेंहत मंत्री को भी अवगत करवा दिया है।  

यूनियन के राज्य महासचिव गगनदीप सिंह ने बताया कि जब कोरोना के डर के कारण कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा था तो उस समय सेहत मुलाजिमों ने अपनी ड्यूटी निभाई। जिन्हें सरकार ने कोरोना योद्धाओं का नाम भी दिया। मगर जब अपने हक मांगने के लिए संघर्ष किया तो उन पर पर्चे दर्ज किए गए। कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व सेहत मंत्री बलवीर सिंह से होनी चाहिए। इसके बाद पंजाब की पूरी कैबिनेट, राज्य के सिविल सर्जन, एसएमओ, टीकाकरण अफसर, एसएसपी व डीसी को लगाई जानी चाहिए। सेहत मुलाजिमों को वैक्सीन सिर्फ टेस्ट के रूप में लगाई जा रही है, जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब सेहत कर्मियों से काम लेना था तो उनको कोराना वारियर्ज कहा गया, लेकिन जब कोरोना निकल गया तो उनकी किसी ने बात नहीं पूछी। पहले तो उन्हें सलामी भी दी गई, लेकिन बाद में उनकी मांगों की ओर भी ध्यान ही नहीं दिया गया।

फोटो सहित-बीटीडी-2-अपनी मांगों के संबंध में जानकारी देते मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के प्रतिनिधि।

Bathinda/वैकसीनेशन के लिए तैयार जिला सेहत विभाग, कल 16 जनवरी को होगा हेल्थ केयर वर्करों से आगाज


-जिले में तीन सेंटरों में 300 केयर वर्कर्स को लगाई जाएगी कड़ी सुरक्षा में वैक्सीन, सेहत अधिकारियों ने फैले भ्रमों को लेकर किया जागरुक

बठिंडा. 16 जनवरी को लगने वाली कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन व सेहत विभाग ने कमर कस ली। इस बाबत जिले भर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वही सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने सभी हेल्थ केयर वर्करों से 16 जनवरी को पहले दिन वैक्सीन लगाने के लिए कहा हैइसमें तीन दिन में पंजीकृत सभी वर्करों को कवर किया जाना है। शुक्रवार को सभी को कोविन एप के जरिये वैक्सीनेशन के लिए मैसेज भेजने शुरु हो गए है

दो बार भेजे जाएंगे मैसेज

वैक्सीनेशन के लिए भेजे जाने वाले पहले मैसेज में लाभार्थी को बताया जाएगा कि वह वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत किया गया है। इसमें उसका पंजीकरण नंबर होगा और वैक्सीनेशन का दिन और सेशन साइट की जानकारी होगी। जिले में वीरवार की साय वैक्सीन पहुंचने के बाद जिला सेहत विभाग ने जिले के लिए तीन सेंटर तय किए है इसमें पहले प्राइवेट अस्पताल शामिल थे लेकिन पहले दिन की वैक्सीन के लिए अब सिविल अस्पताल बठिंडा, सिविल अस्पताल गोनियाना व सिविल अस्पताल तलवंडी साबों को रखा गया है जबकि इससे पहले आदेश अस्पताल व दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट को वैकसीनेशन के लिए सेंटर बनाया गया था। सेहत विभाग को राज्य सेहत विभाग की तरफ से निर्देश जारी किए गए है कि कोविड की वैक्सीन पहले हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जानी है इस स्थिति में पहले चरण में ऐसे सेंटरों का चयन किया जाए जहां हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन में सुगमता हो। सरकार की हिदायतनुसार एक सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन लगनी है जबकि बठिंडा में बने तीन सेंटरों में 16 जनवरी को 300 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  

वैक्‍सीन सेफ है
-
वैक्सीन सेफ है। हल्का बुखार या फिर इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द हो सकता है। यह सामान्य बात है, घबराएं नहीं।
-कैंसर, बीपी या शुगर के मरीज को भी वैक्सीन बिलकुल लगवानी चाहिए। इन मरीजों के लिए तो वैक्सीन बेहद जरूरी है।
कोरोना को मात दे चुके लोगों कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगाने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगी।
- वैक्सीन की दो डोज लगाई जा रही है। दूसरी डोज 21 से 28 दिन के बाद दी जाएगी।

- वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क पहनना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे गाइडलाइन का पालन करना होगा।

- कोरोना संक्रमित स्वस्थ ठीक होने के 14 दिन बाद ही वैक्सीन लगवाएं।

वैक्सीन सभी के लिए अनिवार्य नहीं हैं। वैक्सीन लगवाना लोगों की इच्छा पर होगा।
वैक्सीन लेने से डीएनए में बदलाव आता है यह केवल अफवाह है। कोई बदलाव नहीं आता है।

सरकार की तरफ से भेजी गाइडलाइन में क्या कहा गया है

16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत हो जाएगी। इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को वैक्सीनेशन की गाइडलाइन भेजी है। इसमें कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। जो महिलाएं बच्चे को अपना दूध पिला रहीं हैं उन्हें भी वैक्सीन लगाने से मना किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दोनों ही एक ही कंपनी का लगाना है। मतलब अगर किसी को पहला डोज कोवीशील्ड वैक्सीन का दिया गया है तो दूसरा डोज भी कोवीशील्ड का ही दिया जाएगा। भूलकर भी कोवैक्सीन की डोज नहीं लगाई जाए।

इन लोगों को नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन

-वैक्सीन केवल 18 या उससे ऊपर की उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी।

-अगर किसी को किसी दूसरी बीमारी की वैक्सीन भी लगनी है तो कोविड वैक्सीन और अन्य बीमारी की वैक्सीन में 14 दिन का अंतर होना चाहिए।

-अगर किसी में कोरोना के लक्षण हैं तो उसे ठीक होने के 4 से 8 हफ्ते बाद वैक्सीन लगाई जाएगी।

-कोरोना मरीज जिनको मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज या प्लाज्मा दिया गया है, उन्हें ठीक होने के 4 से 8 हफ्ते बाद वैक्सीन लगाई जाएगी।

-बीमार और अस्पताल में भर्ती लोग चाहे किसी भी बीमारी से ग्रसित हों उन्हें बीमारी से रिकवर होने के 4 से 8 हफ्ते बाद ही कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी।

इन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी

-जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

-कार्डियक, न्यूरोलॉजिकल, पलमोनरी, मेटाबॉलिक, HIV मरीजों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

-हाई रिस्क वाले लोग।

राज्यों को सलाह- 10% वैक्सीन रिजर्व रखें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी जिला प्रबंधकों को सलाह दी है कि हर वैक्सीनेशन सेशन में टीका लगवाने वालों की संख्या 100 से ज्यादा नहीं हो। 10% वैक्सीन रिजर्व रखे जाएं, क्योंकि इतने डोज वेस्टेज में जा सकते हैं। साथ ही कहा गया है कि जैसे-जैसे वैक्सीनेशन आगे बढ़े, वैसे-वैसे सेंटर की संख्या बढ़ाई जाए।

मर्जी की वैक्सीन लगवाने का विकल्प अभी नहीं

देश में 2 वैक्सीन- ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। सरकार ने मंगलवार को संकेत दिए कि वैक्सीनेशन में शामिल लोगों को अभी अपनी मर्जी की वैक्सीन लगवाने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

पहले फेज में हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके फ्री में लगाए जाएंगे। इनके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सिविल सर्जन डा. तेजवंत ढिल्लों व जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला की निगरानी में कोरोना वैक्सीन को उचित तापमान में फ्रिजर में सुरक्षित रखवाया गया है जिसमें खुद दोनों अधिकारियों ने भी बाक्स उठाकर फ्रीजर में संभाले। उक्त सभी फ्रीजरों की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी हो रही है तथा पुलिस का कड़ा पहरा भी लगाया गया है।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार की ओर से बठिंडा के लिए पहली खेप में 12 हजार 430 इंजेक्शन डोज उपलब्ध करवाई गई हैं। सेहत विभाग जिले से 12156 लोगों का डाटा पोर्टल पर अपडेट कर चुका है। वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ टीम 15 सेशन लगाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 जनवरी को कोविड-19 के गाइडलाइन अनुसार वैक्सीन लॉन्च होगी। स्टेट हेल्थ के आदेशानुसार जिला सेहत विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के लिए 12 कोल्ड चेन प्वाइंट निश्चित किए गए थे जिसमें से 5 साइट पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारी हो गई है।

 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE