फोटो-गिरफ्तार फायर अफसर की फाइल फोटो।
बठिंडा. अजीत रोड स्थित एक आइलेट्स इंस्टीट्यूट की फायर सेफ्टी के लिए एनओसी देने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने वाले फायर सेफ्टी अफसर बठिंडा करतार सिंह को विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने सोमवार दोपहर को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फायर आफसर को विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर उसके दफ्तर से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा के डीएसपी कुलदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि नई बस्ती गली नंबर चार निवासी राहुल गर्ग का अजीत रोड गली नंबर 9 में एक आइलेट्स इंस्टीट्यूट है। इंस्टीट्यूट के मालिक राहुल गर्ग ने फायर सेफ्टी की एनओसी लेने के लिए फायर शाखा के पास आवदेन किया था, लेकिन फायर सेफ्टी अफसर करतार सिंह की तरफ से जमा करवाई गई फाइल मं हर बार आबजेक्शन लगाकर उनकी एनओसी जारी नहीं की जा रही थी। पिछले दिनों जब प्रभावित व्यक्ति न इस बाबत कारण पूछा तो एफएसओ करतार सिंह की तरफ से एनओसी जारी करने की एवज में आइलेट्स इंस्टीट्यूट मालिक से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। इसके बाद एफएसओ और प्रभावित व्यक्ति के बीच दस हजार रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद आइलेट्स इंस्टीट्यूट मालिक राहुल गर्ग ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के पास की। इसमें एसएसपी विजिलेंस के आदेशों पर डीएसपी कुलदीप सिंह भुल्लर की अगुआई में टीम ने सोमवार को ट्रैप लगाकर आरोपित एफएसओ करतार सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। डीएसपी भुल्लर ने बताया कि आरोपी अफसर पर भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment