बठिंडा: गांव चुघे कलां निवासी एक पेंटर के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से 41,695 रुपए निकलवा लिए। पीड़ित व्यक्ति ने किसी को अपने बैंक एकाउंट संबंधी जानकारी तकनहीं दी इसके बावजूद उसके खाते से पैसे निकले गए,जिसको लेकर खुद हैरान रह गया। उसने पहले बैंक में शिकायत दी लेेकिन बैंक अधिकारियों ने उसे एसएसपी बठिंडा को शिकायत देने की बात कही।
पीड़ित ने एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को शिकायत देकर मामले में उचित कार्रवाई कर उसके पैसे वापिस दिलवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव चुघे कलां के रहने वाले भाग सिंह ने बताया कि उसका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की जिला परिषद में स्थित शाखा में है। 9 मार्च 2021 को शाम 8.28 बजे के करीब उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा कि उसके खाते से 33,000 रुपए निकाले गए हैं जब कि उसने बैंक से या एटीएम के जरिए कोई पैसे नहीं निकाले।
उसने 10 मार्च को बैंक में जाकर इसके बारे में जानकारी दी तो बैंक कर्मचािरयों ने बताया कि ये पैसे किसी ने ऑनलाइन निकलवाए हैं, जब उसने बैंक मुलाजिमों को अपना खाता ब्लाक करवाने को कहा तो बैंक कर्मियों ने उसे कस्टमर केयर का नंबर देकर कहा कि यहां पर काल करो,यहीं से उसका खाता ब्लाक होगा, उसने कस्टमर नंबर पर काल की तो वो व्यस्त आने लगा, उसका उक्त नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। इसी बीच 16 मार्च को उसके मोबाइल पर फिर से एक मैसेज आया कि उसके खाते से 8697.24 रुपए निकाले गए हैं।
उसने फिर से कस्टमर केयर नंबर पर काल कर अपना खाता ब्लाक करवा दिया। भाग सिंह ने बताया कि उसने किसी को भी अपने बैंक खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी इसके बावजूद उसके खाते से पैसे निकल गए जो लेकर वो हैरान है। भाग सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते को हैक करके उसके खाते से 41 हजार रुपए निकलवा लिए। भाग सिंह ने बताया कि उनको बैंक वालों ने सोमवार को बुलाया है।