मोहाली। पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले घटने के कारण राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने अब स्कूलों में तीसरी और चौथी की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। राज्य में पांचवी से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने का फैसला पहले ही कर लिया गया था। ये कक्षाएं 27 जनवरी से लगेंगी। इसके अलावा पहली और दूसरी कक्षाएं 1 फरवरी से चलेंगी।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार शाम यह घोषणा की। उन्हाेंने कहा कि तीसरी और चौथी कक्षा के लिए 27 जनवरी से और पहली और दूसरी कक्षा के लिए 1 फरवरी से शुरू किए जाएंगे। विजय इंदर सिंगला ने बताया कि अभिभावकों द्वारा की जा रही लगातार मांग के मद्देनजऱ पंजाब सरकार ने प्राइमरी क्लासों के लिए 27 जनवरी से सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूल खोलने की शर्तों सहित मंजूरी दे दी है।
सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी सहमति दे दी है। तीसरी और चौथी क्लास के लिए स्कूल 27 जनवरी से खुलेंगे और इसके बाद 1 फरवरी से पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में क्लासें लगाने की इजाज़त दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने और बंद होने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक होगा और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावक को लिखित सहमति भी देनी पड़ेगी।
सिंगला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अन्य स्कूल प्रबंधकों को स्कूल खोलने से पहले इमारतों की पूरी सफ़ाई सही ढंग से करवाने के साथ-साथ कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख़्ती के साथ पालन करने की हिदायत भी की है। सिंगला ने बताया कि स्कूल खोलने और बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग की तरफ से हिदायतें जि़ला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को जारी कर दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि पाँचवी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की क्लासें लगाने के लिए स्कूल खुलने के बाद से ही अभिभावक, जि़ला शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों द्वारा लगातार सिफ़ारिश की जा रही थी कि प्राइमरी क्लासों के विद्यार्थियों को भी स्कूलों में आकर क्लास लगाने की आज्ञा दी जाये। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजऱ अब पहली कक्षा से स्कूल खोलने की इजाज़त शर्तों सहित दी गई है।