बठिंडा. जिले में राहत वाली बात यह है कि नए केसों के मुकाबले पहले से अस्पतालों व होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ रहा है। हालांकि कोविड से मरने वाले लोगों की तादाद में अभी कमी नहीं आई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
जिले में मंगलवार को जहां 350 नए कोरोना पॉजिटिव आए थे वही राहत की बात ये है कि 637 संक्रमित ठीक हो गए। जिले अब तक 31679 मरीज रिकवर हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37274 है। कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार 840 हैं। जिले में इस दिनों 4407 मरीज इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण कम हुआ है। नए पॉजिटिव कम आने से राहत है। चिंता की बात यह है कि जिले में मौजूदा एक्टिव केस में से 150 मरीजों की उम्र 1 से 18 साल के बीच है। जिन्हें इलाज के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जिले में अब एक्टिव केस कम होने लगे हैं। पांच दिन पहले 6 हजार 429 से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज थे। चार-पांच दिनों से नए मरीजों की संख्या में कमी हुई, इन दिनों 500 से कम मरीज आ रहे हैं। इस कारण संख्या घटी हैं। संक्रमण की रफ्तार कम होने का पता ऑक्सीजन बेड से भी लगा है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए श्रेणी के अनुसार अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाया गया, जब मरीजों की संख्या अधिक थी, तो अस्पताल व अस्पतालों में बेड कम थे, अब मरीजों की संख्या कम होने लगी तो अस्पतालों की संख्या के साथ ही बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
इन दिनों जिले में प्रतिदिन 500 से अधिक 800 व 900 की संख्या में मरीज मिलें हैं। 4 मई को पैनल में 39 अस्पताल और उक्त अस्पतालों मे लेवल 2 स्तर के 854 बेड और लेवल 3 स्तर के 186 बेड की व्यवस्था की गई थी और अब मरीज कम संख्या में आ रहे तो अस्पताल और बेड की संख्या भी बढ़ रही है। 25 अप्रैल को पैनल में 57 अस्पतालों में लेवल 2 स्तर के 1156 बेड और लेवल 3 स्तर के 286 बेड की व्यवस्था की गई है।
वही गांव अकलिया सिद्धू पत्ती और अनन्त अनाथ आश्रम नथाना में से माईक्रो कंटेनमैंट जोन हटा दिया गया है। डीसी बी.श्रीनिवासन की तरफ से जारी आदेश अनुसार कोविड-19 के मद्देनज़र जिले के गांव अकलिया सिद्धू पत्ती, मेन गली क्षेत्र के हाऊस नंबर 25 से 32 और अनन्त अनाथ आश्रम नथाना के क्षेत्र को माईक्रो कन्नटेनमैंट जोन घोषित किया था। परन्तु सेहत विभाग की तरफ से मिली जानकारी अनुसार इन क्षेत्रों में अब कोई भी नया कोविड केस सामने नहीं आया। इसको मुख्य रखते इन्हे माईक्रो कंटेनमैंट जोन से हटाया गया है।
वही सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 16 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. सुखेदव कौर पत्नी गिरधारी लाल आयु 65 साल वासी बहिमन दिवाना जो सिविल अस्पताल गिदड़वाहा में दाखिल थी
2. रेखा रानी पत्नी अशोक कुमार आयु 50 वर्ष वासी अग्रवाल कालोनी जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
3. कुलवंत सिंह आयु शेर सिंह आयु 80 साल वासी हाजीरतन जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
4. साहिब सिंह वासी तुंगवाली जो निवारण अस्पताल में दाखिल था
5. गुरदेव सिंह पुत्र करतार सिंह आयु 70 वर्ष वासी बहिमन दिवाना जो रविंद्रा अस्पताल में दाखिल था
6. सुखवीर कौर पत्नी फौजा आयु 50 वर्ष वासी गोनियाना मंडी जो प्रेगमा अस्पताल में दाखिल थी
7. गुरजीत कौर पत्नी नैब सिंह आयु 41 वर्ष वासी संदौहा मौड़ मंडी जो न्यूरो स्पेन अस्पताल में दाखिल था
8. माया देवी पत्नी जनकराज आयु 61 वर्ष वासी सरदारगढ़ जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
9. अनोक सिंह पुत्र मुंदन सिंह वासी बीबीवाला रोड जो मेडिवेस अस्पताल लुधियाना में दाखिल था
10. अनामिका पत्नी जगदत आयु 40 वर्ष वासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
11. छिंदर कौर पत्नी हरनेक सिंह आयु 70 साल वासी रईया तलवंडी जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
12. नेक मौहम्मद पुत्र छोटू खान आयु 61 वर्ष वासी गोबिंदपुरा जो जिंदल हार्ट में दाखिल था को खाके सुपुर्द किया गया
13. सरोज कुमार पत्नी संदीप कुमार आयु 49 वर्ष वासी सिल्वर ऑक्स कालोनी जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल थी
14. सुखमेल सिंह पुत्र रूप सिंह आयु 46 वर्ष वासी मोगा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
15. नारायण सिंह पुत्र चान्न सिंह आयु 70 वासी मौड़ जो मेडिविन अस्पताल में दाखिल था
16. अंग्रेज सिंह पुत्र गुरदीप सिंह आयु 38 वर्ष वासी बुर्जलाधा रामपुरा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था